नगरीय निकायों के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन
होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ होशंगाबाद जिले की नगरीय निकायों के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन विगत दिनों राजपत्र में हो चुका है। उक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे ने बताया कि इटारसी, पिपरिया, सिवनीमालवा, बाबई एवं सोहागपुर के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन 24 जनवरी 2014 को राजपत्र साधारण भाग-2 में हुआ है। इसी तरह होशंगाबाद के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन 31 जनवरी 2014 के राजपत्र में हुआ है। नये परीसीमन के आधार पर ही नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
चबूतरा निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति
होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत होशंगाबाद विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा की अनुशंसा पर विकासखंड होशंगाबाद की ग्राम पंचायत मेहराघाट के ग्राम होरियापीपर में खेड़ापति के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 18 हजार 604 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर होशंगाबाद द्वारा जारी की गई है। कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होशंगाबाद को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, का अभी तक दो लाख से अधिक आवेदकों को मिला लाभ
होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ जिले में मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त हो रहे आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जा रहा है। लोक सेवा प्रबंधन प्रभारी श्री आनन्द झैरवार ने बताया अधिनियम के प्रभावशील होने के दिनाँक से वर्ष 2014 के फरवरी माह की 17 तारीख तक कुल 2 लाख 3 हजार 681 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 2 लाख 2 हजार 911 आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को सेवा का लाभ प्रदान किया जा चुका है। इसी तरह से लोक सेवा प्रबंधन केन्द्र में दर्ज कुल 44 प्रथम अपीलीय प्रकरण का शतप्रतिशत निराकरण किया गया है। दर्ज प्रकरणों में किसी भी अधिकारी के विरूध्द आर्थिक दंड की कार्यवाही नहीं की गई है। एक द्वितीय अपील के प्रकरण में सहायक श्रमायुक्त होशंगाबाद पर 5 हजार रूपए का दंड अधिरोपित किया गया है। लोक सेवा प्रबंधन प्रभारी ने बताया कि लोक सेवा प्रबंधन विभाग का गठन 6 सितम्बर 2010 को हुआ था जोकि 25 सितम्बर 2010 से प्रभावशील है अधिनियम के तहत प्रथम चरण में 9 विभागों की 26 सेवाओं को इस अधिनियम के दायरे में रखा गया तथा द्वितीय चरण में 7 विभाग एवं 26 सेवाओं को ओर जोड़ा गया तथा तृतीय चरण में 5 नये विभाग जोड़े गये हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 21 विभागों की 101 सेवाएं अधिनियम के तहत अधिसूचित की गई हैं, जिनका लाभ केन्द्र द्वारा आवेदकों को दिया जा रहा है। जिले में वर्तमान स्थिति में कुल 8 लोक सेवा केन्द्र खोले जाना प्रस्तावित थे जिसके विरूध्द अभी तक 7 लोक सेवा केन्द्र संचालित हैं। वर्तमान में लोक सेवा केन्द्र होंशगाबाद का भवन निर्माण हो चुका है तथा शेष 7 लोक सेवा केन्द्र के भवनो के निर्माण की कार्यवाही जारी है।
इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 4 लाख पुशओं का टीकाकरण
होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग द्वारा जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 3 लाख 87 हजार 17 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। जबकि विभाग को इसके लिए 2 लाख 91 हजार 752 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.सी.एम.शुक्ला ने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य 27 हजार 917 के विरूध्द 31 हजार 104, कृत्रिम गर्भाधान द्वारा वत्सोत्पादन के लक्ष्य 9 हजार 495 के विरूध्द 9981, प्राकृतिक गर्भाधान के लक्ष्य 2902 के विरूध्द 2913, प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा वत्सोत्पादन के लक्ष्य 1632 के विरूध्द 1634, बधियाकरण के लक्ष्य 2962 के विरूध्द 3658, पशु उपचार के लक्ष्य 67250 के विरूध्द एक लाख 86 हजार 795 की पूर्ति की गई। विभाग द्वारा 300 शिविरों के लक्ष्य के विरूध्द 312 शिविर लगायें गये। विभाग द्वारा अनुदान पर बकरा प्रदाय योजना, मुर्रा सांड, बकरी इकाई, वत्स पालन प्रोत्साहन योजना, डेयरी इकाई एवं नंदी शाला योजना के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति की गई।
126 सेक्टर अधिकारियों एवं 331 माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण संपन्न
होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए 126 सेक्टर अधिकारियों एवं 331 माइक्रो आब्जर्वर्स को आज एसएनजी स्कूल के सभागृह में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिले के समस्त थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देते हुए अपर कलेक्टर श्री एच.एस.मीना ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे भ्रमण कर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की वल्नरेबल मैंपिंग करें। बीएलओ एवं थाना प्रभारियों से संपर्क कर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करें। क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान कराने की जवाबदारी सेक्टर अधिकारियों की होगी। सेक्टर अधिकारी ही सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य करेंगे। अतएव सभी सेक्टर अधिकारी चुनाव की बारीकियों को समझें। इस मौके पर ईव्हीएम से संबंधित प्रशिक्षण श्री राजेश शर्मा, माइक्रो आब्जर्वर्स को प्रशिक्षण श्री पंकज दुबे तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण श्री संतोष व्यास ने दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना ने पुलिस के दायित्वों से अवगत कराया।
एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता
होशंगाबाद,18 फरवरी 2014/ मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सिवनी मालवा के गीतांश पुत्र श्री सूरज यादव के लिए उपचार हेतु एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें