बिहार में हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

demo-image

बिहार में हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय


12shivratri5
बिहार में राजधानी पटना सहित राज्यभर के शिवालयों में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश के बावजूद शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पटना के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। ठंडी हवा और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालू इस पावन मौके पर पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं। 

पटना में छोटे-बड़े सभी शिवालयों को फूलों से सजाया गया है तथा आकर्षक ढ़ंग से रोशनी की व्यवस्था की गई है। मुजफ्फरपुर, सुपौल, पूर्णिया और महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर में भी सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्ति के गीत बज रहे हैं। महिलाएं शिव भजनों से भगवान को प्रसन्न करने करने का प्रयास कर रही हैं। 

पटना के कंकड़बाग के आनंदनाथ शिव मंदिर में झांकी निकालने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शोभयात्रा निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि के मौके पर कई शिवालयों और मंदिरों में अखंड कीर्तन और रुद्राभिषेक का अनुष्ठान भी हो रहा है। 

आचार्य योगेन्द्र पांडेय के मुताबिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव-पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है तथा सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *