पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फरवरी )

सेक्टर का नियमित भ्रमण करें सेक्टर आफीसर-श्री मिश्रा
  • पूरी निष्पक्षता से कार्य करें सेक्टर आफीसर-एडीएम

panna news
पन्ना 25 फरवरी 14/जिला पंचायत सभागार में सेक्टर आफीसरों का चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि सेक्टर आफीसर अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करके हर महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त करें। विधान सभा चुनाव की ही तरह लोक सभा चुनाव में भी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। आयोग के नवीनतम आदेशों की पूरी जानकारी रखें। मतदान से पहले मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक करें। जिन मतदान केन्द्रों में कम मतदान हुआ है वहां विशेष ध्यान दें। उन्होंने सेक्टर आफीसरों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, मतदान दिवस की सावधानी तथा निर्वाचन कार्य के समन्वय के निर्देश दिए। प्रशिक्षण देते हुए एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान की व्यवस्था में समन्वय की पूरी जिम्मेदारी सेक्टर आफीसर की होगी। सभी सेक्टर आफीसर पूरी निष्पक्षता से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं। निर्वाचन आयोग ने मतदान में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वेप प्लान लागू किया है। इसके लिए सेक्टर आफीसर अभी से अपने सेक्टर का भ्रमण करके स्थानीय कर्मचारियों से सम्पर्क करके लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। जिन पात्र मतदाताओं के नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नही हैं उनके नाम शामिल कराएं। सभी कर्मचारियों के बिना अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफीसर मतदान को सुचारू सम्पन्न कराने के साथ मतदान केन्द्र की व्यवस्था के लिए भी पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। मतदान केन्द्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से असामाजिक तत्वों का चिन्हांकन करके उनकी जानकारी संबंधित एसडीएम को प्रस्तुत करें। सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर डाॅ. हरिशंकर शर्मा ने कहा कि सेक्टर आफीसर मतदान की प्रक्रिया, इलेक्ट्रानिक मशीन के संचालन, चुनाव प्रबंधन, निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता तथा निर्वाचन आयेाग के निर्देशों का बारीकी से गहन अध्ययन करें। चुनाव से जुडी हर तरह की जानकारी होेने पर ही सेक्टर आफीसर अपना कार्य कर सकेंगे। मतदान सामग्री के वितरण, मतदान की तैयारी, मतदान की प्रक्रिया तथा मशीनों की सीलिंग पर विशेष ध्यान दें। मतदान माकपोल के बाद ही शुरू होगा। इसका प्रमाण पत्र मतदान शुरू होने के तत्काल बाद सेक्टर आफीसर को निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना है। ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से लेकर एसडीएम, तहसीलदार तथा निर्वाचन से जुडी अधिकारियों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अपने सेक्टर के अधिकारियों से नियमित सम्पर्क रखें। बैठक में  मतदान दिवस के कार्य, कानून और व्यवस्था बनाए रखने, मतपत्र लेखा तैयार करने, पीठासीन की डायरी तथा 16 बिन्दुओं क प्रपत्र को भरने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में स्वेप प्लान, मतदाता सूची, अमिट निशान लगाने, टेण्डर बोट, चेलेन्ज बोट, प्राक्सी बोट कम्युनिकेशन प्लान, स्वेप प्लान, का प्रशिक्षण दिया गया। बोटिंग मशीन का सेद्धांतिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर आफीसर उपस्थित रहे। 

जनसुनवाई में 170 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
 
panna news
पन्ना 25 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर आर.के. मिश्रा, अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा नवागत डिप्टी कलेक्टर विनोद भार्गव द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों से प्राप्त 170 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, प्रसूति सहायता, सीमांकन, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, भूअर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें।

नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन आज

पन्ना 25 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिले की नगर पालिका पन्ना में चार शिविर एक साथ आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर पालिका परिसर, टाउनहाल तथा बीटीआई कार्यालय में आयोजित होंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत अजयगढ परिसर, देवेन्द्रनगर नगर पंचायत परिसर, अमानगंज नगर पंचायत परिसर ककरहटी नगर पंचायत परिसर तथा पवई नगर पंचायत परिसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में गरीबी रेखा राशन कार्ड, पेंशन प्रकरणों का निराकरण, हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण के अलावा अन्य आमजनता से जुडी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 

पेंशन तथा बीपीएल के लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर आज
 
पन्ना 25 फरवरी 14/आमजनता द्वारा गरीबी रेखा की सूची में नाम शामिल कराने तथा पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए बार-बार आवेदन दिए जाते हैं। इन आवेदन पत्रों के समन्वित निराकरण के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों में 26 फरवरी को शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में आमजनता से बीपीएल सूची में नाम शामिल कराने तथा पेंशन से लाभान्वित कराने के आवेदन पत्र उनका मौके पर निराकरण किया जाएगा। इस संबंध मंे कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि शिविर के दौरान ही आवेदन पत्रों का परीक्षण भी किया जाएगा। शिविर में ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इन शिविरों के साथ स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी, गर्भवती माताओं, किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें आवश्यक दवाए निःशुल्क प्रदान करेंगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय के साथ प्रत्येक नगर पालिका एवं नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में भी इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि इन शिविरों को प्रभावी बनाने के लिए जिला एवं प्रत्येक विकास खण्ड में कन्ट्रोल रूम बनाए गए हैं। शिविरों की निगरानी के लिए 71 सेक्टर आफीसर जिलेभर में तैनात किए गए है। इनके द्वारा शिविर में किए गए कार्यो का प्रतिवेदन दिया जाएगा। सेक्टर आफीसर आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल तथा उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इन शिविरों के माध्यम से बीपीएल तथा पेंशन के पात्र प्रत्येक हितग्राही को एक ही दिन में लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है।                   
कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत बीजोत्पादन का दिया प्रशिक्षण 

पन्ना 25 फरवरी 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में विगत 30 दिवसीय बीज उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया गया। यह प्रशिक्षण 16 जनवरी 2014 से 15 फरवरी 2014 तक संचालित हुआ, इस प्रशिक्षण में संस्था प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार, वैज्ञानिक डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. के.पी. द्विवेदी, डाॅ. आर.के. जायसवाल, डाॅ. आर.के. सिंह एवं श्री पी.एस. उट्टी व्ही. टी. पी. प्रभारी द्वारा जिले की प्रमुख फसले सोयाबीन, धान, चना, गेहूँ, मसूर एवं सरसों की उत्पादन तकनीक पर जानकारी दी गई। अन्य जिलों से आमंत्रित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बीजोत्पादन विषय पर बीजोपचार, बीजदर, बुवाई तकनीक, उर्वरक प्रबंधक, नींदा एवं कीट प्रबंधन तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कृषि महाविद्यालय रीवा से आये वरिष्ठ पौध प्रजनक वैज्ञानिक डाॅ. आर.पी. जोशी द्वारा बीजोत्पादन के अंतर्गत जिले में प्रचलित खरीफ एवं रबी फसलों की विभिन्न उन्नत किस्मों, प्रथककरण, दूरी, रोगिंग, गहाई एवं भण्डारण के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। बीज की ग्रेडिंग, पैकिंग, एवं रोगिंग की तकनीकी महत्वता को बारीकी से विस्तार से समझाया तथा विशेषकर खरीफ में धान एवं रबी मौसम में गेहूँ फसल के बीज उत्पादन पर अतिमहत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के अंत में श्री उट्टी द्वारा डाॅ. आर.पी. जोशी एवं अन्य जिलों से आये वैज्ञानिकों तथा प्रशिक्षणार्थियों का आभार प्रकट किया।   

बाघ पुर्नस्थापन को नई ऊंचाई-बाघों की संख्या हुई 25

पन्ना 25 फरवरी 14/पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ पुर्नस्थापना योजना को नई ऊंचाई प्राप्त हुई है। टाईगर रिजर्व में 24 फरवरी को 25वें बाघ के जन्म की पुष्टि हुई। इस संबंध में क्षेत्र संचालक टाईगर रिजर्व आर श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि सहायक संचालक एम.पी. ताम्रकार तथा 7 वन कर्मियों ने अमानगंज बाफर जोन में बाघिन पी-213 के पहले शावक को देखा। बाघिन पी-213 बाघ पुर्नस्थापना योजना की एक मात्र जीवित वयस्क बाघिन टी-2 की पहली संतान है। परियोजना लागू होने के 4 वर्ष से भी कम अवधि में पन्ना टाईगर रिजर्व में यह बाघों की 10वीं संतान है। पी-213 की यह दूसरी संतान लगभग 3 माह की है। पहली बार शिकार में जाने पर उसके पंजों के निशान 23 फरवरी को देखे गए। क्षेत्र संचालक ने बताया कि पी-213 ने अपनी पहली संतान को अगस्त 2013 में जन्म दिया था लेकिन खराब मौसम के कारण केवल 10 दिनों में उसने अपनी संतान को खो दिया। पी-213 की पहली संतान का पिता बाघ पुर्नस्थापन योजना टी-1 की पहली संतान का पहला बाघ पी-111 है।   

कलेक्टर ने दो लापरवाहों को किया निलंबित

पन्ना 25 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने दो लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने शासकीय अनुसूचित जाति कन्या आश्रम ककरहटी में पदस्थ सहायक अध्यापक एवं अधीक्षिका श्रीमती कृष्णा सोनी तथा प्रधानाध्यापक एम.के. बागरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। निलंबित श्रीमती सोनी का मुख्यालय शासकीय कन्या आश्रम अमानगंज तथा श्री बागरी का मुख्यालय आदिम जाति कल्याण जिला कार्यालय पन्ना निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार श्रीमती कृष्णा सोनी तथा श्री एम.के. बागरी के बीच लगातार विवाद हो रहा था। जिसके कारण आश्रम में पठन-पाठन कार्य तथा बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने में बाधा उत्पन्न हुई। यह मध्य प्रदेश सिविल आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। जिसके कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई। कार्यो में लापरवाही बरतने तथा सौंपे गए उत्तदायित्वों का निर्वहन न करने पर रसोईया श्रीमती शोभा रैकवार को अनुसूचित जाति कन्या आश्रम ककरहटी से कन्या छात्रावास गुनौर स्थानान्तरित कर दिया गया है।     

कोई टिप्पणी नहीं: