लोकसभा के कोर ग्रुप की बैठक संपन्न
झाबुआ--लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के संसदीय क्षैत्र की कोर ग्रुप की बैठक जिलाध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने की। बैठक में लोकसभा के प्रभारी किशोर शाह, सह प्रभारी ईश्वर पाटीदार एवं मनोहर सेठिया एवं संसदीय क्षै़त्र के विधायक नागरसिंह चैहान, माधौसिंह डावर, शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, मथुरालाल डावर, चैतन्य कश्यप एवं संगीता चारेल एवं जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, महामं़त्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, आदि उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा क्षैत्र की सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने एवं पूरे संसदीय क्षैत्र के कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन मार्च के प्रथम सप्ताह में झाबुआ के उत्कृष्ट मैदान पर करने का निर्णय किया गया है। जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र से 20 -20 कार्यकर्ताओं के अलावा पालक एवं प्रभारियों को भी बुलाया जायेगा। साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त संगठन द्वारा नियुक्त विधानसभा प्रभारी ही लोकसभा में भी काम देखेंगे।
गुरूजीयों में खुशी की लहर मुख्यमंत्रीजी एवं नरोत्तम मिश्रा जी का माना आभार
- अब बिना किसी परिक्षा के गूरूजी बनेगे संविदा शिक्षक
- तिन वर्ष पश्चात होगा अध्यापक संवर्ग मे संविलियन
झाबूआ--मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा ग्यारन्टी गुरूजी संघ ने अपने परिश्रम एवं संघर्ष से असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया । जो कि सबके सामने है संघ के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तेजनारायण द्विवेदी ने बताया कि गुरूजी संघ 1997 से लगातार संघर्षरत है इतने धरना प्रदर्शन,ं रैलिया एवं आन्दोलन किये कि उन्हें स्वयं याद नहीं है, कि आज से 06 वर्ष पहले जब गुरूजीयों की हड़ताल न्यू मार्केट टिन शेड राजनधानी भोपाल में चल रही थी । उस समय तापमान 04 से 06 डिग्री सेल्सियस रहता था और ऐसी ठण्ड में 10 से 15 हजार गुरूजी लगातार 13 दिन तक दिन रात रोड़ में ही खाना बनाकर खाते एवं रात्रि में न्यूज पेपन बिछाकर सोते और किसी तरह रात काटते थे । इस बीच पानी भी गिरा हालत ऐसी हो गई खड़े रहना मुश्किल हो गया फिर भी संघर्ष करते रहे वो दिन याद कर रूह काॅंप जाती है । शासन प्रशासन, पुलिस, बड़े अधिकारी एवं मन्त्रीयों की धमकीयों के बावजुद संघर्ष जारी रहा कभी हार नहीं मानी जिसका असली परिणाम खुशीयाॅं प्रदान करने वाला आज मिला । द्विवेदी ने बताया कि लगभग 45 हजार गुरूजीयों की प्रथम पात्रता परीक्षा व्यापम द्वारा 2008 मंे ली गई जिसमें लगभग 17 हजार गुरूजी उत्तीर्ण हुऐ शेष बचे हुऐ गुरूजीयों की द्वितीय पात्रता परीक्षा 2011 में आयोजित की गई जिसमें लगभग 14 हजार गुरूजी उत्तीर्ण हुऐ जिन्हें शासन के नियमानुसार तीन वर्ष तक संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पश्चात अध्यापक संवर्ग में संविलियन होना तय हुआ । परन्तु इसके बाद भी लगभग 08 हजार गुरूजी अनुतीर्ण रह गये जिनके लिये शासन ने निर्देश जारी कर दिये कि अब गुरूजीयों की कोई पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं होगी अर्थात् उनका भविष्य अंधकार में डूब गया । द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी अपने साथीयों को भी समझाया कि निराशा में कोई ऐसा कदम नहीं रखें जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सके क्यांेकि जीवन अनमोल है । द्विवेदी ने अपने गुरूजीयों के बीच सौगंध ली की जब तक आखरी गुरूजी का जीवन सुरक्षित नहीं हो जायेगा तब तक चैन की सांस नहीं लूॅंगा न ही आपका साथ छोड़ूंगा । इस बीच वह लगातार माननीय मुख्यमंत्रीजी एंव माननीय नरोत्तम मिश्रा जी जोकि गुरूजी संघ के प्रदेश संरक्षक भी है से मिलकर चर्चा एवं माॅग करते रहे कि बचे हुऐ शेष गुरूजीयों के साथ भी न्याय किया जाये मेहनत रंग लाई दिनांक 18 सितम्बर 2013 को केबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया दिनांक 07 नवम्बर 2013 व 30 दिसम्बर 2013 को गजट प्रकाशन हुआ एवं दिनांक 10.02.2014 को बिना पात्रता परीक्षा लिये हुऐ सीधे संविदा शिक्षक वर्ग-3 एवं तीन वर्ष पश्चात अध्यापक संवर्ग मंे संविलियन के आदेश जारी हो गये । इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों प्रदेश महासचिव एवं कार्यकारी अध्यक्ष तेजनारायण द्विवेदी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह भूरिया, जिलाध्यक्ष प्रकाश पालीवाल सहित समस्त गुरूजीयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशीयाॅं जाहिर की साथ ही माननीय मुख्यमंत्रीजी एवं माननीय नरोत्तम मिश्रा जी, माननीय शिक्षा मन्त्रीजी, मुख्यमंत्रीजी के प्रमुख सचिव श्री मनोहर श्रीवास्तव जी, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्री मोहन्ती जी, पूर्व प्रमुख सचिव श्री संजयसिंह जी, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र रश्मि अरूण शमी का आभार व्यक्त करते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
पशुकू्ररता अधिनियम के 04 अपराध पंजीबद्ध, 04 आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--प्रभारी पुलिस अधीक्षक एस0एस0कनेश ने बताया कि ट्रक क्र. एमपी 45 एच 0130 का चालक रमेश पिता माधु भिलाला उम्र 28 वर्ष निवासी आम्बुआ अपने वाहन में ठुसठुस कर 11 बैल कुरता पूर्वक वध हेतु ले जा रहा था। द्वितीय प्रकरण में बिना नंबर की आयशर का चालक नानला पिता भदु वास्केल उम्र 30 वर्ष निवासी बोकडिया अपने वाहन में ठुसठुस कर 16 बैल कुरता पूर्वक भकर वध हेतु ले जा रहा था। तृतीय प्रकरण में मिनी ट्रक क्र. एमपी 45 जी 0571 के चालक तेरसिंग पिता समीया बनेडिया उम्र 35 वर्ष निवासी भोरदु अपने वाहन में ठुसठुस कर 11 बैल कुरता पूर्वक वध हेतु ले जा रहा था। चतुर्थ प्रकरण में जीप क्रमांक एमपी-46-जी-0524 के चालक वेलसिंह पिता हमरिया भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी सीलखोदी अपने वाहन में ठुसठुस कर 5 बैल क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जा रहा था। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 84,85,86,87/14, धारा 11-घ पशु कुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
खेत के सेडे पर पडी मिली लाश
झाबूआ-- जगदीश पिता रजिया भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी पिपलीपाडा ने बताया कि मृतक राजिया पिता हरसिंह भूरिया उम्र 65 वर्ष निवासी पिपलीपाडा का अपने बडे भाई खुमा के घर जाने का कहकर घर से निकला था सुबह फरियादी के काका भेरूसिंह को सूचना मिली की पांगला के खेत के सेडे पर बांस की झाडियो में रजिया की लाश पडी है आंख के ऊपर चोट व खुन जमा है किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी के पिता की हत्या कर दी। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 80/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
माह जनवरी एवं फरवरी के लिए केरोसीन आवंटित
झाबुआ--जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल.चैेहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह जनवरी 2014 से फरवरी 2014 तक के लिये झाबुआ जिले के लिये एपीएल, बीपीएल एवं अन्त्योदय राषन कार्ड के लिये नीले केरोसीन हेतु 672 कि.लीटर केरोसिन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 164 कि. लीटर केरोसीन, विकासखण्ड थांदला के लिए 116 कि.लीटर, विकासखण्ड रामा के लिए 80 कि.लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 95 कि.लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 92 कि.लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 125 कि.लीटर केरोसीन का आवटंन जारी किया गया है।
एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ --झाबुआ जिले के तहसील थांदला के ग्राम रूपगढ निवासी श्री इक्का पिता पांगला की खेत में सिंचाई हेतु मोटर चालू करने जाने के दौरान खेत में स्थित कुए में गिरकर पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक इक्का के वैध वारिस में उनकी माता श्रीमती विसलीबाई एवं भाई दुबा पिता पांगला को 1.00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।
दैनिक वेतन भोगी पद के लिए आवेदन 25 फरवरी तक आमंत्रित
झाबुआ --मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा बुक आॅफ फाइनेन्शियल पावर काल्यूम के अनुसार राजस्व वसूली अवधि छःमाह के लिये वसूली भृत्य के पद की नियुक्ति 1 जनवरी 2014 सें 30 जून 2014 तक छः माह के लिये अनुमति प्रदाय की जायेगी। इस पद की नियुक्ति के लिये प्रोसेस सर्वर की नियुक्ति हेतु अनुविभागीय अधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। उक्त पद की नियुक्ति 1 जनवरी 2014 से 30 जून 2014 तक के लिये निम्न शर्तों के अधीन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रोसेस सर्वर के वेतन नैमेतिक मद से कलेक्टर द्वारा नियत दर पर दिया जावेगा। आवेदक की आयु शासन निर्देशों के अनुकुल होना चाहिए। आरक्षण बिन्दु के अनुसार नाम के सम्मुख अंकित वर्ग में रोस्टर अनुसार नियुक्ति प्रदाय की जावेगी। आवेदक को एसडीएम के कार्य क्षेत्र के भीतर वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। अभ्यर्थी कक्षा 5 वी की न्यूनतम योग्यता रखता हो। अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में जीवित रूप से विज्ञप्ति दिनांक से 2 माह पूर्व पंजीकृत होना चाहिए। उक्त पद हेतु आवेदन पत्र दिनांक 25 फरवरी 2014 तक सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किये गये है। आवेदन-पत्र कार्यलयीन समय में एसडीएम कार्यालय थांदला में प्राप्त किये जाएगे।
गेहूॅ में दीमक के नियंत्रण के लिए क्लोरोपायरी फाॅस डाले
झाबुआ --झाबुआ जिले के लिए मौसम आधारित कृशि सेवा योजना क्षैत्रिय कृशि अनुसंधान केन्द्र झाबुआ द्वारा अगले पाॅच दिनों के मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए किसान भाईयो को सलाह दी जाती है कि गेहूं में दीमक के नियंत्रण के लिऐ क्लोरोपायरीफाॅस 20 ईसी दवा 3.5 ली./हे. की दर से छिडकाव करे। 55-60 दिन बाद तीसरी सिंचाई करे। 75-80 दिन बाद चैथी सिंचाई करे। 90.95 दिन बाद पांचवी सिंचाई करे। दलहन/तिलहन चने के खेत में 2-3 इल्लियाॅ प्रति मीटर हो तो इल्ली नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफाॅस 40 ईसी. साइपर मेथ्रिन 4 ईसी 1.5 ली/हे. का छिछकाव करे। मक्का में तनाछेदक इल्ली के नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफाॅस 20 ईसी दवा 40 मिली/टंकी का छिडकाव करे। शीत कालीन मक्के की सिंचाई 12-15 दिन के अंतर से करे। फलोद्यान में मिलीबग के नियंत्रण के लिये ग्रीस की पटिट्या लगाये व 250 ग्राम फालीडाल चूर्ण का जमीन में भुरकाव करे। नीबू में गमोसिस व एन्थे्रक्नोज की रोकथाम हेतु ब्लाइटाक्स या फाइटोलान दवा 2.5 ग्रा./ली घोल का छिडकाव करे। नवीन रोपित बगीचों में मूलवृन्त से निकलने वाली षाखाओं की छटाई करे। सब्जियाॅ मिर्च, बैगन, भिन्डी, की फसल में रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिये थायोमिथाक्सिस/एसिटामेप्रिड दवा 03 ग्राम/ली की दर से छिडकाव करे। बैंगन, टमाटर व भिण्डी में तना छेदक व फल छेदक कीट के नियंत्रण हेतु ट्रायजोफाॅस दवा की 30.0 मिली/टंकी का छिडकाव करे। गोभी,मिर्च, शिमलामिर्च, बैगन,टमाटर मटर आदि समय पर तुडाई कर बाजार में बेचे। खेत में नमी की कमी होने पर सिंचाई करे। ग्रीष्मकालीन सब्जियों की नर्सरी तैयार करने एवं नदी किनारे तरबूज-खरबूज की बुआई शीघ्रता से पूरी करे। रबी प्याज की 15 दिन के अंतर से सिंचाई करे व अनुशंसित उर्वरक की मात्रा दे अदरक की खुदाई करे। मुर्गी के चूजो को 38 डि.से. तापमान बनाये रखने हेतु खिडकियों को टाट/बोरे से बंद रखे व रात में 100-200 वाल्ट का बल्ब जला कर ताप दे। मुर्गियों में रानीखेत रोग से बचाव हेतु एफ-1 या लसोटा स्ट्रेन वैक्सीन के टीके लगवाए। बरसीम की समय पर कटाई करे व कटाई उपरांत सिंचाई कर नत्रजन उर्वरक दे।
जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक 15 फरवरी को
झाबुआ-- जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में 15 फरवरी को कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष में प्रातः 11.30 बजे आयोजित की गई है जिसमें जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समसत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि पर चर्चा की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डाबर ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।
प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य 14 एवं 15 फरवरी को जिले के भ्रमण पर
झाबुआ, ---श्री अंतरसिंह आर्य, प्रभारी मंत्री झाबुआ एवं मंत्री,श्रम,पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग म.प्र. शासन का जिला झाबुआ में 14 से 15 फरवरी तक का भ्रमण रहेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य 14 फरवरी को आलीराजपुर से झाबुआ पहुॅचेगे एवं रात्रि विश्राम करेगे। 15 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेगे झाबुआ से मेघनगर पहुॅचकर दोपहर 1.00 बजे मेघनगर में भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मेलन में भाग लेगे। अपरान्ह 2.00 मेघनगर से भोपाल के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेगे।
ग्राम गलती में लोक कल्याण षिविर संपन्न
झाबुआ --गत 12 फरवरी को रानापुर ब्लाक के ग्राम गलती में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर संपन्न हुआ। षिविर में ग्रामीणों को षासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं षिविर में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने ग्रामीणों को बताया कि यह षिविर आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगाया गया है। षिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस ने कहा कि शिविर में जिला अधिकारी उपस्थित है जो कि मौके पर ही आपकी समस्याओं का निराकरण करेगे। षिविर में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने ग्रामीणों से बेटी बचावों अभियान मंे सहयोग करने की अपील की एवं गेहू, खरीदी केद्र पर ही अपने गेहूॅ बेचने की अपील की। षिविर में एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार सीईओ जनपद श्री ए.के. यादव सहित विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। षिविर में कृशि विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक की जानकारी दी गई षिविर में आपूर्ति विभाग द्वारा ग्रामीणो को एपीएल परिवारो, एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अंत्योदय परिवार एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिये जाने वाले खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी दी गई। षिविर में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिये 25 हजार रूपये प्रति कन्या षासन द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री मजदूर सूरक्षा योजना एवं भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल योजना के तहत मजदूरों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान किये गये है। मजदूरों को बीमारी के इलाज के लिए सहायता दी जाती है। मजदूर बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है । प्रसव होने पर मजदूर महिला को 45 दिन की और उसके पति को 15 दिन की मजदूरी बिना काम किये दी जाती है। उक्त जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिका का आगनवाड़ी केन्द्र में पंजीयन होने के बाद षासन द्वारा राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय कर उसके नाम से राषि जमा की जाती है। इस योजना में उसकी पढ़ाई के लिए समय-समय पर राषि उपलब्ध करवाई जाती है एवं 12 वी पास होने के बाद एवं उसका विवाह 18 वर्ष की उम्र में होने पर जब वह 21 वर्ष की हो जाती है,तो उसे एक लाख रूपये से अधिक राषि दी जाती है। महिला एवं बाल विकास द्वारा आंचल केन्द्र एवं पोशण पुनर्वास केन्द्र के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में प्रसव करवाने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 14 सौ रूपये एवं उसे अस्पताल तक पहूॅचाने वाले को भी प्रोत्साहन राषि दी जाती है एवं षहरी क्षैत्र की महिला को एक हजार रूपये की सहायता राषि दी जाती है। जननी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा भी षासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है जिसका दूरभाश नंबर है 07392-244080 एवं 244081, षासन द्वारा इसी वर्श प्रारंभ की गई केसलैस योजना सामाजिक मार्केटिंग योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी जानकारी षिविर के माध्यम से दी गई। षिविर में अपनी माटी अपना खेत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की भी जानकारी दी गई।
षिविर मे 22 आवेदन प्राप्त
षिविर में जनसमस्या से संबंधित 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांष का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। षेष बचे आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही समयसीमा में करने के निर्देष सभी अधिकारियों को दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें