आवेदन पत्रों पर तत्परता से करें कार्यवाही-कलेक्टर
पन्ना 17 फरवरी 2014/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तय समय सीमा मंे निराकरण करें। सभी आवेदन पत्रों को आॅनलाईन दर्ज कर वेबसाइट में प्रदर्शित कर दिया गया है। कार्यालय प्रमुख प्रतिदिन आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी इसके माध्यम से प्राप्त कर इन पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन आॅनलाईन दर्ज करें। प्रत्येक सोमवार को इनकी विभागवार समीक्षा की जाएगी। तय समय सीमा में आवेदन पत्रों का निराकरण न करने पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में अधिकतर पीडित, शोषित गरीब, और उपेक्षित वर्ग के ही आवेदन आ रहे हैं। इनमें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने अथवा किसी न किसी कठिनाई की सूचना दी गई है। इन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए वांछित सेवाएं आमजनता को प्रदान करें। हर विभाग और कार्यालय का एक मात्र लक्ष्य आमजनता की सेवा करना है। इसमें किसी तरह की कोताही न बरते हैं। निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक नही है अधूरे कार्यो को पूरा कराने पर विशेष ध्यान दें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जिले में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित तथा निर्माणाधीन सडकों की जानकारी प्रस्तुत करें। विभागीय समीक्षा बैठकंे प्रायः सोमवार तथा मंगलवार को ही होगी। शेष दिनों मंे अधिकारी जिले का नियमित भ्रमण करें। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मौके पर समीक्षा करें।कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शत-प्रतिशत भुगतान एक सप्ताह में करें। जिला शिक्षा अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं तथा स्थानीय परीक्षाओं के लिए पूरी तैयारी कर लें। शाला भवनों में महापुरूषों के वचन तथा प्रेरक संदेश अंकित कराएं। शाला भवनों में सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण सूचनाएं भी दर्ज कराएं। निर्माण कार्यो को पूरा कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके तहत सभी विकासखण्डों में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शीघ्र ही शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, पोषण आहार वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, उप संचालक राष्ट्रीय उद्यान अनुपम सहाय तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
केंसर एवं मानसिक रोग निःशुल्क जांच शिविर 23 फरवरी को
पन्ना 17 फरवरी 14/जिला रेडक्रास सोसायटी पन्ना द्वारा 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय पन्ना में निःशुल्क केंसर एवं मानसिक रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एम.पी. बिरला हास्पिटल एवं प्रियंवदा बिरला केंसर रिसर्च इन्सीट्यूट सतना के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञों एवं केंसर विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जाच की जाएगी तथा मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। समिति के सचिव डाॅ. एच.एन. शर्मा ने कैंसर तथा मानसिक रोग से पीडितों से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है।
डीपीआईपी आयोजित कर रही चार रोजगार मेले, डीपीआईपी रोजगार मेलों में मिलेगा युवाओं को रोजगार का अवसर
पन्ना 17 फरवरी 14/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए शासन द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीपीआईपी परियोजना पन्ना द्वारा तीन रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलो में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा पात्र युवाओं का चयन कर के रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआईपी कार्यालय हरदुआ पटेल में 20 फरवरी, विसानी में 21 फरवरी, कल्दा में 22 फरवरी तथा जनपद पंचायत गुनौर में 23 फरवरी को रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई पास आवेदक भाग ले सकते हैं। इनमें न्यूनतम 5 हजार रूपये से लेकर उनकी योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा। मेले में शिवालय स्पीनिंग मिल लुधियाना, जी4एस शिक्योर इन्दौर, पेस्ट फाउडेन्शन खजुराहो, तारा लायविली हूड ओरछा, एसआरएम लर्निंग ट्री चैन्नई, तथा बीमा कम्पनियां भाग लेंगी। इनके संबंध में अन्य विवरण डीपीआईपी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
महिला स्व-सहायता समूहों की कार्यशाला सम्पन्न
पन्ना 17 फरवरी 14/वाटरषेड समिति उमरी व भवानीपुर में ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु गठित स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन शासकीय माध्यमिक शाला उमरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ग्राम सरपंच उमरी श्रीमती चन्द्रावती द्वारा किया गया। कार्यशाला में स्व-सहायता समूह के सदस्यों से स्वसहायता समूह की अवधारणा, पंचसूत्र, व समूह के द्वारा ली जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। कार्यषाला में उपस्थित टीम लीडर आई.डब्ल्यू.एम.पी. प्रथम मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि समूह का गठन कर व हम अपनी प्रत्येक समस्या का समाधान कर सकते है। समूह के माध्यम से सभी सदस्यों द्वारा की गई छोटी-छोटी बचत घडे़ में एकत्र की गई बूॅद-बूॅद पानी के समान होती है। जैसे बूॅद-बूॅद पानी से घड़ा भर जाता है वैसे ही पूर्ण मनोयोग से सतत् की गई थोड़ी-थोड़ी बचत से हम अपने बहुत सी आवष्यकताओं को आसानी से पूर्ण कर सकते है। इसके लिए स्व-सहायता समूह हेतु निर्मित पंचसूत्र अर्थात नियमित बैठक, नियमित बचत, सतत् अभिलेखीकरण, आपस में लेन-देन व समय से ऋण वापसी का विषेष ध्यान रखना चाहिए। शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही वाटरषेड क्षेत्र के समूह एन.आर.एल.एम., मध्यान्ह भोजन, उद्यानिकी विभाग व कृषि विभाग आदि योजनाओं की गतिविधियों से जुडकर रोजगार के नये अवसर प्राप्त करें। इस अवसर पर तकनीकी विषेषज्ञ कमलेष सैनी ने कहा कि हम संगठित होकर शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं जैसे मर्यादा अभियान, इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास मिषन, अन्य योजनाओं का लाभ लेकर ग्राम एवं ग्राम पंचायत के विकास में अपनी सषक्त भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की अध्यक्ष व सचिव सहित महिलाएॅ उपस्थित रही।
मजदूरों को रोजगार का अवसर देना पहला कर्तव्य है-कलेक्टर
योजनाओं की उपलब्धियों के आधार पर होगा मूल्यांकन-कलेक्टर
पन्ना 17 फरवरी 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जनपद पंचायत पन्ना के विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। पन्ना जनपद में मनरेगा की स्थिति चिंताजनक है। मजदूरों को रोजगार का पूरा अवसर उपलब्ध कराएं। यह जनपद का प्राथमिक कर्तव्य है। हर ग्राम पंचायत के लिए कार्ययोजना बनाकर बडी संख्या में निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। जनपद के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों तथा मजदूरों की संख्या के अनुपात मंे योजना की उपलब्धि नाम मात्र की है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक मजदूर को कार्य का अवसर देने के लिए पर्याप्त संख्या में निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। समय पर मजदूरी भुगतान न होने, निर्माण कार्य अधूरे रहने तथा नये कार्य प्रारंभ न होने के कारण मजदूरों में कार्य के प्रति रूचि नही है इसे दूर करें। गांव के विकास की संभावनाएं अनंत हैं। अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इसके लिए प्रयास करें। मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधूरी सडकें 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरे कराएं। इंजीनियर मौके पर जाकर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करें। कार्यालय में बैठने से योजना के उद्देश्य पूरे नही होंगे। कलेक्टर ने बीआरजीएफ, बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज तथा मनरेगा के निर्माण कार्यो को पूरा कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजना में जनपद में अच्छी प्रगति हुई है। अन्य योजनाओं के भी लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति कराएं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में वितरण केवल 96 प्रकरणों में हुआ है सभी स्वीकृत प्रकरणों का शत प्रतिशत वितरण कराएं। निर्मल भारत अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ शौचालयों की प्रगति बहुत कम है। विकासखण्ड में 10058 के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 2348 शौचालय बने हैं। यह प्रगति केवल 23 प्रतिशत है। ब्लाक समन्यक एक माह में स्थिति में सुधार करें। निर्धारित लक्ष्य पूरे न होने पर संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डेयरी उद्योग के विकास को बढावा देने के निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालकों को उन्नत पशुपालन के लिए जागरूक करें। कृत्रिम गर्भाधान को प्रभावी बनाएं। मछली पालन, पशु पालन, मुर्गी पालन तथा कृषि व्यवसाय को समंवित करके अधिक लाभकारी बनाएं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस गांव में घर में प्रसव होगा उस गांव की एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता पर कार्यवाही करें। महिलाओं के शत प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मछली पालन, कृषि, उद्यानकी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा वन विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरण तय समय सीमा में निराकृत करें। प्राकृतिक आपदा पीडितों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराएं। कोटवार, पंचायत सचिव तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को समय पर सही सूचना देने के लिए जागरूक करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में दो मार्च को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास तथा पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आनन्द शुक्ला सहित जिला एवं खण्ड स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
परख कार्यक्रम समीक्षा बैठक 20 को
पन्ना 17 फरवरी 14/मूलभूत सुविधाओं की निगरानी के परख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र मंे आयोजित की जा रही है। इसमें टेली कान्फ्रेन्सिग से मुख्य सचिव श्री एन्थोनी डिशा योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसमें आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान, गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन, रोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति, कृषि आदान की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों से अद्यतन विभागीय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
ऊषा किरण योजना की कार्यशाला आज
पन्ना 17 फरवरी 14/महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित ऊषा किरण योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में घरेलु हिंसा की रोकथाम तथा इसके लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का आयोजन पुलिस एवं जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आर.के जैन ने सभी आमंत्रितों से कार्यशाला मंे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
मुकेश नायक आज पन्ना में, फलों से होगा तुलादान, नागरिक अभिनंदन की तैयारियां पूर्ण
पन्ना/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बनने तथा पवई विधानसभा से कांग्रेस की जीत का परचम फहराने के बाद पूर्व मंत्री मुकेश नायक बुधवार 15 फरवरी को पन्ना आएंगे। श्री नायक के पन्ना पहुंचने के पूर्व ही उनके नागरिक अभिनंदन की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं थी और आज शाम इन तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री नायक की अगवानी सतना बैरियर से की जाएगी और इसके बाद श्री नायक का काफिला विशाल वाहन रैली के साथ पन्ना नगर की ओर बढ़ेगा, जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया जायेगा। श्री नायक के स्वागत के लिए नगर के विभिन्न चैराहों पर तोरण द्वार सजाये गए हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय अजयगढ़ चैक पर मुकेश नायक का तुलादान फलों से किया जायेगा। तत्पश्चात् श्री किशोर जी मंदिर के सामने एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। नागरिक अभिनंदन समारोह में विभिन्न समाज-वर्गों के लोगों द्वारा श्री नायक का सम्मान किया जायेगा। नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर एक दिन पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तथा नागरिक अभिनंदन समारोह के संयोजक श्रीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, रामकिषोर मिश्रा, दिनेष गंगेले, अनुराधा शेन्डगे, षिवजीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, महामंत्री गण सुनील अवस्थी, वी.एन. जोशी, शिव प्रकाश दीक्षित, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित समारी चीटू, गोपाल मिश्रा, रवि तिवारी, सुभाष द्विवेदी, मनोज सेन, हीरालाल विश्वकर्मा, रामभगत सोनी, रज्जू दुबे, भभूत सिंह राजपूत, जयनरेष द्विवेदी, राजू जैन, अंगद प्रजापति गुनौर, रामेष्वर गर्ग, डाॅ. सुरेन्द्र पिम्पले, संतोष जैन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, आषीष बागरी, मदन मिश्रा, राजकुमार अवस्थी, उमाकांत दीक्षित, त्रिधाम गुप्ता, हरिनारायण सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
मुकेश नायक आज पन्ना में, फलों से होगा तुलादान, नागरिक अभिनंदन की तैयारियां पूर्ण
पन्ना/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बनने तथा पवई विधानसभा से कांग्रेस की जीत का परचम फहराने के बाद पूर्व मंत्री मुकेश नायक बुधवार 15 फरवरी को पन्ना आएंगे। श्री नायक के पन्ना पहुंचने के पूर्व ही उनके नागरिक अभिनंदन की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं थी और आज शाम इन तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री नायक की अगवानी सतना बैरियर से की जाएगी और इसके बाद श्री नायक का काफिला विशाल वाहन रैली के साथ पन्ना नगर की ओर बढ़ेगा, जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया जायेगा। श्री नायक के स्वागत के लिए नगर के विभिन्न चैराहों पर तोरण द्वार सजाये गए हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय अजयगढ़ चैक पर मुकेश नायक का तुलादान फलों से किया जायेगा। तत्पश्चात् श्री किशोर जी मंदिर के सामने एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। नागरिक अभिनंदन समारोह में विभिन्न समाज-वर्गों के लोगों द्वारा श्री नायक का सम्मान किया जायेगा। नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर एक दिन पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तथा नागरिक अभिनंदन समारोह के संयोजक श्रीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, रामकिषोर मिश्रा, दिनेष गंगेले, अनुराधा शेन्डगे, षिवजीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, महामंत्री गण सुनील अवस्थी, वी.एन. जोशी, शिव प्रकाश दीक्षित, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित समारी चीटू, गोपाल मिश्रा, रवि तिवारी, सुभाष द्विवेदी, मनोज सेन, हीरालाल विश्वकर्मा, रामभगत सोनी, रज्जू दुबे, भभूत सिंह राजपूत, जयनरेष द्विवेदी, राजू जैन, अंगद प्रजापति गुनौर, रामेष्वर गर्ग, डाॅ. सुरेन्द्र पिम्पले, संतोष जैन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, आषीष बागरी, मदन मिश्रा, राजकुमार अवस्थी, उमाकांत दीक्षित, त्रिधाम गुप्ता, हरिनारायण सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें