तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के अध्यक्ष एम. कोदंदरम ने मंगलगवार को लोकसभा में पृथक राज्य से संबंधित विधेयक पारित होने के बाद तेलंगाना के लोगों को बधाई दी। राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने इसे लोगों की जीत बताया। उन्होंने इस जीत को उन लोगों को समर्पित किया जिन्होंने तेलंगाना के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
कोदंदरम ने कहा कि आंध्र प्रदेश भले ही दो राज्यों में बंट गया है, लेकिन सीमांध्र के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते जारी रहेंगे। विधेयक पारित कराने में किए गए प्रयास के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे, लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया।
जेएसी पिछले चार वर्षो से तेलंगाना का आंदोलन चला रहा था। इसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सहित अन्य राजनीतिक दल और गैर राजनीतिक संगठन शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें