हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 फ़रवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 फ़रवरी )

केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रदेश के तीन संसदीय टिकट लगभग तय कर दिए

शिमला , 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रदेश के तीन संसदीय टिकट लगभग तय कर दिए हैं, लेकिन अंतिम घोषणा चौथे टिकट के फाइनल होने के बाद ही होगी। चुनाव समिति की बैठक के बाद दिल्ली से सूत्रों ने शिमला संसदीय सीट से मोहन लाल ब्राक्टा, कांगड़ा से चंद्र कुमार व मंडी से प्रतिभा सिंह के नाम पर सहमति का दावा किया है। हालांकि प्रदेश के शीर्ष नेता पुष्टि को तैयार नहीं हैं। सूत्र दावा कर रहे हैं कि हमीरपुर से राजेंद्र राणा के नाम पर पेंच फंसा हुआ है और कोई भी सहमति अभी नहीं बन पाई है।सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू के साथ पार्टी मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी इस बैठक में मौजूद थीं। तीनों ही नेताओं ने चारों उम्मीदवारों के लिए अपनी अंतिम सिफारिश केंद्रीय समिति को बता दी है। इतना तय बताया जा रहा है कि शिमला से जहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पसंद का उम्मीदवार फाइनल हो गया है और वह श्री ब्राक्टा हैं। वहीं मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह, कांगड़ा से चंद्र कुमार का नाम लगभग तय है। कांगड़ा से चंद्रेश कुमारी के साथ-साथ सुरेश चौधरी व रघुवीर सिंह बाली भी सूची में शामिल रहे हैं। हमीरपुर से भी अंतिम नाम निकल कर बाहर नहीं आ सका है। यहां राजेंद्र राणा के अलावा रामलाल ठाकुर, राकेश कालिया और सुनील शर्मा बिट्टू और संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल भी फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। राजेंद्र राणा को संगठन अब भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अलग से राय ली गई है। उन्होंने चारों संसदीय हलकों में मजबूत प्रत्याशियों की जानकारी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष जुटा दी है। फील्ड सर्वेक्षण रिपोर्ट्स के साथ-साथ पार्टी खुफिया तंत्र की रिपोर्ट को भी परख रही है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दिल्ली की बैठक के बाद शिमला लौट आए हैं। लिहाजा मंगलवार को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मौजूद रहेंगे। उधर, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति  की बैठक के बाद तीन नामों पर सहमति बनने के बावजूद कुछ भावी उम्मीदवारों के समर्थकों की दावेदारी जारी रही। शिमला से लेकर कांगड़ा तक कांग्रेस नेता अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं।

पुलिस सुरक्षा पायलट प्राप्त 5 लोगों में दलाई लामा भी

dalai lama
शिमला , 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के उन पांच लोगों में से एक हैं जिन्हें पुलिस की पायलट गाड़ी की सुरक्षा दी गई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने  विधानसभा में इस बारे में जानकारी दी। एक लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया, 'राज्य में पांच लोग हैं जिन्हें पुलिस पायलट की सुरक्षा प्रदान की गई है।' अपने समर्थकों के साथ कांगड़ा जिले के धर्मशाला में रहने वाले दलाई लामा के अलावा जिन लोगों को पायलट सुरक्षा हासिल है, वे राज्यपाल उर्मिला सिंह, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और विधानसभा अध्यक्ष बी. बी. एल. बुटैल हैं। अधिकृत सूत्रों ने कहा कि कई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी दलाई लामा और 17वें करमापा ओग्येन त्रिनले दोरजी की सुरक्षा में शामिल हैं। दोरजी भी धर्मशाला में रहते हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार दलाई लामा और करमापा को दी जाने वाली सुरक्षा पर होने वाले खर्च की पूरी भरपाई करने का आग्रह करती आ रही है। 

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की बैच वाईज भर्ती के लिए साक्षात्कार

शिमला , 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आयुर्वेद विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 65 रिक्त पदों को बैच वाईज आधार पर भरने के लिए   20 फरवरी से 22 फरवरी, 2014 तक प्रात: 10 बजे से निदेशालय आयुर्वेद, एसडीए कॉम्पलैक्स, कसुम्पटी, शिमला में काउंसिलिंग/साक्षात्कार लिए जाएंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 20 फरवरी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के 21 फरवरी और भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित/अपंग/स्वंतत्रता सेनानियों के आश्रित तथा अन्य आरक्षित वर्गों के लिए साक्षात्कार 22 फरवरी, 2014 को लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से किसी उम्मीदवार को साक्षात्कार पत्र प्राप्त  नहीं हुआ हो तो वह अभ्यर्थी उपरोक्त तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्र सहित काउंसलिंग/साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दूरभाष न. 0177-2622262, 2623978, 2623066 और 2624427 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा करम सिंह ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त

शिमला  , 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने बमसन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक श्री करम सिंह ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। श्री करम सिंह ठाकुर वर्ष 1985 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे तथा पंचायत समिति हमीरपुर के कार्यकारी अध्यक्ष, हमीरपुर सहकारी परिवहन समिति के अध्यक्ष एवं निदेशक, सहकारी समिति ननोट के अध्यक्ष तथा 25 वर्षों तक पंचायत प्रधान रहे। 

संजय ने किया समान रैंक, समान पैंशन के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद

sanjay ratan himachal
ज्वालामुखी ,19  फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।   ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने समान रैंक, समान पैंशन के लिए  प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि यह सब   मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।  उन्होंने लोकसभा में वित्तमंत्री श्री पी. चिदम्बरम द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को संतुलित बजट बताते हुये कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक माह पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से समान रैंक, समान पैशन संबंधी मामले के सिलसिले में मिले थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुये आज सैनिकों को समान रैंक, समान पैंशन की मांग को 2014 से लागू करने का कदम उठाया है जोकि एक सराहनीय कदम है।  आज यहां उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि सेना के विभिन्न अंगों में भारी संख्या में हिमाचल के सैनिक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन लागू करने से हमारे जवानों का मनोबल भी ऊंचा होगा। उन्होंने बताया कि रक्षा बजट में बीस हजार करोड़ की बढोत्तरी की गई है। पिछले साल का रक्षा बजट दो लाख तीन हजार करोड था जिसे बढा कर अब दो लाख 24 हजार करोड़ कर दिया गया है।

23 फरवरी को 39998 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई जाएगी

हमीरपुर,, 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  23 फरवरी को 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई जाएगी।  यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने आज प्लस पोलियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए  दी। उन्होंने बताया कि प्लस पोलियो उन्मूलन के तहत 2014 के द्वितीय चरण में 23 फरवरी को जिला मेंं 0 से 5 वर्ष के 39998 बच्चों को प्लस पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई जाएगी।  दवाई पिलाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में 264 तथा शहरी क्षेत्रों में 18 बूथ स्थापित किये गये हैं। जिनमें 1130 वैक्सीनेटर तथा 56 सुरपवाईजर को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त जिला में समस्त वाल विकास परियोजना अधिकारी इसमें आवश्यक सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 8 ट्रंाजिट दलों तथा 22 मोवाईल टीमों का विशेष गठन किया गया है ताकि कोई भी बच्चा दवाई पीने से बंचित न रह जाए। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में प्रात:कालीन सभा में इस अभियान के बारे बच्चों को जागरूक करें ताकि इस अभियान की जानकारी हर गांव -घर तक पहुंच सके।   उन्होंने बताया कि  प्रवासी मज़दूरों जो झुगी-झोपडिय़ों, ईट भ_ों, तथा विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों पर काम करते अथवा रहते हैं के अतिरिक्त घुमन्तु लोगों के बच्चों को भी शतप्रतिशत पोलियो प्रतिरक्षण की बूंद पिलाने की परिधि में लाने के लिये 30 मोवाईल टीमोंं का गठन किया है। उन्होंने बताया ऐसे प्रवासियों के जिला के छ: विकास खण्डों में 116 अधिक जोखिम वाले क्षेत्र (एचआरए)चिन्हित किये गये, जिनमें 1727 घर आते हैं।  जिनमें 0-5 वर्ष आयु के 1405 बच्चों को प्लस पोलियो दवाई पिलाई जाएगी। उपायुक्त ने  लोगों से अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक  लाने की अपील करते हुए कहा कि प्लस पोलियो कार्यक्रम की सफलता लोगों के  सहयोग पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील करते हुए आग्रह किया है कि इस दिन पोलियो की दवाई पिलाने के लिये जागरूक करें। 

जेएनवी में सोलवीं नेशनल ऑलम्पियाड में विजेता मैडल से सम्मानित  

हमीरपुर, 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सोलवीं नेशनल ऑलम्पियाड जवाहर नवादेय विद्यालय, ढ़ुंगरी में आयोजित की गई । प्रतियोगिता में स्कूल के 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया । उत्कृष्ठ छात्रों को मैडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।  यह जानकारी प्रधानाचार्य अम्बेष कुमार ने दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में प्रत्येक विद्यार्थी निर्धारित लक्ष्य के प्रति में गहरी रूची लेनी होगी तभी लक्ष्य को अर्जित करने में सफल होंगे।  उन्होंने विद्यार्थियों को साईंस ऑलम्पियाड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये प्रशंसा की ।  साईंस ऑलम्पियाड में सातवीं की मेगना , आठवीं के शौर्य पठानिया, नौवीं के अभिशाना और दसवीं के गौरव , जमा एक साईंस के आशतोष, जमा दो साईंस के शाहिल शर्मा को गोल्ड मैडल तथा आठवीं के आरयन, नौवीं की श्रृति, दसवीं की सुरवी, जमा दो साईंस की ऋद्धि भाटिया को सिल्वर मैडल और आठवीं की दीक्षा ठाकुर, नौवीं कि रिया कटवाल, दसवीं के पंकज, जमा दो के साहिल कौशल को कांस्य मैडल देकर  सम्मानित किया गया । 

खाद्यान्नों की मज़दूरी कार्य के लिये निविदाएं आमंत्रित

हमीरपुर, 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त आशीष सिंहमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक भण्डार, हमीरपुर, बोहणी, पट्टा, नगरोटा-गाजियां, बड़सर, नादौन, सुजानपुर तथा पंजोत में वित्त वर्ष 2014-15 (1-4-2014 से 31-3-2014) के लिये खाद्यान्नों / आवश्यक वस्तुओं की मज़दूरी कार्य (ट्रक से उतारना, गोदाम धांक लगाना, सफाई के समय खाद्यान्नों को गोदाम से निकालना, तोलना, उचित मूल्य की दुकानों को बिक्रय के समय गोदाम से उठाना , तोलना व ट्रक में लादना, बोरियों को खोलना, खाद्यान्न साफ करना, दुबारा बोरियों में भरना, बोरियों को सिलना, गोदाम में धांक लगाना , सूतली की कीमत सहित,) करने के लिये 28 फरवरी को 10:30 बजे तक मोहरबंद निविदाएं जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हमीरपुर के कार्यालय में आमंत्रित हैं। आदेशों में बताया गया है कि प्राप्त निविदाएं 28 फरवरी को 11 बजे निविदाताओं/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के सम्मुख उनके कार्यालय में खोली जाएंगी।  अधिक जानकारी के लिये जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हमीरपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में  10 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

21 और 22 फरवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर,   19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।   विद्युत उप-मण्डल नं0 1, सहायक अभियंता ई. मोती लाल  बैंस ने जानकारी दी कि दडूई , मटाहणी, नेरी , कमलाह में बिजली की लाईनों की मुरम्मत तथा आवश्यक रख-रखाव के करण 21 तथा 22 फरवरी तक 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

खाद्यान्नों की ढुलाई कार्य के लिये निविदाएं आमंत्रित

हमीरपुर, 19 फरवरी , जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त आशीष सिंहमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक भण्डार तक विनिर्दिष्ट वस्तुओं के ढुलान / परिवहन के कार्य के लिये ( बिना लदाई, उतराई, एवं तुलाई के) प्रति क्ंिवटल दरें वित्त वर्ष 2014-15 (1-4-2014 से 31-3-2014)  के लिये 28 फरवरी को 10:30 बजे तक मोहरबंद निविदाएं जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हमीरपुर के कार्यालय में आमंत्रित हैं। आदेशों में बताया गया है कि प्राप्त निविदाएं 28 फरवरी को 11 बजे निविदाताओं/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के सम्मुख उनके कार्यालय में खोली जाएंगी। आदेशों में बताया गया है कि यह कार्य भारतीय खाद्य निगम कुठेड़ा  से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक विक्री केन्द्र पक्का भरो,  भारतीय खाद्य निगम कुठेड़ा व हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक बिक्री केन्द्र पक्क भरो से हिमाचल प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम थोक बिक्री केन्द्र वाहनवी, भारतीय खाद्य निगम कुठेड़ा  से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक विक्री केन्द्र पक्का भरो से भलेठ/ सुजानपुर, नादौन, बड़सर/ विरसवीं, पट्टा, पंजोत, नगरोटा- गाजियां तथा बोहणी तक ढुलाई/परिवहन की जानी है। अधिक जानकारी के लिये जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हमीरपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में  10 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

मीट-मुर्गा तथा पके खाने और दूध-दही की विक्रय दरें निर्धारित

हमीरपुर   19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त, हमीरपुर अशीष सिंहमार ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी मुनाफाखोरी निरोधक आदेश 1977 की धारा 3(1) ई के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मीट, मुर्गा व मछली, पका हुआ खाना , दूध दहीं व पनीर और ठण्डे पेयजल  के समस्त करों सहित अधिकतम परचून बिक्रय मूल्य  निर्धारण की अधिसूचना जारी कर दी  है । अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य प्राप्त नहीं करेगा। इस बारे अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। नई निर्धारित दरों के अनुसार मीट बकरा/भेडा 250 रूपये प्रति किलो, मुर्गा जीवित 90/-रूपये, मुर्गा ब्रॉयलर साफ किया हुआ 160/-रूपये, मीट सुअर 100 /- रूपये , कच्ची मछली ग्रेड-1   80/-रूपये , कच्ची मछली ग्रेड-2   70/-रूपये, मछली तली हुई 150/-रूपये , चिकन फ्राईड 180 रूपये, चिकन तवा 200 /- रूपये, चिकन तन्दूरी 200/-रूपये, चिल्ली चिकन 200/- रूपये प्रति किलो की दर से बिक्री होगी। अधिसूचना में बताया गया है कि  पका हुआ खाना होटल, ढाबा जो पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकृत नहीं हैं, में परोसे जाने वाला खाने की नई दरों के अनुसार पूरी खुराक-सादा दाल व पांच चपाती सहित 40/-रूपये प्रति खुराक, सब्जी स्पैशल, राजमाह, बैंगन भर्था, गोभी, पालक, मटर, आलूमटर ,भिंडी व सफेद चना इत्यादि 35/-रूपये प्रति प्लेट, मटर पनीर व पालक पनीर 40/-रूपये प्रति  प्लेट, चपाती तन्दूरी 4 रूपये प्रति एक, चपाती तवा 4 रूपये, मीट पका हुआ (6 पीस तरी सहित) 58 रूपये प्रति प्लेट, दो पूरी चने सहित 25 रूपये प्रति प्लेट, दाल फ्राईड 25 रूपये प्रति प्लेट, परोठां भरा हुआ आचार सहित 12 रूपये प्रति एक, चिकन पका हुआ व चिकन करी (6 पीस तरी सहित) 45 रूपये प्रति प्लेट, देशी घी का बाबे दा रोट प्रति 125 ग्राम 12 रूपये प्रति , अन्य घी से तैयार बाबे दा रोट प्रति 125 ग्राम 8 रूपये प्रति की दर से बिक्री होंगे। अधिसूचना के अनुसार हलवाईयों द्वारा बेचा जाने वाला कच्चा दूध 30 रूपये प्रति किलोग्राम , सभी प्रकार के टौण्ड दूध, डबल टौण्ड दूध, वेरका व सुपर ब्राण्ड पैक्ट थोक विके्रताओं द्वारा निर्धारित छपी दरों पर बिक्री होगा तथा पनीर खुला (स्वयं तैयार किया हुआ ) 180 रूपये प्रति किलोग्राम और दहीं (स्वयं तैयार किया हुआ ) 40 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय होगा जबकि ठण्डे पेयजल निर्माताओं द्वारा बोतल पर निर्धारित अंकित मूल्य पर विक्रय होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि मीट, चिकन करी की प्रति प्लेट में कम से कम 6 पीस मीट/चिकन पीस एवं कम से कम 200 ग्राम तरी होनी चाहिए तथाा स्पैशल सब्जी जैसे मटर पनीर, पालक पनीर, शाही पनीर, इत्यादि की प्रति प्लेट में 100 ग्राम पनीर होना चाहिए और प्रत्येक दुकानदार को ग्राहक के मांगने पर कैश मिमो देना अनिवार्य होगा । इसके अलावा सभी परचून विक्रेता एवं दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के  उचित स्थान पर ग्राहक की जानकारी हेतू हिन्दी में मूल्य सूचि निर्धारित प्रपत्र पर स्पष्ट तौर से प्रदर्शित करेंगे, जोकि सही/साफ शब्दों मे लिखी होनी चाहिए तथा दुकान के मालिक/प्रबन्धक व सहयोगी द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षरित होनी चाहिए। 

उद्योग मंत्री 22 से दो दिवसीय हरोली प्रवास पर 
    
ऊना,   19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 22 व 23 फरवरी को हरोली हलके के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि उद्योग मंत्री शनिवार 22 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे हिमाचल प्रदेश डिफैंस एकैडमी, रामपुर  में सशस्त्र सेनाओं के लिए चुने गए युवाओं को समानित करेंगे और 12 बजे हरोली विश्राम गृह में पात्र व्यक्तियों को चैक व साईकलें वितरित करेंगे। उद्योग मंत्री इसी दिन हरोली हलके में 6 नलकूपों का उद्घाटन व 2 नलकूपों का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक उद्योग मंत्री 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे नलकूप बढेड़ा व 2.30 बजे उठाऊ पेयजल योजना हरोली का उद्घाटन, 3 बजे बालीवाल में नलकूप का भूमिपूजन, 3.30 बजे पेयजल योजना ठाकरां , 4 बजे पेयजल योजना कुंगडत , 4.30 बजे पूबोबाल के नलकूप व 5 बजे गोंदपुर बुला के नलकूप का उद्घाटन करने के बाद सांय 5.30 बजे जोंगपुर में नलकूप का भूमिपूजन करेंगे। उद्योग मंत्री रविवार 23 फरवरी को प्रात: 11 बजे हरोली में महिला कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक करेंगे और सांय 3 बजे ग्राम पंचायत नंगलखुर्द में जन समस्याएं सुनेंगे।

कोट में 1158 लाख की पेयजल योजना का होगा शिलान्यास, 745 लाख के निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ, मिनी सचिवालय, आईटीआई भवन का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
   
हमीरपुर, 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कोट में 1158 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास शनिवार, 22 फरवरी को दोपहर एक बजे करेंगी। यह जानकारी विधायक राजेंद्र राणा ने देते हुए बताया कि इस पेयजल योजना से चमियाणा, पटलांदर, चौरी तथा कराड़ा पंचायतों के लोग लाभाविंत होंगे जबकि 23 फरवरी को उटपुर में प्रात: 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मिनी सचिवालय के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर ली गई है तथा इस के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं इसके साथ ही आईटीआई के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण में 118 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है इस के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट के भवन निर्माण के लिए 44 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, सुजानपुर विश्राम गृह के वीआईपीए सेट के निर्माण के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत करवाई गई है और निर्माण कार्य आवंटित हो चुका है, प्रगौढ़-बल्ली सडक़ के लिए आठ लाख स्वीकृत किए गए हैं तथा टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। धु्रगधार वाया घरौडू सडक़, जोल लंबरी पंचायत के लिए सडक़ का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा रहा है इसके अतिरिक्त चमियाणा से डडर वाया मंगलेड़ सडक़ निर्माण के लिए 180 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है तथा निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है।     उन्होंने बताया कि  सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 25 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए गए हैं जबकि 62 लाख 50 हजार विधायक क्षेत्रीय विकास निधी योजना, सत्तर लाख मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना, 18 लाख 99 हजार पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना, 37 लाख 30 हजार विकेंद्रीकृत क्षेत्रीय नियोजन, ग्रामीण विकास पर 83 लाख 33 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग में पांच करोड़ 48 लाख, आईपीएच में चार करोड़ 18 लाख की राशि व्यय की गई है इसके अतिरिक्त शहरी मंत्रालय को 29 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृति के लिए भेजी गई हैं जिसमें सुजानपुर शहर के लिए 15 करोड़ की महत्वाकांक्षी योजना भी शामिल है इस योजना के कार्यान्वयन से सुजानपुर शहर में 24 घंटें पेयजल सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कुल्लू               
 
हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा कुल्लू के गांधीनगर में चलाई जा रही उचित मूल्य की दुकान की मरम्मत की जा रही है। इसलिए इसे कुछ समय के लिए बंद किया गया है। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक जीत राम शर्मा ने बताया कि इस दुकान पर कुल 516 राशनकार्ड धारक पंजीकृत हैं और उन्हें निकटवर्ती तीन दुकानों से राशन लेने के लिए अधिकृत किया गया है। जीत राम शर्मा ने बताया कि उचित मूल्य की ये तीनों दुकानें 100 से 500 मीटर की परिधि में ही हैं। 516 राशनकार्ड धारकों को फिलहाल उनकी इच्छानुसार ही निकटवर्ती उचित मूल्य की दुकानों से संबद्ध किया गया है। इनमें से 350 उपभोक्ता इन दुकानों से इस माह का राशन ले भी चुके हैं। जीत राम शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए निगम की ओर से हरसंभव कदम उठाए गए हैं।

मदनपुर व चताड़ा में किया सरकार की उपलब्धियों का गुणगान 

ऊना, 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने ऊना जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर व चताड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मदनपुर के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान सुरेन्द्रा देवी ने की जबकि चताड़ा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान मीना देवी ने की। इन कार्यक्रमों में मदनपुर के उपप्रधान बलराम, वार्ड पंच सुमन लता सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे। कलाकारों में राज कुमारी, सोम नाथ, उपेन्द्र चौहान, तेजिन्द्र सिंह बागी, ब्रह्मदास, व रविन्द्र कुमार ने पंजाबी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए लोगों को बताया कि किस तरह कौन सी कल्याणकारी योजना का फायदा उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अन्तर्जातीय विवाह तथा विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। लोगों द्वारा भी इन कार्यक्रमों के प्रति गहरी रूचि देखी गई। इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एक साल के दौरान जहां पूरे प्रदेश के समग्र विकास को विशेष तरजीह दी जा रही है, वहीं ऊना जिला में भी विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। इस कड़ी में करोड़ों रूपयों की विकास योजनाएं जिला के हिस्से में भी आई हैं। उन्होंने बताया कि जिला को जहां 922 करोड़ 48 लाख की स्वां तटीकरण योजना मिली है, जिससे पूरे जिला में दु:खों की नदी स्वां, सुखों की नदी में तबदील होकर जिला में खुशहाली का नया सूत्रपात करेगी, वहीं पंडोगा मेें 112 करोड़ रूपये से नया औद्योगिक क्षेत्र, सलोह में 122 करोड़ से ट्रिप्पल आई टी, सिंघा में 200 करोड़ का फूड पार्क, ऊना के रामपुर में इंडियन ऑयल का डीपो स्थापित होने जा रहा है।

सैनिक कल्याण शिविर 21 फरवरी को दयोली में  

ऊना, 19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण, ऊना सेवानिवृत मेजर रघवीर सिंह ने जानकारी दी कि गगरेट विकास खण्ड के अन्तर्गत गांव दयोली के शनिमन्दिर परिसर में 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके परिवार के आश्रितों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अम्बोटा, सघनेई, दयोली व घनारी के सैन्य परिवारों से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं।

शाहपुर के लिए 5 करोड़ 57 लाख स्वीकृत करने के लिए श्री पठानिया ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

धर्मशाला,  19  फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । उपाध्यक्ष, वन निगम, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज जारी एक बयान में मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह द्वारा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों एवं पुलों के निर्माण के लिए 5 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने जारी बयान में बताया कि इस राशि में से 2 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि बनोई खास से सिफला ओडर सडक़ तथा 2 करोड़ 77 लाख रुपए कोणरना से करेरी लिंक रोड़ और 51 लाख रुपए सियोड़ नाला पर गिरवर पुल के निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस स्वीकृत राशि से इस क्षेत्र सडक़ों की हालत में सुधार होगा और इससे आस-पास के क्षेत्र के लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: