लोकसभा में गुरुवार को हुई तोड़फोड़ और हाथापायी की घटना से व्यथित अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि वह विभिन्न दलों के नेताओं से परामर्श कर दोषी सांसदों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी।
कुमार ने कहा कि सदन में आज जो कुछ हुआ वह लोकतंत्र पर कलंक है और इसने हम सबको शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र और संसद का दुनिया में सम्मान है और जो कुछ सदन में हुआ है उससे वह दुखी और व्यथित हैं। दोषी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बारे में पूछे जाने पर स्पीकर ने कहा कि इस बारे में वह संसदीय कार्यमंत्री और अन्य दलों के नेताओं से बातचीत करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें