कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 60 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। नयी दरें मध्यरात्रि से लागू होंगी।
वर्ष 2014 में पेट्रोल के दामों में यह दूसरी वृद्धि है, जबकि डीजल में जनवरी 2013 के बाद से हर माह की जानी वाली यह 14वीं वृद्धि है। इस वृद्धि में राज्यों में लगने वाला वैट शामिल नहीं है। वास्तविक वृद्धि विभिन्न राज्यों में वैट के अनुरूप इससे अधिक हो सकती है।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम वैट सहित 73 पैसे बढ़कर 73.16 रुपये लीटर होंगे, जबकि मुंबई में इसका दाम 81.31 रुपये से बढ़कर 82.07 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। दिल्ली में डीजल का दाम वैट सहित 57 पैसे बढ़कर 55.48 रुपये लीटर हो गया। मुंबई में डीजल 63.23 रुपये से बढ़कर 63.86 रुपये लीटर होगा।
पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा करते हुये कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डालर के मुकाबले रुपया कमजोर रहने से आयात महंगा हो गया।
डीजल के दाम में 50 पैसे की वृद्धि सरकार के जनवरी 2013 में लिये गये निर्णय के अनुरूप की गई। सरकार ने तब फैसला किया था कि डीजल के दाम जब तक उसके बाजार मूल्य के बराबर नहीं हो जाते हैं तब तक उसमें धीरे धीरे वृद्धि होनी चाहिये। इंडियन ऑयल ने कहा है कि जनवरी 2013 के बाद से अब तक 14बार डीजल के दाम बढ़ाने के बाद भी कंपनियों को डीजल पर 8.37 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। इस दौरान डीजल में कुल मिलाकर 8.33 रुपये लीटर की वृद्धि हो चुकी है।
डीजल के अलावा कंपनियों को मिट्टी तेल पर 36.34 रुपये लीटर और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 605.50 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है।
इंडियन ऑयल ने कहा है कि 4 जनवरी को पेट्रोल के दाम 75 पैसे बढ़ाये गये थे। उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल का दाम 116.04 डॉलर से बढ़कर 118.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 62.02 रुपये से गिरकर 62.12 रुपये पर आ गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें