पीडीएस के नाम पर भाजपाईयों के संरक्षण में हो रही कालाबाजारी
झाबुआ --भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के संरक्षण के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उचित मूल्यकीदुकानों पर गा्रमीण जनों का जमकर शोषण होरहा है । कालाबाजारी पूरी तरह हावी है तथा सेल्समेनों की दादागिरी के चलते गा्रमीणों को सरकार की योजनाओं के नाम पर लूटाजारहा है। उचित मूल्य की दुकानों से गेहू, चांवल, शक्कर एवं केरोसिन की धडल्ले सेकालाबाजारी करके सेल्समेन, विभागीय अधिकारी एवं सत्ताधारीपक्ष के नेतागण अपनी जेबे भरने का काम कर रहे है । उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया , हेमचंद डामोर एवं बंटू अग्निहोत्री ने संयुक्त विज्ञाप्ति जारी कर लगाया है । सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि एक रूपये किलो के मान से बीपीएल परिवारो को 33 किलों की जगह मात्र 10 किलों गेहू एवं 4 किलो की जगह 2 किलो चांवल तथा डेढ किलो शक्कर की जगह मात्र 500 गा्रम शक्कर तथा 5 लिटर केरोसिन की जगह 1 लिटर केरोसिन मिल रहा है । गेहू एवं चावंल इतना अधिक घटिया किस्म का होता है कि उसे खाया भी नही जा सकता हे । सेल्समेनों द्वारा एपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को भी इसी तरह कम सामान देकर बडीमात्रा में जिंस एवं केरोसिन की कालाबाजारी की जारही है । उन्होने बताया कि सेल्समेन एक तरफ केरोसीन नही होने का कारण बता कर गा्रमीणों को भ्रमित करते है वही दुसरी तरफ सैकडो लिटर केरोसिन भाजपा के दलाल दुकानों से उठा कर काला बाजारी कर रही है । उन्होने आरोप लगाया कि गा्रमीणों से 10 किलो चांवल जो 10 रूपये मे मिलता है उनसे 150 रू. तक वसूले जारहे हे । मुख्यमंत्री की योजना का प्रचार-प्रसार करके जिले के आदिवासियों को भ्रमित करने तथा उनका षोषण करने में कोइ्र भी कसर बाकी नही रख रहे है । कई गा्रमीणों ने स्वयं आकर बताया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर उन्हे पूरा राषन देने में मनाही कर दी जाती है । दुकाने भी सप्ताह में दो दिन की बजाय एक ही दिन कई स्थानों पर खोली जा रही हैऔर गा्रमीणों के हक्क पर डाका डाला जाता है । जहां दुकाने खोली जाती हे वहां भी दोपहर के बाद बंद कर दी जाती है । कलावती ने जिला प्रषासन को चेतावनी दी है कि पूरे अंचल में पीडीएस के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर यदि गा्रमीणों को पूरा राषन नही दिया गया तो हमारे पासआन्दोलन के अलावा कोइ्र रास्ता नही बचेगा । ऐसे सेल्समेनों की उच्चस्तरीय जांचकरवा कर इमानदार सेल्समेनों को पदस्थ करने तथा भ्रष्ट सेल्समेनों पर कार्यवाही करने की मांग भी कलावती ने की है।
महिला बाल विकास विभाग अपनी आंगनवाडी का सतत निरीक्षण करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ--महिला बाल विकास के सभी अधिकारी अपनी आंगनवाडियों का सतत निरीक्षण करे। सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्योलयों का निरीक्षण करे। अपने लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण कर ले। उक्त निर्देश आज 17 फरवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
परख विडियो क्रांफ्रेस 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे
झाबुआ --परख विडियों क्रांन्फ्रेस 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित की जावेगी। परख में गेहूॅ उपार्जन की तैयारी सीएम हेल्प लाइन आवेदनों के निराकरण की स्थिति विद्युत प्रदाय की स्थिति ट्रांसफार्मर सामाजिक सुरक्षा पेंशन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय की स्थिति अ.जा./ज.ज.जा अत्याचार निवारण अधि. के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की स्थिति पी.डी.एस. की नई प्रणाली की तैयारी के संबंध में चर्चा की जावेगी, निर्धारित समय पर एनआई सी कक्ष झाबुआ में संबंधित जिला अधिकारियों को जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिये कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने आदेशित किया है।
ई-हेल्थ के क्रियान्वयन के लिए विभाग के 12 साफ्टवेयर एवं ई मेल करना सीखे, प्रशिक्षण आयोजित कर जानकारी दे
झाबुआ---स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के संबंध में संचालित ई-हेल्थ के क्रियान्वयन के लिए विभाग के 12 साफ्वेयर एवं ई-मेल करना व रिसीव करना सभी स्वास्थ्य सेवक सीखें। ई हेल्थ के लिए कम्प्यूटर संबंधी प्रशिक्षण सभी डाॅक्टर्स को दिया जाये। उक्त निर्देश विगत 15 फरवरी को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एवं स्वान वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से आशा, एएनएम,एमपीडब्ल्यू को दिये। बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डाॅ. पंडित, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, सीएमएचओं डाॅ. रजनी डावर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री नीलू भटट्, एसडीएम, श्री अम्बाराम पाटीदार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित बी.एम.ओ,डीपीएम, एवं डाॅक्टर्स उपस्थित थे। 5 हजार से अधिक का काम करने वाली आशा को एक हजार रूपये अतिरिक्त मानदेय का भुगतान किया जाएगा।बैठक में श्री प्रवीरकृष्ण ने बताया कि ऐसी आशा कार्यकर्ता जो 5 हजार से अधिक राशि अपने काम के मानदेय के रूप में प्राप्त करती है। उन्हें एक हजार रूपये अतिरिक्त मानदेय का भुगतान किया जाएगा। डिलीवरी के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र को 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा आशा का मानदेय भुगतान जब तक नहीं किया जाये जब तक कि वह जननी का बैंक खाता नहीं खुलवाये। आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड के आधार पर बिना पैसा लिये बैंक खाता खुलता है। आशा को निर्देशित करे कि वह गर्भवती महिला का जैसे ही पंजीयन करवाने उसका खाता भी साथ में ही खुलवाये। मातृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को एक साथ संचालित करे। डीएचओ वन एवं डीएचओ टू समन्वय से कार्य करे। पोषण पुनर्वास केन्द्र में आने वाले बच्चें के उपचार के साथ उसकी माॅ का भी उपचार करे। आशा को 34 प्रकार के भुगतान किये जाते है। आशाओं इसकी जानकारी प्रशिक्षण में दी जाये। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान जहां कमी नजर आई.उसमें सुधार के निर्देश श्री प्रवीरकृष्ण ने दिए। जिला अस्पताल के एसएनसीयू में पिछले तीन माह में औसत शिशु मृत्यु दर का आंकडा 18 रहा। यह देखकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डाॅ. प्रवीरकृष्ण चैक गए। उन्होंने कहां यह बहुत ज्यादा है। रेयर से रेयर केस में भी आंकडा 10 से अधिक नहीं होना चाहिए। रैफर केस का आंकडा शून्य करे। इस स्थिति को सीएमएचओं डाॅ. रजनी डावर ने भी स्वीकारा और कहा जहां चूक हो रही है, उसे दूर करेगे।
कुपोषित बच्चों की माताओं की भी करे जांच
पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चों की माताओं की स्वास्थ्य जांच करने के भी प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए। उन्होने कहा बच्चा कुपोषित इसलिए है, क्योकि मां कुपोषित है। कुपोषित बच्चे की माता की हेल्थ, हाइट और हिमोग्लोबिन की स्थिति जांचे। बच्चें के साथ उसे भी पोषण आहार देकर स्वस्थ्य बनाएं। ऐसी माताओं को या तो परिवार कल्याण कार्यक्रम से जोडे। कुपोषण की स्थिति के हिसाब से कोई भी पोषण पुनर्वास केंन्द्र खाली नहीं रहना चाहीए। प्रमुख सचिव डाॅ. कृष्ण ने अनपढ आशा कार्यकर्ताओ को साक्षर करने या फिर उन्हें हटाने की बात भी कहीं। सभी डाॅक्टर एनराॅइड मोबाइल ले। पुराने साधन का इस्तेमाल करेगे तो पीछे रह जाएगे। गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की स्थिति में सुधार आया है। यही रफ्तार रही तो झाबुआ माॅडल डिस्ट्रीक्ट बन जाएगा। संस्थागत प्रसव में सीजर केस का आकडा पांच प्रतिशत तक ले जाए। इससे मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी। गर्भवती माता का पंजीयन कर खून की जांच करे। हिमोग्लोबिन कम पाए जाने पर आयरन की 100 टेबलेट दे। ब्लड प्रेशर की जांच करे। कई बार इस कारण प्रसव के दौरान माता की मौत हो जाती है। जो माताएं गर्भपात करना चाहती है वो डंके चोट पर फार्म भरें और शासकीय केन्द्र पर जाकर गर्भपात करा सकती है। प्रायः देखा गया है कि गलत तरीके से कराए गए गर्भपात में माताओं की मृत्यु ज्यादा पाई जा सकती है। आंगनवाडी कार्यकर्ता और नर्सो को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। अब इस पर ध्यान दिया जाएगा जिससे वे बेहिचक कार्य कर सके।
साइकिल रैली को श्री प्रवीरकृष्ण प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने दिखाई हरी झण्डी, ग्रामीणों के सामने नापा महिला का ब्लड प्रेशर
झाबुआ --प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डाॅ. प्रवीर कृष्ण रविवार को रानापुर क्षेत्र के ग्राम बन में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे । यहां ग्रामीणों की को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के साथ सबके सामने एक डाॅक्टर से कहकर महिला के ब्ल्ड प्रेशर की जांच कराई। साथ ही जन स्वास्थ्य साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रमुख संचिव के साथ विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर जयश्री कियावत, सीएमएचओं डाॅ. रजनी डावर सहित अन्य अधिकारी मोैजूद थे। यहां प्रमुख सचिव ने कहा ग्राम अरोग्य केन्द्र पर ही उपचार के इंतजाम किए जा रहे है, जिससे आप लोगो को परेशान नहीं होना पडेगा। इसके पीछे शासन की मंशा मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाना है। विधायक बिलवाल ने आदिवासी भाषा में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनंे कहां स्वस्थ्य रहोगे तो दूसरे काम भी अच्छे से कर पाओगे। उप स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया और कहा यह तो जिला अस्पताल के प्रसूति कक्ष जितना ही व्यवस्थित है। एएनएम मंजूला सिसौदिया की उन्होने सराहना की।
स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली निकाली
बन में स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली भी निकाली गई। विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने फीता काटा तो प्रमुख सचिव ने हरी ढंडी दिखाई।
जिला कांग्रेस कमेटी ने किया बजट का स्वागत
झाबुआ-- देश के वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज यूपीए-2 सरकार का अंतरिम बजट पेश किया । यह बजट वोट आॅन अकाउन्ट के रूप में संसद के पटल पर रखा गया। बजट में मुख्य रूप से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने ओर वित्तीय सुधार पर जोर दिया गया है। इस बजट में सभी वर्गाे का ध्यान रखा गया है तथा अनेक कल्याणकारी योजनाओं को बनाकर देश की आम जनता को लाभ देने का प्रयास किया गया है। इस बजट की मुख्य विशेषता यह हैकि इसमें आयकर में कोइ भी बदलाव नहीं किया गया है। शिक्षा ऋण के ब्याज पर सब्सिडी देने की घोषणा भी की गई है। कृषि ऋण में ब्याज मेें दो फिशदी की छूठ जारी रहेगी। आठ हजार से ज्यादा बैंक इस वर्ष खुलेंगे जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस बजट में कोइ टैक्स न लगाकर यूपीए-2 सरकार ने आम लोगो को बडी राहत दी हैं तथा इससे कई दैनिक कार्यो की वस्तुओं में छूट दी गई है। पूर्वप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलाल भूरिया ने इस बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगा तथा इस बजट से नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। श्रीभूरिया ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता से किए गए वादो को पूरी तरह निभाती है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी इस बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट से आम आदमी को काफी राहत प्राप्त होगी तथा देश विकास के मार्ग पर प्रशस्त होगा। इस बजट में यूपीए-2 ने जनता से जो भी वादे किए थे उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया हैं। उन्होने आशा व्यक्त की हैं कि इससे देश का सर्वांगीण विकास होगा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने भी इस बजट को विकासउन्मुखी बताया है। जिला कांग्रेस,ब्लाॅक कांग्रेस ,शहर कांग्रेस ,महिला कांग्रेस ,किसान कांग्रेस ,सेवा दल , युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई ,विभिन्न मोर्चा संगठन ,पूर्व विधायक गण ,जनप्रतिनिधिगण , कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस बजट का स्वागत करते हुए यूपीए-2 चैयरमेन श्रीमति सोनिया गांधी तथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी , प्रधानमंत्री श्रीमनमोहन सिंह एवं वित्तमंत्री श्री पी. चिदंबरम के प्रति आभार व्यक्त किया।
संसद ट्राफी का आयोजन
झाबुआ- -डाॅ विका्रंत भूरिया मित्र मंडल द्वारा झाबुआ सांसद ट्राफी 2014 टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा दिनांक 21/02/2014 से 27/02 14 तक झाबुआ, जोबट , अलिराजपुर , पेटलावद, थांदला, रतलाम, सैलाना, एवं रतलाम गा्रमीण विधानसभा क्षेत्रोें में एक ªसाथ आयोजित की जा रही है। इस कडी में झाबुआ विधानसभा अंतर्गत क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा हैं। डाॅ विका्रंत भूरिया एवं हर्ष भट्ट ने बताया कि प्रत्येक टीम के खिलाडी को निःशुल्क टी-शर्ट प्रदान की जावेगी। प्रत्येक मेच 8 ओवरों के खेले जावेंगें। विजेता एवं उपविजेता टीम को ईनाम 51000 हजार रूपये एवं 25000 रूपये पुरस्कार स्वरूप एवं ट्राफी प्रदान की जावेगी तथा इस अवसर पर कई व्यक्तीगत पुरस्कार भी प्रदान किये जावेंगे। स्पर्धा में प्रवेश हेतु प्रति फार्म 10 रूपये एवं एंट्री फीस 251 रूपये रखी गई है। प्रवेश फार्म निम्न स्थानों पर सांसद कार्यलय ,आदिवासी वस्त्रालय से प्राप्त किए जा सकतें है। फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 19.02.2014 की शाम 6 बजे तक रहेगी। झाबुआ विधानसभा अंतर्गत झाबुआ में डी आर पी लाईन मैदान, रानापुर मंे दशहरा मैदान , में आयोजित किये जावेंगे। सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच झाबुआ डी आर पी लाईन मैदान पर खेला जावेगा।
भ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए कृषक दल रवाना
झाबुआ-- प्रदेष की षिवराजसिंह चैहान सरकार किसानों के सर्वागींण विकास के लिए ढेरों योजनाएं लागू करके हरित मध्यप्रदेष-स्वर्णिम मध्यप्रदेष के संकल्प को तेजी से अमलीजामा पहना रही है। कृषि और उद्यानिकी के क्षैत्र में प्रदेष ने पिछले 10 वर्षो में कई कीर्तिमान स्थापित किये है और कृषि रकबे में आष्चर्यजनक रूप से बढौत्री हुई है। दो बार राष्ट्रपतिजी ने कृषि कर्मण पुरूस्कार से प्रदेष सरकार का नवाजा है यह हमारे लिए गर्व की बात है। उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने सोमवार को राष्ट्रीय उद्यानिकी मिषन के तहत जिले के सभी विकासखंडो से चयनित 150 से अधिक किसानों की तीन बसों को राज्य के अंदर कृषक भ्रमण सह प्रषिक्षण एवं एक्सपोजर विजिट के 6 दिवसीय अध्ययन अवलोकन भ्रमण के लिए हरी झंडी बताकर बिदा करने के अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कही। जिले के किसानों को रतलाम, कालुखेडा, मंदसौर, नीमच, नवीन बाग भोपाल में उद्यानिकी क्षैत्र में उन्नत तरीकों के बारे में विस्तार से अवलोकन व भ्रमण के माध्यम से प्रषिक्षण देने का कार्य किया जावेगा। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक आषीष कुमार कनेष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भ्रमण का उददेष्य किसानों को हार्टिकल्चर के माध्यम से उन्नत उत्पाद की वैज्ञानिक जानकारी देने, अच्छी वे फायदेमंद खेती के तरीकों का ज्ञान देने तथा प्रषिक्षित करने है। इस अवसर पर नरेन्द्रसिंह पंवार, तानसिंह सरपंच, अर्जुन चैहान, जितेन्द्र पंवार सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी किसान आदि उपस्थित थे।
अपहरण के 02 अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ-- बहादूर पिता भावसिंह वाखला उम्र 38 वर्ष निवासी आमलीफलिया ने बताया कि फरियादी की भतीजी कु. झमकु पिता जुवानसिंह उम्र 17 वर्ष निवासी आमलीफलिया अचानक घर से गायब हो गयी, आस-पास तलाश करते नही मिले, शक है कि कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसला कर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 93/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नानजी पिता रामचन्द्र अजनार उम्र 50 वर्ष निवासी वाकिया ने बताया कि उसकी पुत्री कु. मिठुडी पिता नानजी अजनार उम्र 17 वर्ष अपनी बहन कविता के साथ शादी देखकर वापस अपने घर आ रही थी आरोपी राजु पिता नेमा सिंगाड निवासी आम्बा थाना कालीदेवी मो0सा0 पर आया व जबरन पकडकर अपने साथ बिठाकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 45/14, धारा 363,366 भादवि एवं 9/10 लेंगिग अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें