तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिला में बहुतकनीकी संस्थान स्थापित : बाली
धर्मशाला, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा हर जि़ले में बहुतकनीकी संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के बच्चों को घर-द्वार पर तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सके। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री, श्री जीएस बाली ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालू गलोआ, पठियार, मस्सल, कोठियां तथा हाई स्कूल हटवास और मलां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अपने अभिभाषण में दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नगरोटा बगवां से दिल्ली और लुधियाना के लिए बस सेवाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पात्र शिक्षित युवाओं के कौशल विकास हेतु कौशल विकास भता योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत 1000 रुपए प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा जबकि 50 प्रतिशत या इससे अधिक अक्षम/अपंग पात्र युवाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह भत्ता प्रदान किया जा रहा है। श्री बाली ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत अपै्रल माह से प्रत्येक पेंशनधारक को 500 से बढ़ाकर 550 रुपए तथा 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी बुजुर्गों को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मस्सल में 9 लाख 31 हजार रुपए की लागत से निर्मित 3 कमरों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगलोआ के लिए चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण, पुराने भवन की मुरम्मत के लिए एक लाख तथा 50 कुर्सियां उपलब्ध करवाने तथा हटवास स्कूल के लिए एक लाख रुपए स्कूल की छत की मुरम्मत तथा दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण के अतिरिक्त उन्होंने पठियार स्कूल के लिए एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण और 10 लाईटें लगाने की भी घोषणा की। श्री बाली ने इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय छतड़ी में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली कुमारी सपना को पांच हजार रुपए तथा साईंस फेयर में भाग लेने वाले छात्र को तीन हजार रुपए देने की घोषणा भी की । उन्होंने शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनके प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक स्कूल को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर जिला कांगे्रस कमेटी के महासचिव श्री मनोज महता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव मान सिंह, चरित कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी श्री सपैहिया, बीडीओर रूगदेव सिंह, अधिशाषी अभियंता आईपीएच, लोक निर्माण और विद्युत विभागों के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुधीर शर्मा ने किए लाखों के शिलान्यास
धर्मशाला, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि का अत्याधिक महत्व है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व बागवानों के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की गई हैं जिनके माध्यम से वह अपने उत्पाद को बढ़ाकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका का निर्माण कर रहे हैं। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा ने धर्मशाला क्षेत्र के रक्कड़ में कृषि विभाग की आतमा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित कृषि प्रशिक्षण शिविर में किसानों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदर्श कृषि गांव योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, फसल विविधिकरण प्रोत्साहन योजना, सूक्ष्म सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान, जैविक खेती व अन्य विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व उन्होंने धर्मशाला में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप-मंडलीय भू-संरक्षण कार्यालय का तथा सुक्कड़ में 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ लघु सिंचाई योजना का और रक्कड़ में 20 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली लघु सिंचाई योजना का शिलान्यास करने के उपरांत कहा कि भू-संरक्षण कार्यालय के खुलने से किसानों को अब कृषि संबंधी कार्यों के लिए पालमपुर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र की अन्य आठ कूहलों के पुनर्निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस अवसर पर मुख्यातिथि को कृषि उप-निदेशक डॉ0 वी$के$ सोनी ने शॉल-टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस शिविर में ब्लॉक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पप्पी, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कई गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने भाग लिया।
लपियाणा में केसीसी बैंक की 186 शाखा का उद्घाटन
धर्मशाला, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । शाहपुर क्षेत्र के लपियाणा में आज कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन अध्यक्ष, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, जगदीश सिपहिया ने किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब कांगड़ा केंद्रीय बैंक की 186 शाखाएं हो गई हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों की सुविधा के लिए शाहपुर क्षेत्र के लंज तथा रूलेहड़ में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की दो शाखाएं खोली जाएंगी तथा बैंक के लिए शीघ्र नए भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक पहले स्थान पर है तथा हिन्दुस्तान में कॉपरेटिव बैंकों में तीसरे स्थान पर हैं। इस अवसर पर उन्होंने महिला मंडल परगोड़, रतियाल, नागपुर, धारखुड़ा और छाबा को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर श्री केवल सिंह पठानिया ने लपियाणा में बैंक की शाखा खोलने के लिए कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शाहपुर में सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए शीघ्र सीएसडी कैंटीन खोली जाएगी। इस अवसर पर निदेशक अजीत पाल महाजन, लेखराज, करनैल राणा, एजीएम श्रीमती नीरा परमार, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष देवदत्त शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
दलचेहड़ा में वाटरशेड प्रोजेक्ट के लिए 75 लाख होंगे खर्च : लखनपाल
हमीरपुर, 14 फरवरी। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दलचेहड़ा में जलागम प्रबंधन परियोजना पर 75 लाख की राशि व्यय की जाएगी ताकि जल संरक्षण, भूमि संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को दलचेहड़ा पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा गांवों के समुचित विकास के लिए मनरेगा के तहत विभिन्न विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जहां ग्रामीण विकास में काफी कारगर साबित हुई है वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिल रहे इसमें सत्तर प्रतिशत से भी ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एवं आम जनता की समस्याओं का त्वारित समाधान सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेशवासियों से किए गए वायदों को कम से कम समय में पूरा करना और पांच वर्षों में हिमाचल को एक पूर्ण विकसित राज्य बनाना ही वर्तमान सरकार का लक्ष्य है। इस उददेश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीति एवं नियोजन का केंद्र बिंदु है तथा आम आदमी का उत्थान एवं कल्याण को सरकार प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूर्ण किए जाएंगे तथा जरूरतमंद और पात्र लोगों को कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिले इस के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है तथा बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की समस्या हो तो वह सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने दलचेहड़ा में जिम बनाने के लिए एक लाख की राशि भी स्वीकृत की गई। कार्यक्रम में पीसीसी डेलिगेट राजेंद्र जार, जिला परिषद सदस्य यशवीर पटियाल, ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश, प्रेम चंद सागर, कैप्टन सुरेंद्र सोनी, दीना नाथ, शेखर दास धीमान,पुरूषोत्तम पटियाल ने भी अपने विचार रखे जबकि कांग्रेस के महासचिव पवन कालिया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मानपुल में खुली केसीसीबी की 187वीं शाखा
- ग्रामीण स्तर पर ज्यादा से ज्यादा बैंक शाखाएं खुलें : सुक्खु
- केसीसीबी में मिलेगी एटीएम की सुविधा : सिपहिया
हमीरपुर, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नादौन के मानपुल में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी समिति बैंक की 187 वीं शाखा का उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने किया। इस दौरान केसीसीबी के अध्यक्ष जगदीश सिपहिया तथा वाईस चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने कहा कि नादौन विधानसभा के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा नहीं है वहां पर शीघ्र ही केसीसीबी की नई शाखाएं खोली जाएंगी इस के लिए बैंक प्रबंधन से सर्वे करने का आग्रह भी किया गया है। उन्होंने कहा कि मानपुल में बैंक की शाखा खुलने से कोहला, मझयार, मानपुल, भरमोटी तथा इसके आस पास के क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस सरकारों ने हमेशा ही प्रयास किए गए हैं तथा नादौन में एसडीएम आफिस से लेकर क्षेत्र में स्तरोन्न्नत विभिन्न स्कूल भी कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र के भरमोटी, जलाड़ी, भूंपल, लाहडक़ोटलू, दंगड़ी, रैल तथा बलडूहक के लिए महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना भी स्वीकृत की गई है जिसका शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा इससे किसानों के खेतों में प्रचुर मात्रा में पानी की सप्लाई होगी तथा किसान अपने खेतों से बेहतर उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धनेटा-बंगाणा सुरंग तथा स्पाइस पार्क को लेकर भी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं इससे लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलेगी साथ ही स्पाईस पार्क के खुलने से लोगों को रोजगार की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर केसीसीबी के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने कहा कि केसीसीबी की स्थापना 17 मार्च 1920 को हुई थी जिसमें संस्थापक सदस्यों में नादौन क्षेत्र के मियां मान सिंह का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा बैंक सहकारी क्षेत्र में प्रदेश का नंबर एक तथा देश के तीसरे नंबर पर आंका गया है। जगदीश सिपहिया ने कहा कि कांगड़ा बैंक को एटीएम कोड मिल गया है तथा शीघ्र ही सभी बैंकों के एटीएम कार्ड कांगड़ा बैंक के साथ जुड़ जाएंगे। केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ग्रामीण स्तर पर लोगों के साथ सीधे तौर पर जुड़ा है तथा गांवों में बैंक की ज्यादा से ज्यादा शाखाएं खोलने पर विचार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगा लाभाविंत हो सकें। इससे पहले निदेशक आत्म प्रकाश ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बैंक के निदेशक मनोहर लाल, लेखराज कंवर, निदेशक प्रकाश चंद, रमेश चंबियाल,एमडी एचआर चौहान, एसडीएम बलबीर ठाकुर, जीएम एचएस भुल्ली, एजीएम कमलजीत, एजीएम सतवीर मिन्हास, मिल्क फेड के निदेशक कृष्ण दत्त, कांता चौधरी, सुभाष चौधरी, व्यवसायी एवं समाज सेवक प्रभात चौधरी, पंचायत प्रधान अवतार, ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी सिंह, बलबीर संधू, मनोनित पार्षद मोती जोशी, बलदेव, युकां अध्यक्ष डिंपल कटोच,प्रधान आशा चौधरी, उपप्रधान सुशील शीलू सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फूड पार्क खोलेगा रोजगार के नए द्वार , किसानों को मिलेंगे उपज के बेहतर दाम
ऊना, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । इस रविवार को हिमाचल प्रदेश को पहला फूड पार्क मिलने जा रहा है जो बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा और किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम मिलेंगे। मुयमंत्री वीरभद्र सिंह 16 फरवरी को सिंगा व बाथू के बार्डर पर 300 करोड़ रूपए लागत के इस फूड पार्क का शिलान्यास रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री करेंगे। यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि इस प्रस्तावित मेगा फूड पार्क में कई खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित होंगी और प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस फूड पार्क की स्थापना से पूरे जिला में खाद्य प्रसस्ंकरण के एक नए युग की शुरूआत होगी। इससे कच्चे माल का बाजार तैयार होगा और किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर कीमत मिलेगी। इस फूड पार्क को हरोली हलके के लिए स्वीकृत करवाकर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री हरोली हलके में विकास का एक नया अध्याय जोडऩे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में बड़े पैमाने पर अनाज, सब्जी व नींबू प्रजाति के फलों का उत्पादन होता है लेकिन अद्योसंरचना के अभाव के कारण उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण कारोबार में उतरने से हिचकते थे। अब प्रदेश का यह पहला फूड पार्क इस कमी को दूर करेगा। इस समय देश के चुनींदा राज्यों में ही फूड पार्क हैं और अब हिमाचल प्रदेश का नाम भी फूड पार्कों की फेहरिस्त में जुडऩे जा रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि यह फूड पार्क 53 एकड़ में स्थापित होने जा रहा है । जिला ऊना के लिए केन्द्र ने जो दो फूड पार्क मंजूर किए हैं, उनमें से यह एक है। इस फूड पार्क में डेढ़ दर्जन के करीब प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रथम यूनिट में लैंड और भवन निर्माण पर 14.91 करोड़, प्लांट पर 1688 करोड़ तथा संपतियों पर 34.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कलाकारों ने कोटला कलां व समूरकलां में बताईं सरकार की योजनाएं
ऊना, 14 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोटलाकलां व समूरकलां में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया । सैंकड़ों ग्रामीणों ने इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया। समूरकलां के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान मनोहर लाल ने की जबकि कुठारकलां के कार्यक्रम में वार्ड पंच राजरानी, सुरेन्द्र कौर, अंजू बाला व राजेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे विभाग के कलाकारों पूनम , शुभम , सूरम सिंह, तेजेन्द्र सिंह बागी व राजकुमारी ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का भी बखान किया। रविन्द्र कुमार , उपेन्द्र कुमार औार प्रवीण ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के साथ- साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया कि विगत एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने जहां समूचे प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, वहीं स्वास्थ्य व निवेश के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश का अव्वल राज्य आंका गया है। कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना , स्कूली बच्चों के लिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन योजना, सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी अन्न योजना की भी जानकारी दी । विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने सरकार की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें