झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

लात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं पच्चीस हजार व दस हजार रूपये का अर्थदण्ड

jhabua map
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादिया घर से भिण्डी लेने के लिए खेत पर गई थी, भिण्डी तोड़कर वापस आ रही थी कि नदी के पास आरोपियो ने हाथ पकडकर जबरदस्ती उसके साथा खोटा काम किया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 191/2013, धारा 376(2) (छ) 323,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना था0प्र0 रायपुरिया निरीक्षक राजेशसिंह बघेल द्वारा की गई थी। प्रकरण में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश झाबुआ द्वारा आरोपी 1. मुकेश पिता नाहरसिंह 2. तोलसिंह पिता कालिया 3. केगु पिता बदिया 4. मुकेश पिता दल्ला भील निवासीगण पारेवा को अलग-अलग धारा में दण्डित किया गया। अभियुक्त केगु पिता बदिया को फरियादिया को पत्थर मारकर स्वेच्छा उपहति कारित करने में अपराध धारा 323 भादवि के आरोप में एवं शेष सहअभियुक्तगण को भादवि की धारा 323 या विकल्प में 323 सहपठित धारा 34 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में, इस प्रकार प्रत्येक अभियुक्तगण को छः (6) माह का सश्रम कारावास एवं 1000/-रू. के अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा 376 376(2) (छ)  के अंतर्गत अभियुक्त मुकेश पिता नाहरसिंह एवं तोलसिंह पिता कालिया को दस वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25000/-रू. के अर्थदण्ड तथा शेष आरोपी केगु पिता बदिया एवं मुकेश पिता दल्ला को भादवि की धारा 376(2)(जी) के आरोप में आरोपी मुकेश पिता नाहरसिंह, तोलसिंह को दस वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000/-रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्उ अदा न करने पर क्रमशः तीन-तीन माह व एक-एक वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दंडित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर विवेचक निरीक्षक राजेश सिंह बघेल को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

तिन लाख नकदी व सात किलो चांदी की चोरी 

झाबूआ-- दीता पिता छगन निनामा उम्र 55 वर्ष निवासी नागनखेड़ी ने बताया कि  वह व उसका लड़का घर के बाहर खाट पर सोये थे, उसको घर के अंदर से अपनी पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर रात के उजाले में देखा आरोपी लाला पिता बुचा हाथ में तलवार लिये फरियादी खाट के पास खडा है व थोडी दूर पर आरोपी नाहरसिंह पिता नन्नु भाभोर एक हाथ में बंदुक व एक हाथ में तीर कामठी लिये खडा है, जो उसको देखकर भाग गये, बाद अंदर जाकर देखा तो पत्नी को गाल पर चोट लगी होकर खुन निकल रहा था, पूछने पर क्या हुआ है तो पत्नी व लडकी सुरता ने बताया कि भुगला पिता कन्नु भाभोर व देनसिंग कटारा घर के पीछे घात लगाकर घर में घुसकर अलमारी तोडकर नगदी 03 लाख रूपये व चांदी पुरानी तोडा, कंदोरा, साकली, हाथ की बगडी कुल वजनी करीब 7 किलो कीमती 2 लाख 80 हजार रू. कुल मश्रुका कीमती 5 लाख 80 हजार रू. का ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 36/14, धारा 458,380,382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डकैती का पर्दाफाश-04 आरोपी गिरफ्तार, 2,49,500/- रू0 नगद एवं 01 कट्टा जप्त 
  • झाबुआ पुलिस की सराहनीय सफलता

 झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 22/2/2014 को प्रातः 08 बजे फरियादी आशीष कुमार खेमसरा पिता अनोखीलाल खेमसरा, उम्र 34 वर्ष, निवासी सदर बाजार कल्याणपुरा, जिसकी किराना दुकान कस्बा कल्याणपुरा में कल्याणपुरा-रायपुरिया मार्ग पर स्थित है, घटना दिनांक को फरियादी आशीष कुमार रोजाना के अनुसार अपनी मोटर सायकल पर एक कपड़े की थैली में दो डायरियां एवं नगदी रूपये 2,62,000/- लेकर अपने घर से अपनी दुकान पर जाकर मोटर सायकल से उतरकर दुकान का दरवाजा खोल रहा था। इतने में दो मोटर सायकल पर 3-3 व्यक्ति बैठकर फरियादी के पास पहुंचे व फरियादी को देशी कट्टा दिखाकर, डराकर फरियादी के हाथ में से रूपये भरी थैली बदमाशान लूटकर ले गये। फरियादी द्वारा चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े परंतु बदमाशान बरखेड़ा होते हुए मोखडा जंगल तरफ भाग गये। घटना की सूचना थाना कल्याणपुरा पर प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी कल्याणपुरा उप निरीक्षक के0एल0बरकड़े द्वारा मय थाना स्टाॅफ के तथा वरिष्ठ अधिकारीगण मय दल-बल के व थाना रायपुरिया, मेघनगर, थांदला के बल द्वारा मौके पर पहुॅंचकर नाकाबंदी की गई। फरियादी आशीष की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 347/2014, धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी कल्याणपुरा उप निरीक्षक के0एल0बरकड़े द्वारा की गई। प्रकरण में दौराने विवेचना दिनांक 25/2/2014 को जरिये मुखबिर यह सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण की वारदात से मिलते-जुलते हुलिया के बदमाशान व्यक्ति ग्राम हीराखदान जंगल में घूम रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा मय थाना स्टाॅफ के ग्राम हीराखदान पहुॅंचे एवं नाकाबंदी कर आरोपी 1- पंकज पिता जेमाल वसुनिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी सूलामउड़ा, 2- दिलीप पिता हिंगजी कटारा, उम्र 19 वर्ष, निवासी आमलीपठार, 3- लिलसिंह पिता मकना भाबोर, उम्र 20 वर्ष, निवासी सूलामउड़ा को बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा, इनसे अपराध में पूछताछ करते अपने अन्य साथी 1- दीपा पिता भुरजी मचार, निवासी बेड़ावली, 2- रामा पिता हकला मावी, निवासी सूलामड़ा, 3- विजय मचार, निवासी फुलेड़ी के साथ उक्त वारदात को किया जाना स्वीकार किया गया तथा घटना में उपयोग की गई एक मोटर सायकल तथा 02 डायरियां, कपड़ा थेली व देशी कट्टा हीराखदान जंगल में छिपाकर रखना बताया गया एवं लूटे गये रूपयों की थैली ग्राम मालखण्डवी के एक मकान में घटना दिनांक को भागने में मकान में घुस जाने के कारण उक्त मकान मालिक को रूपये भरी थैली छुपाने हेतु देना बताया गया तथा कुछ रूपये दीपा, रामा, विजय द्वारा भागते समयं थैली से निकाल लिये थे, दीपा, रामा एवं विजय मोटरसायकल से भाग गये थे। प्रकरण में आरोपी पंकज के कब्जे से 01 मोटर सायकल टी0वी0एस0 स्पोर्ट कंपनी की, जो कि घटना में उपयोग की गई थी, तथा आरोपी दिलीप के कब्जे से हिसाब-किताब लिखी दो डायरियां जप्त की गई, आरोपी लिलसिंग से एक कपड़े की थैली जामुनी नीले रंग की तथा एक 12 बोर का देशी कट््टा जप्त किया गया। आरोपियों की सूचना अनुसार ग्राम मालखण्डवी पहुंचकर मकान मालिक भग्गा पिता कालु गणावा, उम्र 50 निवासी मालखण्डवी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा रूपयों से भरी थैली छिपाने हेतु देना स्वीकार किया गया। मौके पर मकान मालिक आरोपी भग्गा को प्रकरण में गिरफ्तार कर एक प्लास्टिक की थैली में नगदी 2,49,500/- रू0 पेश करने पर पंचों के समक्ष बरामद किये गये। आरोपी पंकज, दिलीप एवं लिलसिंह द्वारा इस अपराध के अतिरिक्त जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी अपराध घटित किये जाना परिलक्षित हुआ हैं, जिसके संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रकरण को ट्रेस करने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0एस0कनेश, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध प्रकोष्ठ श्री एन0एस0रावत द्वारा था0प्र0 कल्याणपुरा उनि के0एल0बरकड़े को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रकरण को ट्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी व संपत्ति बरामदगी में था0प्र0 कल्याणपुरा उप निरीक्षक के0एल0बरकड़े, सउनि व्ही0एस0चैहान, गणेश यादव, प्र0आर0 248 दीपसिंह, 125 प्रमोद, 422 दिनेश, 396 कड़ेबसिंह, 89 रईस, आर0 380 मनोज, 492 रायसिंह, 39 माधवसिंह, 423 संतोष, 163 कंचन की सराहनीय भूमिका रही है। इस प्रकार झाबुआ पुलिस को डकैती के प्रकरण को ट्रेस कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनसे मश्रुका बरामद करने में सराहनीय सफलता प्राप्त हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

’राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता पर खिलाडियों का सम्मान’’

झाबूआ---म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन द्वारा आयोजित 53 वी मिस्टर एम0पी0 सीनीयर, जूनियर, मास्टर्स, हेण्डिकैप्ट, प्रतियोगिता जो कि  दिनांक 18, 19 फरवरी 2014 को इंदौर में आयोजित की गई थी । जिसमें झाबुआ जिले के खिलाडीयों द्वारा 50-55 कि.ग्रा. वर्ग मेे श्री प्रेमंिसह डामोर को तीसरा स्थान एवं  श्री गुलाबसिंग गुंडिया को पांचवा स्थान एवं  श्री पुष्कर शर्मा को कीक बाक्ंिसग में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया जाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया है जिससे दिनांक 25.02.2014 मंगलवार को सायं 6.00 बजे व्यायाम शाला में व्यायाम शाला की परंपरा अनुसार  हनुमानजी का पूजन एवं महाआरती श्री ललितजी शर्मा के सानिघ्य में की गई एवं खिलाडियों को सफलता प्राप्त करने पर जिला बाॅडी बिल्डिंग ऐसोषिएसन झाबुआ के अध्यक्ष श्री मनीष व्यास, राजेन्द्रजी यादव, माहेष्वरी दादा, नारायणसिंहजी ठाकुर, उमंगजी सक्सेना, चंदू पहलवान, किषोरजी खराडी एवं व्यायाम शाला में साथी पहलवानों द्वारा सफलता अर्जित करने वाले खिलाडियों का पुष्प  हार से सम्मान किया जाकर खिलाडियों को व्यायाम शाला द्वारा पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर, एवं ट्रेक सुट भेट स्वरूप प्रदान किया गया । व्यायाम शाला में उपस्थित अतिथियों द्वारा खिलाडियों को सफलता पर बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाए देते हुए खिलाडियों को खेलो हेतु तैयार करने एवं सफलता अर्जन पर राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी को बधाई दी गई । जिस पर श्री वाजपेयी द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षो से निःषुल्क संचालित की जाकर खिलाडियों को बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफिटंग,कुष्ती एवं बाॅक्सिंग जैसे खेलो हेतु  निरंतर प्रषिक्षण दिया जाकर प्रोत्साहित किया जाता रहा हैे । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेष बारिया, एवं किषोर पहलवान (खलीफा), द्वारा दी गई ।

आजाद के बलिदान दिवस पर आकाशवाणी से रूपक का प्रसारण

झाबुआ--आलीराजपुर अंचल के गौरव, क्रान्ति गगन के धूम केतु ‘‘ आजाद ‘‘ के बलिदान दिवस पर आकाषवाणी इन्दौर पर आज दिनांक 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे इतिहासकार डाॅ.के.के.त्रिवेदी के आलेख पर ‘‘ अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद ‘‘ नामक रूपक का प्रसारण होगा । आजाद के जन्म और शहादत पर आधारित इस रूपक का निर्देषन मालवा हाउस के कार्यक्रम अधिकारी श्री सिद्वनाथ सौलंकी करेगें तथा श्री मुकामसिहं चैहान इसकी प्रस्तुति देगें ।

योग गुरू की अगवानी में जिले के युवा उज्जैनी तीर्थ पहुंचे

झाबुआ--- पुण्य शलीला पवित्र नर्मदा-क्षीप्रा नदियों के समागम के शुभ अवसर पर उज्जैनी तीर्थ मालवा की उर्वरा धरा पर परम् पूज्य योग गुरू बाबा रामदेवजी मप्र शासन के अतिथि के रूप में शामिल हुए। योग गुरू की मेजबानी में जिले के वनवासी युवाओं ने भी उत्साह के साथ सहभागिता की। भारत स्वाभिमान के वरिष्ठ जयेन्द्र बैरागी के नेतृत्व में युवा भारत के प्रभारी तानसिंह, तहसील प्रभारी थांदला सोमसिंह कटारा, सह-प्रभारी टिहीया सिंगार तथा अन्य युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा जिले के आगामी योग शिविर के लिए राज्य प्रभारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

आजाद को दी जाएगी श्रद्धांजलि, काव्य संध्या का होगा आयोजन

झाबुआ-- अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिला ंसयोजक भेरूसिंह चैहान तरंग एवं रो. जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि अभा साहित्य परिषद्, रोटरी क्लब, आजाद साहित्य परिषद्, नवलेखन संघ, आजाद साहित्य कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरूवार को प्रातः साढ़े 7 बजे स्थानीय आजाद चैक पर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात् स्थानीय पैलेस गार्डन में ‘एक शाम आजाद के नाम‘ काव्य संध्या का आयोजन शाम साढ़े 7 बजे किया जाएगा। जिसमें जिले की समस्त साहित्य संस्थाओं के साहित्यकारों एवं हिन्दी के सशक्त साहित्यकारों को आमत्रित किया गया है। इस काव्य संध्या में कविगण अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: