भाजपा ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, मुख्यमंत्री का विपक्ष पर अड़ंगे का आरोप
देहरादून, 17 फरवरी। विधानसभा में सोमवार को विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष के बीच लंबी बहस के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव समय पर प्राप्त न होने के कारण अध्यादेश कर दिया। बाद में भाजपा विधयक मदन कौशिक के नियमों का हवाला देने के बाद मंगलवार के लिए स्वीकार कर लिया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने जनपद पिथौरागढ़ के सड़क मार्गाें के गड़बड़झाले पर विजिलेंस जांच के आदेश दिए। सोमवार को सदन की बैठक शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कल नियम 271 का हवाला देते हुए कहा कि विपक्ष को मंत्रीमण्डल पर विश्वास नहीं है। मंत्रीमण्डल न बंटने से मंत्रियों की कलह भी सड़कों पर है। नेता सदन हरीश रावत ने अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि सरकार सही दिशा में जा रही है। सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है। रूस के नेता स्टालिन ने कहा था कि आपके कार्य अगर विरोधियों की बैचेनी बढ़ा रहे हैं तो इसका अर्थ है कि सही दिशा में जा रहे हैं। सरकार आपदा से निपटने के लिए रात दिन काम कर रही है। पूरे देश दुनिया को संदेश देने के लिए पांच मई से पूरी तैयारी के साथ यात्रा शुरू करनी है। सरकार विपक्ष को साथ लेकर काम करना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष की गरिमा है और उनकी हर बात का महत्व है, लेकिन अगर नेता प्रतिपक्ष कोई चाबूक चलाएंगे तो उल्टा उन्हीं पर पड़ेगा। इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे कि जब हम पुर्ननिर्माण का काम करने की कोशिश कर रहे थे तो विपक्ष अड़ंगा लगा रहा था। संदेश उत्तराखण्ड के निर्माण के काम का है। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री का उत्तर देते हुए कहा कि नेता सदन का भाषण सुनकर ऐसा लगा कि कोई छात्र नेता धमका रहा हो। नेता सदन की भाषा धमकी की भाषा है। नेता सदन में कुछ चीजें बढ़िया है, पर सभी चीजें बढ़िया नहीं। हरिद्वार में भजन कीर्तन की अनुमति किसने मांगी थी, कुछ लोग दबाने का प्रयास करते हैं। आपदा के समय विपक्ष ने सरकार को पूरी मदद दी, पूरे विपक्ष की भावना के सम्मान स्वरूप सबसे पहले चार धाम की यात्रा व सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पिछले 17 दिन में प्रदेश की दुर्गती हो गई। सरकार के अंदर का अंर्तविरोध सार्वजनिक हो गया। मुख्यमंत्री ने सरकार बनाने के लिए मंत्रियों से वादे किए होंगे कि अमुक-अमुक विभाग देंगे, किन्तु वादे पूरे नहीं किए। विपक्ष की सरकार को कमजोर करने की मंशा नहीं है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नेता प्रतिपक्ष की बात का जवाब देने हुए कहा कि भाषण का परीक्षण करवा लें। जनता के सामने पक्ष रखना धमकी है, तो नई परम्परा नेता प्रतिपक्ष से सीखनी पडे़गी। पिछले 16 दिनों में रिकार्ड फाईलें की है, कोई फाईल लंबित नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विपक्ष के विधायकों का सम्मान करने का पूरा प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता व विपक्ष के सदस्यों की पढ़ाई अलग-अलग स्कूलों में हुई है, विपक्ष की शिक्षा सीमित लोकतंत्र की है, जबकि कांग्रेस की शिक्षा असीमित लोकतंत्र की है। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस के आन्तरिक लोकतंत्र पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। आपदा के समय सरकार गिराओ जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया कांग्रेस को ही मुबारक हो। उन्होंने कहा कि विधायक भाजपा या कांग्रेस के नहीं सदन के हैं। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव समय से प्राप्त नहीं हुआ। कार्यवाही शुरू होने से एक घण्टा पूर्व नोटिस प्राप्त होना चाहिए, जबकि विपक्ष की सूचना 10ः58 प्रातः पर प्राप्त हुई है। उन्होंने सूचना को अग्राहय कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उपवेशन आरम्भ होने से पूर्व देना होता है, अध्यक्ष के निर्णय पर टिप्पणी नहीं किन्तु यह विपक्ष के साथ ज्यादती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रातः 10 बजे तक नोटिस दिया जाता है, वह ग्राहय होता है। अन्य नियमों या शून्यकाल में उठा सकते हैं। प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संसदीय प्रक्रिया और पद्यति में कहीं भी अविश्वास प्रस्ताव को अग्राहय नहीं किया जा सकता, समय के बाद प्राप्त होने वाले नोटिस को भी अगली बैठक के लिए स्वीकार कर लिया जाता है। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को मंगलवार के लिए स्वीकार करने का निर्णय सुनाया। कांग्रेस विधायक मयूख महर के प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री की ओर से संसदीय कार्य मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के प्रान्तीयखण्ड में वर्ष 2002 से 2013 तक 336 मोटर मार्ग स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 115 पर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष प्रगति पर हैं। कांग्रेस विधायक मयूख महर ने सरकार के जवाब में कई कमियां गिना दी। उन्होंने विजिलेंस से जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की विजिलेंस जांच के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी। अगर प्रथक से जांच कराने की जरूरत हुई तो वह भी कराई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि विधानसभा सदस्य का प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है। अधिकारियों की ओर से सलेक्शन बाण्ड की संख्या अलग-अलग बताई जा रही है। यहां तक कि कागजों में कई सड़कें बना दी गई हैं। उन्होंने सरकार को पूरे प्रकरण की विजिलेंस जांच के निर्देश दिए।
विधानसभा पर गरजे छात्र
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकार की ओर से एससी, एसटी, ओबीसी के बैकलॉग के पदों को लेकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से गुस्साये छात्रों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को उनके द्वारा की गई घोषणा को याद दिलाने के लिए रैली निकालकर विधानसभा कूच किया और कहा कि लगातार उनके साथ वादाखिलाफी की जा रही है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैरीकैडिंग पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से जमकर नोंकझोंक हुई और बाद में सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये। सोमवार को यहां एसटी, एससी, ओबीसी बैकलॉग समिति के कार्यकर्ता परेड ग्राउंड पहंुचे और वहां से उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत को उनके द्वारा की गई घोषणा व वायदे को याद दिलाने के लिए रैली निकालकर विधानसभा कूच किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली जैसे ही रिस्पना पुल के पास पहंुची तो वहां पर पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगे बढने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें सफल नहीं होने दिया, इसके बाद सभी वहीं बैरीकैडिंग पर धरने पर बैठ गये जिससे वहां पर जाम लग गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैकलॉग के 35 हजार पदों के लिए सोमवार तक विज्ञप्ति जारी करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे उनमें रोष बना हुआ है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एसटी, एससी, ओबीसी के 35 से 40 हजार पद रिक्त है और पूर्व में मुख्यमंत्री ने एक माह का समय दिया था कि 13 हजार पद शीघ्र ही भरे जायेंगे परन्तु अभी तक कोई भी विज्ञप्ति जारी नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि सरकार बैकलॉग के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं करती है, तब तक आंदोलन यथावत रखा जायेगा। उनका कहना है कि लगातार आश्वासन दिये जाने के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिससे उन्हें आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि आंदोलन को और तेज किया जायेगा, और इसके लिए व्यापक रणनीति तैयार की जायेगी। लगातार उन्हें छलने का कार्य किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनका कहना है कि 31 मार्च तक प्राथमिक शिक्षकों से संबंधित बीएड टीईटी मान्य होगी इसके पश्चात बीएड टीईटी प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकते है, इसके लिए भी कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है। शीघ्र ही समस्याओं का समाधन नहीं किया तो सडकों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की गई, अन्यथा सडकों पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस दौरान प्रदर्शन व रैली निकालने वालों में कमलेश भटट, संदीप चमोली, नरेन्द्र शर्मा, दलवीर, विद्यानंद शर्मा, संजय चौहान, दिनेश, प्रदीप चौहान, दिनेश चौहान, सुनील डोभाल, सुरेन्द्र जोशी, पूरण चौहान, वीरेन्द्र तोमर, रवि कुमार, नरेन्द्र शर्मा, सुनील डोभाल, प्यारे लाल, आशीष चौहान, अतर सिंह चौहान, दिनेश चौहान, अर्जुन राणा, केवल डोभाल, महेन्द्र पंवार, इन्दर सिंह तोमर, पारस गोयल आदि मौजूद थे।
उक्रांद सभी पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी: ऐरी
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड क्रांति दल ऐरी गुट के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में दल सभी पांचांे सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगा। इसके लिए अभी से ही कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सोमवार को यहां दल के केन्द्रीय कार्यालय के जीर्णोद्धार पर हवन करने व उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए ऐरी ने कहा कि दल के पंचायत व लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी आरंभ कर दी है और पंचायत चुनाव के लिए जिला इकाईयों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और वही प्रत्याशियों का चयन कर संसदीय बोर्ड को भेजेंगे। उनका कहना है कि इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन 15 मार्च से पहले ही कर दिया जायेगा। उनका कहना है कि दल में लगातार टूटन के कारण नुकसान हुआ है और अब दल को मजबूत करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी। उनका कहना है कि राजधनी में बहुचर्चित सिटी पार्क प्रकरण पर सरकार को अपनी स्थिति को स्पष्ट करना होगा, इस मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की आवश्यकता है और किसी भी दशा में भू उपयोग परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया जायेगा और इसके लिए सडकों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि चुनावी वर्ष है और दल भी आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है। उनका कहना है कि राज्य सरकार में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है लेकिन कार्य शैली में कोई नया पन नहीं दिखाई दे रहा है, सत्ता पक्ष के नेताओं के अहम व मतभेद स्पष्ट दिखाई दे रहा है जिसका नतीजा है कि मंत्रियों के विभाग अभी तक नहीं बांटे गये है और विकास कार्य ठप्प पडे हुए है। उनका कहना है कि राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण की शीघ्र घोषणा कर
वहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाये और राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, अराजकता तथा बिगडी कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाये और ठोस कार्यवाही की जाये। राजय में आई आपदा राहत हेतु धन राशि तथा उसके खर्चो का श्वेत पत्र भी राज्य सरकार जारी करें, ताकि जनता भी जान सके की सरकार के दावे सही है या गलत, इस पर कार्यवाही की जानी चाहिए। वार्ता में किशन सिंह मेहता, हरीश पाठक, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, आशा शर्मा, रेनू सेमवाल, एम पी सिंह आदि मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यालय में हवन किया गया और बाद में जीर्णोद्धार किये गये कार्यालय का उदघाटन भी किया गया।
युवक ने लगाई फांसी, बच्चे की जहरीला पदार्थ पीने से मौत
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी ओर रविवार देर रात एक तीन साल के बच्चे द्वारा जहरीला पदार्थ पी लेने से बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मण्डी चौक जीवनगढ़ विकास नगर निवासी खुशनसीब (25) पुत्र खुर्शीद जो कि क्षेत्र के ही एक बैंड में काम करता था। वह यंहा अपने चाचा के साथ रहता था। रविवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब वह आठ बजे तक नहीं उठा तो घरवालों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया पर उसने दरवाजा नहीं खोला इस पर उन्होने आस-पास के लोगो और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और अन्दर गये वंहा जाकर उन्होने देखा कि खुशनसीब का शव पंखे से लटका हुआ है। पुलिस ने शव को उतार कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें खुशनसीब का सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं दूसरी ओर कावलीं गांव थाना बसंत विहार निवासी एक बच्चे आर्यन गुप्ता(3वर्ष) पुत्र जयप्रकाश ने रविवार देर रात अपने घर मे कोल्ड ड्रिंक समझ कर जहरीला पदार्थ पी लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनकर कांवली क्षेत्र में मातम छा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों का कहना था कि वह पोष्टमार्टम नहीं कराना चाहते इस पर पुलिस ने उन्हे डीएम से मिलने की सलाह दी।
नीरू सैनी हत्याकाण्ड सीबीसीआईडी जांच के आदेश
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री ने डालनवाला क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिये हैं। सोमवार को शून्यकाल में सल्ट विधायक ने दून में हुए नीरू सैनी हत्याकाण्ड को उठाया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष एक महिला की दिनदहाड़े पॉश इलाके में उसके घर में ही घुस कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने छानबीन की लेकिन इस हत्याकाण्ड का खुलासा करना तो दूर पुलिस आज तक कोई सुराग ही नहीं खोज पायी है। जीना इस हत्याकाण्ड में उच्च स्तरीय जांच की मांग उठायी जिस पर संसदीय कार्यमंत्री ने सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिये। वहीं तरला नागल में सिटी पार्क के भू-उपयोग को बदलने का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने सदन में उठाया। उनका कहना था कि यह भूमि पहले पार्क के लिए दी गयी थी लेकिन अब उसे खुर्दबुर्द करने की साजिश रची जा रही है। इस भूमि का उपयोग बदल कर आवासीय कर दिया गया है। इस पर क्षेत्रीय विधायक ने पार्क की भूमि के
उपयोग में कोई परिवर्तन नहीं किये जाने की बात कही।
मंत्री ने किया शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन तथा सड़कों का शिलान्यास
हल्द्वानी/देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षंेत्रीय विधायक हरीश चन्द्र दुर्गापाल द्वारा अपनी विधान सभा क्षेत्र के गोरापराड में 16 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन तथा गौजाजाली ग्रामीण क्षेत्र मंे 51 लाख 62 हजार की लागत से बनने वाली आन्तरिक सड़कों का वैदिक मंत्रो के बीच शिलान्यास किया। अपने सम्बोधन में दुर्गापाल ने कहा कि विकास सरकार की प्राथमिकता में है। गांवो को सडको से जोडने की कवायद तेजी से गतिमान है। खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय बन जाने से क्षेत्र की शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा वही सरकार की शिक्षा महकमे से सम्बन्धित योजनाओं केा धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी वही मध्याह्न भोजन योजना का भी सतही तौर पर मुल्यांकन एवं क्रियान्वयन हो सकेगा। उन्होने बताया कि क्षेत्र के तमाम विद्यालयों केा उच्चीकरण हुआ है। उन्होने कहा कि सडको के अलावा पेयजल, चिकित्सा, स्वास्थ एवं विद्युत जैसी आधारभूत सुविधाओं को हम जनसाधारण तक पहुचाने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह नेगी, पूर्व प्रधान शारदा बमेटा, मुख्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार भोज, अधिशासी अभियन्ता आरईएस इन्दर लाल आर्या अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एल डी मथेला, तहसीलदार डा0 मोहन सिंह बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी एच आर कोहली, यशवन्त सिंह संचालक दुग्ध संघ दया बमेटा, भुवन पाण्डे, जीवन कबडवाल, बच्चा पाण्डे, विजय नेगी, उमेश भट्ट, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, आनन्द भट्ट, पूरन भट्ट शेखर चन्द्र पाण्डे, गोविन्द नाथ, राजेन्द्र चौहान, देवीदत्त पाण्डे, सुरेश कबडवाल, रमेश तिवारी, बीडी खोलिया, गोविन्द बल्लभ जोशी, कन्नू दुम्का, कैलाश दुम्का, मुकेश दुर्गापाल, कल्याण सिंह नेगी सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शराब से भरा ट्रक पलटा
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर उस समय एक ट्रक जो देहरादून से चंबा जा रहा शराब से भरा ट्रक पलट गया । जब सामने से जंगल से निकला हाथी सड़क पर आ खडा हुआ जिसे देखकर चालक के हाथ पांव फूल गये और वह अनियंत्रित हो गया जिसे वन कर्मियों ने किसी तरह भारी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेडा। सूचना पाकर आबकारी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिससे ट्रक मे भरी शराब की बोतलों की पेटियां काफी संख्या मे क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन किसी के ट्रक पलटने के बावजूद हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आबकारी विभाग के मुताबिक एक शराब कंपनी का ट्रक देहरादून से चंबा जा रहा था। जिसमे अंग्रेजी शराब की करीब पाच सौ पेटियां लदी थी। बताया जा रहा है कि मार्ग पर काली माता मंदिर के समीप अचानक हाथी सडक के बीचो बीच खडा खडा हो गयां । हाथी को बचाने की कोशिश मे चालक वाहन से नियंत्रण खो बेैठा औेर ट्रक सडक किनारे पलट गयां। हादसे मंे चालक महिपाल 40 वर्ष निवासी गांधी रोड देहरादून को मामूली चोटें आई हैं। आबकारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया वाहन के पलटने से शराब की आधे से अधिक पेटियां नष्ट हो गई है। संबंधित कंपनी को करीब दस लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
टस्कर को क्षेत्र से टेंªकुलाइज करने की मांग
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित गंगा भोगपुर के ग्रामीणांे ने हाथी के हमले मे हताहत हुई महिलाओ के परिजनों को मुआवजा देने और खूनी टस्कर को तत्काल क्षेत्र से टेंªकुलाइज करने की मांग की हैे। मांग नहीं माने जाने पर उन्होने उग्र आंदेालन की भी चेतावनी दी है। जीआईसी गंगाभोगपुर मंे आयोजित बैठक मंे ग्रामीणांे ने कहा कि पार्क प्रशासन हाथी से सुरक्षा इंतजाम करने के बजाय क्षेत्र मंे जीएमओयू की बस सेवाओ को बंद करने की कोशिश में है । उन्हांेने इसे ग्रामीणों के साथ अन्याय बतायां कहा कि मुसीबत के समय अधिकारी ग्रामीणों का साथ देने को भी तैयार नहीं है। उन्होने वन कर्मियों पर क्षेत्र मे गश्त नहीं करने का आरोप लगायां । यदि हाथी के हमले मे मृतक महिलाओ को उचित मुआवजा और टस्कर को टेªकुलाइज नहीं किया गया तो ग्रामीण पार्क प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदेालन करेंगे। मौके पर दीपेश राणा, बालम सिह राणा, मंगतराम पोखिरियाल, तोताराम, कंडवाल, पूरणचंद्र शर्मा, प्यारेलाल रणाकोटी, सोहन लाल जोशी, हरेेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह मौेजूद थे।
13 सड़कों के लिए साढे तीन करोड स्वीकृत
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेस से भाजपा विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों के साथ ही राज्य योजना से जगत विहार श्यामपुर सहित 13 सड़को हेतु लगभग साढे तीन करोड रू. राज्य योजना से स्वीकृति पर श्यामपुर मे भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्रतिबद्धता है और वे आगे भी क्षेत्र के विकास हेतु प्रयास करते रहेेंगें। ईकाई अध्यक्ष दिनेश पंवार की अध्यक्षता एवं प्रदीप धस्माना के संचालन मे हुए समारोह को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश कंडवाल जिलामंत्री गंभीर राणा, पूर्व प्रधान देवेन्द्र नेगी, दिनेश पयाल,सभासद शिव कुमार गौतम, ताजेन्द्र नेगी, राजवीर रावत, रमेश रावत, सोनी रावत आदि ने भी विधायक अग्रवाल के द्वारा किये गये विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर एपीएस यादव श्रीमती थपलियाल सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।
चमोली में भूकंप के दो झटके, दशहत में लोग
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। रविवार की रात्रि तथा सोमवार की सुबह जनपद चमोली में आये भूकंप के दो झटकों ने जनपदवासियों में एक बार फिर से दहशत पैदा कर दी है। हालांकि इन भूकंप के झटकों से किसी का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जिस प्रकार से दो अलग-अलग समय में आए भूकंप के झटकों ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। रविवार की रात्रि 12.30 बजे तथा सोमवार सुबह 6 बजकर 1 मिनट पर जनपद में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गये। 12.30 बजे के भूकंप का केंद्र रूद्रप्रयाग जनपद बताया जा रहा है जो कि रिएक्टर पैमाने पर 3.3 था तथा सुबह 6 बजकर 1 मिनट के भूकंप का केंद्र बिंदू जनपद चमोली था जो कि रिएक्टर पैमाने पर 3.2 बताया जा रहा है। जिलाधिकारी चमोली एसए मुरूगेशन ने इस भूकंप की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील है कि जनपद चमोली भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है लिहाजा भूकंप के महसूस होने पर लोग घरों से निकल कर खुले स्थानों पर आ जाएं ताकि जानमाल का नुकसान होने से बचा जा सके।
तहसील की मांग को लेकर दिया धरना
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। नंदप्रयाग को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। तथा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर अविलंब उनकी मांग पूरी करने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वे आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। नंदप्रयाग को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों का हुजूम जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतरा। ग्रामीणों ने जमकर सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर एक सभा की जिसमें वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले दस सालों से क्षेत्र के ग्रामीण नंदप्रयाग को तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन करते आ रहे है लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है जबकि जिलासू को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की गई है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है। जबकि नंदप्रयाग तीनों विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र बिंदू है और तहसील बन जाने के बाद क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा। उनका यह भी आरोप था कि कुछ स्वार्थी जनप्रतिनिधियों की निजी स्वार्थ के चलते नंदप्रयाग के बजाय जिलासू को तहसील का दर्जा दिए जाने की बात की जा रही है जो की सरासर गलत है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र की उनकी मांग पर अमल नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को मजबूरन वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। धरना व सभा को संबोधित करने वालों में नगर पंचायत नंदप्रयाग अध्यक्ष किरन रौतेला, जगदीश वैष्णव, अयाजुद्दीन सिद्वकी, जगदीश सती, जयवीर मनराल, मुमताज फारूखी, मंजू कठैत, मंजू मुनियाल, हरीश रौतेला, विक्रम सिंह आदि शामिल थे।
व्यासी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित क्षेत्रीय व्यक्तियों एवं सम्बन्धित के साथ समीक्षा बैठक
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जिलाधिकारी देहरादून डॉ बीवीआरसी पुरूषोतम की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में व्यासी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित क्षेत्रीय व्यक्तियों एवं सम्बन्धित के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के प्रभावित व्यक्तियों के बेरोजगार युवकों को जल विद्युत परियोजना में रोजगार दिलाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से विचार विर्मश किया गया। बैठक में व्यासी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित उपस्थित क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि इस परियोजना से प्रभावित हो रहे लोगों के बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जाय। उन्होने कहा कि क्षेत्र में कई बी.टेक, आईटी.आई डिप्लोमा किया हुआ है जो बेरोजगार है तथा उन्हे जल विद्युत परियोजना में रोजगार दिया जाय। ताकि विस्थापित हुए परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके। जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक लखवाड व्यासी परियोंजना को निर्देश दिये है कि जल विद्युत परियोजन से प्रभावित हुए व्यक्तियों के बेरोजगार युवकों की सूची एवं डाटा तैयार कर लें तथा यह भी निर्देश दिये है कि कितने बीटेक छात्र है कितने डिप्लोमा एवं आईटीआई के है सबकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इसकी सूचना शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा सके। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी पुनर्वास एंव पुनर्स्थापन नीति 2013 मे परिवार का निर्धारण भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा-4 के अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि में पंचायत परिवार रजिस्टर में प्रविष्ट में रखकर किये जायें। पुनर्वास एंव पुनर्स्थापन नीति 2013 जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण हेतु नीजी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान पुनर्वास एंव पुनर्स्थापन से सम्बन्धित विभिन्न प्राविधान दिये गये है जबकि लखवाड़ व्यासी परियोजन एक रूकी हुई परियोजना है, जिसके निर्माण का कार्य पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है तथा अधिकतर भूमि का अधिग्रहण पूर्व में किया जा चुका है तथा धारा 4 कि तिथि के उपरान्त प्रभावित कृषक/भूमिधारी/खातेदार के परिवारों में वर्तमान में व्यस्क/विवाहित सदस्यों की संख्या बढ गयी है, उन्होने बताया कि प्रभावित परिवारों के सदस्यों की प्रबल मांग है कि पुनर्वास एंव पुनर्स्थापन नीति में परिवार को दिये जाने वाले लाभों का वितरण वर्तमान में उस परिवार में मौजूद व्यस्क सदस्यों के आधार पर किया जाये। उन्होने बताया है कि व्यासी परियोजना के परिपेक्ष में उपरोक्त नीति के आधार पर प्रभावित परिवार का निर्धारण भूमि अधिग्रहण अधिनियम कि धारा 4 के अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि अर्थात सन 1967-68 से 1990-91 (व्यासी परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण किये जाने के समय) को अधार मानते हुए प्रभावित कृषक/खातेदार के बढे परिवारों (विवाहित/अविवाहित व्यस्क) को पुर्नवास एंव पुनर्स्थापना के प्राविधान शासन द्वारा जारी नीति स्पष्ट नही है। बैठक में राजीव अग्रवाल महाप्रबन्धक जल विद्युत परियोंजना व्यासी, कैप्टन दौलत सिंह, संसार सिंह आनन्द सिंह आदि लोग मौजूद थे।
पेंशन स्वीकृत पट्टो को मुख्यमंत्री करेंगे वितरण
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशो के अनुपालन में राजस्व विभाग एंव समाज कल्याण विभाग देहरादून द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाते हुए 1700 वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशनरों को नई पेंशन स्वीकृत की गई है। नवीन पेंशन स्वीकृत पट्टो को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वितरण समारोह मंगलवार दिनांक 18 फरवरी को सांय 5 बजे स्थान लार्ड वैंक्टेश्वर वैडिंग प्वांईट, सुभाष रोड देहरादून में आयोजित किया गया है। उक्त शिविर में लीड बैंक अधिकारी, देहरादून द्वारा नवीन स्वीकृत पेंशनरों के मौके पर बैंक खाते खोले जायेगें। उन्होने सभी पेंशनरों से अनुरोध किया है कि वे शिविर में 2 बजे उपस्थित होकर पेंशन धनराशि प्राप्त करने हेतु जीरों बैलेंस पर अपना खाता खुलवाये। बैंक खाता खोलने हेतु तीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड एंव फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति साथ लायें।,
20 को विधानसभा कूच करने का निर्णय
देहरादून, 17 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। शिक्षा मित्र के रूप में शिक्षा आचार्य, अनुदेशकों को समायोजन किये जाने की मांग को लेकर धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और कहा कि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना है कि वह सरकार की जन विरोधी नीतियों से नाराज है और आज तक उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे रोष बना हुआ है। सरकार की नीतियों से नाराज शिक्षा आचार्य व अनुदेशकों ने 20 फरवरी को विधानसभा कूच करने का निर्णय लिया है। यहां धरना स्थल पर संगठन से जुडे हुए शिक्षा आचार्य व अनुदेशक इकठठा हुए और वहां पर उन्होंने अपने धरने को जारी रखा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2011-12 में बद व उच्चीकृत एआईआई, ईजीएस सेंटर बंद हुए संबंधित शिक्षा आचार्य अनुदेशकों को भी शिक्षा मित्र के रूप में समयोजन करना न्याय संगत होगा लेकिन लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है, जिससे बेरोजगारों में रोष पैदा हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्नातक उपाधि हासिल कर चुके शिक्षा आचार्य, अनुदेशकों का शिक्षा मित्र में तत्काल समायोजन एवं वर्ष 2011-12 तक प्रदेश में बंद एवं उच्चीकृत हुए ईजीएस, एआईई सेंटर के आचार्य अनुदेशकों का भी शिक्षा मित्र में समायोजन तथा कुछ शिक्षा आचार्य अनुदेशक वर्ष 2001 से शिक्षा आचार्य के पद पर कार्य कर चुके है किन्ही कारणों से केन्द्र बंद किये गये लेकिन उनका समायोजन नहीं हो पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें