लोकसभा में तेलंगाना विधेयक मंगलवार को फिर पेश किये जाने की सरकार की तैयारी के मद्देनजर संसद भवन परिसर एवं उसके आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किये गये। संसद भवन की ओर जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह बैरीकेड लगाये गये और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जंतर-मंतर पर तेलंगाना के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस का धरना चल रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग आए हैं।
संसद भवन परिसर के अंदर मुख्य द्वार के आस-पास संसद सुरक्षादल के सैकड़ों जवान तैनात किये गये हैं। संसद में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई एम्बुलैंस तैनात की गई हैं। सुरक्षाकर्मी पत्रकारों पर भी नजर रखे हुए हैं। कुछ जगहों पर पत्रकार टोकाटाकी से परेशान होकर सुरक्षाकर्मियों से उलझते भी देखे गये। प्रेस दीर्घा में जाने से पहले तलाशी लेने की नई परंपरा से भी पत्रकार परेशान दिखे। उन्होंने संसद के अधिकारियों से इसके प्रति विरोध भी जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें