आइसलैंड में छुट्टी मनाने के बाद आमिर ख़ान अब सत्यमेव जयते के दूसरे सीज़न को लेकर बेहद उत्साहित है. 'सत्यमेव जयते' के पहले एपिसोड की शुरूआत वो बिहार के 'पर्वत-पुरूष' दशरथ मांझी के गाँव से करेंगे. इसे शूट करने वे 22 फ़रवरी को बिहार जाएंगे और वहां मांझी के परिवार और गाँव वालों से भी मुलाकात करेंगे.
दशरथ मांझी ने अपने गाँव गहलौर में अकेले 360 फुट का विशाल पर्वत काटकर रास्ता बनाया था. इस काम में मांझी को 22 साल लगे. गाँव में ख़राब चिकित्सा सेवाओं के चलते दशरथ मांझी की पत्नी की मौत हो गई जिसके बाद उन्होंने इस पर्वत को को काट गाँव को शहर से जोड़ने का फ़ैसला लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें