हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 फ़रवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 फ़रवरी )

कौशल विकास भत्ता हेतु निजी संस्थान भी मान्य, निजी संस्थान 25 फरवरी से पूर्व जमा करवायें अपने दस्तावेज़

धर्मशाला, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने सूचित किया है कि निजी क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले एनआईटी, एपटेक, जेटकिंग, एआईएसईसीटी, हिन्दुस्तान कम्पयूटर लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सर्टिफिकेट कोर्सों के लिये मान्य माना गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे संस्थान जिनके पास इनकी फ्रैंजाईजी है तथा जिन संस्थानों को मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेट उनके फ्रैंजाईजी मुखिया उनका मूल्यांकन द्वारा किया जाता हो, उन संस्थानों के विद्यार्थी भी कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने के पात्र होंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से बाहर के फ्रैंजाईजी संस्थानों के आवेदक भत्ते के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से सम्बद्व निजी क्षेत्र के संस्थानों में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के कम्पयूटर कोर्स कर रहे आवेदक भी कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने के पात्र हैं। कम्पयूटर क्षेत्र के एनआईईएलआईटी एवं सीडैक द्वारा जारी किये जाने वाले डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी इस योजना के अन्र्तगत मान्य हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला कांगड़ा में निजी क्षेत्र के वे सभी आईटी एवं कम्पयूटर संस्थान जो इस योजना के अन्र्तगत आते हैं अपने सम्बन्धित परिचय पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सम्बन्धित रोजगार कार्यालय एवं क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 25 फरवरी, 2014 से पूर्व जमा करवायें ताकि उनके प्रशिक्षणार्थी भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि जो संस्थान 25 फरवरी तक अपने दस्तावेज जमा नहीं करवायेंगे उनके प्रशिक्षुओं का कौशल विकास भत्ता बंद कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी संस्थान यह प्रमाण पत्र भी जमा करवायें कि कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु किसी अन्य प्रकार की उच्च शिक्षा अथवा प्रशिक्षण ग्रहण नहीं कर रहे हैं। 

पैन्शन अदालत 19 फरवरी को इन्दौरा में़

धर्मशाला, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  पैन्शन सम्बन्धी समस्याओं के निवारण के लिये उपकोष इन्दौरा के समीप रामलीला सराय में पैन्शन अदालय एवं पैन्शन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 19 फरवरी, 2014 को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिला कोषाधिकारी श्री एसएस गुलेरिया ने बताया कि इस दिन ज्वाली, फतेहपुर, नूरपुर, इन्दौरा तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के पैन्शनर तथा पारिवारिक पैन्शनर अपनी पैन्शन से सम्बन्धी समस्याओं के निपटारे के लिये शिविर में आ सकते हैं। उन्होंने सम्बन्धित पैन्शनरों से अनुरोध किया है कि वे अपने संशोधित पैन्शन मामले, जीवन प्रमाण पत्र,, पारिवारिक पैन्शन, जीविका बकाया राशियों के भुगतान, जन्म प्रमाण पत्र में शुद्वियों, रूकि हुई पैन्शन, पैन्शन स्थानांतरण, मुत्यु पश्चात् नामांकन सुविधा व आयकर आदि समस्याओं के निवारण हेतु अपने दस्तावेज़ सहित पहुंच कर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। 

सुधीर शर्मा ने की वन रैंक वन पैंशन की सराहना

himachal news
धर्मशाला, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  लोकसभा में वित्तमंत्री श्री पी$ चिदम्बरम द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को संतुलित बजट बताते हुये  हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बडा कदम उठाते हुये आज सैनिकों को समान रैंक, समान पैंशन की मांग को 2014 से लागू करने का कदम उठाया है जोकि एक सराहनीय कदम है। आज यहां बयान जारी कर उन्होंने कहा कि सेना के विभिन्न अंगों में भारी संख्या में हिमाचल के सैनिक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन लागू करने से हमारे जवानों का मनोबल भी ऊंचा होगा। उन्होंने बताया कि रक्षा बजट में बीस हजार करोड़ की बढोत्तरी की गई है। पिछले साल का रक्षा बजट दो लाख तीन हजार करोड था जिसे बढा कर अब दो लाख 24 हजार करोड़ कर दिया गया है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि अंतरिम बजट में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के लिये 1200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता से इन पर्वतीय राज्यों के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है और देश में विनिर्माण गतिविधियों को गति देने के लिये कई कदम उठाये हैं जिससे रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे व महंगाई पर नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि घरेलू मांग को बढ़ाने के उद्देश्य से कार, मोबाईल, फ्रिज और एयरकंडिशनर को सस्ता करने की घोषण का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन को मंजूरी, शिक्षा ऋण में राहत, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति के लिये विशेष प्रावधानों का भी वह स्वागत करते हैं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शिक्षा ऋण में राहत से लाखों ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिये ऋण लिये थे को काफी राहत मिलेगी।

आर्थिक सुदृढ़ीकरण की पहल : सीपीएस  

हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल, एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में आम बजट को संतुलित तथा आम लोगों के हित में करार देते हुए कहा कि आम बजट में सभी वर्गों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है, आर्थिक सुदृढ़ीकरण की पहल की गई है, रक्षा बजट में दस फीसदी की बढ़ोतरी स्वागत योज्य कदम है। उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा ऋण संबंधी रियायतें दी गई हैं वहीं कौशल विकास को भी तव्वजो दी गई है। महिलाओं, अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति के लिए विशेष प्रावधानों की घोषणा की गई है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के निर्धन तथा गरीब लोगों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है तथा सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा ही गरीबों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाकर उनके हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के गतिशील नेतृत्व में देश में सभी को भोजन,आवास रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुलभ करवाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं तथा उन्हें कार्यान्वित करने में हिमाचल सरकार अग्रणी रही है, हर हाथ को काम दिलाने वाली महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रदेश को सम्मान मिला है।

पूर्व सैनिकों के लिए ऐतिहासिक रहा बजट : राणा  

himachal news
हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने आम बजट में पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है इससे प्रत्येक रैंक में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों की पेंशन में अंतर समाप्त हो जाएगा, रक्षा सेवाओं में एक रैंक एक पेंशन की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी इससे हिमाचल के डेढ़ लाख के करीब पूर्व सैनिक लाभाविंत होंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि यूपीए सरकार ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन की मंजूरी देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी तथा प्रधानमंत्री, वितमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए बजट का काफी राहत मिली है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग स्वाधीनता आंदोलन तथा इसके उपरांत देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अग्रणी रहे हैं, प्रदेश तथा जिला के नौजवानों को अदम्य साहस के लिए अनेकों पुरस्कार मिल चुके हैं। प्रदेश के अनेंकों सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर की है जिनके बलिदान की बदौलत ही आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में भूतपूर्व सैनिकों की संख्या 18367 के करीब है जबकि बीस हजार सैनिक सेना के विभिन्न अंगों में अपनी सेवाएं देश की सीमाओं पर पूर्ण निष्ठा से दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही पूर्व सैनिकों को मान सम्मान बढ़ाने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया है तथा इसी का नतीजा है कि लंबे समय से लंबित मांग को यूपीए ने पूर्ण कर पूर्व सैनिकों को लाभाविंत किया गया है।

बीए./बीएससी/बी.कॉम द्वितीय समेस्टर में माईग्रे्रशन 22 फरवरी तक 

हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रधानाचार्य , राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर ने जानकारी दी कि महाविद्यालय हमीरपुर में बीए./बीएससी/बी.कॉम द्वितीय समेस्टर में मुख्य विषय में रिक्त स्थानों की सूची सूचना पट्टा पर लगा दी गई है। उन्होंने राजकीय स्नात्तोक्तर महाविद्यालय हमीरपुर में दाखिले के लिये अन्य महविद्यालयों से स्थानांतरण(माईग्रेशन) के इच्छुक विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे 22 फरवरी सायं तीन बजे तक आवश्यक प्रपत्रों के साथ अपने फार्म कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दाखिले/ स्थानांतरण से संबन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये विद्यार्थी महाविद्यालय कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं । 

19 और 20 फरवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  ई. बलदेव चंद, सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ने जानकारी दी कि ट्रांसफार्मर 100 केवीए श्याम नगर, 100 केवीए इनकम टेक्स, 250 केवीए पक्क भरो-1, 100 केवीए पक्का भरो-।। की  11 केवी बिजली की लाईनों की मुरम्मत/ रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 19 फरवरी को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहने के कारण श्याम नगर, गोपाल नगर, कृष्णा नगर, पक्का भरो के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि ट्रांसफार्मर 100 केवीए वल्ह, 100 केवीए अणू खुर्द, 63 केवीए ब्रहमणी ट्रांसफामरों के तहत आने वाली 11 केवीए बिजली की लाईनों की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 20 फरवरी को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक वल्ह, अणुखुर्द , ब्रहमणी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।

नारियल का बुरादा, मशरूम उगाने के लिए एक नया माध्यम

ऊना ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  अब तक बटन मशरूम गेहूं व धान के भूसे पर ही उगाई जाती रही है, लेकिन डॉ. यूसुफ खान ने ऊना जिला के मशरूम फार्म नंगल सलांगड़ी में नारियल के बुरादे का इस्तेमाल करके मशरूम उगाने का एक नया माध्यम तैयार किया है।  डॉ. युसुफ के अनुसार इस माध्यम से तैयार होने वाली मशरूम गेहूं व धान के भूसे से तैयार होने वाली मशरूम की तुलना में कम समय, कम लागत, आसान विधि और अधिक पैदावार देती है। अनुसंधान, बागवानी एवं वानिकी विश्व विद्यालय नौणी के निदेशक डॉ. आरसी शर्मा ने खुम्ब विशेषज्ञ डॉ. धर्मेश गुप्ता के साथ मशरूम फार्म का दौरा करके उत्पादन का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉ. यूसुफ खान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विधि से मशरूम उत्पादन को आने वाले समय में मुख्य विकल्प के रूप में अपनाए जाने की अधिक संभावना है। 

जिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण समिति की बैठक आयोजित

ऊना ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की वार्षिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन आज उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तनवर व सीडीपीओ सतनाम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा समिति सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेआर कौशल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आबंटित बजट का 97 प्रतिशत,  प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम 87 प्रतिशत तथा सार्वभौमिक टीकाकरण के अन्तर्गत 94 प्रतिशत खर्च कर लिया गया है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मदों में बजट आबंटित किया गया है और खर्च होने की संभावना कम है, उसे 31 मार्च से पूर्व वहंा से बदलकर दूसरे कार्यक्रमों पर व्यय किया जाए।

भारी भीड़ जुटाकर अग्रिहोत्री ने फिर दिखाई ताकत,  हरोली के लिए ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री का दौरा

ऊना ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का रविवार का दौरा हरोली के विकास में जहां नये मील पत्थर जोड़ गया, वहीं उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने दुलैहड़ की जनसभा में जबरदस्त भीड़ जुटाकर एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास करवाया। इस जनसभा में हरोली हलके के कोने-कोने से हजारों की तादाद में हर वर्ग के लोग उमड़े थे और उनका उत्साह देखते ही बनता था।  मुख्यमंत्री का यह दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक रहा क्योंकि हरोली को जमकर तोहफे मिले। हरोली में एसडीएम कार्यालय आरम्भ करने की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने हरोली वासियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। हरोली कांग्रेस के नेताओं ने हरोली को एसडीएम कार्यालय सहित करीब 300 करोड़ के शिलान्यास व यादगार तोहफे देने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह चौधरी, कांग्रेस के लीगल सैल के जिला संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिटटू, हस्तशिल्प व हस्तकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, हरोली ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु धीमान, जिला परिषद् सदस्यों नीलम मनकोटिया, दर्शना देवी, सुमन ठाकुर व अमनदीप मोनी ने आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा शासन में हरोली हलके के विकास को जंग लगने लगा था लेकिन पिछले एक साल के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद और मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली हलके की तस्वीर बदलनी शुरू हो गई है। इन नेताओं ने पीएचसी दुलैहड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तौर पर स्तरोन्नत करने, हरोली के खड्ड में विद्युत उपमण्डल आरम्भ करने, हरोली में निजी क्षेत्र में मैडिकल कालेज खोलने, पंडोगा में ओबीसी भवन तथा दुलैहड़ में स्कूल भवन की घोषणा के अलावा राजकीय उच्च विद्यालय कुठाड़ बीत व बटकलां को सीनियर सकैंडरी व मिडल स्कूल भदोड़ी को हाई स्कूल के रूप में स्तरोन्नत  करने की घोषणा का स्वागत किया और इसके लिए मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया। इन नेताओं ने कहा कि हरोली को एसडीएम कार्यालय मिलने से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है और हरोली के विकास में एक नया मील पत्थर जुड़ा है।   इन नेताओं ने कहा कि मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली के सलोह में 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी खुलने से यह हलका देश के सूचना प्रोद्योगिकी मानचित्र पर जहां प्रमुखता से उभरेगा, वहीं हरोली हलके में मैडिकल कालेज खुलने से यह हलका स्वास्थ्य हब भी बन जाएगा। 

नई जिला भाषा अधिकारी ने संभाला पदभारए, प्रोमिला गुलेरिया होंगी कुल्लू की नई जिला भाषा अधिकारी

कुल्लू, ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रोमिला गुलेरिया ने कुल्लू जिला की नई जिला भाषा अधिकारी होंगी। सोमावार को उन्होंने ढालपुर स्थित कार्यालय में अपना विविवत् पदभार संभाला। प्रोमिला गुलेरिया मण्डी जिला से सम्बद्ध हैं तथा बतौर जिला भाषा अधिकारी यह उनकी पहली नियुक्ति है। इससे पूर्व वह मण्डी में एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रही थीं। हाल ही में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देषानुसार विभिन्न जिलों में खाली चल रहे जिला भाषा अधिकारी के पदों की हुई नियुक्त के चलते उन्हें यह पदभार मिला है। जिला भाषा अधिकारी की नियुक्त को लेकर साहित्य, कला, संस्कृति एवं रंगकर्मियों में खासा उत्साह है। साहित्य एवं कला परिषद् के अध्यक्ष डा. सूरत ठाकुर, उपाध्यक्ष हुकम ठाकुर, महासचिव देवेन्द्र गौड़, कोषाध्यक्ष हीरा लाल ठाकुर, हिमतरू प्रकाशन समिति के सभापति गणेश भारद्वाज, अध्यक्ष विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव किशन श्रीमान, सचिव कुलभूषण, गौरी शंकर, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रेमी, ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ  हिमाचल के अध्यक्ष जयदेव विद्रोही तथा एक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर ने प्रोमिला गुलेरिया की नियुक्ति पर बधाई एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। इनका कहना है नई जिला भाषा अधिकारी युवा होने के साथ-साथ जुझारू भी हैं, जिससे जिला में भाषा, कलाए संस्कृति एवं रंगमंच से संबंधित गतिविधियों गति मिलेगी। उधर, भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया का कहना है जिला में भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला का संरक्षण उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा सरकार व विभाग के दिशा-निर्देषानुसार विभाग से सम्बद्ध सभी गतिविधियों के कार्यन्वयन को लेकर हमेशा प्रयासरत् रहेंगी। 

लोग गंदा पेयजल ही पीते रहे

ज्वालामुखी,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी के घलौर इलाके में पिछले दिनों फैले अंात्रशोध पर सेहत महकमें ने अपनी रिर्पोट में चौंकाने वाले तथ्य जाहिर किये हैं।  रिर्पोट में बताया गया है कि इस इलाके में लोग गंदा पेयजल ही पीते रहे , जिससे करीब तीन सौ लोग बीमार हो गये थे, उन्हें उलटी , दस्त की शिकायत थी। जिससे बाद प्रभावित गांवों से धर्मशाला व ज्वालामुखी से गई टीमों ने पानी के सैंपल लिये थे। हेल्थ महकमें  ने जांच के बाद पाया कि इलाके का पानी बेहद दूषित था। लेकिन सिंचाई एंव जन स्वास्थय विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। व लोग गंदा पानी ही पीते रहे। रिर्पोट में बताया गया है कि पेयजल में मल मूत्र तक की अधिक मात्रा थी, जिसकी वजह से यह सब हो गया। जाहिर है पेयजल के मुख्य स्9ोत में ही गंदगी थी , लेकिन विभाग के लोगों को यह नजर ही नहीं आया।  व लापारवाही का आलम तो यहां तक था कि लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जाता रहा, लोग पानी को पीते रहे।  इसी वजह से बीमारी फैली।    

कौशल विकास भत्ता हेतु निजी संस्थान भी मान्य
  • निजी संस्थान 25 फरवरी से पूर्व जमा करवायें अपने दस्तावेज़

धर्मशाला, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने सूचित किया है कि निजी क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले एनआईटी, एपटेक, जेटकिंग, एआईएसईसीटी, हिन्दुस्तान कम्पयूटर लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सर्टिफिकेट कोर्सों के लिये मान्य माना गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे संस्थान जिनके पास इनकी फ्रैंजाईजी है तथा जिन संस्थानों को मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेट उनके फ्रैंजाईजी मुखिया उनका मूल्यांकन द्वारा किया जाता हो, उन संस्थानों के विद्यार्थी भी कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने के पात्र होंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से बाहर के फ्रैंजाईजी संस्थानों के आवेदक भत्ते के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से सम्बद्व निजी क्षेत्र के संस्थानों में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के कम्पयूटर कोर्स कर रहे आवेदक भी कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने के पात्र हैं। कम्पयूटर क्षेत्र के एनआईईएलआईटी एवं सीडैक द्वारा जारी किये जाने वाले डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी इस योजना के अन्र्तगत मान्य हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला कांगड़ा में निजी क्षेत्र के वे सभी आईटी एवं कम्पयूटर संस्थान जो इस योजना के अन्र्तगत आते हैं अपने सम्बन्धित परिचय पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सम्बन्धित रोजगार कार्यालय एवं क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 25 फरवरी, 2014 से पूर्व जमा करवायें ताकि उनके प्रशिक्षणार्थी भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि जो संस्थान 25 फरवरी तक अपने दस्तावेज जमा नहीं करवायेंगे उनके प्रशिक्षुओं का कौशल विकास भत्ता बंद कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी संस्थान यह प्रमाण पत्र भी जमा करवायें कि कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु किसी अन्य प्रकार की उच्च शिक्षा अथवा प्रशिक्षण ग्रहण नहीं कर रहे हैं। 

पैन्शन अदालत 19 फरवरी को इन्दौरा में़

धर्मशाला, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  पैन्शन सम्बन्धी समस्याओं के निवारण के लिये उपकोष इन्दौरा के समीप रामलीला सराय में पैन्शन अदालय एवं पैन्शन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 19 फरवरी, 2014 को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिला कोषाधिकारी श्री एसएस गुलेरिया ने बताया कि इस दिन ज्वाली, फतेहपुर, नूरपुर, इन्दौरा तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के पैन्शनर तथा पारिवारिक पैन्शनर अपनी पैन्शन से सम्बन्धी समस्याओं के निपटारे के लिये शिविर में आ सकते हैं। उन्होंने सम्बन्धित पैन्शनरों से अनुरोध किया है कि वे अपने संशोधित पैन्शन मामले, जीवन प्रमाण पत्र,, पारिवारिक पैन्शन, जीविका बकाया राशियों के भुगतान, जन्म प्रमाण पत्र में शुद्वियों, रूकि हुई पैन्शन, पैन्शन स्थानांतरण, मुत्यु पश्चात् नामांकन सुविधा व आयकर आदि समस्याओं के निवारण हेतु अपने दस्तावेज़ सहित पहुंच कर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। 

सुधीर शर्मा ने की वन रैंक वन पैंशन की सराहना

धर्मशाला, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  लोकसभा में वित्तमंत्री श्री पी$ चिदम्बरम द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को संतुलित बजट बताते हुये  हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बडा कदम उठाते हुये आज सैनिकों को समान रैंक, समान पैंशन की मांग को 2014 से लागू करने का कदम उठाया है जोकि एक सराहनीय कदम है। आज यहां बयान जारी कर उन्होंने कहा कि सेना के विभिन्न अंगों में भारी संख्या में हिमाचल के सैनिक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन लागू करने से हमारे जवानों का मनोबल भी ऊंचा होगा। उन्होंने बताया कि रक्षा बजट में बीस हजार करोड़ की बढोत्तरी की गई है। पिछले साल का रक्षा बजट दो लाख तीन हजार करोड था जिसे बढा कर अब दो लाख 24 हजार करोड़ कर दिया गया है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि अंतरिम बजट में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के लिये 1200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता से इन पर्वतीय राज्यों के विकास में मदद मिलेगी।  उन्होंने कहा कि बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है और देश में विनिर्माण गतिविधियों को गति देने के लिये कई कदम उठाये हैं जिससे रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे व महंगाई पर नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि घरेलू मांग को बढ़ाने के उद्देश्य से कार, मोबाईल, फ्रिज और एयरकंडिशनर को सस्ता करने की घोषण का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन को मंजूरी, शिक्षा ऋण में राहत, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति के लिये विशेष प्रावधानों का भी वह स्वागत करते हैं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शिक्षा ऋण में राहत से लाखों ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिये ऋण लिये थे को काफी राहत मिलेगी।
                        
आर्थिक सुदृढ़ीकरण की पहल : सीपीएस  
   
हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल, एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में आम बजट को संतुलित तथा आम लोगों के हित में करार देते हुए कहा कि आम बजट में सभी वर्गों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है, आर्थिक सुदृढ़ीकरण की पहल की गई है, रक्षा बजट में दस फीसदी की बढ़ोतरी स्वागत योज्य कदम है। उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा ऋण संबंधी रियायतें दी गई हैं वहीं कौशल विकास को भी तव्वजो दी गई है। महिलाओं, अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति के लिए विशेष प्रावधानों की घोषणा की गई है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के निर्धन तथा गरीब लोगों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है तथा सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा ही गरीबों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाकर उनके हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के गतिशील नेतृत्व में देश में सभी को भोजन,आवास रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुलभ करवाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं तथा उन्हें कार्यान्वित करने में हिमाचल सरकार अग्रणी रही है, हर हाथ को काम दिलाने वाली महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रदेश को सम्मान मिला है।

पूर्व सैनिकों के लिए ऐतिहासिक रहा बजट : राणा  
   
हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने आम बजट में पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है इससे प्रत्येक रैंक में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों की पेंशन में अंतर समाप्त हो जाएगा, रक्षा सेवाओं में एक रैंक एक पेंशन की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी इससे हिमाचल के डेढ़ लाख के करीब पूर्व सैनिक लाभाविंत होंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि यूपीए सरकार ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन की मंजूरी देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी तथा प्रधानमंत्री, वितमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए बजट का काफी राहत मिली है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग स्वाधीनता आंदोलन तथा इसके उपरांत देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अग्रणी रहे हैं, प्रदेश तथा जिला के नौजवानों को अदम्य साहस के लिए अनेकों पुरस्कार मिल चुके हैं। प्रदेश के अनेंकों सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर की है जिनके बलिदान की बदौलत ही आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में भूतपूर्व सैनिकों की संख्या 18367 के करीब है जबकि बीस हजार सैनिक सेना के विभिन्न अंगों में अपनी सेवाएं देश की सीमाओं पर पूर्ण निष्ठा से दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही पूर्व सैनिकों को मान सम्मान बढ़ाने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया है तथा इसी का नतीजा है कि लंबे समय से लंबित मांग को यूपीए ने पूर्ण कर पूर्व सैनिकों को लाभाविंत किया गया है।

बीए./बीएससी/बी.कॉम द्वितीय समेस्टर में माईग्रे्रशन 22 फरवरी तक 

हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रधानाचार्य , राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर ने जानकारी दी कि महाविद्यालय हमीरपुर में बीए./बीएससी/बी.कॉम द्वितीय समेस्टर में मुख्य विषय में रिक्त स्थानों की सूची सूचना पट्टा पर लगा दी गई है। उन्होंने राजकीय स्नात्तोक्तर महाविद्यालय हमीरपुर में दाखिले के लिये अन्य महविद्यालयों से स्थानांतरण(माईग्रेशन) के इच्छुक विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे 22 फरवरी सायं तीन बजे तक आवश्यक प्रपत्रों के साथ अपने फार्म कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दाखिले/ स्थानांतरण से संबन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये विद्यार्थी महाविद्यालय कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं । 

19 और 20 फरवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 17 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  ई. बलदेव चंद, सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ने जानकारी दी कि ट्रांसफार्मर 100 केवीए श्याम नगर, 100 केवीए इनकम टेक्स, 250 केवीए पक्क भरो-1, 100 केवीए पक्का भरो-।। की  11 केवी बिजली की लाईनों की मुरम्मत/ रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 19 फरवरी को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहने के कारण श्याम नगर, गोपाल नगर, कृष्णा नगर, पक्का भरो के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि ट्रांसफार्मर 100 केवीए वल्ह, 100 केवीए अणू खुर्द, 63 केवीए ब्रहमणी ट्रांसफामरों के तहत आने वाली 11 केवीए बिजली की लाईनों की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 20 फरवरी को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक वल्ह, अणुखुर्द , ब्रहमणी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।

नारियल का बुरादा, मशरूम उगाने के लिए एक नया माध्यम

himachal news
ऊना ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  अब तक बटन मशरूम गेहूं व धान के भूसे पर ही उगाई जाती रही है, लेकिन डॉ. यूसुफ खान ने ऊना जिला के मशरूम फार्म नंगल सलांगड़ी में नारियल के बुरादे का इस्तेमाल करके मशरूम उगाने का एक नया माध्यम तैयार किया है।  डॉ. युसुफ के अनुसार इस माध्यम से तैयार होने वाली मशरूम गेहूं व धान के भूसे से तैयार होने वाली मशरूम की तुलना में कम समय, कम लागत, आसान विधि और अधिक पैदावार देती है। अनुसंधान, बागवानी एवं वानिकी विश्व विद्यालय नौणी के निदेशक डॉ. आरसी शर्मा ने खुम्ब विशेषज्ञ डॉ. धर्मेश गुप्ता के साथ मशरूम फार्म का दौरा करके उत्पादन का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉ. यूसुफ खान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विधि से मशरूम उत्पादन को आने वाले समय में मुख्य विकल्प के रूप में अपनाए जाने की अधिक संभावना है। 

जिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण समिति की बैठक आयोजित

ऊना ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की वार्षिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन आज उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तनवर व सीडीपीओ सतनाम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा समिति सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेआर कौशल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आबंटित बजट का 97 प्रतिशत,  प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम 87 प्रतिशत तथा सार्वभौमिक टीकाकरण के अन्तर्गत 94 प्रतिशत खर्च कर लिया गया है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मदों में बजट आबंटित किया गया है और खर्च होने की संभावना कम है, उसे 31 मार्च से पूर्व वहंा से बदलकर दूसरे कार्यक्रमों पर व्यय किया जाए। 

भारी भीड़ जुटाकर अग्रिहोत्री ने फिर दिखाई ताकत,  हरोली के लिए ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री का दौरा

ऊना ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का रविवार का दौरा हरोली के विकास में जहां नये मील पत्थर जोड़ गया, वहीं उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने दुलैहड़ की जनसभा में जबरदस्त भीड़ जुटाकर एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास करवाया। इस जनसभा में हरोली हलके के कोने-कोने से हजारों की तादाद में हर वर्ग के लोग उमड़े थे और उनका उत्साह देखते ही बनता था।  मुख्यमंत्री का यह दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक रहा क्योंकि हरोली को जमकर तोहफे मिले। हरोली में एसडीएम कार्यालय आरम्भ करने की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने हरोली वासियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। हरोली कांग्रेस के नेताओं ने हरोली को एसडीएम कार्यालय सहित करीब 300 करोड़ के शिलान्यास व यादगार तोहफे देने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह चौधरी, कांग्रेस के लीगल सैल के जिला संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिटटू, हस्तशिल्प व हस्तकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, हरोली ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु धीमान, जिला परिषद् सदस्यों नीलम मनकोटिया, दर्शना देवी, सुमन ठाकुर व अमनदीप मोनी ने आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा शासन में हरोली हलके के विकास को जंग लगने लगा था लेकिन पिछले एक साल के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद और मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली हलके की तस्वीर बदलनी शुरू हो गई है। इन नेताओं ने पीएचसी दुलैहड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तौर पर स्तरोन्नत करने, हरोली के खड्ड में विद्युत उपमण्डल आरम्भ करने, हरोली में निजी क्षेत्र में मैडिकल कालेज खोलने, पंडोगा में ओबीसी भवन तथा दुलैहड़ में स्कूल भवन की घोषणा के अलावा राजकीय उच्च विद्यालय कुठाड़ बीत व बटकलां को सीनियर सकैंडरी व मिडल स्कूल भदोड़ी को हाई स्कूल के रूप में स्तरोन्नत  करने की घोषणा का स्वागत किया और इसके लिए मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया। इन नेताओं ने कहा कि हरोली को एसडीएम कार्यालय मिलने से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है और हरोली के विकास में एक नया मील पत्थर जुड़ा है।   इन नेताओं ने कहा कि मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली के सलोह में 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी खुलने से यह हलका देश के सूचना प्रोद्योगिकी मानचित्र पर जहां प्रमुखता से उभरेगा, वहीं हरोली हलके में मैडिकल कालेज खुलने से यह हलका स्वास्थ्य हब भी बन जाएगा। 

नई जिला भाषा अधिकारी ने संभाला पदभारए, प्रोमिला गुलेरिया होंगी कुल्लू की नई जिला भाषा अधिकारी

कुल्लू, ,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रोमिला गुलेरिया ने कुल्लू जिला की नई जिला भाषा अधिकारी होंगी। सोमावार को उन्होंने ढालपुर स्थित कार्यालय में अपना विविवत् पदभार संभाला। प्रोमिला गुलेरिया मण्डी जिला से सम्बद्ध हैं तथा बतौर जिला भाषा अधिकारी यह उनकी पहली नियुक्ति है। इससे पूर्व वह मण्डी में एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रही थीं। हाल ही में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देषानुसार विभिन्न जिलों में खाली चल रहे जिला भाषा अधिकारी के पदों की हुई नियुक्त के चलते उन्हें यह पदभार मिला है। जिला भाषा अधिकारी की नियुक्त को लेकर साहित्य, कला, संस्कृति एवं रंगकर्मियों में खासा उत्साह है। साहित्य एवं कला परिषद् के अध्यक्ष डा. सूरत ठाकुर, उपाध्यक्ष हुकम ठाकुर, महासचिव देवेन्द्र गौड़, कोषाध्यक्ष हीरा लाल ठाकुर, हिमतरू प्रकाशन समिति के सभापति गणेश भारद्वाज, अध्यक्ष विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव किशन श्रीमान, सचिव कुलभूषण, गौरी शंकर, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रेमी, ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ  हिमाचल के अध्यक्ष जयदेव विद्रोही तथा एक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर ने प्रोमिला गुलेरिया की नियुक्ति पर बधाई एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। इनका कहना है नई जिला भाषा अधिकारी युवा होने के साथ-साथ जुझारू भी हैं, जिससे जिला में भाषा, कलाए संस्कृति एवं रंगमंच से संबंधित गतिविधियों गति मिलेगी। उधर, भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया का कहना है जिला में भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला का संरक्षण उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा सरकार व विभाग के दिशा-निर्देषानुसार विभाग से सम्बद्ध सभी गतिविधियों के कार्यन्वयन को लेकर हमेशा प्रयासरत् रहेंगी। 

लोग गंदा पेयजल ही पीते रहे
ज्वालामुखी,17  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी के घलौर इलाके में पिछले दिनों फैले अंात्रशोध पर सेहत महकमें ने अपनी रिर्पोट में चौंकाने वाले तथ्य जाहिर किये हैं।  रिर्पोट में बताया गया है कि इस इलाके में लोग गंदा पेयजल ही पीते रहे , जिससे करीब तीन सौ लोग बीमार हो गये थे, उन्हें उलटी , दस्त की शिकायत थी। जिससे बाद प्रभावित गांवों से धर्मशाला व ज्वालामुखी से गई टीमों ने पानी के सैंपल लिये थे। हेल्थ महकमें  ने जांच के बाद पाया कि इलाके का पानी बेहद दूषित था। लेकिन सिंचाई एंव जन स्वास्थय विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। व लोग गंदा पानी ही पीते रहे। रिर्पोट में बताया गया है कि पेयजल में मल मूत्र तक की अधिक मात्रा थी, जिसकी वजह से यह सब हो गया। जाहिर है पेयजल के मुख्य स्9ोत में ही गंदगी थी , लेकिन विभाग के लोगों को यह नजर ही नहीं आया।  व लापारवाही का आलम तो यहां तक था कि लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जाता रहा, लोग पानी को पीते रहे।  इसी वजह से बीमारी फैली।   

कोई टिप्पणी नहीं: