राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में कथित फूट की खबर मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को सुबह पटना पहुंचे। इस बीच लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पार्टी में फूट डालने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी नियम विरूद्घ कार्य करने का आरोप लगाया है। राजद द्वारा मंगलवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लालू फूट को नकारते हुए अपने विधायकों की परेड करा सकते हैं।
इधर, लालू ने नीतीश पर आरोप लगाया कि फूट की साजिश उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मिलकर रची है। उन्होंने नीतीश को 'स्कैंडल मास्टर' की संज्ञा देते हुए कहा कि बिहार में उनकी सरकार अल्पमत में है, इस वजह से वह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह पटना आ गए हैं और विधायक दल की बैठक के बाद सभी चीजें लोगों के सामने रखेंगे।
इस बीच, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने मंगलवार को कथित तौर पर बागी हुए 13 विधायकों में से 10 विधायकों को पार्टी के साथ बताया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजद के 13 विधायकों ने अलग गुट बनाने और विधानसभा में इसे मान्यता मिलने का दावा किया था। हालांकि बाद में नाटकीय क्रम में छह विधायकों ने वापसी करते हुए पार्टी नेतृत्व में अपनी आस्था स्वीकारी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें