पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने गुरुवार को तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के दौरान अप्रत्याशित हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ 'कठोर कार्रवाई' के साथ ही आपराधिक प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की। लोकसभा में हिंसात्मक दृश्य उपस्थित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए। सांसद चाहे जिस पार्टी का भी हो। बर्खास्त किया जाना तो मामूली कार्रवाई है।"
गुरुवार को लोकसभा में सीमांध्र क्षेत्र के तेलंगाना विरोधी एक सांसद ने लोकसभा में मिर्च स्प्रे कर असहज स्थिति पैदा कर दी। 1996 में उल्लेखनीय सांसद का अवार्ड जीतने वाले मशहूर राजनेता ने कहा कि हिंसा में लिप्त रहने वाले सांसदों के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया भी शुरू की जानी चाहिए। चटर्जी ने कहा, "इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए। एक भारतीय होने के नाते मैं शर्मिदा हूं। जो कुछ हो रहा है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें