प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को वर्ष 2014-15 के लिए पेश किए गए अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने संप्रग सरकार के पिछले 10 वर्षो की सामाजिक और आर्थिक उपलब्धियों को 'सुसंगत संक्षेपण' प्रस्तुत किया है। लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट के बाद कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने चिदंबरम को 'देश की आर्थिक हालत की वास्तविकताओं को सामने रखते हुए पूरी तरह संतुलित लेखानुदान पेश' करने की बधाई दी।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा है, "वित्त मंत्री ने सुसंगत तरीके से 10 वर्षो की आर्थिक और सामाजिक उपलब्धियों को संक्षेपित किया है। ये उलब्धियां हमारी सरकार के लिए गौरव का विषय हैं।" उन्होंने कहा कि छात्रों के ऋण और कौशल विकास के लिए घोषित उपायों का लक्ष्य भारत की जनसंख्या को ध्यान में रखना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें