महाशिवरात्रि मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए वाहन किराया निर्धारित
होशंगाबाद/13,फरवरी,2014/ जिले के पर्यटन स्थल पचमढ़ी में प्रति वर्ष लगने वाले महाशिवरात्री मेले में होशंगाबाद जिले के साथ-साथ आसपास के जिलो के नागरिक एवं अन्य प्रांतो विशेषकर महाराष्ट्र के नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। मेले में आने वाले लोगाें की सुविधा के लिए बसों का किराया निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही बस संचालको को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित दर के अनुसार ही यात्री किराया ले। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील राय सक्सेना ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले के लिए प्रथम पाँच किलोमीटर तक प्रतियात्री 7 रूपए तथा इसके पश्चात 90 पैसे प्रति किलोमीटर के मान से यात्री किराया निर्धारित किया गया है। होशंगाबाद से पचमढ़ी दूरी 124 किलोमीटर के लिए 114 रूपए, इटारसी से पचमढ़ी दूरी 142 किलो मीटर के लिए 130 रूपए, बाबई से पचमढ़ी दूरी 102 किलोमीटर के लिए किराया 94 रूपए, सिवनीमालवा से पचमढ़ी दूरी 169 किलो मीटर किराया 155 रूपए, सोहागपुर से पचमढ़ी दूरी 74 किलोमीटर किराया 69 रूपए, पिपरिया से पचमढ़ी दूरी 54 किलोमीटर किराया 51 रूपए, मटकुली से पचमढ़ी दूरी 28 किलो मीटर किराया 28 रूपए , बनखेड़ी से पचमढ़ी दूरी 77 किलोमीटर किराया 72 रूपए, सेमरी से पचमढ़ी दूरी 84 किलोमीटर किराया 78 रूप्ए, तथा भोपाल से पचमढ़ी व्हाया होशंगाबाद दूरी 199 किलोमीटर किराया 182 रूपए निर्धारित किया गया है।
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 17 फरवरी को
होशंगाबाद/13,फरवरी,2014/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल उपयोगिता समिति की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन 17 फरवरी को सांय 4 बजे से कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में होगी। सचिव जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी ने बताया कि बैठक में मूंग फसल के लिए सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता एवं क्षेत्र के अंतिम निर्धारण, प्रतिभूति कागज कारखाना की पुनरीक्षित जल मांग आदि विषयों पर चर्चा होगी।
नगरीय क्षेत्र होशंगाबाद की शासकीय उचित मूल्य दुकाने अब रविवार को खुलेंगी
होशंगाबाद/13,फरवरी,2014/ नगरीय क्षेत्र होशंगाबाद में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानो में वर्तमान में अवकाश दिवस रविवार था। चूंकि नगर में हाट बाजार का दिन रविवार है अत: उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए नगरीय क्षेत्र होशंगाबाद की शासकीय उचित मूल्य दुकाने अब रविवार को खुलेंगी तथा रविवार के स्थान पर शुक्रवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। जिला आपुर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति नरवरिया द्वारा तदाशय के आदेश जारी किये गये हैं।
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक अब 15 फरवरी को
होशंगाबाद/13,फरवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक अब 15 फरवरी को प्रात: 11 बजे से रेवा सभा कक्ष में होगी। पूर्व में यह बैठक 14 फरवरी को होना थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें