टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 फरवरी )

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , एक लाख महिलाअ¨ं के 10 हजार समूह बनेंगे
  • स©-दिवसीय य¨जना में 108 कर¨ड़ के बैंक लिंकेज का लक्ष्य

tikamgarh mapटीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में ग्रामीण गरीब परिवार¨ं के आर्थिक उत्थान के पुरज¨र प्रयास ह¨ रहे हैं। इस मक़सद से वित्तीय वर्ष के अंत तक मिशन के सघन क्षेत्र¨ं में एक लाख महिलाअ¨ं के 10 हजार स्व-सहायता समूह बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूह¨ं क¨ 100 दिवसीय कार्य-य¨जना के अंतर्गत 108 कर¨ड़ रुपये के बैंक लिंकेज का लक्ष्य रखा गया है। गरीब परिवार¨ं अ©र स्व-सहायता समूह¨ं की मदद के लिये मिशन द्वारा 100 बैंक मित्र¨ं क¨ भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन बैंक मित्र¨ं क¨ ग्रामीण आसानी से पहचान सकें, इसके लिये उन्हें पहचान के लिये बेज भी दिये जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री एल.एम. बेलवाल ने बताया कि मिशन में सभी पात्र स्व-सहायता समूह¨ं का बैंक लिंकेज किया जा रहा है। बैंक¨ं के जरिये वित्तीय सहायता मुहैया करवाने के साथ ही समूह¨ं द्वारा तैयार किये जाने वाले उत्पाद की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जायेगी। प्रदेश में जिला, संभाग अ©र राज्य-स्तर पर आजीविका बाजार स्थापित किये जायेंगे, जहाँ समूह¨ं द्वारा उत्पादित सामग्री की ब्रिकी ह¨गी। स्व-सहायता समूह¨ं द्वारा तैयार उत्पाद के लिये “आजीविका ब्राण्ड’’ का ल¨ग¨ तैयार किया गया है। इससे सभी उत्पाद में एकरूपता बनी रहेगी। स्व-सहायता समूह¨ं क¨ कृषि संबंधी गतिविधिय¨ं से सुनिय¨जित तरीक¨ं से ज¨ड़ा जा रहा है। इसके साथ ही मल्टी-लेवल क्राॅपिंग के संबंध में समूह सदस्य¨ं क¨ प्रेरित करने की मुहिम शुरू की गई है। मण्डला, डिण्ड¨री, अनूपपुर एवं शहड¨ल जिले में क¨द¨-कुटकी, रामतिल आदि कृषि उत्पाद से स्व-समूह¨ं क¨ ज¨ड़ा जा रहा है। कृषि के साथ ही पशु-पालन सहित विभिन्न गैर-कृषि आजीविका गतिविधिय¨ं क¨ भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मिशन में प्रत्येक संकुल में कम से कम एक ग्राम क¨ आदर्श गाँव के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। प्रत्येक आदर्श गाँव में समूह सदस्य¨ं क¨ सभी तरह की शासकीय य¨जनाअ¨ं से लाभान्वित करने की दिशा में सु-निय¨जित प्रयास ह¨ंगे। इन ग्राम¨ं में स्वच्छता के लिये श©चालय निर्माण तथा पात्र सदस्य¨ं क¨ सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलवाने के लिये सघन कार्यवाही की जायेगी। मिशन के जरिये प्रत्येक जिले में कम से कम 100 परिवार क¨ गरीबी की रेखा से ऊपर ले जाकर ऐसे प्रत्येक परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये किये जाने अ©र उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में सार्थक क¨शिशें शुरू की गई हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अप्रैल, 2012 से आरंभ हुआ है। मिशन क¨ चरणबद्ध रूप से प्रदेश के विभिन्न जिल¨ं में लागू किया जा रहा है। शुरूआत में राज्य के 10 आदिवासी बहुल जिल¨ं के चयनित 46 विकासखण्ड में इसे सघन रणनीति से लागू किया गया है। इसके अलावा 214 विकासखण्ड में गैर-सघन रूप से मिशन क्रियान्वित किया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्णय के अनुसार वर्ष 1999 से कार्यान्वित की जा रही स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-र¨जगार य¨जना (एसजीएसवाय) में परिवर्तन करते हुए इसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नाम दिया गया है। गरीब परिवार¨ं क¨ उपय¨गी स्व-र¨जगार एवं क©शल आधारित मजदूरी के अवसर उपलब्ध करवाकर निर्धनता कम करना ही मिशन का मुख्य उद्देश्य है। गरीब¨ं की आर्थिक स्थिति क¨ सुधारने के लिये सामुदायिक संस्थाअ¨ं के गठन अ©र उनक¨ सशक्त करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इस रणनीति के अंतर्गत स्व-सहायता समूह एवं उनके परिसंघ का गठन एवं सशक्तिकरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री का टीकमगढ़ दौरा स्थगित

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आगामी 20 फरवरी का टीकमगढ़ दौरा स्थगित हो गया है । उनका आगामी भ्रमण कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि श्री चैहान टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय मेले में शामिल होने आ रहे थे।

जनसुनवाई मे आज 22 समस्यायंे निराकृत, शाम तक 80 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनांे की शिकायतों व समस्याआंे के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखड मुख्यालय तक के कार्यालयांे में संबंधित अधिकारी प्रात 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और उसका निराकरण करते हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री अनय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई मंे 22 आवेदकांे की समस्यायें सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज शाम तक 80 आवेदन जनसेवा केेन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनांे को कम्प्यूटर मंे दर्ज कर संबंधित विभागांे को भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।

मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर पुरस्कार घ¨षित

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भ¨पाल द्वारा ललित कलाअ¨ं के लिये 10 कलाकारों क¨ उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिये चयनित किया गया है। प्रत्येक कलाकार क¨ 21 हजार रुपये, शाल तथा श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। कला अकादमी भ¨पाल के निदेशक श्री गणेश भालचन्द्र बागदरे ने बताया है कि ललित कलाअ¨ं के दस पुरस्कार के लिये कलाकार¨ं से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थीं। राष्ट्रीय-स्तर की चयन समिति से प्राप्त कलाकृतिय¨ं में सुश्री रजनी धनेवार (शिगणे) (देवकृष्ण जटाशंकर ज¨शी पुरस्कार), सुश्री उपासना सारंग त्यागी (मुकुन्द सखाराम भाण्ड पुरस्कार), सुश्री दिलशाद (सैय्यद हैदर रजा पुरस्कार), श्री हिमांशु ज¨शी (दत्ता दाम¨दर देवलालीकर पुरस्कार), सुश्री सुनीता प्रजापति (जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार), श्री उदयचन्द्र ग¨स्वामी (विष्णु चिंचालकर पुरस्कार), सुश्री अर्चना सिंह (नारायण श्रीधर बेन्द्रे पुरस्कार), श्री संजय प्रजापति (रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार), श्री पपिल मन्ना (राममन¨हर सिन्हा पुरस्कार) एवं श्री महेशपाल ग¨बरा (लक्ष्मी सिंह राजपूत पुरस्कार) शामिल हैं। यह सभी पुरस्कार 20 फरवरी, 2014 क¨ खजुराह¨ नृत्य समार¨ह के अंतर्गत मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी के म©के पर दिये जायेंगे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: