्रत्येक स्तर र महिलाओं की गरिमा बनाए रखने स्वागतम् लक्ष्मी योजना,
- सामाजिक व्यवहार एवं सोच मंे रिवर्तन लाएंं, कार्यशाला सं न्न
राजग़ढ १७ फरवरी मध्य ्रदेश शासन के दृष्टि त्र २०१८ में महिला सशक्तिकरण द्वारा राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास में महिलाओं की समान साझेदारी सुनिश्चित करने का ्रावधान किया गया है। महिलाओं के ्रति अनेक कु ्रथाएं जैसे बाल विवाह, दहेज आदि ्रचलित हैंं। कन्या भ्रूण हत्या इसका सबसे भयावह रू है। समाज में महिलाओं की गरिमा, स�मान स्थाि त करने एवं उनके ्रति किये जाने वाले असंवेदनशील व्यवहारों में आमूल-चूल रिवर्तन लाने की आवश्यकता है ताकि वे समाज में ुरूषों के समकक्ष अ ना स्थान बना सकें। इस व्यवस्था को रिवर्तित करने हेतु आवश्यक है कि वर्तमान सामाजिक व्यवस्था के ्रत्येक समुदायवर्ग के लोगों के सामाजिक व्यवहार एवं सोच में रिवर्तन लाया जाये। इस सोच को मूर्तरू देने के लिए स्वागतम् लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं को जन्म के ूर्व एवं श्चात समान रू से स्वीकार करना, बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित भ्रांतियों एवं कु ्रथाओं को समाप्त करना, बालिकाओंमहिलाओं के ्रति होने वाले भेदभाव को ्रत्येक स्तर र समाप्त कर उनकी स्थिति सुदृ़ढ करने का ्रयास करना तथा ्रत्येक स्तर र महिलाओं की गरिमा को बनाए रखते हुए उनके ्रति स�मानजनक, सकारात्मक सोच तथा समानता हेतु वातावरण का निर्माण करना है। स्वागतम् लक्ष्मी योजना के उद्देश्यों की ूर्ति के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला सं न्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता मु�य कार्य ालन अधिकारी जिला ंचायत श्री इलैया राजा टी़ ने की। इस अवसर र संबोधित करते हुए श्री राजा ने कहा कि स्वागतम् लक्ष्मी योजना ्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के हित और उनके स�मान के लिए ्रारंभ की गई है। उन्होंनें कहा कि महिलाओं को स�मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। उन्होनंें कहा कि योजना के ्रचार- ्रसार के लिए इससे संबंधित एस़एम़एस़ किये जाएं। महिलाओं के ्रति सकारात्मक सोच का वातावरण निर्मित करने विभिन्न गतिविधियां संचालित की जानी चाहिए। कार्यशाला के ्रारंभ में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमति सावित्री राठौर ने स्वागतम् लक्ष्मी योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होनंे इस अवसर र मु�यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना एवं बाल विवाह रोकने संबंधित लाडो अभियान योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी से हर संभव ्रयास करनें की अ ील की। कार्यशाला में श्री जमना लाल बैरागी ने स्वागतम् लक्ष्मी र केन्द्रित स्वरचित गीत ्रस्तुत किया। इस अवसर र वन मण्डल अधिकारी श्री के़ ी़ बांगर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति निमिषा जायसवाल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजग़ढ श्री आऱ ी़ अहिरवार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
टी़ एल़ बैठक सं न्न
राजग़ढ १७ फरवरी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा में निराकरण करने संबंधित साप्ताहिक बैठक सं न्न। बैठक में मु�य कार्य ालन अधिकारी जिला ंचायत श्री इलैया राजा टी़ द्वारा जन शिकायत निवारण ्रकोष्ठ एवं टेली समाधान अंतर्गत लंबित आवेदनांे को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर र वन मण्डलाधिकारी श्री के़ ी़ बांगर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
दरगाह हजरत बाबा बद�शानी का १०० वां उर्स १० फरवरी से १५ मार्च, तैयारी और व्यवस्थाओं के लिए बैठक सं न्न
राजग़ढ १७ फरवरी दरगाह हजरत बाबा बदख्शानी का १०० वां उर्स १० मार्च से ्रारंभ होगा। जिला मुख्यालय में इस उर्स के दौरान लगने वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, ेयजल, विद्युत और वाहन की ार्किंग व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बाबा बदख्शानी दरगाह रिसर र बैठक सं न्न हुई। इस अवसर र अतिरिक्त ुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजग़ढ श्री आऱ ी़ अहिरवार, दरगाह सदर अब्दुल हकीम नियाजी, शहर सदर अंजुमन कमेटी डॉ राशिद, वक्फ बोर्ड सदर श्री एहतशाम हसन सिद्दकी सहित इन्तिजामिया कमेटी सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा मेले में साफ-सफाई, ेयजल, सुरक्षा, ुलिस व्यवस्था सुदृ़ढ रखने के निर्देश दिये गये। इसी ्रकार उन्होनंे उर्स के दौरान वाहनों की ार्किंग और सुरक्षित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश सर्वसंबंधितों को दिये। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था ु�ता रखने व असमाजिक तत्वों र क़डी नजर रखनें के लिए दरगाह शरीफ के मु�य मार्ग से उर्स रिसर के विभिन्न स्थानों को सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने तथा मेले को ॉलीथिन मुक्त रखनेंं का भी निर्णय लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें