रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने बुधवार को कहा कि भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है और सीमा को लेकर दोनों पक्षों की अपनी-अपनी दलील है। एंटनी ने राज्यसभा को बताया, "भारत-चीन के बीच सीमा/एलएसी पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है। दोनों पक्षों के बीच एलएसी को लेकर अपनी-अपनी मान्यताओं के कारण दोनों ही पक्ष अपनी मान्यता के भूविस्तार तक गश्ती करते हैं।"
उन्होंने कहा, "एलएसी पर चीन की तरफ से अतिक्रमण की खास घटनाओं को सीमा सुरक्षाकर्मियों की बैठकों, फ्लैग मीटिंग, संपर्क पर कार्यशील प्रणाली, और भारत-चीन सीमा मामला पर समन्वय व कूटनीतिक चैनलों जैसे उपायों के जरिए उठाया जाता है।" भारत और चीन के बीच एलएसी ही प्रभावी सीमा है। देश से लगी 4,056 किलोमीटर लंबी सीमा पर पांच राज्य स्थित हैं। ये राज्य हैं जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें