सरकार ने लिए हर वर्ग के लिए लोक लुभावन फैसले
देहरादून,28 फरवरी। राज्य कैबिनेट ने प्रदेश के बिजली और पानी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए आम आदमी को कांग्रेस की ओर लुभाने का प्रयास किया है। कैबिनेट की इस बैठक में राज्य के लोगों को पानी, बीआरओ व आईटीबीपी को खनन में छूट, पर्वतीय इलाकों में ओद्यौगिक इकाईयों को छूट, उच्च शिक्षा में 200 शिक्षकों का नियमितिकरण, आपदा प्रभावित पांच जनपदों के दुकानदारों को नुकसान पर भरपाई, ऊर्दू पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था, शिक्षा मित्र व शिक्षा आचार्याें को स्थायी नियुक्ति, घर के ऊपर से गुजरने वाली बिजली तारों के शिफटिंग पर छूट, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व वक्फ विकास को 8 गुना धन, सहित सफाई कर्मचारियों के वेतन में पांच सौ रूपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी सहित दून विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन, दो नई नगर पालिकाएं व दो नगर पंचायत का निर्माण एवं प्रदेश में पांच लाख रूपए वार्षिक आय से नीचे वाले सभी राशन उपभोक्ताओं के लिए सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने अल्प एंव मध्यम आय वर्ग के जल उपभोक्ताओं को विभिन्न श्रेणियों में जलकर को माफ करते हुए 32 करोड़ रूपए की राहत दी है। इस साल यह छूट आपदा राहत मद से दी जाएगी। अगले वर्ष से इस संबंध में बजटीय व्यवस्था की जाएगी। सरकार के इस फैसले से दो लाख 61 हजार जल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। पिछली कैबिनेट में पिथौरागढ़, चमोली व उत्तरकाशी जनपद में सड़क निर्माण के लिए बीआरओ एवं आईटीबीपी को खनन के लिए 125 रूपए प्रति टन के हिसाब से तय करते हुए निविदा में छूट दी गई थी। अब रूद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपद में भी आपदा के कार्याें को देखते हुए यह छूट दी गई है। वहीं पर्वतीय क्षेत्र में कार्य कर रहे सूक्ष्म एंव लघु उद्योगों के लिए प्रदेश के अन्दर या बाहर से सामग्री क्रय करने पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। इसी तरह बिक्री में भी 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।वहीं इनको टेण्डर प्रक्रिया में भी छूट का ऐलान किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में अंको के आधर पर वंचित रहने वाले सभी 200 शिक्षकों को नियमितिकरण का निर्णय लिया गया है। आपदा प्रभावित इलाकों में तिलवाड़ा से केदारनाथ धम के बीच क्षतिग्रस्त हुई 2909 दुकानों का वर्गीकरण करते हुए उनके लिए भुगतान एवं ़ऋण की व्यवस्था की गई। कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया कि इसी तर्ज पर आपदा प्रभावित अन्य चार जनपदों चमोली, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ मंे भी नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। लेखपालों का स्केल बढ़ाकर उन्हें पर्वतीय पटवारियों के समकक्ष वेतनमान दिया जाएगा। साथ ही पर्वतीय पटवारियों को जो पुलिस व्यवस्था का भी काम करते हंै, उन्हें अलग से मानदेय मिलता रहेगा। मंत्री परिषद ने यह भी निर्णय लिया कि स्कूल में 15 से अधिक बच्चे यदि ऊर्दू पढ़ने की मांग करते हैं तो वहां एक ऊर्दू अध्यापक की स्थाई नियुक्ति की जाएगी। बीएड टीईटी उत्तीर्ण 1898 पदों में 1 हजार पदों का इजाफा करते हुए एक अप्रैल तक नियुक्ति दे दी जाएगी। 1900 बीटीसी प्रशिक्षित, शिक्षा मित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा, 1278 प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी प्रशिक्षितों को भी नौकरी दी जाएगी एवं बिना प्रशिक्षण के शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत 1400 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिक्षा आचार्य के 310 एवं शिक्षा मित्र के छह सौ पदों को भी स्थाई करने का फैसला ले लिया गया है। बिना प्रशिक्षण वालों को प्रशिक्षण के दौरान उचित मानदेय भी दिया जाएगा। वहीं लंबित विद्युत बिल के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक मूल बिल जमा कराने पर अधिभार से छूट दी गई है। इसके अलावा घर से गुजरने वाली किसी भी प्रकार कि विद्युत लाइन को अन्यत्र परिवर्तित करने पर अब 40 फीसदी धनराशि सांसद व विधायक निधि से, 30 प्रतिशत पिटकुल द्वारा एवं शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता द्वारा वहन की जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अल्पसंख्यक कल्याण निगम एवं वक्फ विकास निगम के माध्यम से स्वरोजगार के लिए अब तक डेढ़ करोड़ रूपए नियम किए जाते थे, मंत्रीमण्डल ने इस धनराशि को बढ़ाकर दस करोड़ रूपए करने का फैसला लिया है। साथ ही प्रदेश में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के वेतन मे ंपांच सौ रूपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है। दून विवि का नाम परिवर्तित करते हुए महर्षि वाल्मीकि दून विश्व विद्यालय रखने का निर्णय लिया गया है। मंत्रीमण्डल ने पिथौरागढ़ जनपद के मंुनस्यारी क्षेत्र को नगर पंचायत, धारचूला को नगर पंचायत से नगर पालिका, अल्मोड़ा जनपद के चैखुटिया को नगर पंचायत एवं उत्तरकाशी जनपद के नौगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका करने का निर्णय लिया है। खाद्य विभाग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत शामिल दो श्रेणियों अन्त्योदय एवं बीपीएल को प्रतिमाह 35 किलोग्राम राशन दो व तीन रूपए प्रतिकिलो की दर से मिलेगा। इस श्रेणी में राज्य के 61.94 लाख उपभोक्ता शामिल हैं। शेष उपभोक्ताओं के लिए उत्तराखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रारम्भ करते हुए पांच लाख रूपए वार्षिक आय तक के उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 6.10 रूपए प्रतिकिलोग्राम की दर से दस किलो गैंहू व 8.45 रूपए की दर से पांच किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा।
आईटीबीपी की गाड़ी और कार की भिडं़त
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। शुक्रवार सुबह हरिद्वार रोड पर एक जगह आईटीबीपी के कापिफले की एक गाड़ी निजी कार से टकरा गई। निजी गाड़ी को भारी क्षति पहुंची। मौके पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर टक्कर मारने की जिम्मेदारी थोपते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों गाडि़यां मौके पर ही सीज कर दीं। खबर लिखने तक दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत चल रही थी। इंस्पेक्टर डोइवाला के अनुसार मणिमाई मंदिर के निकट दोनों गाडि़यों में टक्कर हो गई। आईटीबीपी की गाड़ी की टक्कर से स्विफ्ट डिजायर कार को भारी नुकसान पहुंचा। पुलिस का कहना कि तहरीर दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विकासनगर में शादी में शरीक होकर हरिद्वार वापस लौट रहे प्रशांत तथा सुशील की बाइक लालतप्पड़ के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय दूसरी ओर खड़ी मैक्स गाड़ी से जा भिड़ी थी। इसमें प्रशांत की मौके पर मौत हो गई जबकि सुशील को गम्भीर हालत में उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल में भरती कराया गया। डोइवाला पुलिस के अनुसार मैक्स चालक को हिरासत में लिया गया है, जबकि मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जालंधर के शातिर ने बातों में उलझाकर 12 दुकानों में की ठगी
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। पटेलनगर पुलिस ने एक शातिर ठग को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पकड़े जाने के समय वह इलाके में एक और ठगी की घटना अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले वह अलग-अलग जगहों पर बारह दुकानदारों से सामान ठग चुका था। शुक्रवार को बड़थ्वाल चैक पर मूल रूप से जालंधर निवासी हाल मंे कौलागढ़ में रह रहे अमित कुमार पुत्र पन्नालाल को मारूति जैन गाड़ी संख्या पीबी08एटी-6816 के साथ गिरफ्तार कर लिया। उससे काफी मात्रा में ठगा गया माल भी बरामद हुआ है। एक एक्टिवा संख्या यूके07एएक्स-1454 भी बरामद हुई। दरअसल लंबे समय से पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि एक व्यक्ति दुकान पहुंचकर बड़े ही शातिराना अंदाज में सामान चोरी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने खुलासे के लिए एक टीम गठित कर काम पर लगाया। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब आज पटेलनगर पुलिस ने बड़थ्वाल चैक पर संदेह होने पर अमित के हिरासत में लिया तो उसकी मारूति गाड़ी में रखे सामानों को देख संदेह और बढ़ा। पूछताछ में आखिर वह कुछ नहीं छिपा सका। पटेलनगर पुलिस के अनुसार अमित जगह-जगह घूमकर ऐसी दुकानों में पहुंचता था, जहां दुकान मालिक अकेला खड़ा होता। पहुंचकर वह दुकानदार से पहचान बढ़ाकर उसे बातांे में उलझाता। पटेलनगर के कारगी चैक के दुकानदार सुनील धीमान से वह सूट, फंेसी स्वेटर आदि ठग गया था। इसी तरह नेहरू कालोनी के धर्मपुर में जय दिलवाल, अमरनाथ से इी, राजपुर रोड से सुमित गांधी कारगी चैक से बबलू कुमार, शिमला बाइपास के दीपक कौशल, जीएमएस रोड से राजकुमारी, धामावाला बाजार के सचिन गोयल, राजपुर रोड के अमनदीप सिंह, लक्खीबाग के संदीप रावत तथा चकराता रोड के गिरीश कुकरेजा तथा सैयद मौहल्ला के गिरीश कुकरेजा से लाखों की ठगी कर गया था। इससे काफी संख्या में महिलाओं के सूट, पेंट कमीज, कुर्ते, बुटिक के सामान, कंबल, सोफा कवर, साड़ी आदि बरामद किए हैं।
अलकनंदा नदी में समाई आल्टो, पांच मरे , मुख्यमंत्री ने जताया शोक
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। चमोली जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग उफनती अलकनंदा नदी में समा गए। खबर लिखने तक शवों की तलाशी का अभियान जारी था। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो किसी के बचने की उम्मीद नहीं के बराबर है। राहत कर्मचारियों ने नदी में उतरकर काम जारी रखा था। सुबह बद्रीनाथ मार्ग पर यह हादसा होने की बात कही गई। एक जानकारी के अनुसार नन्दप्रयाग से जोशीमठ जा रही आल्टो कार बद्रीनाथ मार्ग पर कोडिया के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। खाई से होते हुए कार नीचे बह रही अलकनंदा नदी में जा समाई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने यह नजारा देखा तो पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग तपोवन इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहां बचाव अभियान जोरों से शुरू किया गया। ईधर चमोली जनपद में ाुक्रवार प्रातः पीपलकोटी के पास राट्रीय राजमार्ग पर कोडिया गांव के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री हरीा रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की ाांति एंव दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईवर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्राासन को घटना की जांच एवं मृतकों के परिजनों को अनुमन्य अहेतुक रािा उपलब्ध कराने के निर्देा दिये हैं।
पंचायत चुनाव पर रोक, चार सप्ताह में सरकार दाखिल करे जवाब
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करना होगा। उच्च न्यायालय से फटकार खाने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में आई दैवीय आपदा का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल पंचायत चुनाव में रोक लगा दी है और सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा। पंचायती राज एक्ट के अनुसार पंचायत चुनाव कार्यकाल खत्म हो जाने के छह माह के भीतर कराए जाने चाहिए और नई पंचायत का गठन किया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड में तीस मार्च को पंचायत चुनाव के कार्यकाल को समाप्त हुए छह माह बीत रहे हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार पर हर हाल में पंचायत चुनाव कराने का दबाव था। मगर दैवीय आपदा, नए परिसीमन के कारण राज्य के अध्किांश इलाकों में वर्तमान समय में बर्फवारी होने के कारण मार्ग बाधित हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल करते हुए कहा था कि पंचायत चुनाव आगामी तीस जून तक टाल दिए जाएं। मगर सरकार को राहत न देते हुए उच्च न्यायालय ने हर हाल में चुनाव 29 मार्च तक सम्पन्न कराने के आदेश दोहराए थे। वहीं पंचायत चुनाव टाले जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार की संजीदगी इस बात से पता चलती है कि वह हर हाल में पंचायत चुनाव टालना चाहती है। इसलिए जब राज्य सरकार को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली तो उसने आपदा का बहाना बनाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। पंचायत चुनाव टाले जाना पंचायती राज एक्ट का उल्लंघन है जो कि राज्य के हित में नहीं। ईधर भारतीय जनता पार्टी के गढवाल संयोजक एवं पूर्व विधायक महेन्द्र भटट नें प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव कंे प्रति अपनायें गयें रवैये की भत्र्सना करतें हुयें मांग की कि सरकार चुनाव लडनें वालें उम्मीदवारों द्वारा अभी तक कियें गयें सम्पूर्ण खर्च को वहन करें। भाजपा नेता नें कहा कि सरकार द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया नामाकंन पत्रों की बिक्र्री सें प्रारम्भ कर दी थी अनेंको उम्मीदवारों नें पंचायत चुनाव पर खर्चा करना प्रारम्भ कर दिया था। बार बार चुनाव पर संशय नें जहां उम्मीदवारांे का जानबूझ कर खर्च बढाया गया वहंीं अब चुनाव को जबरन षड्यंत्र कर रोक दिया गया। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक भटट नें सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र की इस छोटी एवं महतवपूण इकाई का गला दवा रही है। उन्होने सरकार सें मांग की कि चुनाव होनें तक पूर्व पंचायतो को बहाल किया जाय।
हल्द्धानी मीडिया सैन्टर को तकनीकी तौर पर बनाया जाएगा हाईटैक: हृदयेा
हल्द्धानी, 28 फरवरी (निस)। प्रदेा की संसदीय कार्यमंत्री डा. श्रीमती इन्दिरा हृदयेा ने बताया है कि कुमायू मंडल के प्रवेा द्वार हल्द्वानी में स्थापित मीडिया सैन्टर को हाइटैक बनाने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख की धनरािा स्वीकृति की गई है। इस धनरािा से हल्द्वानी के मीडिया सैन्टर को विधानसभा व सचिवालय में स्थापित मीडिया सैन्टरों की भांति तकनीकी तौर पर हाईटैक एवं आधुनिकतम बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि मीडिया सैन्टर में कम्प्यूटर, लैपटाप नैट की सुविधाआंे के अलावा आधुनिकतम फर्नीचर स्थापित किये जायंेगे। मीडिया सैन्टर तकनीकी तौर पर दुरूस्त होने से इलैक्ट्रानिक मीडिया के लोग अपने समाचार एवं विजुवल अपने चैनल हैड को भेज सकेंगे, वही प्रिन्ट मीडिया के लोग भी अपने समाचार व फोटो अपने समाचार पत्रों को भेज सकेंगे। उन्होने बताया हल्द्वानी के साथ ही मंडल भर के पत्रकारों से समन्वय की भूमिका में कार्य करेगा। डा. हृदयेा ने बताया कि इससे सरकारी योजनाओं के सतही एवं व्यापक प्रचार में गति मिलेगी वही पत्रकारों को समाचारों के त्वरित प्रेाण में भी सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि मीडिया सैन्टर में सहायक निदेाक की तैनाती के साथ ही रिम्त सभी पदों पर कर्मचारियों की तैनाती हो गयी है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की घोाणा के अनुरूप मीडिया सैन्टर का भव्य भवन भी हल्द्वानी में बनाया जायेगा। इस हेतु भूमि तलााने के लिए जिलाधिकारी को निर्देिात कर दिया गया है। जमीन की व्यवस्था होने के बाद भवन के स्टीमेट बनवाकर ाासन से धनरािा आवंटित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी टिहरी बने सचिव आपदा प्रबंधन
देहरादून, 28 फरवरी(निस) ाासन ने जनहित में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना नितेा कुमार झा को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव आपदा प्रबन्धन तथा प्रभारी, आपदा मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक रमेा चन्द्र लोहनी ने बताया कि ाासन ने ाहरी विकास निदेाालय के अपर निदेाक युगल किाोर पन्त को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा निदेाक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी नैनीताल मो. नासिर को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उपजिलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है।
देहरादून,28 फरवरी। राज्य कैबिनेट ने प्रदेश के बिजली और पानी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए आम आदमी को कांग्रेस की ओर लुभाने का प्रयास किया है। कैबिनेट की इस बैठक में राज्य के लोगों को पानी, बीआरओ व आईटीबीपी को खनन में छूट, पर्वतीय इलाकों में ओद्यौगिक इकाईयों को छूट, उच्च शिक्षा में 200 शिक्षकों का नियमितिकरण, आपदा प्रभावित पांच जनपदों के दुकानदारों को नुकसान पर भरपाई, ऊर्दू पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था, शिक्षा मित्र व शिक्षा आचार्याें को स्थायी नियुक्ति, घर के ऊपर से गुजरने वाली बिजली तारों के शिफटिंग पर छूट, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व वक्फ विकास को 8 गुना धन, सहित सफाई कर्मचारियों के वेतन में पांच सौ रूपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी सहित दून विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन, दो नई नगर पालिकाएं व दो नगर पंचायत का निर्माण एवं प्रदेश में पांच लाख रूपए वार्षिक आय से नीचे वाले सभी राशन उपभोक्ताओं के लिए सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने अल्प एंव मध्यम आय वर्ग के जल उपभोक्ताओं को विभिन्न श्रेणियों में जलकर को माफ करते हुए 32 करोड़ रूपए की राहत दी है। इस साल यह छूट आपदा राहत मद से दी जाएगी। अगले वर्ष से इस संबंध में बजटीय व्यवस्था की जाएगी। सरकार के इस फैसले से दो लाख 61 हजार जल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। पिछली कैबिनेट में पिथौरागढ़, चमोली व उत्तरकाशी जनपद में सड़क निर्माण के लिए बीआरओ एवं आईटीबीपी को खनन के लिए 125 रूपए प्रति टन के हिसाब से तय करते हुए निविदा में छूट दी गई थी। अब रूद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपद में भी आपदा के कार्याें को देखते हुए यह छूट दी गई है। वहीं पर्वतीय क्षेत्र में कार्य कर रहे सूक्ष्म एंव लघु उद्योगों के लिए प्रदेश के अन्दर या बाहर से सामग्री क्रय करने पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। इसी तरह बिक्री में भी 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।वहीं इनको टेण्डर प्रक्रिया में भी छूट का ऐलान किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में अंको के आधर पर वंचित रहने वाले सभी 200 शिक्षकों को नियमितिकरण का निर्णय लिया गया है। आपदा प्रभावित इलाकों में तिलवाड़ा से केदारनाथ धम के बीच क्षतिग्रस्त हुई 2909 दुकानों का वर्गीकरण करते हुए उनके लिए भुगतान एवं ़ऋण की व्यवस्था की गई। कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया कि इसी तर्ज पर आपदा प्रभावित अन्य चार जनपदों चमोली, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ मंे भी नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। लेखपालों का स्केल बढ़ाकर उन्हें पर्वतीय पटवारियों के समकक्ष वेतनमान दिया जाएगा। साथ ही पर्वतीय पटवारियों को जो पुलिस व्यवस्था का भी काम करते हंै, उन्हें अलग से मानदेय मिलता रहेगा। मंत्री परिषद ने यह भी निर्णय लिया कि स्कूल में 15 से अधिक बच्चे यदि ऊर्दू पढ़ने की मांग करते हैं तो वहां एक ऊर्दू अध्यापक की स्थाई नियुक्ति की जाएगी। बीएड टीईटी उत्तीर्ण 1898 पदों में 1 हजार पदों का इजाफा करते हुए एक अप्रैल तक नियुक्ति दे दी जाएगी। 1900 बीटीसी प्रशिक्षित, शिक्षा मित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा, 1278 प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी प्रशिक्षितों को भी नौकरी दी जाएगी एवं बिना प्रशिक्षण के शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत 1400 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिक्षा आचार्य के 310 एवं शिक्षा मित्र के छह सौ पदों को भी स्थाई करने का फैसला ले लिया गया है। बिना प्रशिक्षण वालों को प्रशिक्षण के दौरान उचित मानदेय भी दिया जाएगा। वहीं लंबित विद्युत बिल के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक मूल बिल जमा कराने पर अधिभार से छूट दी गई है। इसके अलावा घर से गुजरने वाली किसी भी प्रकार कि विद्युत लाइन को अन्यत्र परिवर्तित करने पर अब 40 फीसदी धनराशि सांसद व विधायक निधि से, 30 प्रतिशत पिटकुल द्वारा एवं शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता द्वारा वहन की जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अल्पसंख्यक कल्याण निगम एवं वक्फ विकास निगम के माध्यम से स्वरोजगार के लिए अब तक डेढ़ करोड़ रूपए नियम किए जाते थे, मंत्रीमण्डल ने इस धनराशि को बढ़ाकर दस करोड़ रूपए करने का फैसला लिया है। साथ ही प्रदेश में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के वेतन मे ंपांच सौ रूपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है। दून विवि का नाम परिवर्तित करते हुए महर्षि वाल्मीकि दून विश्व विद्यालय रखने का निर्णय लिया गया है। मंत्रीमण्डल ने पिथौरागढ़ जनपद के मंुनस्यारी क्षेत्र को नगर पंचायत, धारचूला को नगर पंचायत से नगर पालिका, अल्मोड़ा जनपद के चैखुटिया को नगर पंचायत एवं उत्तरकाशी जनपद के नौगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका करने का निर्णय लिया है। खाद्य विभाग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत शामिल दो श्रेणियों अन्त्योदय एवं बीपीएल को प्रतिमाह 35 किलोग्राम राशन दो व तीन रूपए प्रतिकिलो की दर से मिलेगा। इस श्रेणी में राज्य के 61.94 लाख उपभोक्ता शामिल हैं। शेष उपभोक्ताओं के लिए उत्तराखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रारम्भ करते हुए पांच लाख रूपए वार्षिक आय तक के उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 6.10 रूपए प्रतिकिलोग्राम की दर से दस किलो गैंहू व 8.45 रूपए की दर से पांच किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा।
आईटीबीपी की गाड़ी और कार की भिडं़त
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। शुक्रवार सुबह हरिद्वार रोड पर एक जगह आईटीबीपी के कापिफले की एक गाड़ी निजी कार से टकरा गई। निजी गाड़ी को भारी क्षति पहुंची। मौके पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर टक्कर मारने की जिम्मेदारी थोपते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों गाडि़यां मौके पर ही सीज कर दीं। खबर लिखने तक दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत चल रही थी। इंस्पेक्टर डोइवाला के अनुसार मणिमाई मंदिर के निकट दोनों गाडि़यों में टक्कर हो गई। आईटीबीपी की गाड़ी की टक्कर से स्विफ्ट डिजायर कार को भारी नुकसान पहुंचा। पुलिस का कहना कि तहरीर दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विकासनगर में शादी में शरीक होकर हरिद्वार वापस लौट रहे प्रशांत तथा सुशील की बाइक लालतप्पड़ के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय दूसरी ओर खड़ी मैक्स गाड़ी से जा भिड़ी थी। इसमें प्रशांत की मौके पर मौत हो गई जबकि सुशील को गम्भीर हालत में उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल में भरती कराया गया। डोइवाला पुलिस के अनुसार मैक्स चालक को हिरासत में लिया गया है, जबकि मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जालंधर के शातिर ने बातों में उलझाकर 12 दुकानों में की ठगी
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। पटेलनगर पुलिस ने एक शातिर ठग को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पकड़े जाने के समय वह इलाके में एक और ठगी की घटना अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले वह अलग-अलग जगहों पर बारह दुकानदारों से सामान ठग चुका था। शुक्रवार को बड़थ्वाल चैक पर मूल रूप से जालंधर निवासी हाल मंे कौलागढ़ में रह रहे अमित कुमार पुत्र पन्नालाल को मारूति जैन गाड़ी संख्या पीबी08एटी-6816 के साथ गिरफ्तार कर लिया। उससे काफी मात्रा में ठगा गया माल भी बरामद हुआ है। एक एक्टिवा संख्या यूके07एएक्स-1454 भी बरामद हुई। दरअसल लंबे समय से पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि एक व्यक्ति दुकान पहुंचकर बड़े ही शातिराना अंदाज में सामान चोरी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने खुलासे के लिए एक टीम गठित कर काम पर लगाया। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब आज पटेलनगर पुलिस ने बड़थ्वाल चैक पर संदेह होने पर अमित के हिरासत में लिया तो उसकी मारूति गाड़ी में रखे सामानों को देख संदेह और बढ़ा। पूछताछ में आखिर वह कुछ नहीं छिपा सका। पटेलनगर पुलिस के अनुसार अमित जगह-जगह घूमकर ऐसी दुकानों में पहुंचता था, जहां दुकान मालिक अकेला खड़ा होता। पहुंचकर वह दुकानदार से पहचान बढ़ाकर उसे बातांे में उलझाता। पटेलनगर के कारगी चैक के दुकानदार सुनील धीमान से वह सूट, फंेसी स्वेटर आदि ठग गया था। इसी तरह नेहरू कालोनी के धर्मपुर में जय दिलवाल, अमरनाथ से इी, राजपुर रोड से सुमित गांधी कारगी चैक से बबलू कुमार, शिमला बाइपास के दीपक कौशल, जीएमएस रोड से राजकुमारी, धामावाला बाजार के सचिन गोयल, राजपुर रोड के अमनदीप सिंह, लक्खीबाग के संदीप रावत तथा चकराता रोड के गिरीश कुकरेजा तथा सैयद मौहल्ला के गिरीश कुकरेजा से लाखों की ठगी कर गया था। इससे काफी संख्या में महिलाओं के सूट, पेंट कमीज, कुर्ते, बुटिक के सामान, कंबल, सोफा कवर, साड़ी आदि बरामद किए हैं।
अलकनंदा नदी में समाई आल्टो, पांच मरे , मुख्यमंत्री ने जताया शोक
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। चमोली जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग उफनती अलकनंदा नदी में समा गए। खबर लिखने तक शवों की तलाशी का अभियान जारी था। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो किसी के बचने की उम्मीद नहीं के बराबर है। राहत कर्मचारियों ने नदी में उतरकर काम जारी रखा था। सुबह बद्रीनाथ मार्ग पर यह हादसा होने की बात कही गई। एक जानकारी के अनुसार नन्दप्रयाग से जोशीमठ जा रही आल्टो कार बद्रीनाथ मार्ग पर कोडिया के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। खाई से होते हुए कार नीचे बह रही अलकनंदा नदी में जा समाई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने यह नजारा देखा तो पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग तपोवन इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहां बचाव अभियान जोरों से शुरू किया गया। ईधर चमोली जनपद में ाुक्रवार प्रातः पीपलकोटी के पास राट्रीय राजमार्ग पर कोडिया गांव के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री हरीा रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की ाांति एंव दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईवर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्राासन को घटना की जांच एवं मृतकों के परिजनों को अनुमन्य अहेतुक रािा उपलब्ध कराने के निर्देा दिये हैं।
पंचायत चुनाव पर रोक, चार सप्ताह में सरकार दाखिल करे जवाब
देहरादून, 28 फरवरी(निस)। राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करना होगा। उच्च न्यायालय से फटकार खाने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में आई दैवीय आपदा का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल पंचायत चुनाव में रोक लगा दी है और सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा। पंचायती राज एक्ट के अनुसार पंचायत चुनाव कार्यकाल खत्म हो जाने के छह माह के भीतर कराए जाने चाहिए और नई पंचायत का गठन किया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड में तीस मार्च को पंचायत चुनाव के कार्यकाल को समाप्त हुए छह माह बीत रहे हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार पर हर हाल में पंचायत चुनाव कराने का दबाव था। मगर दैवीय आपदा, नए परिसीमन के कारण राज्य के अध्किांश इलाकों में वर्तमान समय में बर्फवारी होने के कारण मार्ग बाधित हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल करते हुए कहा था कि पंचायत चुनाव आगामी तीस जून तक टाल दिए जाएं। मगर सरकार को राहत न देते हुए उच्च न्यायालय ने हर हाल में चुनाव 29 मार्च तक सम्पन्न कराने के आदेश दोहराए थे। वहीं पंचायत चुनाव टाले जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार की संजीदगी इस बात से पता चलती है कि वह हर हाल में पंचायत चुनाव टालना चाहती है। इसलिए जब राज्य सरकार को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली तो उसने आपदा का बहाना बनाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। पंचायत चुनाव टाले जाना पंचायती राज एक्ट का उल्लंघन है जो कि राज्य के हित में नहीं। ईधर भारतीय जनता पार्टी के गढवाल संयोजक एवं पूर्व विधायक महेन्द्र भटट नें प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव कंे प्रति अपनायें गयें रवैये की भत्र्सना करतें हुयें मांग की कि सरकार चुनाव लडनें वालें उम्मीदवारों द्वारा अभी तक कियें गयें सम्पूर्ण खर्च को वहन करें। भाजपा नेता नें कहा कि सरकार द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया नामाकंन पत्रों की बिक्र्री सें प्रारम्भ कर दी थी अनेंको उम्मीदवारों नें पंचायत चुनाव पर खर्चा करना प्रारम्भ कर दिया था। बार बार चुनाव पर संशय नें जहां उम्मीदवारांे का जानबूझ कर खर्च बढाया गया वहंीं अब चुनाव को जबरन षड्यंत्र कर रोक दिया गया। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक भटट नें सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र की इस छोटी एवं महतवपूण इकाई का गला दवा रही है। उन्होने सरकार सें मांग की कि चुनाव होनें तक पूर्व पंचायतो को बहाल किया जाय।
हल्द्धानी मीडिया सैन्टर को तकनीकी तौर पर बनाया जाएगा हाईटैक: हृदयेा
हल्द्धानी, 28 फरवरी (निस)। प्रदेा की संसदीय कार्यमंत्री डा. श्रीमती इन्दिरा हृदयेा ने बताया है कि कुमायू मंडल के प्रवेा द्वार हल्द्वानी में स्थापित मीडिया सैन्टर को हाइटैक बनाने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख की धनरािा स्वीकृति की गई है। इस धनरािा से हल्द्वानी के मीडिया सैन्टर को विधानसभा व सचिवालय में स्थापित मीडिया सैन्टरों की भांति तकनीकी तौर पर हाईटैक एवं आधुनिकतम बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि मीडिया सैन्टर में कम्प्यूटर, लैपटाप नैट की सुविधाआंे के अलावा आधुनिकतम फर्नीचर स्थापित किये जायंेगे। मीडिया सैन्टर तकनीकी तौर पर दुरूस्त होने से इलैक्ट्रानिक मीडिया के लोग अपने समाचार एवं विजुवल अपने चैनल हैड को भेज सकेंगे, वही प्रिन्ट मीडिया के लोग भी अपने समाचार व फोटो अपने समाचार पत्रों को भेज सकेंगे। उन्होने बताया हल्द्वानी के साथ ही मंडल भर के पत्रकारों से समन्वय की भूमिका में कार्य करेगा। डा. हृदयेा ने बताया कि इससे सरकारी योजनाओं के सतही एवं व्यापक प्रचार में गति मिलेगी वही पत्रकारों को समाचारों के त्वरित प्रेाण में भी सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि मीडिया सैन्टर में सहायक निदेाक की तैनाती के साथ ही रिम्त सभी पदों पर कर्मचारियों की तैनाती हो गयी है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की घोाणा के अनुरूप मीडिया सैन्टर का भव्य भवन भी हल्द्वानी में बनाया जायेगा। इस हेतु भूमि तलााने के लिए जिलाधिकारी को निर्देिात कर दिया गया है। जमीन की व्यवस्था होने के बाद भवन के स्टीमेट बनवाकर ाासन से धनरािा आवंटित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी टिहरी बने सचिव आपदा प्रबंधन
देहरादून, 28 फरवरी(निस) ाासन ने जनहित में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना नितेा कुमार झा को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव आपदा प्रबन्धन तथा प्रभारी, आपदा मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक रमेा चन्द्र लोहनी ने बताया कि ाासन ने ाहरी विकास निदेाालय के अपर निदेाक युगल किाोर पन्त को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा निदेाक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी नैनीताल मो. नासिर को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उपजिलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें