विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

मुख्यमंत्री श्री चैहान ग्रामीणों से रूबरू होंगे आज

vidisha map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 13 फरवरी गुरूवार को विदिशा जनपद पंचायत के ग्रामो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल करायेंगे।मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 13 फरवरी गुरूवार की प्रातः 10.15 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम सौंथर हेतु प्रस्थान कर प्रातः 10.40 बजे सौंथर आगमन और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 11.40 बजे सौंथर से प्रस्थान कर ग्राम घाटखेड़ी, कांकरखेड़ी, डंगरवाड़ा, भाटनी, हांसुआ और ग्राम टीलाखेड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सायं 4.50 बजे टीलाखेड़ी से विदिशा आगमन और सायं पांच बजे विदिशा से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

पानी टेंकर क्रय हेतु प्रशासकीय स्वीकृृति जारी

स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर विदिशा विकासखण्ड के पांच ग्राम पंचायतों हेतु पानी के टेंकर क्रय करने हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा छह लाख 34 हजार आठ सौ सैतींस रूपए की प्रशासकीय स्वीकृृति जारी कर दी गई है।  सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से स्वीकृृत किए गए पानी का टेंकर क्षमता साढे पांच हजार लीटर की जिन पांच ग्राम पंचायतों के लिए प्रशासकीय स्वीकृृति जारी की गई है उनमें कुंआखेड़ी, चिरोडि़या, भाटनी, मादीपुर और ग्राम पंचायत हथियाखेड़ा शामिल है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए राशि क्रमशः 126967-126967 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृृति जारी की गई है। कार्य क्रियान्वयन हेतु ऐजेन्सी एमपी स्टेट एग्रो इंड0डेव्ह0कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक को नियुक्त किया गया है। कार्य पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2014 नियत की गई है। 

विज्ञान मेला का आयोजन अब 15 को

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय विज्ञान मेला जो पूर्व में 13 फरवरी को आयोजित किया जाना था। इस दिन विद्यार्थियों की परीक्षाओं के कारण अब यह मेला 15 फरवरी को शासकीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय प्रागंण में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। विज्ञान मेले में समस्त शासकीय हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से एक मार्गदर्शी शिक्षक तथा एक छात्र/छात्रा अपने विज्ञान माडल को प्रदर्शित करेंगे। ऊर्जा, जल और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में तीन माडलों तथा सर्वश्रेष्ठ तीन कथानकों को पुरस्कृृत किया जायेगा तथा अन्य समस्त प्रतियोगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 19 को

जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 19 फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजेे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि बैठक में म0प्र0अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) आकस्मिकता योजना वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत पीडि़त व्यक्तियों, साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता व्यय, भरण पोषण व्यय, आहार व्यय, चिकित्सा सुविधा जीवन निर्वाह भत्ते, पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरण एवं विशेष न्यायालय विदिशा में निराकृृत एवं लंबित प्रकरणों पर समीक्षा की जायेगी। 

परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी

राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा आयोजित कक्षा पांचवीं एवं आठवीं के स्वाध्यायी रूप में वार्षिक परीक्षा 2013-14 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा हेतु अपने आवेदन 15 फरवरी 2014 तक भरकर जमा कर सकते है। इसके लिए कक्षा पांचवीं की परीक्षा शुल्क 30 रूपए और आठवीं की परीक्षा शुल्क 50 रूपए नियत की गई है।जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि इच्छुक परीक्षार्थी आवेदन पत्र एवं टाइम टेबिल हेतु समीप के खण्ड स्तरीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है जबकि विदिशा विकासखण्ड के अंतर्गत आवेदन पत्र एवं टाईम टेबिल शासकीय कन्या उ0मा0विद्यालय शेरपुरा से प्राप्त किए जा सकते है। 

व्यवस्थाओं का जायजा 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का गुरूवार को जिन ग्रामों में दौरा करेंगे। उन ग्रामोें के कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का बुधवार को पुनः कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम सौंथर में बनायें गए हेलीपेड स्थल का भी देखा और वहां सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं का भी संयुक्त रूप से जायजा लिया गया और आवागमन मार्गो के संबंध में भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मुलाकात कक्ष का निरीक्षण

उप जेल विदिशा में बंदियों से मुलाकात हेतु क्रियान्वित की गई नवीन व्यवस्था का कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। इस अवसर पर उप जेलर श्री आलोक अवस्थी ने बताया कि मुलाकात हेतु जेल परिसर में नवीन कक्ष बनाया गया है। बंदियों को उनके परिजनों से बात कराने हेतु टेलीफोन व्यवस्था प्रारंभ की गई है। मुलाकात कक्ष में पारदर्शिता बनायें रखने हेतु पारदर्शी प्लास्टिक और लोहे की ग्रीलो का उपयोग किया गया है।

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम लिमिटेड, भोपाल के द्वारा सिद्धहस्त शिल्पियों से उनकी श्रेष्ठ कलाकृृतियां राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 सितम्बर तक स्वीकार की जायेगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए भोपाल के कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0755-2676932 और 2676927 इसके अलावा विकास केन्द्र मृृगनयनी एम्पोरियम भवन, स्टेशन रोड़ सांची जिला रायसेन से अथवा उनके दूरभाष क्रमांक 07482-266533 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पचास हजार ओर तृृतीय 25 हजार रूपए का प्रदाय किया जायेगा। इसके अलावा तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दियें जायेंगे जिसके तहत प्रत्येक को क्रमशः 10-10 हजार रूपए की राशि भी प्रदाय की जायेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: