तमिलनाडु के एक स्थानीय संगठन के कार्यालय पर आज पेट्रोल बम फेंके गए जबकि शहर के कुछ स्थानों पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त पाई गईं। इन घटनाओं के एक दिन पहले ही तमिल समर्थक कुछ संगठनों और कांग्रेस समर्थकों के बीच राजीव गांधी हत्याकांड मामले के दोषियों की रिहाई के मुद्दे पर टकराव की घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने अभिनेता राजनीतिज्ञ सीमन के नाम तमिलर काच्ची संगठन के पोरर स्थित मुख्यालय पर पेट्रोल बम फेंके।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि यह घटनाएं आज तड़के हुईं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ओत्तेरी और वेपरी में राजीव गांधी की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त पाई गईं जिस पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
राजीव गांधी हत्याकांड मामले के दोषियों की रिहाई को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में तमिल समर्थक संगठन तमिल पड़ाई (तमिल बल) के कार्यकर्ताओं ने कल राज्य कांग्रेस की इकाई के मुख्यालय में हंगामा करने की कोशिश की। बाद में नाम तमिलर काटची के सदस्यों ने भी इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें