आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने गुरुवार को जन लोकपाल विधेयक विधानसभा में पेश नहीं करने का फैसला किया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। आप के एक सूत्र ने बताया, "विधेयक आज (गुरुवार) सदन में पेश नहीं किया जाएगा। विधेयक सभी विधायकों को बांटा जा चुका है, ताकि वे व्यक्तिगत रूप से इस पर गौर कर सकें।" आप की सरकार को बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस ने विधेयक का विरोध किया है, क्योंकि आप सरकार ने विधेयक को सदन में पेश करने से पहले केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं ली है।
केजरीवाल ने सरकार द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक को पारित न करा पाने की स्थिति में इस्तीफे की धमकी दी है। केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा बुधवार रात जारी इस बयान के बावजूद कि "जन लोकपाल विधेयक को सदन में पेश करने से पहले केंद्र सरकार की सहमति अनिवार्य है" आप सरकार विधेयक को सदन में पेश करने के फैसले पर अडिग है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें