देश के शेयर बाजार गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 134.52 अंकों की तेजी के साथ 20,986.99 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 6,238.80 पर बंद हुआ था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई थी। मिडकैप सूचकांक 6.71 अंकों की तेजी के साथ 6,469.03 पर और स्मॉलकैप 14.57 अंकों की तेजी के साथ 6,436.27 पर बंद हुआ था।
बीएसई में बुधवार कारोबार का रुझान सकारात्मक था। कुल 1,357 शेयरों में तेजी और 1,339 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 145 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें