वेलिंग्टन टेस्ट : मैक्लम का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड को 325 रनों की बढ़त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

वेलिंग्टन टेस्ट : मैक्लम का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड को 325 रनों की बढ़त


brandum macullum
कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (नाबाद 281) और बीजे वॉटलिंग (124) के बीच छठे विकेट के लिए हुई रिकार्ड साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेसिन रिजर्व मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 571 रन बनाकर 325 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है। मैक्लम और वॉटलिंग ने छठे विकेट के लिए 352 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। दोनों ने श्रीलंका के प्रसन्ना जयवर्धने और माहेला जयवर्धने के 351 रनों के रिकार्ड को ध्वस्त किया।

मैक्लम ने अपनी 525 गेंदों की पारी में 28 चौके और चार छक्के लगाए हैं जबकि 67 रन बनाकर उनका साथ दे रहे जिमी नीशम ने 96 गेंदों पर नौ चौके जड़े हैं। नीशम और मैक्लम ने सातवें विकेट के लिए 125 रन जोड़े हैं। चौथे दिन भारतीय गेंदबाज सिर्फ वॉटलिंग का विकेट झटक सके। मोहम्मद समी की गेंद पर पगबाधा आउट होने वाले वॉटलिंग ने 367 गेंदों पर 13 चौके लगाए।

कीवी टीम ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 252 रन बनाकर छह रनों की बढ़त हासिल की थी। एक दिन पहले तक कीवी टीम मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी और एक दिन बार वह मैच जीतने की स्थिति में आ चुकी है। मैक्लम ने पारी घोषित नहीं की है और सम्भवत: वह पांचवें दिन के पहले सत्र के शुरुआती एक घंटे की बल्लेबाजी के बाद ऐसा करें। तब तक कीवी टीम कम से कम 400 रनों की बढ़त हासिल करना चाहेगी।

मैक्लम पांचवें दिन तिहरा शतक पूरा करना चाहेंगे। ऐसा करने वाले वह पहले कीवी बल्लेबाज होंगे। अपने करियर का अब तक श्रेष्ठ पारी खेलने वाले मैक्लम की नजर मार्टिन क्रो के 299 रनों के रिकार्ड पर है। मैक्लम ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 224 रन बनाए थे। दो मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। उसने ऑकलैंड में खेला गया पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: