100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा करें - संभागायुक्त श्री तिवारी
- कलेक्टर कांफ्रेंस में संभागायुक्त श्री तिवारी ने दिए निर्देश
होशंगाबाद/25,फरवरी,2014/ होशंगाबाद संभागायुक्त श्री अरूण तिवारी ने आज संभाग के तीनों जिलो के कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा करें। इस मौके पर उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। इस मौके पर हरदा कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव, बैतूल कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ होशंगाबाद श्री के.जी.तिवारी, हरदा श्री गणेश शंकर मिश्रा, बैतूल सुश्री अलका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर होशंगाबाद श्री एच.एस.मीना, उपायुक्त राजस्व श्री फरहतउल्ला खान एवं उपायुक्त विकास श्री संदीप मिश्रा भी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आवास योजना सहित मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रारंभ की गई समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ग्राम सुदूर सड़क योजना, खेत सड़क योजना आदि के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति मिलती है। लोक सेवाओं की गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इस अधिनियम से लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करें। आमजनो से प्राप्त आवेदनों को ऑन लाईन दर्ज करें। आफॅ लाईन आवेदन दर्ज करने की प्रक्रिया को हतोत्साहित करे। कमिश्नर कार्यालय से भेजे गये समयसीमा वाले पत्रो का निराकरण शीघ्र करे। इस मौके पर उन्होंने रोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए लगाए गये शिविरों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की। विवादित नामांतरणो का निराकराण 120 दिनो के भीतर करने, बंटवारा के प्रकरण आम सहमति के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि समय-समय पर भ्रमण कर तहसील स्तरीय प्रकरणों की समीक्षा करे। राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। भू-अधिकार पुस्तिका का शतप्रतिशत वितरण कराएं। भू-अर्जन अवार्ड में अब तक वितरित की गई राशि की भी उन्होंने समीक्षा की।
गेहूं उपार्जन के लिए विभिन्न सामग्री कय करने हेतु समति गठित
होशंगाबाद/25,फरवरी,2014/ जिले में गेहूं उपार्जन वर्ष 14-15 के लिए गेहूं भर्ती हेतु जूट बारदान एवं प्लास्टिक बेग्स पर सिलाई करने हेतु नीले रंग का धागा एवं स्याही, थिनर, माश्चर मीटर आदि सामग्री क्रय करने हेतु कलेक्टर श्री राहुल जैन ने सामग्री की गुणवत्ता निर्धारण के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, आयुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सहायक डिपो भारतीय खाद्य निगम एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को समिति में रखा गया है। उपरोक्त सामग्री हेतु 1 मार्च को दोपहर 3 बजे तक बंद लिफाफे में आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन समिति के सदस्यों के समक्ष 3.30 बजे खोली जावेगी।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत, सितम्बर माह की पारिश्रमिक राशि प्रदान की गई
होशंगाबाद/25,फरवरी,2014/ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से संबंध्द रसोईयों को जनवरी से मार्च माह तक के पारिश्रमिक राशि एक हजार प्रति रसोईया के मान से शाला प्रबंधन समितियों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। जिसमें प्राथमिक शालाओं में कार्यरत 2994 रसोईयों के लिए 72 लाख 27 हजार 150 रूपए तथा माध्यमिक शालाओं में कार्यरत 1318 रसोईयों के लिए 37 लाख 77 हजार 210 रूपए की राशि दी गई है।
अधीक्षक पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए 28 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित
होशंगाबाद/25,फरवरी,2014/ जिले में नवीन 100 सीटर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एवं पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में प्रतिनियुक्ति के माध्यम से अधीक्षक पद पर नियुक्ति की जाना है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री एन.एस.दीवान ने बताया कि इस हेतु शिक्षा विभाग अथवा आदिवासी विभाग में पदस्थ ऐसे कर्मचारी जिनका वेतन 9300-34800 एवं ग्रेड पे 3600 है वे अपने विभाग के माध्यम से 28 फरवरी तक कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण होशंगाबाद में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है अन्यथा प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07574-250276 पर अथवा कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
तीन कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
होशंगाबाद/25,फरवरी,14/ विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर एवं पिपरिया क्षेत्र के तीन कार्यो के लिए 5 लाख 12 हजार 803 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर होशंगाबाद द्वारा जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर के ग्राम सिलारी में आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 2 लाख 30 हजार 92 रूपए तथा ग्राम महुआखेड़ाकलां में सीसीरोड एवं नाली निर्माण के लिए एक लाख 33 हजार 995 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र पिपरिया के ग्राम नयागांव में सीसीरोड एवं नाली निर्माण के लिए एक लाख 48 हजार 716 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
तिरूपति तीर्थ यात्रा के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
होशंगाबाद/25,फरवरी,14/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तिरूपति तीर्थ यात्रा के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। नियत तिथि के उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नही किया जाएगा। तिरूपति तीर्थ यात्रा 22 मार्च को रवाना होगी।
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति की बैठक 5 मार्च को
होशंगाबाद/25,फरवरी,14/ स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास स्थायी समिति की बैठक 5 मार्च को जिला प्रशिक्षण केन्द्र होशंगाबाद में दोपहर 2.30 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति श्री दिनेश शर्मा करेंगे। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मरावी ने देते हुए बताया बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यो की समीक्षा होगी।
आरटीए की बैठक एक मार्च को
होशंगाबाद/25,फरवरी,14/ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील राय सक्सेना ने बताया कि स्थाई एवं अस्थाई अनुज्ञा हेतु प्राप्त आवेदनों की सुनवाई हेतु 1 मार्च को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में कार्यालयीन समय में आरटीए की बैठक आयोजित की गई है।
7900 किसानों के लिए कृषि बीमा 581लाख रूपए स्वीकृत
होशंबाद 25 फरवरी 2014/ लीड बैंक अधिकारी श्री श्रीधर साहू ने बताया कि होशंगाबाद जिले के लिए कृषि बीमा कंपनी द्वारा 7900 कृषकों हेतु 5करोड् 81 लाख 32 हजार रूपए की फसल बीमा की क्लेम राशि स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को प्रेषित की जा रही है। संबंधित कृषक बैंको में जाकर बीमा क्लेम राशि की जानकारी अपने बैंक खाते से प्राप्त करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें