- विधायक को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि मीडिया घरानों द्वारा चुनाव पूर्व कराए जाने वाले सर्वेक्षणों का उचित तरीके से सत्यापन कराया जाना चाहिए।एक हिंदी चैनल द्वारा एक स्टिंग आपरेशन प्रसारित करने के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि यदि यह स्टिंग आपरेशन सही ठहरता है तो यह भारतीय मीडिया का एक स्याह पक्ष को उजागर करता है। स्टिंग आपरेशन में इस बात का संकेत दिया गया है कि लोगों के विचारों में राजनीतिक साजिश के तहत हेराफेरी की जाती है। आप नेता ने कहा, "इस में दिखाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी राजनीतिक पार्टियां लोगों के विचारों में हेराफेरी करने के लिए सेवाएं खरीदती हैं।"
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दर्जनों चुनाव सर्वेक्षण सामने आए हैं जिसमें भाजपा को सफलता के शिखरों के करीब पहुंचता दर्शाया गया है। केजरीवाल ने कहा कि समाचार प्रसारक मानक प्राधिकार (एनबीएसए) और एडिटर्स गिल्ड को स्टिंग आपरेशन की सच्चाई की जांच करनी चाहिए और हेराफेरी प्रसारित करने वाले चैनलों की भूमिका की जांच करनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी (आप) किसी भी विधायक को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी। इस आशय की घोषणा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दी। केजरीवाल ने मीडिया को बताया, "हम किसी विधायक को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएंगे।" उन्होंने हालांकि यह साफ नहीं किया कि वे दिल्ली सहित अन्य पार्टियों के विधायकों या निर्दलीय के बारे में बात कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को गठन के बाद पहले ही चुनाव में अच्छी सफलता मिली और पार्टी ने 28 सीटों पर सफलता पाई। पार्टी ने कांग्रेस के बाहर से मिले समर्थन पर 49 दिनों तक सरकार चलाई, लेकिन जन लोकपाल के सवाल पर सरकार ने इस्तीफा दे दिया। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और 20 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें