हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 फ़रवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 फ़रवरी )

प्रतिभा सिंह ने बंजार में किए कई उदघाटन

himachal news
 बंजार , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   सांसद प्रतिभा सिंह ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को कई उदघाटन किए। उन्होंने सैंज में लगभग 13 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और करीब 16 लाख से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोवाड़ के भवन का उदघाटन किया। उन्होंने लगभग 63 लाख की लागत से बनने वाले हाई स्कूल रोवाड़ के भवन का भी शिलान्यास किया। प्रतिभा सिंह ने चनौन में सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बंजार में पीडब्ल्यूडी उपमंडल कार्यालय भवन को भी जनता को समर्पित किया। चनौन स्कूल के भवन पर लगभग 71 लाख और पीडब्ल्यूडी उपमंडल कार्यालय पर 38 लाख खर्च हुए हैं। रोवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लारजी-सैंज सडक़ के लिए दस करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। पार्वती जलविद्युत परियोजना-तृतीय में अभी तक 18 लोगों को स्थायी रोजगार दिया गया है और 21 अन्य लोगों को भी नौकरियां दी जाएंगी। प्रतिभा सिंह ने बताया कि आईटीआई सैंज के लिए भी ढाई करोड़ का प्रावधान किया गया है। रोपा-शांघड सडक़ के लिए 2.35 करोड़, रैला पेयजल योजना 70 लाख, पेयजल योजना पुखरी 22 लाख, पेयजल योजना सुचैहण के लिए 1.35 करोड़ मंजूर किए गए हैं। प्रतिभा सिंह ने सामुदायिक भवन कनौन के लिए दो लाख, शांघड़ पंचायत में सामुदायिक भवन एक लाख, धाउगी-भुसल सडक़ दो लाख, युवक मंडल कटाउगी एक लाख, बनाउगी सडक़ दो लाख, सामुदायिक भवन शाउगी तीन लाख, देवता पंडीर शाउगी सराय एक लाख अन्य विकास कार्यों के लिए भी धनराशि देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक कर्ण सिंह, बीडीसी अध्यक्ष प्रभा पालसरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जय बिहारी लाल, महासचिव मोती राम पालसरा, मंडी संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह और स्थानीय पंचायत प्रधान विमला ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर जिलाधीश राकेश कंवर, एएसपी निहाल चंद, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, अन्य विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने लोगों को शिवरात्रि की बधाई दी

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और शिवरात्रि हिमाचल प्रदेश में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने आशा जताई की यह पर्व लोगों के जीवन में शांति और प्रसन्नता लाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश के लोग प्राचीन समय से ही पारम्परिक उल्लास के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाते आ रहे हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भगवान शिव के घर के रूप में प्रसिद्ध है और प्रदेश में मनाए जाने वाले शिवरात्रि पर्व एवं उत्सव का विशेष महत्व है। उन्होंने आशा जताई कि शिवरात्रि का त्यौहार आपसी भाइचारे को सुदृढ़ कर प्रदेश के लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का सृजन करने में सहायक सिद्ध होगा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली, ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री नीरज भारती, राजेश धर्माणी, विनय कुमार, जगजीवन पाल, नंद लाल, राहित ठाकुर, सोहन लाल, आई.डी. लखनपाल तथा मनसा राम ने भी प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सुधीर शर्मा ने मसरेड़ में किया केकेसीबी का शाखा का शुभारंभ 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला के समीप मंदल-मसरेड़ में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की जिला कांगड़ा में 13वीं शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा के आरंभ होने से इस क्षेत्र की 13 पंचायतों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, ऊना तथा लाहौल-स्पिति में कुल 189 शाखाएं कार्यरत हैं। इस बैंक की शाखा के शुभारंभ के अवसर पर आज लगभग 25 नए खातें खोले गए। उन्होंने बताया कि आज इस संस्थान के 25 वर्ष पूरे होने पर इस संस्थान का शुभारंभ किया गया है। इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने आयकर विभाग कार्यालय के समीप दाड़ी में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की 19वीं संस्था का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कुल 21 संस्थान कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान में क्षेत्रीय केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ0 संयम भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 एसएस जेना ने संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा तीसरी, पांचवीं और आठवीं का दाखिला प्रतिवर्ष 30 जून तक, दसवीं कक्षा का 31 अगस्त तक, 12 कक्षा का 28 फरवरी तक तथा 6 माह से 2 वर्ष की अवधि वाले व्यवसायिक कोर्स 30 जून तक प्रतिवर्ष किया जाएगा।  इस मौके पर उपमंडलाधिकारी  नागरिक) डा0 हरीश गज्जू, कांगड़ा सहकारी बैंक के एमडी हंसराज चौहान, अध्यक्ष जगदीश सिपहिया, कांगड़ा सहकारी बैंक रैत जोन के निदेशक अजीत महाजन, निदेशक नगरोटा जोन केशव कोरला, एजीएम श्रीमती नीरा परमार, पंचायत समिमि सदस्य श्रीमती ममता शर्मा, ढगवार पंचायत के प्रधान श्रीमती सुशील कुमारी, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंताओं सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पप्पी, योजना बोर्ड सदस्य अनुपमा शर्मा, बीना, अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रधान श्रीमती विमला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नूरपुर में रोजगार मेला एक मार्च को 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा नगर परिषद के सामुदायिक हॉल, नूरपुर में एक मार्च, 2014 को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में रिक्त पदों के लिए 5वीं, 8वीं, 10वीं, दस जमा दो पास तथा आईटीआई इलैक्ट्रीकल, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रॉनिक्स तथा स्नातक पास शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक योग्य पुरूष एवं महिला उम्मीदवार अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के मल प्रमाण-पत्र, फोटा कॉपी सहित निवास स्थान का प्रमाण-पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण-पत्र और 3 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लेकर एक मार्च, 2014 को रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। 

    मेले और पर्व हमारी समृद्घ संस्कृति के परिचायक : बाली
  •     इंदौरा बस स्टैंड के लिए व्यय होंगे 50 लाख

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   मेले एवं पर्व हमारी समृद्घ संस्कृति के परिचायक हैं तथा इनके आयोजन से प्रदेश की प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। यह विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज इंदौरा के प्रसिद्घ शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्री महोत्सव का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन उत्सवों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सद्कर्म करना चाहिए एवं सबके साथ सद्भावना के साथ रहना चाहिए। श्री बाली ने बताया कि इंदौरा क्षेत्र के लोगों की मांग पर नए बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा जिसपर 50 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इंदौरा से जिला मुख्यालय को जोडऩे हेतु काठगढ़-इंदौरा-चामुण्डा-धर्मशाला नई बस सेवा आरंभ की जाएगी। श्री बाली ने इस अवसर पर गंगथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार युवाओं को घर-द्वार पर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्घ तरीके से एक-एक सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोल रही है तथा पूर्व में खोले गए इन संस्थानों में नए कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमा दो विद्यालयों में भी विभिन्न व्यवसायिक कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। इस अवसर पर काठगढ़ बाजार से मंदिर तक शोभा यात्रा भी निकाली गई। उन्होंने काठगढ़ मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में निर्मित किए जा रहे पार्क का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी  नागरिक) अश्वनी सूद, डीएसपी मनोज जोशी, मंडलीय प्रबंधक श्री सिपहिया, खाद्य आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री तोमर, इंदौरा ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, मंदिर प्रबंधीकरण कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रतिभा प्रदर्शन हेतु आयु कोई मापदंड नहीं - बाली 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   प्रतिभा प्रदर्शन हेतु आयु कोई मादंड नहीं है। यह विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री, जीएस बाली ने आज इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में 21वीं वेटरन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि नगरोटा में 6 टेबल टेनिस कोट का वातानुकूलित इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा ताकि युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर टेबल टेनिस के प्रदेशाध्यक्ष रितेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में 28 राज्यों के 5 संस्थानों के एक हजार प्रतिभागी और अधिकारी भाग ले रहे हैं जिनमें 200 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग में 40 वर्ष से अधिक आयु की 30 टीमें, 50 वर्ष से अधिक आयु की 32 टीमें, 60 वर्ष से अधिक आयु की 18 टीमें तथा 65 वर्ष से अधिक आयु की 14 टीमें भाग ले रही हैं। इसी प्रकार महिला वर्ग में 40 वर्ष तथा 50 वर्ष से अधिक आयु की 14 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सी$पॉलरासु, अधिशाशी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग क्रमश: दीपक गर्ग, विजय चौधरी, अजय गौतम, जिला युवा एवं सेवाएं अधिकारी एमपी भराडिय़ा, उद्योग विभाग के प्रभात चौधरी, मीडियो संयोजक रमेश मस्ताना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना हेतु समिति गठित : डीसी

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   आगामी लोक सभा चुनाव-2014 के दौरान जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के दृष्टिगत भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, श्री सी पालरासू ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित मामलों के निपटारे हेतु उपायुक्त इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि अतिरिक्त उपायुक्त कमेटी के संयोजक तथा पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, मुख्य अभियंता पीडब्लयूडी एवं आईपीएच व विद्युत, उप निदेशक शिक्षा, नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समस्त चुनाव उम्मीदवार व तहसीलदार  निर्वाचन) इस कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी चुनावों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण आयोजन के लिये समय-समय बैठकों का आयोजन करेगी। 

आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर 28 फरवरी को पालमपुर में 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   जिला कोषाधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी दी कि जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि आयकर अधिकारी पालमपुर के निर्देशानुसार 28 फरवरी, 2014 को प्रात: 10 से 12 बजे तक हि0प्र0 कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में उनके द्वारा समस्त आहरण व संवितरण अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को आयकर से संबंधित प्रशिक्षण देने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी स्वयं व एक अन्य संबंधित कर्मचारी का निश्चित तिथि व समय पर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करें।

सुधीर शर्मा ने नवाजे मेधावी विद्यार्थी

धर्मशाला, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहरी राज्यों में न जाना पड़े। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कॉलेज आडिटोरियम भवन को शीघ्र पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 3 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है तथा कॉलेज में विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली मुरम्मत अथवा रखरखाव के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करवा दी जाएगी। उन्होंने युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप अपने का तैयार करना है। उन्होंने धर्मशाला कॉलेज में पर्यटन और पत्रकारिता के व्यवसायिक कोर्स आरंभ करने की जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कॉलेज के मेधावी छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य आरपी चौपड़ा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कॉलेज में लगभग 4650 छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें से 2530 छात्राएं हैं। इसके अतिरिक्त इग्नो में 512 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के 15 बच्चों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न श्रेणियों में मैरिट हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त 323 बच्चों को 9 लाख 75 हजार रुपए की राशि बजीफे के रूप में प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए रूसा के तहत 47 करोड़ रुपए की योजना हिमाचल सरकार को भेजी गई है। इससे पूर्व कॉलेज के एससीए के उपाध्यक्ष मनदीप कौर ने मुख्यातिथि तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौक पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष सुरेश पप्पी, ओएसडी अमित डोगरा, विजय करण, ओएसए के प्रधान ललित शर्मा, पीटीए प्रधान यशपाल शर्मा, ओएसए तथा पीटीए के सदस्यों सहित कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य तथा प्राध्यापक एवं बच्चों के अभिभावक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

चैत्र मास वार्षिक मेलों की तैयारियां आरंभ, मुख्य संसदीय सचिव एवं उपायुक्त ने प्रबंधों की समीक्षा

हमीरपुर  , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   उत्तर भारत के प्रसिध्द सिद्ध पीठ श्री बाबा बालक नाथ जी की पवित्र गुफा दियोटसिद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक वार्षिक मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सभी प्रकार के प्रबन्धों की रूप रेखा तैयार करने के लिए मन्दिर न्यास द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रोहन ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। बैठक में बाबा बालक नाथ न्यास के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभागों के जिला अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मेलों के दौरान श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। डी सी ने बताया कि मेलों के दौरान श्रद्वालुओं के मार्ग दर्शन खानपान चिकित्सा परिवहन पेयजल आपूर्ती तथा कानून व्यवस्था का विशेष प्रबन्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया मेला के दौरान मन्दिर परिसर एवं बड़सर उपमण्डल में हथियार लेकर चलने तथा सभी प्रकार के विस्फोटक पदार्थों पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त हिमाचल के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा राज्य में प्रतिबन्धित पॉलिथीन लाने तथा कूड़ा-कर्कट  फैलाने पर भी पूरी तरह प्रतिबन्ध लागू रहेगा।  दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिये सूचना पटल स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैरियर से ऊपर जाने वाले सभी वाहनों को परमिट जारी किये जाएंगे और इन परमिट को वाहनों पर इस प्रकार प्रदर्शित करना होगा कि तैनात पुलिस कर्मियों को इन्हें चैक करने में किसी प्रकार की बाधा न आए और न ही यातायात अवरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा तथा उन्हें जागरूक करने के लिये मेला अधिकारियों, सैक्टर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा इसके अतिरिक्त सोलह अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मेला के दौरान मन्दिर परिसर तथा मन्दिर क्षेत्र को 4 सैक्टर में बांटा गया है, जिसमें पहला सैक्टर पार्किंग से पुलिस बैरियर, दूसरा पुलिस बैरियर से लंगर भवन तथा अन्य मन्दिर परिसर के भीतर बनाया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा बूथ बनाया जाएगा जिसमें डा0 तथा बहुउदेशीय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रत्येक सेक्टर में पेयजल तथा विद्युत आपूर्ती सुविधा की व्यवस्था होगी।  उपायुक्त ने कहा कि दुकानों में अग्रिशमन यंत्र लगाना अनिवार्य होंगे फायर अधिकारी जिसका निरिक्षण समय समय पर करेंगे। खाद्य निरिक्षक मेले के दौरान खाद्यान सामग्री का निरिक्षण करेंगे।  मेला अवधि के दौरान तीन नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये किये जा रहे हैं। इस अवसर मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत लखनपाल, एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, एसडीएम सोनिया ठाकुर , डीएसपी लाल मन शर्मा, मंदिर अधिकारी सुरेश पटियाल, सहायक मंदिर अधिकारी आशोक कुमार, मंदिर न्यासी नरेश लखनपाल, पुरूषोत्तम चंद, प्रेम चंद संगर, कमल पठानिया, योगराज कालिया, केशव मेहर, कैप्टन सुरेंद्र सोनी, कैप्टन चौकस राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

होली उत्सव के लिए समितियिों का गठन-उपायुक्त रोहन ठाकुर

himachal news
हमीरपुर, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014 सुजानपुर के सफल आयोजन के लिये उपायुक्त एवं अध्यक्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव रोहन ठाकुर ने विभिन्न कार्यों के लिये उप-समितियों का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि समितियां होली उत्सव को सफल बनाने के लिये उप-समिति के संयोजक की अध्यक्षता में प्रबन्धन बैठकें आयोजित करेंगी।  यह जानकारी उन्होंने होली उत्सव के सफल प्रबन्धों के  लिये बुलाई गई जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एस-टू-डी स्मारिका के संयोजक होंगे जबकि  सदस्य डीएलओ, डीपीआरओ, डीआईओ, डीआरओ, जिला नाजिर सरकारी सदस्य तथा गैर सरकारी सदस्य कुलदीप सिंह बेदी अध्यक्ष बीसीसी, भंगबंत लबली महासचिव बीसीसी, विनय शर्मा सदस्य एपीएमसी, राज कुमार शर्मा महासचिव डीसीसी , लेख राज ठाकुर जिला परिषद सदस्य, शक्ति चंद राणा गांव पलाही, कर्नल आरसी गुप्ता अध्यक्ष सीटी कांग्रेस स्मरिका , विज्ञापन, संदेश  आदि का प्रिंटिग कार्य देखगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के लिये एडीसी संयोजग होंगे जबकि डीपीआरओ , डीएलओ, तहसीलदार सुजानपुर , जिला नाईजर सरकारी सदस्य तथा सुषमा शर्मा महासचिव महिला कांग्रेस, तिलक राज कश्यप, सदस्य ट्रेडरस वैलफेयर बोर्ड, लेख राज ठाकुर जिला परिषद सदस्य , विनय शर्मा, एपीएमसी सदस्य सुजानपुर, जोगिन्द्र ठाकुर वीडीसी सदस्य , त्रिलोक चंद वार्ड नं0 3 तथा अशोक राणा को गैरसरकारी सदस्य होंगे । उन्होंने बताया कि समिति उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थानीय तथा जिला के बाहर के कलाकारों की सक्रिनिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी , स्टाल, तथा झुला समिति के संयोजक एसडीएम होंगे जबकि अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता आईपीएच, अधिशाषी अभियंता विद्युत , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग यंात्रिकी सरकारी सदस्य तथा नगर पंचायत सुजान के अध्यक्ष और सचिव तथा कनिष्ठ अभियंता, फायर आफिसर, कुलदीप सिंह बेदी, भगबंत नेगी, विनय शर्मा, राज कुमार शर्मा, लेख राज ठाकुर, शक्ति चंद राणा, कर्नल आसी गुप्ता स्टालों, प्रदर्शनियों के लिये स्टाल उपलब्ध करवाएं जबकि मैदान में झुला के लिये मैकेनिकली चैकिंग कार्य देखेंगे। मंच सज्जा, बैठने तथा मेन गेट और टैंट के अलावा मैदान का सौंदर्यकरण के प्रबन्धों के लिये एसडीम हमीरपुर संयोजक होंगे तथाअधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता आईपीएच, अधिशाषी अभियंता विद्युत ,तहसीलदार सुजानपुर, डीएचओ, बीडीओ सुजानपुर, एसएचओ सुजानपुर, फायर आफिसर हमीरपुर, एमसी कटोच अधीक्षक एसडीएम कार्यालय हमीरपुर सरकारी सदस्य तथा अध्यक्ष एनएसी सुजानपुर, केएस बेदी, सुमन अटवाल, मधुवाला, सुमित्रा श्याल, सुरेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र पाल वर्मा, वीसी राणा, रमेश चंद तथा कृष्णस्वरूप उप-समिति में गैर सरकारी सदस्य नियुक्ति किये गये हैं। आवास तथा खान-पान के कार्य के लिए सहायक आयुक्त संयोजक होंगे तथा डी आर ओ, बीडीओ सुजानपुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुजानपुर, सचिव एन पी सुजानपुर, सहायक अभियंता विद्युत सुजानपुर सरकारी सदस्य जबकि ईच्छापूर्ण शर्मा, कै0 ईश्वर सिंह कौंडल,खुशी राम मैहरा, जैसी राम विमल, विजय कुमार, श्रवण राम,त्रिलोक चंद उप समिति के गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर खेल समिति के संयोजक होंगे तथा जिला खेल अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सरकारी सदस्य जबकि अरूण मैहरा, उत्तम चंद, किशोरी लाल,अमर शक्ति, अश्विनी चौधरी, अमनदीप राणा, किशोर चंद,सुनील कुमार उपसमिति के गैर सरकारी सदस्य होंगे। पी ओ डी आरडीए भौजनालय समिति के संयोजक होंगे और बीडीओ सुजानपुर,अधीक्षक डी आरडीए हमीरपुर, डीएफएससी हमीरपुर, जिला नाजिर, सरकारी सदस्य जबकि राजेन्द्र सिंह चौधरी,अमर सिंह, गनन सिंह और पुर्ण चंद गैर सरकार सदस्य होंगे। सहायक आयुक्त पुरस्कार,स्मृति चिन्ह क्रय समिति के संयोजक होंगे तथा डीपीआरओ,डीआरओ,जिला नाजिर सरकारी सदस्य जबकि रमेश चौधरी,पृथ्वी चंद,केसर सिंह,निर्मल सिंह गैर सरकारी सदस्य होंगे। सहायक आयुक्त निमत्रण समिति के संयोजक होंगे तथा एच सी भाटिया,मिसलेनियस सहायक डीसी कार्यालय सरकारी सरकारी सदस्य जबकि बलवंत सिंह बबली,सुभाष राणा,अशोक कुमार, विनोद डढवाल गैर सरकारी सदस्य होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वित्त समिति के संयोजक होंगे तथा जिला योजना अधिकारी,महाप्रवंधक उद्योग, डी आई ओ, बीडीओ हमीरपुर, समस्त विभागाध्यक्ष सरकारी सदस्य और सूबेदार जीत सिंह, पवन मैहरा,आरके पाठक,कै0 चमेल सिंह गैर सरकारी सदस्य होंगे। एसडीएम हमीरपुर तहबाजारी समिति के संयोजक होंगे तथा तहसीलदार हमीरपुर,जेई एनएसी,बीडीओ सुजानपुर, एसएचओ सुजानपुर, फिल्ड कानूनगो सुजानपुर, हल्का पटवारी सुजानपुर सरकारी सदस्य तथा  प्रधान/सचिव एनएसी सुजानपुर, मधुबाला,सुमित्रा स्याल,सुरेन्द्र गुप्ता, ईश्वर सिंह कौंडल गैर सरकारी सदस्य होंगे। टगआफवार , बेबीशो, फलावर शो,मैहंदी इत्यादि विविध प्रतियोगिताओं की आयोजन समिति के संयोजक एसडीएम हमीरपुर होंगे तथा जिला योजना अधिकारी, सचिव रैडक्रास,डीआईओ, जिला खेल अधिकारी,तहसीलदार सुजानपुर सरकारी सदस्य जबकि वीरेन्द्र बार्डन0 5,प्रोमिला देवी,कांशी राम,जसवीर सिंह,राजकुमार गैर सरकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि बीडीओ सुजानपुर रंगोली, सीएमओ बेबी शो,उपनिदेशक बागवानी फलावर शो,प्रभारी बागवानी प्रशिक्षण केन्द्र नेरी फलावर शो, डीएलओ तथा डीपीआरओ फैशन शो, उपनिदेशक पशुपालन डॉग शो,उपनिदेशक उच्च और प्रारम्भिक शिक्षा पेंटिग इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने की व्यवस्था करेंगे तथा विभिन्न विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित करेंगे।
            
इंदिरा स्टेडियम में खुलेगा कराटे प्रशिक्षण केन्द्र, जिम में आएंगे नए उपकरण: डीसी

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   इदिरा स्टेडियम, ऊना में जिमनेजि़यम के शौकीन युवाओं को खेल विभाग द्वारा संचालित जिम में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस जिम में कुछ नए उपकरण भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं की सुविधा के लिए जिमनेजि़यम को वार्तानुकूलित किया जाएगा। यह निर्णय आज यहां डीसी अभिषेक जैन की अध्यक्षता में आयोजित जिला खेल परिषद की बैठक में लिये गये। इस जिम के लिए डीसी द्वारा 1 लाख रूपये की राशि भी मंजूर की गई । बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए, जिनकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि इंदिरा स्टेडियम परिसर में 5 लाख की लागत से एक हाई मास्ट लाईट के अलावा दो सोलर लाईटें लगाई जाएंगी। इसके लिए प्रशासन राशि मुहैया करवाएगा। इसके अलावा स्टेडियम के एक कराटे प्रशिक्षण केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा और एस्ट्रोटफ में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के लिए 24 नई हॉकी स्टिकें उपलब्ध करवाई जाएंगी जिन पर 50 हजार से अधिक राशि व्यय होगी। बैठक में डीसी ने कहा कि जल्दी ही इंदिरा स्टेडियम में बने तरनताल को आउटसोर्स के जरिए क्रियाशील किया जाएगा। जिला खेल परिषद की बैठक में जानकारी दी गई कि खेल छात्रावास और तरनताल के मरम्मत व रखरखाव के लिए 11 लाख रूपये की राशि और स्टेडियम में एक नए हैंडबाल कोर्ट के लिए 13 लाख रूपये की स्वीकृती खेल निदेशालय की ओर से प्राप्त हुई है। बैठक में जिला खेल परिषद के सचिव व जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी ने जिला में खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव भी रखे जिन्हें लेकर डीसी अभिषेक जैन ने उन्हें आश्वास्त किया कि प्रशासन द्वारा खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए भरपूर सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी, हॉकी ओलम्पियन दिपक ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र सिंह, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश शर्मा, जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष अरूण नैयर, राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रभाग के प्रभारी प्रो. नंद लाल, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के वरिष्ठ सहायक रंजीत अटवाल सहित खेल परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे।

अभिषेक व संचित ने किया राष्ट्रीय प्रतिभा खोज का प्रथम स्तर उत्तीर्ण

himachal news
ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला के दसवीं के दो छात्रों अभिषेक कोहली व संचित धीमान ने एस.सी.ई.आर.टी. सोलन द्वारा नवम्बर, 2013 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का प्रथम स्तर उत्तीर्ण कर लिया है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या अनूपा ने बताया कि यह दोनों छात्र अब एस.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा 11 मई को आयोजित होने वाली दूसरे स्तर की परीक्षा में भाग लेंगे। 

धर्मपुर व लोअर भदसाली में कलाकारों ने ग्रामीणों को बताई योजनाएं 

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर व लोअर भदसाली में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया। सैंकड़ों ग्रामीणों ने इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया। धर्मपुर के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान सुभद्रा देवी व भदसाली के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान यशपाल सिंह ने की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धर्मपुर के उपप्रधान हरि चंद, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, सीमा देवी, सुषमा कुमारी, तृप्ता देवी, निर्मला देवी व अर्चना रानी, लोअर भदसाली के उपप्रधान सुखदेव सिंह, वार्ड सदस्य मलकियत सिंह, गुरबचन सिंह, जगदीश राम, मुनक्का देवी, कैलाश देवी, शीला देवी, कनिका देवी व रचना देवी सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। विभाग के कलाकारों में तेजिन्द्र बागी, सूरम सिंह, सोमनाथ, पूनम, राजकुमारी, अरविन्द्र सिंह राजा, सुशील कुमार, धर्मपाल व अनिल कतनोरिया ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का भी बखान किया। इन कलाकारों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन 500 से बढ़ाकर 550 रूपये कर दी गई है। इसके अलावा दिहाड़ीदारों, आंगनवाड़ी कार्याकर्ताओं व गृह रक्षकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ऊना जिला में एक साल के दौरान अरबों रूपये के विकास प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं जिनमें एक हजार करोड़ रूपये की स्वां तटीयकरण परियोजना, 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी, 3 सौ करोड़ का फूड पार्क, 500 करोड़ का इंडियन ऑयल डिपो, 112 करोड़ का नया औद्योगिक क्षेत्र व 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना प्रमुख हैं। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से यह भी बताया कि विगत एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने जहां समूचे प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, वहीं स्वास्थ्य व निवेश के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश का अव्वल राज्य आंका गया है। कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना, स्कूली बच्चों के लिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन योजना, सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी अन्न योजना की भी जानकारी दी। विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने सरकार की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया। 

कार्यशाला में वन उत्पादों की तस्करी रोकने पर मंथन

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   वन उत्पादों की तस्करी की रोकथाम हेतु आज यहां विश्राम गृह पंजावर में पंजाब व हिमाचल के वन अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य तौर पर प्रदेश की वन सम्पदा को अवैध रूप से पंजाब की मंडी में ले जाने व इस पर पंजाब के वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पंजाब के होशियारपुर से आए वन मंडलाधिकारी ने अपने विभाग का पक्ष रखा और हिमाचल प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों को इस बारे अधिकाधिक सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में हमीरपुर वृत के अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस दिशा में और अधिक कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि विभाग को अतिरिक्त गाडिय़ां व बेहतर संचार व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए वन मंत्री से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने वन मंडलाधिकारी होशियारपुर द्वारा हिमाचल प्रदेश वन विभाग को यथासंभव सहयोग के लिए सहमति जताने पर आभार व्यक्त किया और पंजाब के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि पंजाब से अवैध रूप से आने वाली खैर की लकड़ी को भी हिमाचल के बैरियरों पर चैक किया जाएगा। इस अवसर पर बिलासपुर वृत के अरण्यपाल अनिल ठाकुर, ऊना के वन मंडलाधिकारी आर.के. डोगरा, नालागढ़ के वन मंडलाधिकारी एस.पी. सिंह, हमीरपुर के वन मंडलाधिकारी अनिल जोशी, नूरपूर के वन मंडलाधिकारी संजय सैन, देहरा के वन मंडलाधिकारी जे.सी. कटोच, होशियारपुर के वन मंडलाधिकारी विशाल चौहान, ऊना के सहायक अरण्यपाल मुनीष रामपाल व हमीरपुर के सहायक अरण्यपाल संजीव शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी 6 मार्च को

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   वर्ष 2014-15 के लिए ऊना जिला के टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी 6 मार्च को सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त कार्यालय में 11 बजे होगी। यह जानकारी एईटीसी उज्ज्वल सिंह राणा ने आज यहां दी। 

अनुराग आज ऊना में करेगें खिलाडिय़ों को स मानित

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर 27 फरवरी को स्थानीय इंदिरा मैदान में खिलाड़ी स मान समारोह में शिरकत करेगें। यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी  व महासचिव नरेंद्र कपिला ने दी। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर दोपहर एक बजे जिला ऊना के क्रिकेट खिलाडिय़ों को स मानित करेंगेे। उन्होंने कहा कि जिला के अनेक खिलाडिय़ो ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। इन खिलाडिय़ो की प्रतिभा के स मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाएगा : उपायुक्त 
  • ग्रामीण विकास की योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन होगा सुनिश्चित

हमीरपुर 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उन्हें निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के प्रयास किये जाएंगे। सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। यह उद्गार उपायुक्त, हमीरपुर रोहन ठाकुर ने अपना कार्यभार संभालने के उपरान्त जिला प्रेस संवाददाताओं से रू-ब-रू होते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजना कौशल विकास भत्ता का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास के लिए नए प्लान भी तैयार किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें। उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस तथा सडक़, बिजली और पानी पर विशेष ध्यान केन्द्रित रहेगा। उन्होंने कहा दूर-दराज क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान करने के लिये प्रशासन जनता के द्वार पर कार्यक्रम पर वार्षिक कलैण्डर तैयार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया जाएगा। उपायुक्त रोहन ठाकुर 2009 बैच के आईएएस हैं। इससे पहले वह खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद, उप-मण्डलाधिकारी बिलासपुर तथा एडीसी धर्मशाला में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

प्रतिभा सिंह ने बजौरा में किया पेयजल योजना का उदघाटन

कुल्लू, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   सांसद प्रतिभा सिंह ने बजौरा में लगभग 22 लाख रूपये की लागत से बनी उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के चालू होने से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गावों के लोग लाभान्वित होंगे। प्रतिभा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल की देव संस्कृति के संरक्षण व संर्वेन के लिए 5 करोड़ रूपये का प्रावधान करके देव समाज को उच्च सम्मान दिया है। इसके अलावा देव संस्कृति के अभिन्न अंग माने जाने वाले बजंतरियों के लिए भी पारिश्रमिक की व्यवस्था की है। इनर सराज और आउटर सराज के देवी-देवताओं की सुविधाओं के लिए लारजी-औट सडक़ को भी बहाल किया गया है, जिस पर 50 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। सांसद ने बताया कि ग्राम पंचायत बजौरा में मनरेगा के तहत 12 लाख रूपये और ग्राम पंचायत हाट में 9 लाख रूपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने बजौरा व आसपास की पंचायतों के विभिन्न महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के लिए लगभग 7 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। प्रतिभा सिंह ने शांति युवक मण्डल बंजर को एक लाख रूपये, वामना देवी मन्दिर सराय एक लाख रूपये, लक्ष्मी युवक मण्डल हाट 50 हजार, नारद मुनि मंदिर जेष्ठा एक लाख, वीर नाथ मंदिर न्यूल की सराय के लिए एक लाख रूपये, सराय भवन वीरनाथ सरोगी एक लाख, महावीर युवक मण्डल जरड़ 50 हजार रूपये, महिला मण्डल फल्टनाला 50 हजार, महिला मण्डल मशरोगी एक लाख, शिव युवक मंडल मशगां एक लाख और दुर्वासा ऋषि मन्दिर की दीवार के लिए भी एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रतिभा सिंह का स्वागत करते हुए बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की योजनाएं स्वीकृत हुई है। इसी वर्ष बंजार के लिए 2 सीनियर सकेंडरी स्कूल, 3 हाईस्कूल तथा गाड़ा-गुशैणी क्षेत्र के लिए एक डिग्री कॉलेज मंजूर किया गया है। इन शिक्षण संस्थानों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष हरिचंद शर्मा, सदस्य बुद्धिसिंह, बंजार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जय बिहारी लाल, उपाध्यक्ष टैहल सिंह राणा, मण्डी संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने भी अपने विचार रखे। मशगां पंचायत के प्रधान शेर सिंह ने सांसद और अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रियव्रत वैद्य, अन्य विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 
    
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

कुल्लू, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   33 केवी सबस्टेशन भून्तर में उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य के चलते 28 फरवरी को बिजली बाधित रहेगी। यह जानकारी आज जीएस कौंडल सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल भून्तर ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि भून्तर के समस्त शहर शमशी, बजौरा, शाड़ाबाई, हाथिथान, पारला भून्तर तथा मौहल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने भून्तर शहर के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

अनुसूचित जाति उप योजना के तहत ऊना में दिसंबर तक 19 करोड़ खर्च

ऊना, , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   अनुसूचित जाति के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही अनुसूचित जाति उप योजना के तहत ऊना जिला मेें वर्ष दिसंबर, 13 तक 19 करोड़ 8 लाख 27 हजार रूपए खर्च करके 73 फीसदी उपलब्धि हासिल की गई है। यह जानकारी आज यहां अनुसूचित जाति उप योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक जैन ने दी। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान इस उप योजना पर 26 करोड़ 23 लाख 42 हजार रूपए खर्च किए जाने हैं। उन्होंने कहा इस अवधि में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना में ऊना जिला को आबंटित 23 लाख 12 हजार रूपए और केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम में आबंटित 0.30 लाख रूपए के बजट को भी शत प्रतिशत व्यय किया गया है। बताया कि वर्ष 2012- 13 के लिए ऊना जिला को 18.82 लाख रूपए का बजट प्राप्त हुआ था जिनमें दिसंबर तक 8 लाख 39 हजार रूपए खर्च कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति उप योजना का मुय उदेश्य इस वर्ग के लोगों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सर्वांगीण उत्थान सुनिश्चित करना और सामान्य वर्ग व इस वर्ग के बीच असमानता को पाटना है। उन्होंने अधिकारियों को अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत आबंटित बजट खर्च करते समय यह सुनिश्चित करने को कहा कि इससे इस वर्ग के लोग लाभान्वित हों और विकास कायोँ की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि इस उप योजना के तहत जिला में जहां भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, वहां बोर्ड लगाकर यह स्पष्ट दर्शाया जाए कि यह स्कीम अनुसूचित जाति उप योजना के तहत निर्मित हुई है।  डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए कृत संकल्प है और कुल बजट का एक चौथाई हिस्सा इस वर्ग के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों पर खर्च किया जा रहा है।  उन्होंने कहा जिला ऊना में एससी की आबादी कुल जनसंया का 24.71 प्रतिशत है। जिला में कुल 758 गांव हैं जिनमें 40 प्रतिशत या इससे अधिक आबादी वाले 149 गांव हैं तथा 90 व्यक्ति या इससे अधिक आबादी वाले 191 गांव हैं। चालीस फीसदी या इससे अधिक आबादी वाले गांवों की कुल जनसंया 59,484 है जिनमें अनुसूचित जाति की आबादी 31, 297 है। जिला में 90 व्यक्ति या इससे अधिक आबादी वाले 191 गांवों की कुल आबादी 2 लाख 34 हजार 904 है जिनमें अनुसूचित जाति की आबादी 52 हजार 640 है। उन्होंने अधिकारियों को यह साफ हिदायत दी कि इस वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न विभागों को प्रदान बजट का कोई भी हिस्सा लैप्स होने की नौबत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पैसा लैप्स होने की सूरत में संबधित विभाग की जवाबदेही तय होगी।   बैठक में जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी चेतना खड़वाल, आईपीएच , पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के एक्सियन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लिंक रोड के लिए राशि मंजूर करने व स्कूल अपग्रेड करने पर आभार जताया

ऊना, , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा व जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया ने पंजावर में लिंक रोड़ के निर्माण के लिए अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के तहत 39 लाख 6 हजार रूपए मंजूर करने के लिए उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने नगनोली हाई स्कूल को सीनियर सकैंडरी स्कूल के तौर पर स्तरोन्नत करने, लोअर पंजावर के प्राईमरी स्कूल को मिडल स्कूल करने व पंडोगा अप्पर के मिडल स्कूल को हाई करने के लिए भी उद्योग मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व भाजपा शासन में नगनोली से बाथड़ी तक एक भी स्कूल अपग्रेड नहीं किया गया था लेकिन प्रदेश में वीरभद्र सरकार बनने के बाद एक साल में हरोली हलके के दर्जनों स्कूल अपग्रेड किए गए हैं और यह हलका तेजी से शिक्षा हब बनने की दिशा में अग्रसर है। 

उद्योग मंत्री ने बदली लोअर बढेड़ा की तस्वीर: दिनेश शर्मा

ऊना, , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लाक युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश युवा खेल बोर्ड के सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा है कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने जहां हरोली हलके को एक साल में अरबों के तोहफे दिए हैं, वहीं लोअर बढड़़ा के लोगों के प्रति अपने विशेष स्नेह को दर्शाते हुए इस गांव की तस्वीर भी बदल डाली है। आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोअर बढेड़ा में 5 नलकूप देने के अलावा हाई स्कूल को सीनियर सकैंडरी स्कूल के रूप में मुकेश ने स्तरोन्नत किया है। गांव में पेयजल व सडक़ नेटवर्क सुदृढ़ करने की दिशा मेंं ठोस कदम उठाए हैं। विकास कार्यों के लिए पंचायत को लाखों रूपए मुहैया करवाए गए हैं। इससे गांववासियों में खुशी की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं: