मुख्यमंत्री द्वारा कोटली में तहसील का लोकार्पण
मण्डी, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी विधानसभा क्षेत्र के कोटली में तहसील का लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री ने कोटली में बस अड्डे का शिलान्यास किया। क्षेत्रवासी लम्बे समय से यहां बस अड्डे की मांग कर रहे थे। इस बस अड्डे के निर्माण पर 317 लाख रुपये व्यय होंगे और यहां पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने जरल- कोटली डडिहार के लिए 124.49 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से कोटली, भडग़ांव और डवाहन गांव के लगभग 4700 लोग लाभान्वित होंगे। श्री वीरभद्र सिंह ने मण्डी शहर में बीओटी आधार पर सार्वजनिक निजी सहभागिता के अन्तर्गत निर्मित होने वाले दो पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसरों की आधारशिला रखी। यह परिसर शहर में पार्किंग समस्या का निदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। एक पार्किंग एवं परिसर जांछू-का-नौण में 35 करोड़ रुपये व्यय कर विकसित किया जाएगा। यहां 200 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा होगी। इस परिसर में 8484 वर्ग मीटर में व्यावसायिक क्षेत्र भी होगा। एक और परिसर जेल रोड़ के समीप 40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। यहां 225 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा तथा 9600 वर्गमीटर व्यावसायिक क्षेत्र होगा। इन परिसरों के लिए पार्किंग शुल्क का निर्धारण उपायुक्त मण्डी द्वारा किया जाएगा और दोनों परिसरों के निर्माण के उपरांत विकासकर्ता द्वारा जिला प्रशासन को प्रति वर्ष 65.27 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। विकासकत्र्ता जिला प्रशासन को 2.5 करोड़ रुपये अपफ्रंट राशि का भुगतान भी करेंगे तथा प्रस्तावित परिसरों में 15000 वर्ग फुट क्षेत्र नि:शुल्क उपलब्ध करवाएंगे। इस प्रकार दोनों परिसरों में व्यावसायिक स्थान सहित लगभग 600 वाहन खड़े करने की क्षमता होगी। मुख्यमंत्री ने तदोपरांत कोटली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यहां आईटीआई तथा पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की। उन्होंने पंडोह तथा कडक़ोह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सलेतर तथा बीर में पशु औषधालय खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सोझा, धार, निचला लोट तथा चढयाना को स्तरोन्नत कर माध्यमिक विद्यालय बनाने और बग्गी (तुंगल), सदयान, बाड़ी-गुमाणु और तलयाहड़ उच्च पाठशालाओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत करने की घोषणा की। वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण संस्थान खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिलों में छात्रों को उनके घरद्वार के समीप बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकता के अनुरूप पाठशालाएं खोली जा रही हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि विद्यालय खोलने की मांग निर्धारित मानकों और छात्रों की संख्या के अनुसार ही करें। विद्यालय खोलने के मानकों में छूट प्रदेश के दुर्गम एवं दूरदराज क्षेत्रों में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप ही दी जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विकास की गति में तेजी आई है और विकास के विभिन्न अनेक मील पत्थर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में तुंगल क्षेत्र उपेक्षित रहा। उन्होंने कोटली में पुलिस चौकी खोलने की लोगों की मांग मानने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दो पार्किंग परिसरों के निर्माण से मण्डी शहर में पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करने और बस अड्डे की आधारशिला रखने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान श्री चमन लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री पूरन चंद ठाकुर, पूर्व विधायक श्री टेक चंद डोगरा, जिला परिषद सदस्य श्रीमती चम्पा ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह गुलेरिया, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मोहन, जिला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री जानकी दास डोगरा तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सहित उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा रिवाल्सर महाविद्यालय का शिलान्यास, अनेक विद्यालयों को स्तरोन्नत करने की घोषणा
मण्डी, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी जिले के रिवाल्सर में 5 करोड़ रुपये की प्रारम्भिक लागत से राजकीय डिग्री महाविद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न राजकीय विद्यालयों को स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। श्री वीरभद्र सिंह ने रिवाल्सर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र प्रदेश सरकार की दो सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं और लोगों की सुविधा के लिए गत एक वर्ष में अनेक स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल देश का अग्रणी राज्य है, जबकि हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में श्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 5-5 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक बजट के साथ 15 महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। प्रदेश के छात्रों को उनके घरों के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए सैंकड़ों विद्यालय भी घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में विकास के क्षेत्र में मण्डी जिले में तीव्र कार्य हुआ है और जिले में अनेक अग्रणी संस्थान स्थापित हो रहे हैं। ईएसआई अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए थे। कमांद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कार्यरत है। उन्होंने कहा कि मण्डी में 45 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसकी आधारशिला शीघ्र ही रखी जाएगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय मजबूरियों के बावजूद भी उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और अगले वित्त वर्ष में सभी वर्गों को लाभान्वित करने के उद्देश्य में बजट में अनेक नवीन प्रयास किए गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मकानों की मुरम्मत के लिए दिए जाने वाले आवासीय उपदान को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता की एक समान आय सीमा 35 हजार रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी में 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी और 31 मार्च, 2014 को सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले सभी दिहाड़ीदारों को नियमित किया जाएगा। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी का निर्णय भी लिया है तथा कर्मचारियों के लिए विभिन्न वित्तीय लाभ प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि कीरतपुर-नेरचौक मार्ग को फोरलेन करने का कार्य प्रगति पर है और द्वितीय चरण में इसे कुल्लू तक और बाद में मनाली तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दं्रग स्थित नमक खान को पुन: आरम्भ किया जाएगा।उन्होंने हलयातर, बड़ास्वां और शकरोहा माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालय तथा चौकी चंदराहन उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और नलवाड़ी में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा की। तदोपरान्त उन्होंने लेदा में 42.87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नेरचौक में 1.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नए तहसील कार्य की आधारशिला रखी।मुख्यमंत्री ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को 15 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी ने मण्डी जिले में विकास कार्य को गति देने और बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रिवाल्सर में कॉलेज तथा विभिन्न विद्यालयों के स्तरोन्यन के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ माह पूर्व तत्कालीन भाजपा सरकार ने दो कमरों में रिवाल्सर महाविद्यालय आरम्भ किया था। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री टेक चंद डोगरा, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री पूरन चंद ठाकुर, बल्ह कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप ठाकुर, नगर परिषद रिवाल्सर के अध्यक्ष श्री बंसी लाल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य श्री शंकर सैनी, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रमोल, आरटीआई सदस्य श्री संजीव गुलेरिया, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
सभी क्षेत्रों के विकास को समान प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
चम्बा, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भेदभाव पर विश्वास नहीं करती है और सभी क्षेत्रों के विकास को समान प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री आज चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भंजराड़ू में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार विविधता में एकता पर विश्वास करती है तथा कोई भी हमें धर्म, क्षेत्र एवं भाषा के आधार पर बांट नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक हित एवं अपने स्वार्थ के लिए प्रदेश के लोगों को बांटना चाहते हैं, परन्तु उनके नापाक इरादे कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकांश समय तक सत्ता में रही कांग्र्रेस सरकारों ने हमेशा राज्य के सभी क्षेत्रों का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित बनाया है, जबकि भाजपा सरकारों ने हमेशा विकास के मार्ग को रोका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह समूचे हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते हैं तथा राज्य का व्यापक दौरा कर लोगों से भेंट कर उनकी विकास आवश्यकताओं की जानकारी हासिल कर तत्काल उनकी समस्याओं का निदान करते हैं। इससे न केवल प्रगति का अनुश्रवण करने में सहायता मिलती है, बल्कि विकास परियोजनाओं को भी गति मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और वह लगातार दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने तीसा-साई कोठी-धाजा कोटी मार्ग पर 135.36 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शक्ति नाला पुल, तीसा-सतयास मार्ग पर 79.23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले धांजू नाला पुल तथा 76.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंगोला नाला पुल की आधारशिला रखी।
उन्होंने तीसा में 1.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित बी.डी.ओ. कार्यालय को भी क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत जुंगरा, डांढ के मजनी एवं चाम्पा में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं तथा ग्राम पंचायत चोली के प्लान में नई प्राथमिक पाठशाला आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत गुआरी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत कर माध्यमिक पाठशाला करने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत गुईला, ग्राम पंचायत ची में सादयालू, ग्राम पंचायत सनवाल में मलोंड तथा ग्राम पंचायत कुठेड में जुआरी तथा बुदेहड़ा में नई प्राथमिक पाठशालाएं आरम्भ करने की क्षेत्र के लोगों की मांग को भी पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ागढ़ के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैदका, ग्राम पंचायत दुलाड़ में हलूड़, ग्राम पंचायत चिच में चिच, ग्राम पंचायत खुशनगरी में ततलोग, ग्राम पंचायत कलहैल में डांढ तथा ग्राम पंचायत टिक्करी में टिक्करी प्राथमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर माध्यमिक पाठशालाएं करने की घोषणा की। उन्होंने माध्यमिक पाठशालाओं सनवाल तथा भटका को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशालाएं तथा राजनगर, मउआ, थली, साई कोटी माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं करने की भी घोषणाएं की। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर विचार करते हुए सरकार तुंगला तथा खुशनगरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आरम्भ करने की संभावनाओं का पता लगाएगी। उन्होंने सनवाल, जुआरी में पशु औषधालय तथा काला, पलेही एवं शलीलाबाड़ी में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियां आरम्भ करने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शकराली पुल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर बीडीसी तीसा के अध्यक्ष श्री कमल किशोर महाजन ने 63 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। विधायक श्रीमती आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री का जिले के दुर्गम क्षेत्रों में तीन दिवसीय दौरे तथा विभिन्न बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के पश्चात जिले में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। पूर्व सांसद श्री चन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जिनमें आरटीआई, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार एवं खाद्य सुरक्षा से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हुए हैं तथा हिमाचल प्रदेश में भी यह योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा चम्बा जिले के लोगों की हितैषी रही है तथा अधिकांश शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान जिले के दुर्गम क्षेत्रों में कांग्रेस सरकारों के कार्याकाल में ही आरम्भ किए गए हैं। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री का जिले के लोगों के कल्याण को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्याकाल में एक भी संस्थान नहीं खोला गया। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न मांगों से भी अवगत करवाया। हज समिति के अध्यक्ष श्री दिलदार अली भट्ट तथा खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री श्याम लाल दुग्गल ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, एपीएमसी चम्बा के अध्यक्ष श्री नीरज नैय्यर, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
150 करोड़ से निर्मित सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल का लोकार्पण एक मार्च को
धर्मशाला, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। 150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल, टांडा में न्यूरो, हार्ट, किडनी एवं कैंसर सहित पांच रोगों के उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री, जीएस बाली ने आज धर्मशाला में पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का लोकार्पण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, गुलाम नबी आजाद पहली मार्च को करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के बनने से प्रदेश के निचले क्षेत्रों मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा व चम्बा के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि की वर्तमान प्रदेश सरकार चंहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। वर्तमान में जिला मंडी में ईएसआई मैडिकल कॉलेज, कैंसर अस्पताल, जि़ला ऊना के लिए आईआईआईटी तथा जिला कांगड़ा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के लिए स्वीकृत किए गए इंजीनियरिंग कॉलेज का नामकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के नाम पर किया गया है। इसमें तीन विभिन्न व्यवसायों जिनमें मकैनिकल, सिविल एवं इलैक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन की कक्षाएं इसी वर्ष आरंभ की जा रही हैं। महाविद्यालय के भवन के लिए प्रथम चरण में 8 करोड़ रुपए के टैंडर जारी किए जा रहे हैं जबकि 30 करोड़ रुपए का प्राकक्लन रूसा को स्वीकृति हेतु भेजा जा रहा है। महाविद्यालय के लिए 22 विभिन्न प्राध्यापकों के पदों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। श्री बाली ने बताया कि धर्मशाला बस स्टैंड को मार्डन ढंग से बनाने के लिए इसका बीओटी के तहत पुन: निर्माण किया जाएगा जिसमें मल्टी प्लैक्स भवन का निर्माण एवं अत्याधुनिक सुविधाएं सम्मिलित होंगी। इससे पूर्व उन्होंने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालू गलोआ, सरोत्री, नगरोटा एवं पठियार में लोगों की समस्याओं को सुना तथा बालूगलोआ शिव मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए तथा चंगर क्षेत्र के लिए 2 अतिरिक्त हैंडपंप स्वीकृत करने की घोषणा भी की। श्री बाली ने कहा कि 8 मार्च को धर्मशाला में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 50 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रदान की गई वन रैंक वन पैंशन योजना को लागू करने में राहुल गांधी जी की अहम् भूमिका है जिसके लिए प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक उनका रैली के माध्यम से धन्यवाद भी करेंगे।
पठानिया ने की ततवाणी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना
धर्मशाला, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उपाध्यक्ष, वन निगम केवल सिंह पठानिया ने आज ततवाणी में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पर्यटक स्थल के सौंदर्यकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव मंदिर ततवाणी में पूजा-अर्चना की तथा इस मंदिर में आयोजित शिवरात्री उत्सव को अगले वर्ष तक बड़े उत्सव के रूप में आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंदिर कमेटी को मुख्यमंत्री से धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने शिवरात्री के अवसर पर आयोजित कबड्डी और बॉलीबाल के विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में झीर बल्ला विजेता व नियालु टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार बॉलीवाल प्रतियोगिता में बडज़ टीम विजेता तथा झीर बल्ला टीम को उपविजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य श्रीमती सरिता सैणी, पंचायत प्रधान श्रीमती साधना देवी, उप-प्रधान वकील सिंह, सामान्य उद्योग के निदेशक देवदत्त शर्मा, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष सुशील शर्मा, यूथ अध्यक्ष मनीष पटियाल, ब्लॉक महिला अध्यक्ष मधुबाला, पंचायत प्रधान मझग्रां श्रीमती नीना ठाकुर, श्रीमती बीना चौधरी, एसडीओ आईपीएच एवं लोक निर्माण विभाग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुकेश अग्रिहोत्री आज करेंगे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास
ऊना , 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली विधानसभा हलके के बीत क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा। आजादी के 65 साल बाद यहां के खेतों को पानी पहुंचाने की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है। यह योजना उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट थी जिसके लिए उन्होंने लंबी जदोजहद की और अपनी कोशिशों में कामयाब होकर बीत वासियों को खुशी से झूमने का मौका दिया। डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि उद्योग मंत्री 28 फरवरी को दोपहर 1 बजे अमराली में 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। सिंचाई एवं जनस्वास्थय विभाग ने इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली हैं और इलाकावासियों में भी इस योजना को लेकर अत्यंत उत्साह है। केन्द्र सरकार द्वारा 22 फरवरी को इस योजना को मंजूरी प्रदान करने के बाद प्रदेश सरकार ने भी इसकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने में देर नहीं लगाई । बीत क्षेत्र के लोगों को उमीद है कि केन्द्र से जिस बीत एरिया सिंचाई योजना को मंजूरी दिलाने की कवायद में 8 साल लग गए , उस योजना पर अब युद्ध स्तर पर काम शुरू होगा। बीत क्षेत्र के खेतों को पानी पहुंचाना उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का एक बड़ा सकंल्प था और उन्होंने बीत क्षेत्र के किसानों से यह वायदा किया था कि उनके खेत प्यासे नहीं रहेंगे। यह वायदा फलीभूत हुआ है और बीत एरिया सिंचाई योजना को मंजूरी मिलने से किसानों की जिंदगी में खुशहाली आयेगी। पानी के लिए तरसती रही बीत की धरती अब पानी से लबालब होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बीत क्षेत्र के 9 गांवों - सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरा थड़ां, हीरां साहूवाल व हीरां के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस सिंचाई योजना के तहत बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमराली, सिंगा व छेत्रां मेंं पहुंचाया जायेगा , जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी। इस प्रोजेक्ट पर 27 करोड़ 72 लाख 60 हजार रूपए खर्च होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें