मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने आदर्श विधानसभा बनाने हेतु किया आव्हान, कोई ना रूठे, कोई ना छूटे
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने गुरूवार को विदिशा जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विदिशा विधानसभा को आदर्श बनाये जाने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना आमजन के सहयोग के आदर्श विधानसभा, आदर्श गांव की अवधारणा को प्रतिपादित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि शासन की प्रत्येक योजनाओ को आदर्श रूप में क्रियान्वियत किया जायेगा। जिसे देखने के लिए अन्य राज्यों के प्रतिनिधि विदिशा आयेंगे।
कोई ना रूठे, कोई ना छूटे
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिन चिन्हित किए गए 22 प्रकार के मापदण्डों के पात्र छूट ना जायें का विशेष ध्यान अधिकारी-कर्मचारी रखें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर योजना के मापदण्डों के सुपात्र हितग्राहियों को शासन की मंशा के अनुरूप खाद्यान्न एक रूपए किलो के मान से गेहूं चावल और नमक प्रदाय किया जायेगा। ग्रामों में वैमनस्यता समाप्त हो इसके लिए हर संभव प्रयास स्थानीय स्तर पर कियें जायें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि ऐसी पंचायतों जो निर्विरोध निर्वाचित होगी। उन्हें पांच लाख रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा और विकास कार्यो के लिए अन्य पंचायतों की अपेक्षा सवा गुना अधिक राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रमों के दौरान कहा कि खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर किसानों के पक्ष में निर्णय लिए जा रहे है। उन्होंने किसानो से आग्रह किया कि वे परम्परागत खेती की जगह आधुनिक संसाधनों का खेती में उपयोग करें। उन्होंने उद्यानिकी फसलों की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए ग्रामीणजनों से आग्रह कियाा कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे। उनकी पढ़ाई पर पूरा खर्चा सरकार वहन कर रही है उन्हें मुफ्त में डेªस, साइकिल, किताबे प्रदाय की जा रही है इसके अलावा जो छात्राएं बारहवीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लायेंगी उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए पांच हजार रूपए दिए जायेंगे और इससे अधिक प्रतिशत लायेंगी तो उन्हें स्मार्ट फोन तथा 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर उन्हें लेपटाॅप प्रदाय किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर कहा कि आगामी पांच वर्षो में विदिशा विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव डामरीकृृत सड़क से जुड़ जायेगे। गांव की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी उनके द्वारा रेखांकित किया गया।
घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रमों के दौरान ग्राम सौंथर में एक करोड़ 85 लाख की लागत से अंडिया मार्ग पर पुल स्वीकृृत करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने ग्राम रोड़ा, घाटखेड़ी पर ही पुल बनायें जाने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम सौंथर में हाई स्कूल भवन, ग्राम डंगरवाड़ा में नलजल योजना, तालाब का गहरीकरण, नवीन हेण्ड पंप खनन कराने, स्कूल की बाउण्ड्रीवाल बनाने और चबूतरा निर्माण कराने तथा ग्राम आदमपुर में नवीन माध्यमिक शाला प्रारंभ कराने तथा कब्रिस्तान में तार फेंसिंग कराये जाने की, ग्राम भाटनी में अगले सत्र से हाई स्कूल प्रारंभ कराने और नेवन नदी पर स्टाप डेम निर्माण हेतु सर्वे करायें जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम हांसुआ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में प्रयोग शाला प्रारंभ कराने, कम्प्यूटर प्रदाय करने और भवन निर्माण की भी घोषणा की।
इलाज के पुख्ता प्रबंध
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान कैंसर रोग से पीडि़त मरीजों ने इलाज करायें जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिन्हें इलाज हेतु तत्काल भोपाल भिजवाने की व्यवस्था की गई।
फलो से तौला
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को ग्राम अहमदपुर, ग्राम हांसुआ और ग्राम डंगरवाडा में फलों से तौला गया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने गुरूवार को विदिशा के ग्राम सौंथर घाटखेड़ी, कांकरखेड़ी, डंगरवाड़ा, भाटनी, हांसुआ और ग्राम टीलाखेड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर आमजनों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रमों स्थलों पर पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, श्री मोहर सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह, डीआईजी श्री आर0एल0प्रजापति, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण साथ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें