देश को केसरिया क्रांति की जरूरत : नरेन्द्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

देश को केसरिया क्रांति की जरूरत : नरेन्द्र मोदी


narendra modi in neemuch
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने हरित और श्वेत क्रांति देखी है, अब केसरिया क्रांति की जरूरत है। ऊर्जा केसरिया रंग की होती है। ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता से ही देश विकसित होगा। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सुदूर ग्राम भगवानपुरा (डिकेन) में मेसर्स वेलस्पन सोलर प्राइवेट लिमिटेड के देश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर मोदी ने विकास के मसले में मध्यप्रदेश की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि एक समय के बीमारू राज्य की शक्ल सूरत बदलकर शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की ही नहीं देश की बड़ी सेवा की है। उन्होंने बीते रोज नर्मदा को क्षिप्रा से जोड़ा था और आज धरती को अंबर से जोड़कर सौर ऊर्जा का यह संयंत्र प्रदेश को दिया है।


उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ऊर्जा के इतने संसाधनों के बावजूद देश ऊर्जा का संकट झेल रहा है। देश में 20 हजार मेगावट के ऊर्जा कारखाने बंद हैं। इसका एक बहुत बड़ा कारण कोयला उपलब्ध नहीं होना है। उन्होंने कहा कि यदि ऊर्जा के बारे में उदासीनता रही तो विकास के सपने पूरे नहीं होंगे। भारत को सामथ्र्यवान बनाना है तो मिशन मोड पर काम करना होगा। नई नीतियां बनाना होंगी। विकास पर्यावरण हितैषी होना चाहिए अन्यथा विकास संकट बन सकता है।



कार्यक्रम के प्रारंभ में नरेन्द्र मोदी तथा शिवराज सिंह चौहान ने 151 मेगावट क्षमता के इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन किया। मेसर्स वेलस्पन सोलर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह परियोजना आठ महीने में पूरी की गई है। मध्यप्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा नीति के फलस्वरूप दो साल के भीतर इस वर्ष 1065 मेगावट उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा में अनुमानित हैं।



मोदी तथा चौहान ने ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन भी किया। वहीं अंत में वेलस्पन के बालकृष्ण गोयनका ने आभार व्यक्त किया। समारोह में राज्य सभा सदस्य रघुनंदन शर्मा, योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, उर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी दीपक जोशी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: