झाबुआ एवं पेटलावद में भाजपा का विधानसभा कार्यकर्ता अभ्यासवर्ग का आयोजन
झाबुआ---लोक सभा चुनाव मे भारीतय जनता पार्टी को प्रचण्ड विजय दिलानें के लिये पूरी भाजपा एकजूट होकर कमल के चुनाव चिन्ह पर मतदान के लिये आम मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये पूरे मनोवेग से जुट चुकी है और इसी कडी में भाजपा द्वारा प्रशिक्षण एवं अभ्यासवर्ग का आयोजन भी किया जारहा है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि आज 28 फरवरी को स्थानीय मंडी परिसर झाबुआ मे तथा पेटलावद में प्रातः 11 बजे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिये एक दिवसीय अभ्यासवर्ग का आयोजन किया गया है । श्री दुबे ने बताया कि झाबुआ मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य अतिथि के रूप मे सन्तोष मेहता एवं संगठन मंत्री मोहनगिरी द्वारा मार्ग दर्शन प्रदान किया जावेगा ।इसी तरह पेटलावद मे विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अभ्यासवर्ग में मदनजी राठोर मन्दसौर द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया जावेगा । जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि दोनों विधानसभा मे आयोजित होने वाले विधानसभा कार्यकर्ता अभ्यासवर्ग कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे विशेष रूप से मार्गदर्शन प्रदान करेगें । दोनो विधानसभा मे आयोजित होने वाले अभ्यासवर्ग मे अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को निर्धारित समय पर पहूंच ने की अपील की गई है
आजाद के बलिदान दिवस पर भाजपा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झाबुआ-- अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पूण्यतिथि पर आदाज चैक मे समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापैण अर्पित कर नमम किया गया । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल,संगठन मंत्री मोहन गिरी,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, महामंत्री प्रवीण सुराणा, पार्षदगण श्रीमती जमुना वाखला, प्रवेशिका भाबर, सईदुल्लाखान, बबलु सकलेचा,कीर्ति भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसियंह पंवार, कीर्ति भावसार, दौेलत भावसार, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में नागरकिगण उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शेलेषदुबे ने कहा कि इस माटी के सपूत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने अग्रेजी हुकुमत से लोहा लेते हुए आज ही के दिन अपने प्राणों की आहूति देकर युवा वर्ग को सन्देश दिया है कि आजादी की लडाई मे जिस जुझारूपन से उन्होने अपने प्राणों का बलिदान दिया है उस कर्ज को हमे देश सेवा के माध्यम से पूरा करना हे । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अआजाद को स्मरण करते हुए उन्हे आजादी का वह परवाना बताया जो जिते अंग्रेजो के हाथ नही आया । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी अपन उदबोधन मे आजाद को पुश्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजाद का जीवन हम सभी के लिये एक सन्देश हे और उनके सपनों को साकार करने के लिये हमे कृत संकल्पित होकर काम करना होगा ।
अभाविप ने दुग्धाभिषेक कर आजाद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
झाबुआ-- अखिल भारतीय विद्याथी परिषद द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष को आजाद के बलिदान दिवस पर शासकीय महाविद्यालय परिसर स्थित अमर षहीद आजाद की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया गया और पूरी श्रद्धा से आजाद को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई । इसव अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मांगीलाल भूरिया ने आजाद ने जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा िकइस माटी के सपूत ने पूरे अंग्रेजी राज की नींव को हिला कर रख दिया था । अंग्रेजों ने आजाद को जिन्दा पकडने के लिये काफी प्रयास किये किन्तु उन्हे नामाकी ही मिली । देशप की आजादी के लिये आजाद ने हंसते हंसते अलफ्रेड पार्क मे अपनी पिस्तोल की अन्तिम गोली कनपटी में मार कर शहीद होयगये और जिन्दा रहते हुए अंग्रेजों के हाथ नही आये । इस अवसर पर अभाविप के प्रान्त कार्यकारीणी सदस्य अंकुर पाठक ने आजाद के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए युवाओं से आव्हान किया कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये गलत तत्वों का साथ नही दवें तथा अपने लक्ष्य को सही सही निर्धारित कर अपने लक्ष्य की ओर बढेगें तो सफलता अवष्य ही प्राप्त होगी । आजाद महाविद्यालय परिसर में आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य से आजाद की प्रतिमा जो क्षतिग्रस्त हो रही है उसके सुधार कार्य के बारे मे भी चर्चा की प्राचार्य ने इस हेतु आवष्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया । । इस अवसर पर जिला संयोजक थावरिया अमलियार, दिलीप डामोर, नगर अध्यक्ष सुखान गुंडिया,सतीश लाखेरी, अंकित मेडा, कालुसिंह डामोर, धनसिह भूरिया, सचिन वाणी राजेश मेडा, अंकित मेडा, कालूसिंह डामोर सहित बडी संख्या में छात्रगण एवं महाविद्यालयीन परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।
शहीदचन्द्रशेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया
झाबुआ-- अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस द्वाराभावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया ।आज स्थानीय जिलाकांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रात‘ 11.30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार थे , मुख्य अतिथि सहित विषेश अतिथियों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया तथा कांग्रेसजनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के काया े्रको याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर उन्होनंे कहा कि शहीदचन्द्रशेखर आजाद कि शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा श्रीआजाद ने हमेशा सत्य का सहारा लेकर राष्ट्र प्रेम की भावना से उतप्रोत होकर हमेशा अंग्रेजो से लड कर उनके दांत खटटे किये। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा( आजाद नगर) ग्राम में गुजरा । वे बचपन से ही आदिवासीयों के साथ पले बढे हुए तथा उनके साथ खुब धनुष बाण चलाये उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेन्द्र मोदी ने भाशण के माध्यम से शहीदचन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। । जिला महामंत्री अलीम भई ने अपने भाशण में कहा कि हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट की सेवा में अपना योगदान देना है। कांग्रेस सेवादल प्रमुख राजेश भटट ने कहा कि चन्द्र शेखरआजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकबाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। इस अवसर पर श्रीमनीश व्यास,गोपाल षर्मा, सुभाश व्यास आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने किया । कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर षहीद को स्मरण किया। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस काय्रकर्ता उपस्थित थे।
83 वी पुण्यतिथि पर आजाद को दी गई श्रद्वांजली
झाबुआ--- कां्रतिकारी एवं अविभाजित झाबुआ जिले की माटी के सपूत अमर षहीद चंद्रषेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि भारतीय राश्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पी जी काॅलेज परिसर में मनाई गई। इस कार्यक्रम के अतिथि डाॅ विका्रत भूरिया थे। डां विका्रत भूरिया ने एवं संगठन के पदाघिकारीयों द्वारा अमर षहीद चंद्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया ततपष्चात बारी-बारी से उपस्थित संगठन के पदाधिकारी एवं छात्रों द्वारा एवं पी जी काॅलेज के स्टाफ द्वारा भी श्रद्वासुमन अर्पित किए गए। डाॅ विका्रंत भूरिया ने अपने संदेष में कहा कि चंद्रषेखर आजाद के जीवन से हमे प्रेरणा लेना चाहिए कि हमें हमारी मातृभूमि की रक्षा एवं उसकी अखण्डता को बनाये रखने में हमे महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि चंद्रषेखर आजाद हमारी इस संसदीय माटी के सपूत है। उन्होंनंे इस क्षेत्र को पूरे विष्व में प्रख्यात किया है। इस अवसर पर विनय भाबोर ने कहा कि उनके इस बलिदान को पूरा देष कभी नहीं भूला पायेगा। इस अवसर पर विनय भाबोर ,़ऋशी डोडियार , करम मेडा, रिजवान खान , प्रकाष बामनिया , गजेन्द्र चैहान , जितेन्द्र मंडोत , जोटी षर्मा , सुरेष खपेड, सिपु चैहान , मोंटी सौलंकी ,दुकल हटिला , मनीष मकवाना, राकेष मचार , निर्मल भगोरा सहित अनेक पदाधिकारी एवं छात्र उपस्थित थे।
हनुमान जयंती की तैयारियां प्रारंभ, 28 मार्च को हल्दी घाटी का सच विषय पर व्याख्यान
झाबुआ--- 15 अप्रैल को आने वाली हनुमान जयंती को भव्य स्तर पर मनाने की दृश्टि से हनुमान टेकरी पर तय कार्यक्रमों अनुसार विभिनन समितियों के निर्माण व अन्य तैयारियों हेतु बैइक का आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष प्रेमअदीपसिंह पंवार ने बताया कि 15 अप्रैल हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भव्य रूप देने हेतु टेकरी पर बैठक का आयोजन रखा गया था। जिसमें तय कार्यक्रम अनुसार 28 मार्च को हल्दी घाटी का सच विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर ख्यात वक्ता हुकूमचंद सांवला द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से व्याख्यान दिया जाएगा। इसी तरह 14 अप्रैल को प्रातः 6 से सांय 8 बते तक अखंड श्री राम नाम जाप, सांय 7 बजे से प्रश्न मंच, रात्रि. 9 बजे पंडित अनिरूद्धमुरारी द्वारा भजन संध्या के पश्चात सुंदर कांड व रात्रि जागरण। 15 अप्रैल हनुमान जयंती पर प्रातः6 बजे जन्मोत्सव आरती प्रातः 7 बजे से पंचकुडीय मारूती यज्ञ, दोपहर 12 बजेे महाआरती, दोपहर 12ः30 से अन्नकुट प्रसादी भंडारा तथा सांय 7 बजे भजनों पर डांस प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। बैठक के दौरान उपस्थित महानुभावों ने हनुमान जयंती में आने वाले विभिन्न व्ययों में अपनी सहभागिता हेतु सहमति दी। सुधीर कुशवाह, मुकेश नीमा, सुभाष गिदवाणी, संजय खंडेलवाल, दिलीप चंदेल, महेश नागर, ललित त्रिवेदी, सुशील सिसौदिया, अरूण भावसार, श्रीमती नीता भावसार, श्रीमती षीतल चैहान, श्रीमती सीमा चैहान, श्रीमती कल्पना इत्यादि ने की।
बलात्कार का अपराध
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह घर पर अकेली थी आरोपी बाबु पिता ठामरिया चरपोटा निवासी भामल मुंह पर कपड़ा बांधे उसके घर में दरवाजा खोलकर घुसा व उसका बलात्कार करने लगा, चिल्लाने पर व झटपटाने पर उक्त आरोपी का मुह का कपड़ा हटने पर आरोपी को पहचान लिया, बाद उसके पति के आने पर आरोपी धक्का देकर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 111/14 धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह घर के पास मंदिर में सोने गई थी, आरोपी बदुडा पिता कानिया गणावा निवासी कुकड़ीपाडा आया व बुरी नियत से उसका हाथ पकडा बाद उसकी बहन के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 112/14, धारा 354,506 भादवि व 7/8 ले.अप.से बालकों का संरक्षण अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
किसान मोर्चे की पहल पर मुख्यमंत्री ने दी किसानों को राहत
- जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष विजयबहादूरसिंह ने किसानों से नही घबराने का किया आव्हान
झाबुआ---बेमौसम बरसात एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसले बर्बाद होने पर जिला किसान मोर्चे द्वारा तत्काल ही कदम उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों को राहत हिदये जाने के बारे मे अनुरोध किया गया है । भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष विजय बहादूर उमरकोट ने बताया कि हाल ही मे पूरे अंचल में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश किसान मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को जिला कार्यकारीण सदस्य महेन्द्र बापू, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, म3ूलचंद बामनिया के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक गण निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे से जानकारी प्राप्त कर विस्तार से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने भी अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिला कलेक्टर को तत्काल इसका सर्वे करवा कर किसानों को राहत देने के निर्देश देनेू पर एसडीएम के माध्यम से पटवारियों को गा्रम गा्रम में बारिश के कारण हुई फसलों की नुकसानी का सर्वे के निर्देश के पालन में जिले मे प्रशासन स्तर से सर्वे कार्य तेजी से चालू कर दिया है और अल्पकाल में ही किसानों को फसलों की नुकसानी का मुआवजा शासन स्तर से दिया जावेगा । जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री उमरकोट के अनुसार किसानों को इससे जरा भी चिंता करने बात नही है और किसानों को घबराने का आवश्यकता नही है क्योकि भाजपा एवं किसान मोर्चा किसानों के साथ है ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं इस जिले के किसानों को हुए नुकसान परा पूरी संवेदनशीलता से सहयोग कर रहे है । जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में किसानों को पूरी तत्परता से सर्वे के दोरान सहयोग करके जानकारी देना है ताकि प्रदेश सरकार से उन्हे राहत प्रदान की जासकें ।
गमले के फूल की तरह अपने जीवन को सजाए, शिक्षा बढ़ी है पर संस्कार घटे है: आचार्य श्री
झाबुआ---मनुष्य का जीवन तीन फूलों की तरह है। एक फूल जो जंगल में पैदा होते है, खिलते है और जंगल में ही नष्ट हो जाते है। दूसरे फूल जो बगिया में खिलते है, जिसका सभी तरह से उपयोग होता है, कोई भगवानजी को चढ़ता है तो कोई नेताओं के गले में डालता है, तो कोई किसी की बर्थ-डे पार्टी में बुके के रूप में भेंट किया जाता है तो कोई अर्थी पर सजाया जाता है। वहीं एक फूल ऐसा भी है, जो घरों के गमले में ही खिलता है, वह केवल भगवान के चरणों में चढ़ाया जाता है। आज का संसारी या तो जंगल के फूल की तरह है, या बगीचे की फूल की तरह है। आपकों इन दोनो फूलों की बजाय गमले के फूल की तरह रहकर अपना सारी जीवन प्रभु की भक्ति और परोपकार कार्यों में लगाना चाहिए। उक्त उद्गार मालव मार्तण्ड, प्रबुद्ध प्रवचनकार, अभ्युदयपुरम् गुरूकूल के संस्थापक आचार्य श्री मुक्ति सागरजी मसा ने स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में आयोजित धम्रसभा में व्यक्त किए। इसके पूर्व आचार्य श्री गुजरात से विहार करते हुए ग्राम खेड़ी में विश्राम करके प्रातः 8 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग मंदिर में मुनिश्री अचल रत्नजी, पावन सागरजी, मुनि रत्नजी एवं पुनित रत्नजी मसा के साथ पधारे। यहां पर श्री संघ की नवकारसी रमेश हुक्मीचंद छाजेड़, राजेन्द्र कटकानी, राजेन्द्र जैन शुभम आदि परिवारों की ओर से आयोजित की गई। इसके पश्चात् आचार्य श्री भवय जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होतें हुए बावन जिनालय पधारे। आचार्य श्री द्वारा भगवान के दर्शन वंदन करने के पश्चात् श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता द्वारा आचार्य श्री की गुरू वंदना की गई। आचार्य श्री द्वारा मंगलाचरण फरमाने के पश्चात् उपस्थित श्रावक एवं श्राविकाओं को अपनी ओजस्वी वाणी में धर्म से जुड़ने के सारगर्भित प्रवचन दिए।
संस्कारों को भूल रहे है हम
आपने कहा कि आज का दिन बढ़ा शुभ दिन है, जब एक ओर महाशिवरात्रि पर्व है तो दूसरी ओर आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी शहीदचन्द्रशेखर आजाद का शहादत दिवस है। ऐसे पुण्य अवसर पर हमारा इस नगर में प्रवेश हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपने कहा कि आज शिक्षा का स्तर बहुत बढ़ गया है पर हम कान्वेन्ट शिक्षा की ओर बढ़ रहे है। जहां स्वस्तिक एवं मांगलिक प्रतीको की जगह दिल एवं लव के चित्र बनाया जाना सिखाया जा रहा है। आज हमारे परिवार की महिलाएं दुकानों पर बैठकर व्यवसाय तो कर रहीं है, परन्तु वे अपने ही परिवार के बच्चों को संस्कार नहीं दे पा रहीं है। आचार्य श्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि परिवर्तन के युग में सब परिवर्तन के साथ हम के मूल स्वरूप को भी भूलते जा रहे है, जबकि धर्म सदैव शाश्वत रहता है। उन्होंने आज की आवश्यकतों के अनुरूप शिक्षा प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि हमे पुनः गुरूकूल शिक्षा की पद्धति की ओर आना होगा। जिसमें उच्च व्यवसायिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार भी प्राप्त हो। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी ने किया। इस अवसर पर झाबुआ श्री संघ के सदस्यों सहित सरदारपुर, राजगढ़, कालीदेवी, थांदला, रानापुर आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें