सोनिया ने जनता दरबार लगाकर सुनीं समस्याएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014

सोनिया ने जनता दरबार लगाकर सुनीं समस्याएं


sonia janta darbar
अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और औचक भ्रमण कर विकास कार्यो का जायजा लिया। भुएमऊ अतिथि गृह में सोनिया ने सुबह अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों लोगों की परेशानियां सुनकर समाधान का भरोसा दिया। कई लोग ऐसे भी रहे जिनको सोनिया से मिलने का मौका नहीं मिला। इसके लिए उन्होंने स्थानीय नेताओं को जमकर कोसा।

करीब दो घंटे के जनता दरबार की समाप्ति के बाद सोनिया गांधी ने सबसे पहले शारदा नहर जाकर वहां निर्माणाधीन पटरी का मुआयना किया। यहां से वह मुंशीगज इलाके गईं और निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान(एम्स) का निरीक्षण किया। अपने पिछले दौरे में सोनिया ने एम्स का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था।

मुंशीगंज के बाद वह डलमऊ क्षेत्र के बिनौरा गांव पहुंची और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनके केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्यवन की जानकारी ली। बिनौरा के बाद वह हरबंशखेड़ा गांव पहुंची और वहां लोगों से उनकी परेशानियों को सुना।

यहां उन्होंने मौजूद संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "आप लोग देखिए कि हरबंशखेड़ा गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। राज्य सरकार सूबे का विकास नहीं कर रही है।"

शाम को सोनिया दो दिनी दौरा समाप्त करके लखनऊ के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। दौरे के पहले दिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: