कलेक्टर द्वारा स्थानीय अवकाष घोषित
नीमच, 13 फरवरी 2014,कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा वर्ष 2014 के लिए तीन स्थानीय अवकाष घोषित किए गए हैं। तहसील नीमच जीरन के लिए 22 मार्च 2014 शनिवार को रंग पंचमी, 9 सितम्बर मंगलवार को अन्नत चर्तुदर्षी के दूसरे दिन एवं 24 अक्टूबर 2014 शुक्रवार को दीपावली का दूसरा दिन गोर्वधन पूजा पर स्थानीय अवकाष घोषित किए गए है। जबकि तहसील जावद, सिंगोली ,मनासा, रामपुरा में 29 मार्च 2014 शनिवार को रंग तेरस, 4 अक्टूबर 2014 शनिवार को दषहरे के दूसरे दिन एवं 24 अक्टूबर 2014 शुक्रवार को स्थानीय अवकाष घोषित किए गए है।
सर्पदंष पीडितों को 1.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
नीमच, 13 फरवरी 2014, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा जीरन तहसील क्षेत्र के सर्पदष्ंा पीडित तीन परिवारों को कुल एक लाख पचास हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जीरन तहसील के गाॅव मालिया निवासी आरती पिता करण सिंह सौधिंया ,चीताखेडा निवासी रेखा पिता नानूराम तथा कचैली निवासी वीरेन्द्र सिंह पिता जुझारसिंह राजपूत की साॅप के काटने से मृत्यु हो गई थी। इस पर तहसीलदार जीरन द्वारा आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एस.डी.एम. नीमच को प्रस्तुत किए थे। एस.डी.एम. द्वारा सर्पदंष से मृत मालिया निवासी आरती के वारिस पिता करण सिंह सांेधिया, मृतक रेखा के वारिस पति कुकडेष्वर निवासी षिवमंगल एंव कचोली के वीरेन्द्रसिंहके वारिस पिता जुझाारसिंह राजपूत को पचास-पचास हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त 16 वाहनों की निलामी बीस को
नीमच, 13 फरवरी 2014, नीमच एसडीएम श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना नीमच केन्ट, बघाना तथा जीरन में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जप्तशुदा कुल 16 वाहनों की निलामी माननीय विशेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट नीमच के न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार 20 फरवरी 2014 को प्रातः 11.00 बजे से एसडीएम न्यायालय नीमच में की जाएगी। निलाम किये जाने वाले वाहनों में नीमच केन्ट थाने में जप्त वाहन एटलस साईकिल, वाहन क्रमांक आर.जे.-09/2एम-6733, राजदूत मोटर साईकिल, वाहन क्रमांक-एमपी 44/3235 स्कूटर, बघाना थाने में जप्ट वाहन आर.जे.-07/जी-8561 महिन्द्रा पीकअप,, आर.जे.-06/यूए- 0704मारूतीवेन,एचआर-37/बी-3186ट्रक,पीबी-10/पी-9928ट्रक,आर.जे.-09/जी-1434ट्रक,आर.जे-09/5एम-4772-मोटर साईकिल हिरो होंडा, यामाह मोटर साईकिल बिना नम्बर की, एम.पी.44/बी 5915 बजाज कवासा मोटर साईकिल,एम.पी.-14/सी-7270हीरो होण्डा सीडी-100,सीडी एम.पी.-44/सी-6473 हीरो होण्डा मोटर साईकिल एवं जीरन थानें में जप्त वाहन एम.पी.-44/बी-1781 मोटर साईकिल, एचवायएम-5765, वाहन मिनी ट्रक एवं वाहन क्रमांक आर.जे.-27/14एम-3873 मोटर साईकिल की निलामी की जाएगी। इस संबंध में अन्य जानकारी एसडीएम कार्यालय नीमच से प्राप्त की जा सकती है तथा वाहनों का अवलोकन संबंधित थाने में किया जा सकता है।नियत दिनांक को निलामी में भाग लेने के पूर्व अमानत राशि पांच हजार रूपये जमा कराना होगा।बोली स्वीकृत होने पर 50 प्रतिशत राशि तत्काल एवं 50 प्रतिशत राशि तीन दिवस में जमा कराना होगा। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में अन्य जानकारी एसडीएम कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
कृषि समिति की बैठक बीस को
नीमच, 13 फरवरी 2014,जिला कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत नीमच की बैठक अध्यक्ष श्रीमती रूकमण बाई धाकड की अध्यक्षता में 20 फरवरी 2014 गुरूवार को दोपहर एक बजे कार्यालय उप संचालक कृषि जिला नीमच मंे रखी गई है। उप संचालक श्री सी.एल.केवडा ने समिति के सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें