अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और औचक भ्रमण कर विकास कार्यो का जायजा लिया। भुएमऊ अतिथि गृह में सोनिया ने सुबह अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों लोगों की परेशानियां सुनकर समाधान का भरोसा दिया। कई लोग ऐसे भी रहे जिनको सोनिया से मिलने का मौका नहीं मिला। इसके लिए उन्होंने स्थानीय नेताओं को जमकर कोसा।
करीब दो घंटे के जनता दरबार की समाप्ति के बाद सोनिया गांधी ने सबसे पहले शारदा नहर जाकर वहां निर्माणाधीन पटरी का मुआयना किया। यहां से वह मुंशीगज इलाके गईं और निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान(एम्स) का निरीक्षण किया। अपने पिछले दौरे में सोनिया ने एम्स का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था।
मुंशीगंज के बाद वह डलमऊ क्षेत्र के बिनौरा गांव पहुंची और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनके केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्यवन की जानकारी ली। बिनौरा के बाद वह हरबंशखेड़ा गांव पहुंची और वहां लोगों से उनकी परेशानियों को सुना।
यहां उन्होंने मौजूद संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "आप लोग देखिए कि हरबंशखेड़ा गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। राज्य सरकार सूबे का विकास नहीं कर रही है।"
शाम को सोनिया दो दिनी दौरा समाप्त करके लखनऊ के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। दौरे के पहले दिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें