बिहार में राजधानी पटना सहित राज्यभर के शिवालयों में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश के बावजूद शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पटना के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। ठंडी हवा और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालू इस पावन मौके पर पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं।
पटना में छोटे-बड़े सभी शिवालयों को फूलों से सजाया गया है तथा आकर्षक ढ़ंग से रोशनी की व्यवस्था की गई है। मुजफ्फरपुर, सुपौल, पूर्णिया और महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर में भी सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्ति के गीत बज रहे हैं। महिलाएं शिव भजनों से भगवान को प्रसन्न करने करने का प्रयास कर रही हैं।
पटना के कंकड़बाग के आनंदनाथ शिव मंदिर में झांकी निकालने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शोभयात्रा निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि के मौके पर कई शिवालयों और मंदिरों में अखंड कीर्तन और रुद्राभिषेक का अनुष्ठान भी हो रहा है।
आचार्य योगेन्द्र पांडेय के मुताबिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव-पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है तथा सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें