झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 फरवरी )

वाहनों की नीलामी 28 फरवरी को

झाबुआ---जिला कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के निष्प्रयोजित वाहन जहां है जैसे है, के विक्रय हेतु खुले रूप से नीलामी की जाना है। खुली निलामी 28 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में आयोजित की जावेगी। अतः नियत समय दोपहर 12.00 बजे बोली लगाने वाले इच्छूक व्यक्ति अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जिस व्यक्ति की बोली स्वीकार होगी उसे निलामी के दिन को मिलाकर 07 दिवस में सम्पूर्ण राशि कलेक्टर कार्यालय की नजारत शाखा में जमा कराना आवश्यक होगा तत्पश्चात ही वाहन की डिलेवरी दी जावेगी। वाहन अंतिम रूप से निराकरण होने के पश्चात सफल उच्चतम निविदाकर्ता स्वयं वाहन उठाऐगा तथा परिवहन विभाग के नियमों के अधीन पंजीयन आदि पर होने वाला व्यय स्वयं वहन करेगा। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय की नजारत शाखा से संपर्क करे।

सुपोषण अभियान अन्तर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न

झाबुआ ---महिला बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अभियान के अंतर्गत पर्यवेक्षकों एवं पोषण सहयोगिनी हेतु जिला स्तरीय सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 10 फरवरी से 16 फरवरी 2014 तक संचालित किया गया। यह प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागृह में मेघनगर, थांदला व पेटलावद तथा आंगनवाडी प्रशिक्षण केन्द्र में झाबुआ, रामा, रानापुर के 23 पर्यवेक्षकों व 35 पोषण सहयोगिनी को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें एम.पी.टास्ट,आई.जी.एस.एस.एस. एवं परहित जनसेवा संस्थान के मास्टर ट्रेनरो ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

रेेल परियोजना को लेकर क्षेत्रीय सांसद पर जनता को भ्रमित करने का दिलीपसिंह भूरिया ने लगाया आरोप 

jhabua news
झाबुआ---प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया एवं जिला भाजपाध्यक्ष शैलेषदुबे ने क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया पर जनता को रेल्वे लाईन को लेकर प्रायः भ्रमित करने तथा वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय में खंडवा से झाबुआ व्हाया बडवानी,धार तक रेलवे ट्रेक बिछाने मेंरेलवे अधिकारियों नके इसे घाटे का सौदा बता कर राजस्व में प्राप्ति नही हो सकने का कारण बता कर परोक्ष तरिके से संकेत दे दिये है कि इस रेल्वे लाईन के फिलहाल शुरू होने के कोई आसार नही है । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार के रेलवे महकमे के अनुसार यहां पर ट्रेन लाने से रेलवे को कोई फायदा नही होना है । इस तरह 8 फरवरी 2008 को क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री को यहा लाकर रेलवे परियोजना का भूमि पूजन करवाया था और प्रधानमंत्री डा. मनमोहनसिंह ने धार एवं झाबुआ जिले के लाखो वनवासियों के समक्ष जोशो-खरोश से कहा था कि हम एक नही दो रेल लेकर आये है ओर वर्ष 2011 तक रेल पटरी पर दौडने लगेगी । दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि इस प्रकार कांग्रेस एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता को गुमराह करने तथा झुठे आश्वासनों के सीवाय कुछ नही दिया है । श्री भूरिया ने कहा कि बरसों से यहां की गरीब गा्रमीण आदिवासी जनता को क्षेत्रीय सांसद झुठे आश्वासनों के द्वारा अपनी राजनैतिक रोटिंया सेंकते रहे है और हर बार यही झुठा भरोसा दिलाते रहे है कि अतिशीघ्र रेल ला रहे है । दिलीपसिंह ने आगे कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दायर जनहित याचिका में हाईकोर्ट की डबल बेंच की सोमवार को हुई सुनवाई मे याचिकाकर्ता के वकील को रेलवे ने जवाब दिया है कि ट्रेक बिछाने की लागत का अगर 14 प्रतिशत राजस्व मिलता है तो ही नया ट्रेक बिछाया जा सकता है, लेकिन शहरों के आकलन के बाद रेल्वे ने पाया है कि यहां नुकसान होगा  इसलिये रेल लाना घाटे का सौदा है ।इससे साफ जाहिर है कि रेलवे लाईन को लेकर केन्द्र सरकार एवं कांग्रेस सांसद जरा भी ंगंभीर नही है ।प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री भूरिया के अनुसार अंचल में आज तक एक किलो मीटर भी पटरी नही बिछाई गई है। सर्वे करने की नाटकबाजी पर लाखों रूपये खर्च किये जाचुके है । प्रदेश सरकार पर जानबुझ कर भूमि अधिग्रहण नही करने का झुठा आरोप लगाया जारहा है ।उन्होने कहा कि इन्दौर -दाहोद 205 किलोमीटर लाईन की लागत वर्तमान में 1640 करोड हो चुकी ह,ै वहीं छोटा उदयपुर-धार 157 किलोमीटर  की लागत 1350 करोड हो गई है । जबकि इनकी लागत तत्समय क्रमशः 678 एवं 608 करोड रूपये ही थी । यूपीए सरकार एवं रेल्वे विभाग की उदासीनता के चलते जान बुझ कर रेल्वे परियोजना के काम को टाला गया है । उन्होने क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया पर रेलवे परियोजना को लेकर पूरी तरह उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोक सभा के चुनाव निकट है और पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता सांसद की कार्यप्रणाली , उदासीनता तथा झुठे वादों को लेकर आक्रोशित है । उन्होने विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति दिखाई दे रहा है,और भाजपा की केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनते ही दोनों रेल परियोजनाओं को समयसीमा में पूरा कराने के लिये कोई कसर बाकी नही रखी जावेगी ।

विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष का पंचायत सचिवों ने किया सम्मान 

झाबुआ---मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन झाबुआ द्वारा बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे का आत्मीय स्वागत किया गया । पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल, के नेतृत्व में महेश चैहान, रमेश महोदिया, मंगलसिंह डामोर, नरवरसिंह भाबर, करमसिंह डामोर तखतसिंह नायक, जोगेन्द्र भूरिया, बच्चुसिंह हटिला, भूरकी कटारा, बदिया भूरिया आदि ने विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश की शिवराजसिंह चैहान सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से पूरे प्रदेश में विकासोन्मुखी कार्यो कगे माध्यम से एक नये स्वर्णीम प्रदेश की संकल्पना को साकार किया है। उन्होने पंचायत सचिवों से आव्हान किया कि वे जन सेवा- जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करने के लिये अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर कहा कि पंचायत सचिव की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रदेश सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है तथा ग्रामों का विकास ही प्रदेश के नव निर्माण का आधार है इसलिये पंचायत सचिवों को अपने दायित्व पूरी निष्ठा,ईमानदारी के साथ जन सेवा में निर्वाह करना चाहिये । अन्त में आभार प्रदर्शन जिला महासचिव महेश चैहान ने माना । स्वागत समारोह मे जिले पर के पंचायत सचिव एकत्रित हुए ।

पिटोल मे दुबे एवं बिलवाल का हुआ भव्य स्वागत 

jhabua news
झाबुआ---प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा जन कल्याणकारी कार्यो के माध्यम से प्रदेश को स्वर्णीम मध्यप्रदेश बनाया जारहा हे । हर वर्ग के लिये विभिन्न योजनाओं से प्रदेश की दिशा एवं दशा मे तेजी से बदलाव दिखाई दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो जीवन से मृत्यु तक लोगों के हितार्थ काम करता है । आगामी समय में केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन सरकार अन्तिम सांसे ले रही है और पूरे जिले एवं प्रदेश से इस बार भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है । भाजपा एक विचारवान दल है जो सबके हितों के सरंक्षण मे विश्वास रखती है। उक्त बात बुधवार को भाजपा गा्रमीण मंडल पिटोल मे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता को सम्बोधित करते हुए नवागत जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कही । गा्रमीण भाजपा मंडल पिटोल द्वरा विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे के स्वागत समारोह में बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित थे । भाजपा मंडल की ओर से संगठनमंत्री जितेन्द्र भदौरिया, मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, जगदीष बडदवाल, विनोद बाफना, महेन्द्रठाकुर, विनोद अरोडा, नरेन्द्रसिंह पंवार, इरशाद कुरेशी सहित बडी संख्या में सरपंचों नेनेता द्वय का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया ।विधायक श्री बिलवाल ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की प्रसंशा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जिस तरह कांग्रेस का जिले से सुपडा साफ किया हेउसी तरह हमे एक जुट होकर लोक सभा चुनाव में भाजपा को जिताकर केन्द्र मे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये अभी जुट जाना है ।

वर्ष 2011-12 की अवधि के लिए रूपये 10 करोड तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाइयों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा

झाबुआ---मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर रूपये 10 करोड तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाईयों को वर्ष 2011-12 की अवधि के लिए लिए डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे व्यवसाईयों को निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘ ‘‘ख‘‘ अथवा ‘‘ग‘‘ में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी (जिसके समक्ष वर्ष 2011-12 का कर निर्धारण प्रकरण लंबित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाईयों का वर्ष 2011-12 के लिए वेट,केन्द्रीय विक्रयकर एवं प्रवेशकर अधिनियम के अन्तर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2014 रखी गई है। अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप विभाग की वेब साईट https://mptax.mp.gov.in   पर उपलब्घ है।

पौधा,किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 विषय पर प्रशिक्षण 20 फरवरी को

झाबुआ--कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा 20 फरवरी 2014 को प्रातः 11.00 बजे से पौधा,किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 विषय पर एक दिवसीय कृषको एवं कृषि से जुडे विभाग के अधिकारियों के प्रशिक्षण का आयोजन निश्चित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानो एवं कृषि से जुडे विभाग के अधिकारियों के अधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबुआ विधानसभा के विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल रहेगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सयुक्त संचालक विस्तार राविसिंकृविवि, ग्वालियर विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।

देशी/विदेशी मंदिरा दुकानो के लायसेंसों का नवीनीकरण के पश्चात शेष रही दुकानो का निष्पादन 23 फरवरी को

झाबुआ---सर्वसाधारण की जानकारी एवं फुटकर ठेकेदारो की विशेष जानकारी के लिये यह राज्य शासन के आदेशानुसार यह सूचना प्रकाशिंत की जाती है कि झाबुआ जिले में वर्ष 2014-15 अर्थात 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित प्रावधानो के अन्तर्गत तथा आबकारी आयुक्त के अपेक्षित निर्देशों एवं व्यवस्था के अनुसार जिले की नवीनीकरण से शेष रही विदेशी मंदिरा दुकान खवासा का निष्पादन केवल टेण्डर के माध्यम से 23 फरवरी 2014 दिन रविवार को दोपहर 14.00 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में कार्यवाही पूर्ण होने तक किया जावेगा। टेण्डर द्वारा निष्पादन की कार्यवाही यदि किसी कारणवंश नियत दिनांक को पूरी नहीं हुई तो निष्पादन की कार्यवाही कलेक्टर झाबुआ द्वारा आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अन्य घोषित किसी भी दिन व समय की जा सकेगी। राज्य के किसी भी जिले के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से दिनांक 18 फरवरी से 22 फरवरी तक की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा दिनांक 23 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक टेण्डर प्रपत्र क्रय कर सकते है। भरे हुए टेण्डर प्रपत्र आबकारी आयुक्त म.प्र. ग्वालियर स्थित कार्यालय में दिनांक 19 फरवरी  2014 से दिनांक 21 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायं 17.30 बजे तक। उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता इन्दौर संभाग इन्दौर के कार्यालय में दिनांक 19 फरवरी से दिनांक 22 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय झाबुआ में दिनांक 19 फरवरी 2014 से दिनांक 23 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा दिनांक 23 फरवरी 2014 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 13.30 बजे तक जमा किये जा सकते है।

डीजल/विद्युत पम्प एवं बैलजोडी पसंद हेतु शिविर 24 को

झाबुआ---विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत स्वीकृत कलस्टर ग्राम आम्बा(पिथनपुर) एवं सम्मिलित ग्रामों में विशेष केन्द्रीय सहायता मद अन्तर्गत आईटीडीपी झाबुआ द्वारा 20000/- लागत के डीजल/विद्युत पंप/बैलगाडी/बैलगाडी/पीव्हीसी पाईप प्रदाय हेतु उनकी पसंद ज्ञात करने के लिये 24 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर आम्बा(पिथनपुर) के पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में एम.पी. एग्रो/म.प्र. पशुधन एवं कुक्कट विकास निगम में पंजीबद्ध विक्रेता, जिले के डीजल/विद्युत पंप/बैलगाडी/बैलजोडी/पीव्हीसी पाईप के अधिकृत विक्रेता एवं अन्य अधिकृत विक्रेताओं को अपनी सामग्री का नमूना सहित आमंत्रित किया गया है। उक्त सामग्री का ग्राम पंचायत स्तर पर गठित तकनिकी समिति द्वारा परीक्षण उपरान्त उसे हितग्राहियों की पसंद हेतु रखा जावेगा। हितग्राही द्वारा सामग्री पसंद करने के पश्चात संबंधित विक्रेता को औपचारिक प्रदाय आदेश दिया जावेगा। संबंधित विक्रेता द्वारा उक्त सामग्री 24 फरवरी को जनप्रतिनिधियों मीडियाकर्मियों एवं शासकीय अधिकारियों के समक्ष सामग्री का प्रदर्शन किया जावेगा। सामग्री प्राप्त होने तथा हितग्राही के संतुष्ट होने पर तत्काल हितग्राही द्वारा एकाउण्ट पेई चेक से भुगतान किया जावेगा। हितग्राही द्वारा वितरण के समय अतिरिक्त राशि की व्यवस्था स्वयं के स्त्रोतो से करने की लिखित सहमति देने पर 20000/- से अधिक का डीजल/विद्युत पंप/बैलगाडी/बैलगाडी/पीव्हीसी पाईप भी क्रय कर सकेगा। हितग्राही की पसंद एवं सहमति के आधार पर सामग्री वितरण की आगामी कार्यवाही की जावेगी।

लद्यु उद्योग निगम एवं सार्वजनिक उपक्रमों के अलावा अन्य दुकानों से शासकीय क्रय प्रतिबंधित

झाबुआ ---वित्तीय वर्ष के अंतिम माहों में जल्दबाजी में क्रय की कार्यवाही करने पर निर्धारित प्रक्रिया एवं वित्तीय अनुशासन में चूक होने की संभावना रहती है, जिसके कारण शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष के अंतिम माहों में क्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है। इस सम्बन्ध में पूर्व में जारी समस्त आदेशों को अधिक्रमित करते हुए राज्य शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किये गये है कि 05 फरवरी 2014 के बाद क्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध रखा जाये। क्रय पर पूर्ण प्रतिबंध के फलस्वरूप 05 फरवरी से वित्तीय वर्ष 2013-14 की समाप्ति तक क्रय के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रदत्त शक्तियाॅ अधिक्रमित रहेगी। यह प्रतिबंध लद्यु उद्योग निगम एवं सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से क्रय की जाने वाली सामग्री पर भी लागू रहेगा, परन्तु यह प्रतिबंध निम्नलिखित मदों में लागू नहीं होगा। विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाएं अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता से प्रायोजित योजनाएं केन्द्रीय क्षेत्रीय योजनाएं केन्द्र प्रवर्तित योजनाएं, पेयजल से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं गृह विभाग के अन्तर्गत आयोजनेतर मद में प्राप्त केन्द्रीय अनुदान। जिन प्रकरणों में क्रय हेतु सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति उपरान्त क्रय आदेश 05 फरवरी के पूर्व कार्यालय द्वारा जारी किया जा चुका है, भले ही क्रय सामग्री 05 फरवरी के पश्चात प्राप्त हो। ऐसे प्रकरण जिनमें छात्रावास, आश्रम, विद्यालय, अस्पताल,जेल, पशु चिकित्सालय,आंगनवाडी के संचालन हेतु आवश्यक दवाईयाॅ एवं खाद्य सामग्री की पूर्ति हेतु क्रय किया जाना हो। ऐसे प्रकरण जिनमें 13 वें वित्त आयोग की सहायता के अंतर्गत उच्च स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु। रूपये 5,000/- मासिक तक डाक टिकिट आकस्मिक व्यय। शासकीय प्रेस के डायरी एवं कैलेण्डर। विभागों की आयोजना मदों में प्रावधानित राशि से संबंधित क्रय इस प्रतिबंध से शिथिल रहेगे तथा भण्डार क्रय नियमों का पालन करना संबंधित विभागो का उत्तरदायित्व होगा।
उक्त निर्देशो में किसी प्रकार का शिथिलीकरण केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जा सकेगा।

जागरूकता अभियान में खोली केन्द्र सरकार की पोल

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे भारत वर्श में 10 से 20 पफरवरी तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दौरान अभाविप द्वरा रातीतलाई स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमें जिला संयोजग थावरिया अमलियार ने छात्रों को बताया कि वर्तमान मंें केन्द्र में बैठी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार , काॅमन वेल्थ गेम्स घोटाला, 2 जी घोटालें कर दुनिया में भारत की छवि खराब की है तथा वर्तमान केन्द्र सरकार की अकुशल नीतियों ने चाहे वह विदेश नीति हो गृह नीति हो या रक्षा नीति की विफलता ने देश को विभाजन के महाने पर लाकर खडा कर दिया। केन्द्र सरकार तृष्टिकरण की नीति अपना कर देश में साम्प्रदायिकता को बढाना चाहती है। आज हम आधुनिकता में जी रहे है लेकिन आधुनिकता के चलते देश की रक्षा करना भूल गए है और केन्द्र में बैठी ये सरकार दिमक की तरह हमारे देश को खा रही है। इसलिए हमें एकजुट होकर इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठानी होगी और हिम्मत के साथ लडना होगा तभी हमारा देश इन भ्रष्टाचारियों से मुक्त होगा। आज के युवा ही हमारे देश का भविष्य है। इस कार्यक्रम में अभाविप के नगर अध्यक्ष सुरबान गुण्डिया, जिला जनजाति छात्र प्रमुख धनसिंह भूरिया, कैलाश भूरिया, संजय पलासिया, निकीत, संजय सौलंकी, राकेश पाल, सुनिल मेडा, रमेश पचाया, राजवीर बारिया, अंकिल मेडा आदि उपस्थित थे।

प्रोफसरों के अनुपस्थित होने पर विद्यार्थी परिषद ने जताया विरोध

झाबुआ--- स्थानीय शहीद चंद्रशेखर महाविद्यालय में पिछले दिनों से अध्ययन को लेकर काफी अनियमित्ता चल रही है। काॅलेज लगने का समय प्रातः 7ः50 से है लेकिन यहां पर छात्रों के अध्ययन करवाने वाले प्रोफेसर 9 बजे तक उपस्थित नही होते है जिससे छात्रों को अध्ययन में काफी परेशानी होती है। छात्रों की समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को महाविद्यालय का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देख कि प्रातः कालीन  महाविद्यालय लगने के समय नियमित प्रोफेसर अपने निष्चित समय पर अनुपस्थित पाए गए। प्रोफेसरों की लापरवाही के चलते विद्यार्थियों के भविष्य का नुकसान हो रहा है। व विद्यार्थी  महाविद्यालय में प्रोफेसर की अनुपस्थिति के चलते आने से कतरा रहे है। जहां शासन विद्यार्थियों की पढाई के लिए सजग कर रही है। वहीं प्रोफेसर लापरवाही बरत रहे है। इनकी अनुपस्थि देख कार्यकर्ता प्रिसीपल रूम पहुंचे तो वहां ताला लगा था। जिसके पश्चात मीडिया को सुचना दी गई। मीडिया के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया तो बी काॅम के प्रोफेसर सुरेश जैन व बीए एमए के प्रोफेसर जेएस भूरिया, प्रो अजनार, प्रो मुजाल्दे मेडम व अन्य प्रोफेसर अनुपस्थित पाए गए। मुख्यतः प्रभारी प्राचार्य डाॅ गीता दुबे भी अपने समय पर आने से अनुपस्थित रही। जिसकी विद्यार्थी परिषद ने घोर निदा करते हुए विरोध जताया। सुरभान गुंडिया नगर अध्यक्ष, सतीश लाखेरी प्रांतीय कार्यकारीणी सदस्य , विक्रमसिंह चैहान नगर मंत्री, थावरिया अमलीयार जिला संयोजक, मयंक कहार, उमंग चैधरी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्भया मोबाइल का गठन  
  • महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं अन्य किसी भी प्रकार की घटना होने पर निर्भया मोबाइल से संपर्क करें

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि छात्राओं एवं महिलाओं की सूरक्षा हेतु निर्भया मोबाइल का गठन दिनांक 17/01/2014 को किया गया है। निर्भया मोबाइल की प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनीता तोमर को बनाया गया था। सउनि अनीता तोमर की सहायतार्थ 01 महिला प्र0आर0 एवं 02 महिला आरक्षक प्रदाय की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि छात्राएं एवं महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें, किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, छींटाकशी एवं अन्य किसी प्रकार की घटना/अपराध की शिकायत/सूचना निर्भया मोबाइल को प्रदाय की गई शासकीय सिम क्रमांक 947999-4549 पर या पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ के दूरभाष क्रमांक 07392-243169 पर किसी भी समय दे सकते हैं। निर्भया मोबाइल प्रातः 09ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक चलाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त दूरभाष क्रमांकों पर कोई भी व्यक्ति महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी/सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।  

मर्ग का 01 प्रकरण कायम 

झाबूआ---फरियादी जेमाल पिता रायजी कटारा भील उम्र 48 वर्ष निवासी नवापाड़ा भण्डारिया ने बताया कि उसकी पुत्री काली पिता जेमाल कटारा भील, उम्र 18 वर्ष निवासी नवापाड़ा भण्डारिया ने ग्राम खुटाजा में शादी कर देने के कारण जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या ली। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 3/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्ध 
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने से वह अपने घर पर अकेली थी। उसका पति बाहर गया था। आरोपी रमेश पिता बदिया पारगी निवासी नांगनवाट एवं कालु गुण्डिया, निवासी नांगनवाट घर में घुस आये व बोले कि तु अब झाड फुंक करवाने क्यों नहीं आती है, कहकर आरोपी कालु ने पकडकर उसकी ओढने की साल से उसे बांध दिया व बाहर चला गया व आरोपी रमेश ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 22/14, धारा 458,376,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: