हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 फ़रवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 फ़रवरी )

मुख्यमंत्री द्वारा श्रीमती विद्या देवी पठानिया के निधन पर शोक व्यक्त

शिमला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा जिले के धर्मशाला में दैनिक ट्रिब्यून दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता जी.सी. पठानिया की माता श्रीमती विद्या देवी पठानिया के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। वह 98 वर्ष की थीं।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उद्योग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी श्रीमती विद्या देवी पठानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

राज्य सूचना आयोग से अनावश्यक पत्राचार से परहेज करें 

शिमला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । राज्य सूचना आयोग के एक प्रवक्त ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार के सभी विभागों से आयोग के साथ अनावश्यक पत्राचार से परहेज करने के निर्देश दिए गए हैं।  प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि जन प्राधिकरण तथा विभिन्न विभागों में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपील प्राधिकरण द्वारा लिए गए निर्णयों की प्रतियां, आर.टी.आई. आवेदक के साथ पत्राचार, शुल्क सूचना इत्यादि एवं अन्य विविध पत्रों को राज्य सूचना आयोग के पते पर भेजा जा रहा है। इससे न केवल समय का दुरूपयोग होता है बल्कि कार्यालय की श्रमशक्ति को भी अनावश्यक तौर पर कार्य करना पड़ रहा है और यह सरकार के मुद्रण पर अनावश्यक खर्च है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सभी प्रशासनिक सचिवों को पहले ही प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा इस बारे में सूचित किया जा चुका है। आयोग अद्र्धन्यायिक न्यायालय के तौर पर कार्य कर रहा है तथा अनावश्यक तौर पर कोई भी सामान्य पत्राचार को नहीं लिया जाएगा। इसलिए इस प्रक्रिया को रोकने के लिए यह जरूरी है कि सभी विभाग आयोग के साथ अनावश्यक पत्राचार से परहेज करें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को जारी रखने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

शिमला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को आगामी वित्त वर्ष में भी जारी रखने के लिए आज नई दिल्ली में प्रदेश सरकार और द न्यू इंडिया ऐश्युरेंस कम्पनी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रथम जून, 2014 से लागू होने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत इस वर्ष और अधिक वर्गों को शामिल किया जाएगा ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ पंहुच सके। प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) श्री विनीत चौधरी तथा न्यू इण्डिया ऐश्युरेंस कम्पनी की ओर से मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री दर्शन लाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।विनीत चौधरी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष इस योजना के तहत सफाई कर्मचारी, आटो रिक्शा चालक, टैक्सी चालक, पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले तथा सभी अनुबन्ध कर्मचारियों को लाकर सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 20 करोड़ रुपए का खर्च आएगा तथा लगभग आठ लाख से भी ज्यादा परिवार लाभान्वित होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि कम्पनी द्वारा अब तक प्रदेश में 3 लाख 83 हजार स्मार्ट कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा 19 लाख लोगों को लाभ पंहुच चुका है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी की स्थिति में लाभार्थियों को यह सुविधा आई.जी.एम.सी., शिमला, डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज, टाण्डा तथा पी.जी.आई., चण्डीगढ़ में भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पी.जी.आई. में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वहां एक कार्यालय भी खोला है ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर प्रधान आवासीय आयुक्त श्री पी. सी. धीमान, उप आवासीय आयुक्त श्री विवेक महाजन, स्वास्थ्य बीमा योजना के कंसलटेंट श्री देविन्दर कुमार तथा द न्यू इण्डिया ऐश्युरेंस कम्पनी के श्री माधब खमराय, मुख्य प्रबन्धक, मुंबई, श्री संजीव गुप्ता शाखा प्रबन्धक, चण्डीगढ़ तथा शिमला शाखा के डी.एम. श्री टी.एस. कैथ भी उपस्थित थे।

रणधीर शर्मा के आरोपों को विक्रमादित्य ने निराधार बताया

शिमला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा नेता रणधीर शर्मा की ओर से  उन पर लगाए विद्वेषपूर्ण एवं निराधार आरोपों के लिए माफी मांगने को कहा है अन्यथा उनपर मानहानि का दावा किया जाएगा। उन्होंने कानूनी नोटिस देकर श्री रणधीर शर्मा से 10 दिन के भीतर माफी मांगने को कहा है अन्यथा न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया जाएगा। विक्रमादित्य ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कुशासन एवं गलत कार्यों के खिलाफ कांग्र्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्र के आधार पर चल रही जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उससे घबराकर हताशा में भाजपा नेता व्यक्तिगत तौर पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच की तपिश से घबराकर भाजपा नेता मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ झूठा प्रचार कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह का 52 वर्षों का स्वच्छ एवं समर्पित राजनीतिक जीवन रहा है और वह उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि श्री रणधीर शर्मा ने उनके खिलाफ झूठे, तथ्यों से परे और राजनीति से प्रेरित होकर मामले उठाए हैं ताकि लोगों के बीच उनकी छवि को धूमिल किया जा सके, जिसके लिए श्री शर्मा के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही बनती है।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वित्तीय लेन-देन से संबंधित सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं, क्योंकि ये सभी लेन-देन पारदर्शी और इसका पूरा लेखा-जोखा है। उन्होंने कहा कि अपना व्यापार बढ़ाना तथा पारदर्शी तरीके से किसी भी सम्पत्ति को खरीदना और बेचना हर नागरिक का मूल अधिकार है। किसी भी व्यक्ति अथवा परिवार के सदस्यों के बैंक का ब्यौरा एवं आयकर रिटर्न को अवैध तरीके से प्राप्त करना अपने आप में अपराध है, जो धूमल परिवार ने किया है।  राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व भी श्री पी.के. धूमल के पुत्र श्री अरूण धूमल ने शिमला में लगातार पत्रकार सम्मेलनों के माध्यम से मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया। जनता का समर्थन न मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता ने नई दिल्ली में इन पुराने मामलों को पुन: उठाया, जिसमें कुछ भी तथ्यपरक नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बार-बार इन पुराने मामलों को उठा रही है ताकि राजनीतिक फायदा लिया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे मुख्यमंत्री को निशाना बना रहे भाजपा नेताओं की मानसिक हताशा का पता चलता है और अब उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमीरपुर में आयोजित युवा कांग्रेस की सफल रैली के दृष्टिगत भाजपा नेताओं ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाना शुरू कर दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा नेताओं को परामर्श दिया कि किसी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से पूर्व वह अपने गलत कार्यों पर आत्मचिंतन करें। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में हर स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला था। 

प्रतिभा सिंह ने की महिला जागरूकता सम्मेलन की अध्यक्षता

himachal news
कुल्लू  , 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) ।   ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मंगलवार को कुल्लू के देव सदन में महिला जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन में पंचायतीराज संस्थाओं की महिला जनप्रतिनिधियों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य संस्थाओं की पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की है। इन कल्याणकारी योजना के परिणामस्वरूप आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।  प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की तकदीर ही बदल दी है। करोड़ों महिलाएं मनरेगा के माध्यम से स्वावलंबी बनी हैं और इससे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सांसद ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भी आरंभ किया है। कुल्लू जिला में इस वित वर्ष में आजीविका मिशन के तहत चार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में जननी सुरक्षा योजना के तहत इस वित वर्ष में अभी तक 4.87 लाख रूपये, जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 30.28 लाख और इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत 27.15 लाख रूपये खर्च किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत एक बेटी पर परिवार नियोजन आपरेशन करवाने पर उस बेटी के नाम पर 25000 रूपये की एफडी करवाई जाती है। दो बेटियों के बाद ऑपरेशन करवाने पर उन बेटियों के नाम पर दस-दस हजार रूपये की एफडी करवाई जाती है। उन्होंने मदर टैरेसा मातृ संबल योजना, राजीव गांधी किशोरी शक्ति योजना, माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना व अन्य योजनाओं की उपलब्धियों की भी चर्चा की।  प्रतिभा सिंह ने कहा कि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत कुल्लू जिला में इस वित वर्ष में चार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। अभी तक जिला में 3100 से अधिक युवाओं को कौशल विकास भत्ता मंजूर किया जा चुका है। इससे पहले महिला जागरूकता सम्मेलन के संयोजक एवं बीडीओ भानु गुप्ता ने सांसद का स्वागत किया और सम्मेलन की रूपरेखा की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश शर्मा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सम्मेलन में विभिन्न महिला मंडलों, गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर, डिग्री कालेज कुल्लू, मन्नत कला मंच, केहर सिंह नाटय कला मंच और अन्य संस्थाओं के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। एडीएम एवं डीआरडीए के परियोजना निदेशक विनय सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़, कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू-लाहौल के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

गौतम फाउंडेशन ग्रुप ने किया आर्कलो प्ले स्कूल लांच 

himachal news
हमीरपुर, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । गौतम फाउंडेशन गु्रप हमीरपुर ने आर्कलो प्ले स्कूल लांच कर दिया है। अब दो से पांच वर्ष के बच्चों को शहर में ही प्ले स्कूल की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए जीआईएचएम के संस्थापक संजय गौतम ने यह स्कूल लांच किया है। इस अवसर पर हमीरपुर के टाउन हाल में बेबी शो का आयोजन भी किया गया। इस शो में बच्चों को खुला आमंत्रित किया गया था। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को देखकर टाउन हाल दर्शकों की तालियों से गंूज उठा। बेबी शो में बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने भी इस प्ले स्कूल के लांच की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक नई सोच के जरिए छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल जैसी सुविधा प्रदान करना एक सराहनीय कदम है। बच्चों के शुरुआती दौर में ही शिक्षा और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में आगे बढऩे के लिए ऐसी एक्टिवटी का आयोजन होना भी उनके लिए फलदायक है। प्ले स्कूल में बच्चे अपने आप को परपक्कव कर सकेंगे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत आर्कलो प्ले स्कूल के संस्थापक संजय गौतम ने दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, डांस सहित अन्य  प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।  इस मौके पर बच्चों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल के चेयरमैन संजय गौतम ने कहा कि हमीरपुर से आज से पहले कोई प्ले स्कूल नहीं था। देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए गौतम फाउंडेशन गु्रप ने इस प्ले स्कूल को लांच किया है, ताकि शुरुआत से ही बच्चों को हर क्षेत्र में बढिय़ा प्रशिक्षण प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल में इस वर्ष 35 बच्चों को बैच बैठ रहा है। दाखिला फीस मात्र 4 हजार रुपए होगी, जबकि प्रतिमाह 1500 रुपए फीस ली जाएगी। प्ले स्कूल में 2 से 5 वर्ष के बच्चों का ही दाखिला होगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में करवाई जाने वाले विभिन्न एक्टिवटी निशुल्क होगी। साथ ही बच्चों के लिए बस की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गौतम फाउंडेशन गु्रप होटल मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता है और यहां विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। गौतम फाउंडेशन से उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से अच्छे वेतन के साथ रोजगार प्राप्त होना संस्थान के लिए गर्व की बात है। अब गु्रप ने शिक्षा का विस्तार करते हुए नन्हें मुन्हें बच्चों के लिए एक नई सोच व समय की जरुरत के मध्यनजर रखते हुए आर्कलो प्ले स्कूल लांच किया है तथा युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार के मध्यनजर यम्मी वेकर्ज के नाम से भी एक नया यूनिट शुरु किया जा रहा है।

प्रशासन जनता के द्वार पर शिविर में 58 मामले निष्पादित: बलवान चंद

हमीपुर, , 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । ग्राम पंचायत कड़ोहता में ग्राम पंचायत कडोहता, भकेड़ा, टिक्करी मिन्हासा के ग्राम वासियो के लिये आयोजित प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं से संबन्धित 77 मामले प्राप्त हुए । यह जानकारी एसडीम बलवान चंद ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त मामलों में से 58 का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष 19 मामलों को निपटारे के लिये संबन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही करके निपटान के लिये प्रेषित किया । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये पॉलीथीन का प्रयोग न करें। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के  लिये वह आवेदन कर सकते हैं, उनकी समस्या क ा तुरन्त समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किया जाएगा। शिविर में कृषि, उद्यान , पशु पालन, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । 

टौणी देवी को मिली पुलिस चौकी, आठ पंचायतों के लोग होंगे लाभाविंत : राणा   
  • एक वर्ष के भीतर पुलिस चौकी के भवन का निर्माण होगा पूरा
  • पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस चौकी खुलने पर जताई खुशी

हमीपुर, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । टौणी देवी में पुलिस चौकी का शुभारंभ करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ साथ लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि टौणी देवी में पुलिस चौकी खुलने से आठ पंचायतों के लोग लाभांवित होंगे। इससे पहले लोगों को शिकायतें एवं अन्य पुलिस विभाग से संबंधित कार्यों के लिए सुजानपुर का रूख करना पड़ता था अब यहां पर पुलिस चौकी खुलने से आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा रखी गई है तथा पुलिस चौकी के भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर दिया जाएगा तथा फिलहाल आईपीएच के आवासीय भवन में पुलिस चौकी का कामकाज चलाया जाएगा। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है तथा इसमें लोगों का रचनात्मक सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष के कार्यकाल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 करोड़ की विभिन्न विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने के साथ साथ कई विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किए जा चुके हैं।   उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव एवं पंचायतों के लोगों को कठिन एवं विपरित भूगौलिकि परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा है तथा कठिन एवं दुर्गम इलाकों में सडक़ों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के उचित रखरखाव के लिए पांच करोड़ के करीब बजट स्वी$कृत किया गया है ताकि आवागमन की बेहतर सुविधाएं लोगों को मिल सकें।  इस अवसर पर एएसपी शमसेर सिंह ने कहा कि टौणी देवी में पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र में कानून तथा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए सेफ्टी क्लब भी गठित किए जा रहे हैं। पंचायत प्रधान मदन लाल सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने टौणी देवी में पुलिस चौकी खोलने का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस चौकी की अत्यंत आवश्यकता थी तथा इस मांग के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा।

धर्मशाला में सजा गांधी शिल्प बाजार

himachal news
धर्मशाला, , 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । हस्तशिल्प मेलों से न केवल कारीगरों के उत्पादों के लिए उचित म्लेटफार्म ही मिलता है अपितु सांस्कृतिक आदान- प्रदान के तहत् विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू होने के अवसर प्राप्त होते है। यह उदगार एसडीएम डॉ हरीश गज्ज्ूा ने आज पुलिस मैदान धर्मशाला में बाजार का शुभारंभ करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि धर्मशाला व आस-पास क्षेत्र के लोगों को हिमाचल तथा अन्य राज्यों के उत्पाद इस बाजार में खरीदने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस बाजार में 500 किलोमीटर की अधिक दूरी से आने वाले हथकरघा करीगरों को जहां मुफत स्टॉल उपलब्ध करवाये गये है वहीं उन्हें आने- जाने का किराया भी सरकार द्वारा दिया जा रहा है।   इस बाजार में देश के 11 राज्यों के कारीगर अपने हाथों से बनाये गये विभिन्न रोजमर्रा की आवश्यकताओं से सम्बन्धित उत्पाद बेच रहे है। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य एवं क्राफट एंड आर्ट फांउडेशन के तत्वाधान् में आयोजित इस गांधी शिल्प बाजार में 160 विभिन्न स्टॉल लगाये  गये है जिसमें 150 स्टॉल हस्त निर्मित वस्तुएं के है।बाजार में आसाम बैम्बू, सराहनपुर उत्तरप्रदेश का वूडन टोरआयरन फर्नीचर व कोलकता के जूट से बने विभिन्न प्रकार की वस्तुएं इस बाजार का मुख्य आकर्षण हैं।

टांडा फायरिंग रेंज में 26 फरवरी से एक मार्च तक फायरिंग का पूर्वाभ्यास

धर्मशाला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । सहायक आयुक्त, एकता कपटा ने बताया कि टांडा फायरिंग रेंज में दिनांक 26 फरवरी से एक मार्च, 2014 तक प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक कंमाडेंट, द्वितीय बटालियन इंडो तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस एमएचए (भारत सरकार) बबेली कैंप, जिला कुल्लू द्वारा फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वह उपरोक्त दिनांक एवं समय में न स्वयं इस क्षेत्र में जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें।

लोक सभा चुनाव हेतु जिला में 14 नोडल अधिकारी तैनात  

धर्मशाला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । लोक सभा चुनाव- 2014 के आयोजन सम्बन्धी विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिये जिला में 14 नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं। यह जानकारी जिला अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, राकेश शर्मा ने आज नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, सी पालरासू ने इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था, चुनाव व्यय एवं प्रशिक्षण, एसएमएस निगरानी व संचार योजना, यातायात प्रबन्धन, कर्मचारी प्रबन्धन, पर्यवेक्षक, सामग्री प्रबन्धन, ईवीएम प्रबन्धन, कम्पयूट्रीकरण, मीडिया प्रबन्धन तथा बैल्ट पेपर इत्यादि से सम्बन्धित कार्य देखेंगे।  उन्होंने बताया कि जिला को लोक सभा चुनाव हेतु 150 सैक्टर में बांटा गया है तथा चुनाव हेतु 1548 पोलिंग स्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं। एडीएम ने बैठक के दौरान ऐसे युवाओं से आहवान किया है जो 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वह अपना मतदाता पहचान पत्र सम्बन्धित उपमंडलाधिकारी कार्यालय में जाकर बनवा लें। बैठक में सचिव तकनीकी शिक्षा बोर्ड सुनील वर्मा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, डीआरडीए कुलवीर राणा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

मेहनत के बिना कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं: प्रजापति

धर्मशाला, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । मेहनत के बिना कोई महत्वपूर्ण कार्य नही है । मेहनत करने पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यह विचार आईएएस प्रोबेशनर राकेश कुमार प्रजापति ने नेहरु युवा केन्द्र धर्मशाला द्वारा आज राष्ट्रीय युवा नीति-2014 व राजीव गांधी खेल अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात् खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। इससे पूर्व नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राम ंिसंह थॉमस ने राष्ट्रीय युवा नीति एवं राजीव गांधी खेल अभियान के बारे में युवाओं को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस युवा नीति में युवाओं के सर्वागीण विकास की बात की गई है । उन्होंने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत भी किया ।  इसके उपरान्त रैली का आयोजन भी किया गया । रैली खेल विभाग के सिन्थैटिक ट्रैक से सिविल वाजार, कचहरी अड्डा एवं उपायुक्त कार्यालय से होते हुए पुलिस मैदान में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राकेश कुमार प्रजापति ने राष्ट्रीय युवा नीति-2014 पुस्तक का विमोचन भी किया।  इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी महिन्द्र प्रताप भराडिय़ा, चाईल्डलाईन कांगड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना, अवस्थी बी0एड0 कालेज, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, भारतीय खेल प्राधिकरण संस्थान, पुलिस विभाग के अलावा विभिन्न युवा मण्डलों, महिला मण्डलों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित थे। 

सभी विभागाध्यक्ष एनजीओज़ के साथ बैठक करें: डीसी

himachal news
ऊना, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में एनजीओज़ के साथ मीटिंग करना सुनिश्चित करें ताकि विभागीय स्तर पर ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। जिन विभागों ने अभी तक ऐसी बैठकें नहीं की हैं, वे आगामी 15 दिनों के भीतर बैठकें करके प्रशासन को इसकी सूचना दें। यह निर्देश डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बचत भवन में प्रशासन में कार्यकुशलता बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामले में भी विभिन्न विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी अनुपम शर्मा, सहायक आयुक्त एस.के. पराशर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी चेतना खड़वाल व सभी विकास खंड अधिकारियों सहित जिला के सभी अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों ने कार्यस्थलों पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ रोकथाम कमेटियां गठित नहीं की हैं, वे तीन दिन के भीतर यह कमेटियां गठित कर लें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे महिला उत्पीडऩ व बाल शोषण रोकने के लिए जागरूकता लाने बारे जिला मुख्यालय पर एक कार्यशाला आयोजित करें। उन्होंने ई-समाधान पर आने वाली शिकायतों पर तीस दिन के भीतर कार्रवाई करने की हिदायत भी दी। डीसी ने कहा कि अवैध खनन के मामलों में जिन विभागोंं को शक्तियां प्रदत्त की गई हैं, वे अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का अवैध खनन को लेकर कड़ा रूख है और अवैध खनन की घटनाएं रोकने का दायित्व सभी विभागों का है। उन्होंने इस बात का  संज्ञान लिया कि अभी भी पॉलीथीन के कैरीबैग का चोरी छिपे प्रयोग हो रहा है। उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करके अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2013 से अब तक मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं बारे विभिन्न विभागों से रिपोर्ट भी तलब की। डीसी ने बैठक में कहा कि भूमि हस्तांतरण के बारे में जिन विभागों से एनओसी मांगी जाती है, वे एक सप्ताह के भीतर अपना जवाब देें। उन्होंने कहा कि अगर भूमि हस्तांतरण को लेकर संबंधित विभाग को कोई आपत्ति नहीं है, तो उन्हें हफ्ते के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे देना चाहिए और अगर कोई अड़चन है तो भी उस बारे एक सप्ताह के भीतर सूचित करना चाहिए। डीसी ने सडक़ों व गलियों में तेज रफतार से बाईक चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर का जो आपदा प्रबंधन प्लान प्रशासन द्वारा तैयार किया गया था, उसे सरकार ने बिल्कुल सही पाया है। इस आपदा प्रबंधन प्लान की प्रतियां जिला के कम से कम पचास विभागों को दे दी जाएंगी और जिला की आधिकारिक वैबसाईट पर भी इस प्लान को अपलोड किया जाएगा।

ई-पीडीएस का कार्य ऊना जिला में शुरू, सभी विकास खंडों में लगेंगे जागरूकता शिविर: डीसी

ऊना, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । डीसी अभिषेक जैन ने कहा है कि ऊना जिला में ई-पीडीएस का कार्य शुरू हो गया है और इस बारे राशन कार्ड फार्म जिला की समस्त ग्राम पंचायतों के अलावा ऊना शहर की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। डीसी आज बचत भवन में ई-पीडीएस प्रणाली के बारे में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। इस कार्यशाला में जिला के सभी बैंकर्स, डिपो मालिक, खंड विकास अधिकारी, सहकारी सभाओं के सचिवों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि इस कार्यशाला के दो उद्देश्य हैं जिनमें पहला उद्देश्य ई-पीडीएस की प्रणाली से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की जानकारी लोगों को देना व दूसरा उद्देश्य राजीव गांधी अन्न योजना बारे लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ता राशन देने के प्रयास किए जा रहे हैें। गरीब व जरूरतमंद लोगों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत सस्ता राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से हिमाचल के लाखों लोग जुडे हुए हैं। इस स्कीम को प्रभावी तरीके से संचालित करने के लिए प्रौद्योगिकी का बेहतर इस्तेमाल करते हुए इसे कम्प्यूट्रीकृत किया जा रहा है। उन्होंने सभी उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों से आहवान किया कि वे इस स्कीम को सफलतापूर्वक लागू करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में राशन का वितरण आधारयुक्त राशन कार्डों पर किया जाएगा। इसलिए जिन उपभोक्ताओं के आधारकार्ड प्राप्त नहीं हुए हैं, वे राशन कार्ड फार्म में अपनी आधार पंजीकरण संख्या का उल्लेख तिथि व समय सहित करें और जिन लोगों ने अपना आधार पंजीकरण नहीं करवाया है, वे अतिशीघ्र अपने जिला में स्थापित नजदीका आधार केन्द्र में जाकर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ई-पीडीएस प्रणाली का उद्देश्य उचित मूल्य की दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण के अलावा आपूर्ति लाईन को स्वचलित करना है। उन्होंने कहा कि नए राशन कार्ड की विशेषता यह होगी कि यह कंप्यूट्राईज होगा और आधारयुक्त होने के कारण यह सुनिश्चित करेगा कि आपके हक का लाभ केवल आपको ही मिले। साथ है यह भी सुनिश्चित होगा कि केवल आप ही अपने अधिकार का राशन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे नकली राशन कार्ड धारक स्वत: ही बाहर हो जाएंगे और उपभोक्ताओं को जल्दी सूचना मिलेगी कि उचित मूल्य की दुकानों पर कब राशन आएगा। डीसी ने जिला के सभी राशन कार्ड धारकों से आग्रह किया कि वे आधारयुक्त नए राशन कार्ड के फार्म भर कर अपने पंचायत सचिव या पंचायत सहायक के पास जल्दी जमा करवा दें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करने को कहा कि पंचायत सहायक यह फार्म इकट्ठे करके डीएफएससी कार्यालय में भिजवाएं।डीसी ने कहा कि जिला के विभिन्न स्थानों पर ई-पीडीएस को लेकर जागरूकता शिविर लगाने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को 20-20 हजार रूपये की राशि जारी कर दी गई है।इस अवसर पर एसडीएम अंब, डीएफएससी यादवेन्द्र पाल सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी चेतना खड़वाल, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक रजनी कालिया भी उपस्थित थे। 

डंगोह कलां के लोग 28 फरवरी तक गांव में ही ले सकेंगे मुआवजा राशि: एस.के. पराशर

ऊना, 25 फरवरी (विजयेन्दर   शर्मा) । नंगल-तलवाड़ा रेल लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण बारे रेलवे विभाग ने 13 करोड़ 50 लाख रूपये की अंतिम किश्त जारी कर दी है। इस राशि से डंगोह कलां गांव के उन लोगों को 24 फरवरी से 28 फरवरी तक गांव के पटवार खाने में मुआवजा राशि दी जा रही है, जिनकी जमीनें रेल लाईन के लिए अधिग्रहण की गई हैं। यह जानकारी भू-अधिग्रहण अधिकारी व सहायक आयुक्त एस.के. पराशर पर आज यहां दी। उन्होंने कहा कि संबंधित लोग अब गांव में ही मुआवजा राशि ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले गोंदपुर बनेहड़ा व मावा कोहलां के जिन लोगों की जमीनें रेल लाईन के लिए अधिग्रहण की गई थीं, उन सभी को मुआवजा राशि की अदायगी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: