विद्यालय जाने वाली छात्राओं को मिलेगा मुफ्त सेनेटरी नैपकिन : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

विद्यालय जाने वाली छात्राओं को मिलेगा मुफ्त सेनेटरी नैपकिन : नीतीश


nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि अगले वर्ष से राज्य के सभी उच्च विद्यालयों में जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालयों में बालिकाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन योजना चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत स्कूल जाने वाली सभी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन मुफ्त दिए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री पटना के गांधी मैदान में राज्य के पंचायतों में वर्ष 2013-14 में 541 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण की विभिन्न योजनाओं के तहत 550 विद्यालय भवनों के शिलान्यास कर्यक्रम को रिमोट कंट्रोल से करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार की बच्च्यिों को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर 10 हजार बालिकाओं ने जूडो कराटे का आकर्षक प्रदर्शन कर तमाम उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। 

उन्होंने कहा कि लड़कियों को 12 वीं तक शिक्षा दिलाने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक प्लस टू उच्च विद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1541 उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए निविदा निकाली गई है जबकि 550 विद्यालयों के भवन निर्माण की योजना प्रारंभ हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1750 उच्च माध्यमिक विद्यालय इस वर्ष खोले जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय में बालिकाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन योजना चलाने की योजना बनाई है, जिस पर 30 से 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्कूल जाने वाली सभी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन मुफ्त दिए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: