उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 फ़रवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 फ़रवरी )

रेलवे स्टेशन शिफ्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

देहरादून, 26 फरवरी (निस)। देहरादून शहर की बढ़ती आबादी से बढ़ रहे जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए एमडीडीए ने प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराया है। इस अध्ययन का प्रस्तुतीकरण सचिवालय में मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया। प्रस्ताव के मुताबिक नये रेलवे स्टेशन का निर्माण निजी क्षेत्र की सहभागिता से किया जायेगा। रेलवे अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जायेगा। इसके बाद केन्द्रीय रेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा। यूडेक (उत्तराखण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कम्पनी लिमिटेड) द्वारा कराये गये अध्ययन के अनुसार रेलवे स्टेशन हर्रावाला शिफ्ट करने से शहर की भीड़ कम होगी। कनेक्टिविटी बेहतर होगी। शहर के बाहरी हिस्सों का विकास होगा। देहरादून से हर्रावाला तक की वर्तमान रेल लाइन पर ही एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा। इससे 10 मिनट में देहरादून शहर में प्रवेश हो सकेगा। उपाध्यक्ष एमडीडीए आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि देहरादून में रेलवे प्लेटफार्म बढ़ाने की गुंजाइश नहीं है। इस वजह से ट्रेनों की संख्या भी नहीं बढ़ रही है। जो ट्रेन आती है, उन्हें 6 रेलवे क्रासिंग या समपार से गुजरना होता है। इससे ट्रैफिक जाम होता है। कराये गये अध्ययन के अनुसार अभी तक 24177 यात्री प्रतिदिन स्टेशन पर आते-जाते हैं। यह संख्या वर्ष 2016 में बढ़कर 28372 हो जायेगी। अभी लगभग 470 गाडि़यां पार्क होती है, जो वर्ष 2016 में बढ़कर 913 हो जायेंगी। अभी 4 प्लेटफार्म और 18 रेलगाडि़यां हैं, जो वर्ष 2016 में बढ़कर 5 प्लेटफार्म और 20 रेलगाडि़यां हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि हर्रावाला रेलवे स्टेशन के नये डिजायन में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। 

महाशिवरात्री पर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण

ऋषिकेश/ देहरादून 26 फरवरी (निस)। बृहस्पतिवार को नीलकंठ सहित ऋषिकेश के तमाम शिववालयों में शिवभक्तों द्वारा किये जाने वाले जलाभिषेक के चलते जहां तमाम शिववालयों में शिवालयों के संचालको द्वारा पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं, वही पुलिस प्रशासन ने भी शिवभक्तों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह कमर कस ली है। जिसने नीलकंठ में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा हेतु सीसी कैमरे सहित रास्तों मे पुलिस की तैनाती वाकी टाकी के साथ की है। नीलकंठ में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों का काफिला बम भोले के उदघोष के साथ बुधवार की प्रातः से ही जाना प्रारम्भ हो गया था। जिनके कारण पूरा मणिकूट पर्वत शिवमय व बमबम भोले के उदघोष से गूंज रहा है। जहां लगभग 60 हजार से अधिक शिवभक्त देर सांय तक पहुंच चुके थे। बृहस्पतिवार को ब्रहम मुहूर्त में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों ने देर रात्रि से ही अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था। 7 किमी. पहाड़ी पर से होकर गुजरने वाले शिवभक्तों ने प्रातः से ही चढ़ाई प्रारम्भ कर दी। सुबह रेल से आए हजारों शिवभक्तों के कारण कुछ घंटों के लिए ऋषिकेश में यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। उधर मेला क्षेत्र में मन्दिर समिति की ओर से बैरिकेटिंग साउन्ड सिस्टम सीसी टीवी व पथ प्रकाश की व्यवस्था जहां की गई है वहीं मन्दिर से पुण्डरासू तक उर्जा निगम द्वारा पथ प्रकाश व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त कर लिया गया है जिससे शिवभक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शिवभक्तों की सुरक्षा हेतु जहां कडे बन्दोबस्त किये गये है वहीं टाकी वाकी से लैस पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। तथा मुनिकीरेती के घाटों पर तैराक पुलिस व महिला पुलिस भी शिवभक्तों को गंगा के अन्दर न जाने के निर्देश देती दिखी।

भाजपा ने की कैबिनेट मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

देहरादून, 26 फरवरी (निस)। सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर एक युवती के साथ छेडछाड़ व उसे जान से मार देने की धमकी का मामला सामने आते ही भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तत्काल प्रभाव से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की तथा कहा कि अगर अपने मंत्री पर दर्ज हुए मुकदमें के बारे में सरकार के मुखिया को कुछ नहीं पता तो उससे साफ हो गया है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। यह बात भाजपा नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय मंे एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर छेडाखानी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह तत्काल हरक सिंह रावत को बर्खास्त करे। उन्हांेने कहा कि कितनी हैरानी वाली बात है कि मुख्यमंत्री ने हरक सिंह रावत के मामले में कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है यह बात दर्शा रही है कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और राज्य में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है तथा राज्य मंे ‘वन मेन शो’ चल रहा है। उन्हांेने कहा कि अगर सरकार के मुखिया को अपने मंत्री के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें की सारी जानकारी आज तक नहीं मिल पाई तो उनकी खुफिया एजेंसियां क्या कर रही है यह अपने आपमें एक बडा सवाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ समय पूर्व कहा था कि उत्तराखण्ड में वह एक सर्जन नहीं बल्कि नाडी वैद्य बनकर आये हैं लेकिन अगर उन्हें अपने मंत्रियों की ही नाडी के बारे में कुछ नहीं पता तो उससे साफ हो जाता है कि वह राज्य में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने 9 फरवरी को दो हजार नियुक्तियों के लिए विज्ञप्तियां निकाली थी लेकिन लगातार इन विज्ञप्तियों मंे संशोधन हो रहा है और कई विभाग साफतौर पर लिख चुके हैं कि उनके यहां शून्य पद है। ऐसे में सरकार ने बेरोजगारों के साथ जिस तरह से खिलवाड किया है वह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि सरकार सिर्फ विज्ञप्तियां निकालकर अपनी छवि चमकाने व वोट पाने की राजनीति में लगी हुई है। उन्होंने हैरानी जताई कि उत्तराखण्ड भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां 26 दिन बाद भी मंत्रियों को विभाग नहीं बांटे गये हैं और मंत्री बिना विभाग के ही राज्य मंे बने हुए हैं ऐसे में कौन मंत्री के पास अपना काम लेकर जाये यह सबसे बडी समस्या आकर खडी हुई है। उन्हांेने कहा कि जब मंत्रियों के पास कोई काम ही नहीं है तो वह पिकनिक मनाने के अलावा और क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि सरकार से रोजगार मंाग रहे शिक्षामित्रों पर पुलिस ने लाठी चार्जकर 110 शिक्षामित्रों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जोकि सरकार की हिटलरशाही को उजागर कर रहा है। उन्हांेने मांग की है कि जेल में बंद महिला व पुरूष शिक्षामित्रों को सरकार तत्काल रिहा करे। श्री भट्ट ने सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जो बयान दे रहे हैं वह उनकी बौखलाहट साबित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरटीआई से उन्होंने जानकारी ली थी कि पाॅलीहाउस में किस-किस ने सब्सिडी ली है और उन्होंने इस मामले में जांच बिठाने की मांग की थी जिस पर मंत्री अमृता रावत ने स्वीकारा था कि उन्होंने  सब्सिडी ली है तो इसमें भाजपा ने क्या बुरा कह दिया जिससे सतपाल महाराज उनके खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या उसे माफी मांगनी चाहिए जिसने विधानसभा में सब्सिडी लेने वालों पर जांच बिठाने की मांग की या फिर जिन्होंने सब्सिडी लेकर किसानों का हक मारा है। उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज न्यायालय जाने की धमकी दे रहे हैं जिस पर उनका कहना है कि वह उच्च न्यायालय नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट चले जायें वहीं पर वह सतपाल महाराज के हर सवाल का जवाब दे देंगे।

मुख्यमंत्री ने लोकनिर्माण विभाग की की समीक्षा, 15 मार्च तक हर हाल में सड़कें हों तैयार: हरीश रावत

harish rawat cm
देहरादून, 26 फरवरी 2014 (निस)।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार क¨ भी देर रात तक प्रदेश में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे सड़क र्निमाण र्काय¨ं की वीडिय¨ कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाद्यिकारिय¨ं एवं ल¨क र्निमाण विभाग के मुख्य अभियंताओं के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने ल¨क र्निमाण विभाग अभियंताओं क¨ सख्त र्निदेश दिये कि प्रदेश की सड़क¨ं का पेचर्वक कार्य हर हाल में 15 मार्च तक पूरा करें, ताकि सड़कें आवागमन के लिए सुविद्याजनक ह¨ सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क र्निमाण र्काय¨ं में तेजी लाने क¨ कहा। उन्ह¨ंने कहा कि ल¨.नि.वि. क¨ सड़क र्निमाण के लिए ज¨ भी संसाद्यन आवश्यक ह¨ं उसकी व्यवस्था जिलाद्यिकारी करेंगे। सभी अभियंता अपनी आवश्यकतायें उन्हें बतायें, सभी जिलाद्यिकारी क¨ इसके लिए र्पयाप्त द्यनराशि उपलब्द्य कराई गई है। मुख्यमंत्री ने जिलाद्यिकारिय¨ं से बी.आर.ओ. द्वारा र्निमित सड़क¨ं की भी नियमित समीक्षा करने का कहा। मुख्यमंत्री ने र्निदेश दिये कि तात्कालिक रूप से बीआरओ सड़क र्निमाण करने में असर्मथ ह¨ त¨ जहां पर सड़क मरम्मत की नितान्त आवश्यकता ह¨ वहां पर ल¨क र्निमाण विभाग बी.आर.ओ. के दिशा र्निदेशानुसार मरम्मत र्काय आरम्भ करे, ताकि सड़क¨ं की मरम्मत तुरन्त ह¨ सके तथा वे यातायात के लिए खुली रह सके। उन्ह¨ंने कहा कि बीआरओ क¨ आवश्यक संसाद्यन उपलब्द्य कराने के लिए वे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भी र्वाता करेंगे। मुख्यमंत्री ने र्निदेश दिये कि प्रत्येक दशा में प्रदेश भर की सड़क¨ं की मरम्मत व पुर्नर्निमाण का र्काय र्माच तक ह¨ इसके लिए सभी सम्बन्द्यित विभाग के अद्यिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे। शहरी क्षेत्र¨ं में वे स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें तथा स्वयं सड़क¨ं की स्थिति का जायजा लें। सड़क¨ं की खराब स्थिति के कारण जनता क¨ ह¨ रही परेशानी से निजात मिले इसके लिए अभियान के रूप में इस र्काय क¨ द्यरातल पर लाया जाय। उन्ह¨ंने सड़क र्निमाण की प्रति दिन समीक्षा कर आख्या उपलब्द्य कराने के भी र्निदेश अद्यिकारिय¨ं क¨ दिये। मुख्यमंत्री ने सभी अभियंताओं से कहा कि इस सम्बन्द्य में यदि उन्हें कठिनाई ह¨ त¨ उसे संज्ञान में लायें। उनके द्वारा किये जा रहे र्काय¨ं की शासन के अद्यिकारिय¨ं, जिलाद्यिकारिय¨ं व सम्बन्द्यित विभाग के अद्यिकारिय¨ं के साथ प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उन्ह¨ंने कहा कि सड़क र्निमाण र्काय¨ं के लिए संसाद्यन¨ं की क¨ई कमी नहीं ह¨ने दी जायेगी। इसके लिए ज¨ भी आवश्यकता है वह उपलब्द्य कराई जा रही है। उन्ह¨ंने कहा कि सड़क र्निमाण के लिए यदि वरिष्ठ अभियंताओं की तकनीकि सलाह की आवश्यकता ह¨ त¨ उन्हें वहीं बुलाया जाय ताकि र्काय प्रभावित न ह¨। सड़क¨ं का पेचर्वक 15 र्माच तक तथा अन्य मरम्मत र्काय अप्रैल तक निश्चित रूप से ह¨ जाय, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्ह¨ंने जनपदवार जिलाद्यिकारिय¨ं व अभियंताओं से पूरी स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के द©रान अद्यिकारिय¨ं द्वारा बताई गई कठिनाई का म©के पर ही निस्तारण किया। उन्ह¨ंने हरिद्वार सहित अन्य शहर¨ं की नगरपालिका की सड़क¨ं की मरम्मत का जिम्मा भी ल¨.नि.वि. क¨ देने क¨ कहा ताकि ये सड़कें भी ठीक दशा में आ सके। उन्ह¨ंने यह भी र्निदेश दिये कि जिन सड़क¨ं पर ज्यादा ट्रैफिक है, पहले उनकी मरम्मत की जाय। सड़क चाहे राज्य की ह¨, राष्ट्रीय राजर्माग की ह¨, बी.आर.ओ. की ह¨ अथवा नगर निकाय की उनकी मरम्मत र्निद्यारित अवद्यि में ह¨ जा, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्ह¨ंने र्निदेश दिये कि जिन सड़क¨ं का पुर्नर्निमाण ह¨ना है, उनके लिए अविलम्ब टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दें। सभी य¨जनाओं के ज¨ प्रस्ताव शासनस्तर पर लम्बित हैं, उनमें लगभग सभी क¨ स्वीकृति प्रदान ह¨ चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व बैंक व एडीबी द्वारा जिन सड़क¨ं व अन्य य¨जनाओं का पुर्नर्निमाण किया जाना है। उनके द्वारा भी प्रदेश की स्थिति के अनुरूप अपने नियम¨ं में छूट प्रदान की गई है, उनके स्तर से भी अब शीघ्र र्कायवाही की जायेगी। सभी जिलाद्यिकारी इस सम्बन्द्य में आपसी समन्वय से र्काय करें। उन्ह¨ंने कहा कि सड़क र्निमाण र्काय¨ं में लगे मजदूर¨ं के लिए खाद्यान्न, मेडिकल सुविद्या, लकड़ी आदि की र्पयाप्त व्यवस्था की जाय। यह सामग्री व सुविद्या उन्हें प्राथमिकता के आद्यार पर उपलब्द्य कराई जाय, ताकि इस र्काय में लगे श्रमिक¨ं क¨ कठिनाई न ह¨। उन्ह¨ंने र्निदेश दिये कि कनखल-लक्सर-पुरकाजी म¨टर र्माग के चैड़ीकरण का र्काय भी आरम्भ किया जाय। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र¨ं में जहां सड़क¨ं की सतह उठानी जरूरी ह¨ वहां इसकी व्यवस्था भी शुरू की जाय। उन्ह¨ंने स¨नाली नदी पर नये पुल का प्रस्ताव भी भेजने क¨ कहा। लक्ष्मण झूला-दुगड्डा-रथवाढांग म¨टर र्माग की मरम्मत के भी र्निदेश उन्ह¨ंने अद्यिकारिय¨ं क¨ दिये। इसके लिए भी द्यनराशि शीघ्र उपलब्द्य करायी जायेगी स¨नप्रयाग केदारनाथ सड़क र्निमाण के लिये ऊंची दरें प्राप्त ह¨ने के सम्बंद्य में उन्ह¨ंने र्निदेश दिये कि प्राप्त प्रस्ताव¨ं का गहन परीक्षण कर जिलाद्यिकारी व मुख्य अभियन्ता अपनी संस्तुति के साथ प्रस्ताव शासन क¨ भेजे र्काय की समय  सीमा व महत्वता क¨ देखते हुए इस पर शासन स्तर पर भी यह र्निणय लेने के भी उन्ह¨ंने र्निदेश दिये। उत्तरकाशी की सड़क¨ं की स्थिति का जायजा लेने के लिये उन्ह¨ंने बृहस्पतिवार क¨ मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव क¨ उत्तरकाशी जाने क¨ कहा वे वहा बीआरओ के अद्यिकारी की भी समस्याओं का समाद्यान करेगें। सड़क¨ं की मरम्मत र्काय में विलम्ब ने ह¨ इसके लिये उन्ह¨ंने जिलाद्यिकारिय¨ं से अपेक्षा की कि आपदा र्कायो से जुड़े विभाग के अभियन्तायाओं क¨ र्निवाचन ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। इस र्काय में अन्य विभागें के अद्यिकारिय¨ं क¨ सम्बद्ध किया जाय। अभियन्ताओं की भगीदारी इस र्काय में रखी जाय। पिण्डारी ग्लेशियर पैदल र्माग के मरम्मत व पुल¨ के र्निमाण की भी उन्ह¨ंने स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिये आवश्यक द्यनराशि उपलब्द्य कराने के र्निदेश अपर मुख्य सचिव क¨ दिये। सभी जिलाद्यिकारिय¨ं द्वारा इस अवसर पर अवगत कराया गया कि सड़क र्निमाण के लिये द्यनराशि उपलब्द्य करायी गई है। सामग्री आदि भी व्यवस्था कर ली गई है। सभी ने र्निद्यारित  अवद्यि तक सड़क¨ की मरम्मत का र्काय र्पूण करने का भर¨सा दिलाया। उन्ह¨ने कहा कि यदि सड़क र्निमाण के लिए र¨ड र¨लर¨ व अन्य मशीन¨ की जरूरत¨ं ह¨ त¨ उसकी भी तुरन्त व्यवस्था कर दी जाय इसके लिये उन्ह¨ंने मुख्य अभियन्ता क¨ जिम्मेदारी स©ंपी है। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश र्शमा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री डा. एसएस सन्द्यू, सचिव ल¨निवि अमित नेगी, अपर सचिव मुख्यमंत्री व ल¨निवि अरविन्द सिंह हयांकी सहित ल¨निवि के वरिष्ठ अद्यिकारीगण उपस्थित थे। 

राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री ने दी शिवरात्री की शुभकामनायें

देहरादून, 26 फरवरी 2014 (निस)। राज्यपाल डा़ कुरैशी सहित मुख्यमंत्री हरीश रावत व वित मंत्री डा इंदिरा हृदयेश पाठक ने महाशिवरात्रि के र्पव पर सभी प्रदेशवासिय¨ं क¨ र्हादिक शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने सभी ल¨ग¨ से मानव कल्याण के लिए त्याग और सर्मपण की भावना से र्काय करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी र्पव¨ं क¨ आपस में मिलजुलकर मनाने की श्रेष्ठ परम्परा रही है और हमें इसी परम्परा क¨ आगे बढ़ाते हुए साम्प्रदायिक सदभाव क¨ और मजबूत बनाना है। उन्ह¨नें सभी प्रदेशवासिय¨ं की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हुए प्रदेश के विकास में सक्रिय सहय¨ग प्रदान करने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: