बिहार : जब उद्घोषक ने जानबुझ कर विलम्ब से सूचना प्रसारित किए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

बिहार : जब उद्घोषक ने जानबुझ कर विलम्ब से सूचना प्रसारित किए

gaya station
गया। इधर उद्घोषक के द्वारा जन शताब्दी सुपरफास्ट को विलम्ब से आने सूचना दी जाती है। उधर गया से पटना जानेवाली सवारी गाड़ी को ग्रीन सिंगनल दी जाती है। जिन यात्रियों ने जन शताब्दी सुपरफास्ट की टिकट कटाकर गया सेजहानाबाद ठहराव के बाद पलक झटपते पटना आने की अभिलाषा में 55 रूपए देकर टिकट कटा लिए थे। ऐसे लोग बीचमझधार में पड़ गए। अगर टिकट को रद्द करवाने जाते हैं तो सवारी गाड़ी हाथ से छूट जाती है। वहीं टिकट को रद्द करवाने से25 रूपए वापस मिल सकता था। 55 रूपए का टिकट वापस करने में 10 रूपए रद्द करके 45 रू.वापस होता। उसके बादसवारी गाड़ी का भाड़ा 20 रू. लगता। फिर 25 रू. वापस मिल जाता। मगर जानबुझ कर उद्घोषक ने विलम्ब से सूचनाप्रसारित किए।

संपूर्ण माजरा यह है कि पटना से जन शताब्दी सुपरफास्ट निश्चित समय पर गया पहुंची। इस बीच रांची प्रस्थान करनेवाले मार्ग पर किसी तरह की घटना हो गयी। गांव के लोग घटना वाले शख्स को इंसाफ दिलवाने के लिए रेलवे पटरी परधरना और प्रदर्शन करने लगे। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के द्वारा मुवाफजा और एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी देनेका आश्वासन के बाद ही 11 बजकर 15 मिटन पर गया से सुपरफास्ट को रवाना किया गया। विलम्ब से आने के मतलबविलम्ब से आना भी है। मगर रेलवे के द्वारा यात्रियों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी।

जब सवारी गाड़ी पटना से आकर गया में पुनः पटना वापस प्रस्थान होने वाली थी। ग्रीन सिंगनल देने के बाद घोषणा कीगयी कि सुपरफास्ट 10 बजकर 30 बजे रात्रि गया में पहुंचने की सूचना है। विलम्ब से सूचना होने के कारण सुपरफास्ट केटिकट लेने वाले टिकट को रद्द नहीं करवा सके।

इसके अलावे जिन यात्रियों ने स्टेशन पर दुकान खोलकर रोजगार किए हैं। उनसे पूछताछ करके वस्तु स्थिति की जानकारीलेकर सुपरफास्ट के टिकट वापस किए। उसे भी चेंज नहीं रहने का बहाना बनाकर 5 रू.का चूना लगा दिया गया। वहीं एकमहिला टिकट बनाने वाली गोरखधंधा करने पर उतर गयी हैं। यात्री लोगों को कम पैसा वापस लौटाती हैं। तीन लोगों केद्वारा विरोध करने पर उक्त महिला ने रकम वापस की है। इस संवाददाता को भी 12 रू. कम रकम दी। रकम मिलाने केबाद रकम की मांग करने के बाद सिर्फ 10 रू. वापस की है। यह भी खबर है कि सुपरफास्ट में चढ़ने वाले लोगों से टीटी 20रू. वसूली करके जेब गरम करते रहता है। यात्रियों ने कहा कि यहां पर आम बात है। सुधार करने की जरूरत है। 


 
आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: