नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

जाजू कन्या महाविद्यालय में नैक टीम द्वारा प्रथम दिवस का निरीक्षण सम्पन्न
neemuch news
लम्बे समय से प्रतीक्षारत श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में 17, 18 एवं 19 फरवरी 2014 को नैक टीम द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रातः 9ः30 बजे डाॅ0धुलासी बिरून्धा (चेयर पर्सन) मदुराई के नेतृत्व में डाॅ0वी.एन.मगरे, मुंबई एवं डाॅ.एन.पी.सिंह, मेरठ का महाविद्यालय परिसर में आगमन हुआ। महाविद्यालय के बगीचे में विराजित माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0श्रीमती मीना हरित के साथ लगभग 1ः00 घण्टे तक नैक टीम द्वारा विषेष बैठक सम्पन्न हुई। इसके पश्चात सायं 5ः30 बजे तक महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का गहनता से निरीक्षण नैक समिति संयोजक डाॅ0 एन.के.डबकरा द्वारा करवाया गया। महाविद्यालय की नियमित छात्राओं से विभिन्न मुद्दो पर आधे घण्टे तक चर्चा की। सायं 5ः30 बजे भूतपूर्व छात्रा संगठन के अंतर्गत भूतपूर्व छात्राओं एवं अभिभावकों से भी महाविद्यालय की समस्याओं एवं विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इसके पश्चात एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं ने नैक टीम के समक्ष उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0श्रीमती मीना हरित एवं नैक समिति संयोजक डाॅ0एन.के.डबकरा ने बताया कि द्वितीय दिवस 18 फरवरी 2014 को महाविद्यालय की सहायक समितिया/विभागों जैसे पुस्तकालय, कॅरियर प्रकोष्ठ, रासेयो, रेड रिबन क्लब, स्पोर्टस, छात्रावास, लेखा-षाखा, प्रषासनिक कार्यालय आदि का निरीक्षण जायेगा।     

श्री रघुनन्दनषर्मा की अनुषंसा पर 6 कार्य स्वीकृत

नीमच, 17 फरवरी 2014,राज्यसभा सासंद श्री रघुनन्दन शर्मा की अनुषंसा पर 6 कार्यो के लिए 9 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई है। राज्यसभा निधि से देवरी सोम्या में पेयजल पाईपलाईन एंव ग्राम भदाना में गौषाला में टीनषेड निर्माण के लिए दो-दो लाख रूपये,ग्राम लोडकिया में मंदिर चैक के पास सीमेन्ट काॅक्रीट सड़क निर्माण,एंव नलखेडा में सार्वजनिक चबुतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए डेढ-डेढ लाख रूपये, तथा अचलपुरा में श्मषान पर टीन शेड निर्माण एंव भदवास में मुख्य मार्ग से नई आबादी तक नाली-फर्षीकरण निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं 

सांसद की अनुषंसा पर कार्य स्वीकृत

नीमच, 17 फरवरी 2014,क्षेत्रीय सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन की अनुषंसा पर ग्राम चल्दू में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख पचास हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। सांसद निधि से स्वीकृत उक्त कार्य दो माह में पूर्ण करने के निर्देष कलेक्टर ने दिए है।   

श्री मारण ने प्रषासक का पद भार सम्भाला

नीमच, 17 फरवरी 2014, संयुक्त पंजीयक सहाकारी संस्थाएं उज्जैन सभांग उज्जैन श्री व्ही.पी.मारण द्वारा जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मन्दसौर के प्रषासक का कार्यभार गृहण किया गया है। भविष्य में बैंक के प्रषासक के नाम से संबोधित सभी शासकीय व अर्द्धषासकीय पत्र व्यवहार श्री मारण के नाम करने का आगृह किया गया है।  

जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यषालाओं का आयोजन

नीमच, 17 फरवरी 2014,जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग पंजीयन संबंधी कार्यषाला 20 फरवरी 2014 को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। इसी तरह जनपद सभागृह मनासा मंे 21 फरवरी 2014, जनपद सभाकक्ष जावद में 22 फरवरी 2014 एंव जनपद सभाकक्ष नीमच में 24 फरवरी 2014 को दोपहर 12.30 बजे से जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रषिक्षण कार्यषाला आयोजित की जा रही है। जिला योजना अधिकारी श्री एस.कुमार ने सभी पंचायत सचिवों, आगंनवाडी,स्वास्थ्य कार्यक्रर्ताओं, प्रषिक्षित दाई को इस कार्यषाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है। 

ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन तहत गाॅवांे में साईकिल रैली आयोजित

neemuch news
नीमच, 17 फरवरी 2014,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन अन्तर्गत विकासखण्ड नीमच के गाॅवों में 16 फरवरी 2014 रविवार को ग्रामस्तरीय साईकिल रैली आयोजित की गई । जनसमुदाय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी तथा मातृ एंव षिषु स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता विकसित करने के उद्देष्य से आयोजित इस रैली की पूर्व तैयारियों मंे आषा कार्यकर्ता,तथा स्वास्थ्य सेवा प्रदाय कर्ताओं का उन्नमुखीकरण किया गया । जिसमें स्वस्थ्य ग्राम प्रहरी दल के सेक्टर अधिकारी एंव सेक्टर सुपरवाईजर ए.एन.एम. पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आषा सहयोगी,आषा कार्यकर्ताओं को हाईरिस्क गर्भवती महिला का चिंन्हकान ,बीपी नापना,हिमोग्लोबीन  परीक्षण ,पेठ की जाॅच ,पेषाब की जाॅच, परिवार कल्याण परामर्ष,गम्भीर कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन दस्तरोग में जिंक एंव ओ0आर0एस0 प्रदायगी के संबध्ंा मे उन्मुखीकरण प्रषिक्षण किया गया । साथ ही आषा कार्यकर्ताओं को हाई रिस्क केसेस के रेफरल एंव मलेरिया ,क्षय, कुष्ठ के विषय में भी जानकारी दी गई । ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के तहत एमसीटी एस के पंजीयन प्रपत्र एंव वर्कप्लान, एमसीपी कार्ड में प्रविष्टि तथा विकास खण्ड स्तरीय साॅ््फ्टवेयर में एन्ट्री के ंसबंध में जानकारी प्रदान करने ,समस्याआंे का निराकरण ,किया गया । जननी सुरक्षा योजना तहत ई-ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान तथा बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई । साईकिल रैली के विषय में प्रचार-प्रसार किया जाकर 16 फरवरी 2014 को प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा के सभी ग्रामों में स्वथ्य षिषु स्वस्थ्य ,माता के सन्दर्भ में साईकिल रैली का आयेाजन किया गया । यह कार्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अभिषेक वरूण के मार्गदर्षन एंव बी.पी.एम. श्री अरविन्द परमार, श्री गोपाल षर्मा, ब्लॅाक लेखापाल के नेतृत्व में पूर्ण किया गया। यह जानकारी देते हुए डाॅ0वरूण खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा ने बताया कि रैली में भ्रमण दल द्वारा विभिन्न गाॅवों का भ्रमण किया गया । जिसके अन्तर्गत डाॅ0बी0डी0माथुर ,परियोजना निर्देषक भोपाल डाॅ0जे0पी0जोषी, जिला टीकाकरण अधिकारी एंव श्री एस पी श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा ग्राम कनावटी एंव भरभडिया में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं: