पुस्तक वैन अब गांव के छात्रों को किताबें पहुंचाएगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

पुस्तक वैन अब गांव के छात्रों को किताबें पहुंचाएगी

बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी की बस अब गांव की सड़कों पर दिखाई देगी। इसका नाम होगा ‘पुस्तक बिक्री सह प्रदर्शनी वैन’। यह वैन दूर-दराज के गांव के विभिन्न कॉलेजों के अलावा विश्वविद्यालयों में भी जाएगी। बस में कॉलेज और विश्वविद्यालय की पुस्तकें मिलेंगी। पुस्तकों की सूची बस में ही मिलेगी।

गांव-देहात के छात्रों को आसानी से किताबें मिलें, इसके लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार ने अकादमी को बस खरीदने के लिए साढ़े सात लाख रुपए दिए हैं। अकादमी के अनुसार यह वैन मार्च के पहले सप्ताह से चल सकती है। अकादमी ने बस खरीद ली है। इसकी बॉडी बनकर तैयार है। फिलहाल पेंटिंग हो रही है। अकादमी के नए निदेशक के आने के बाद यह बस सड़कों पर दौड़ना शुरू करेगी। छात्रों को लाभकिताबें खरीदने के लिए गांव के छात्रों को शहर नहीं आना पड़ेगा।

प्रदर्शनी वैन में 25 प्रतिशत की छूट पर छात्रों को किताबें मिलेंगी। सरकार द्वारा निर्धारित पुस्तक एक ही स्थान पर सुविधा से मिलेगी। कॉलेज को लाभअकादमी की पुस्तक के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जरूरत के अनुसार कॉलेज वैन से ही पुस्तकों की खरीद कर सकेंगे। 50 हजार रुपए से अधिक की खरीद पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: