ब्रिटिश सांसदों का दल 19 को विदिशा में
ब्रिटिश पाॅलियामेन्ट के प्रतिनिधियों का एक दल 19 फरवरी को विदिशा आयेगा। यह दल ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाओं, मूलभूत कार्यो के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेगा।कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने दल के सदस्यों हेतु भ्रमण कराये जाने के उद्धेश्य से टीएल बैठक के दौरान जिलाधिकारियों से विचार विमर्श किया। तदोपरांत यह निर्णय लिया गया कि ब्रिटिश पाॅलियामेन्ट के सदस्यों को हांसुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कराया जाये। दल के साथ जिलाधिकारियों को भी साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए।
परख कार्यक्रम 20 को
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा वीडियो काॅफंे्रसिंग के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की जाती है परख संबंधी उक्त कार्यक्रम 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले के विभिन्न विभागोें के अधिकारियों को परख कार्यक्रम के दौरान समुचित जानकारियों सहित एनआईसी कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए है। परख कार्यक्रम में इस बार मुख्यतः गेहूं उपार्जन, अधोसंरचनाओं की जानकारी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ट्रांसफार्मरों की शिकायतें और ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति इत्यादि विषय शामिल है।
आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश का आयोजन 24 को
आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश का आयोजन जिला मुख्यालय पर 24 फरवरी को किया गया है। उक्त कार्यक्रम ईदगाह चैराहे समीप स्थित स्टेडियम के सामने की भूमि जो मेडीकल काॅलेज हेतु आरक्षित की गई है पर आयोजित किया गया है। उक्त स्थल पर ही राज्य स्तरीय कृृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन इसी दिन से किया गया है जो लगातार तीन दिन तक जारी रहेगा। आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश और राज्य स्तरीय कृृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान जिलाधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के द्वारा योजनाओं एवं विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनियां नियत स्थलों पर लगाई जायेगी। साथ ही पहले दिन जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का भी सहआयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ऐसे विभाग जिनके द्वारा निर्माण कार्यो को पूर्ण कराया गया है वही जिनका भूमिपूजन कराया जाना है की सूची अविलम्ब जिला पंचायत को उपलब्ध कराने और हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को संबंधित विभागों के अधिकारी आयोजन स्थल पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। आयोजन स्थल पर वृृहद स्वास्थ्य उपचार केम्प का भी आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शुक्रवार को विदिशा आयेंगे, कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 21 फरवरी को विदिशा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल करेंगे। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद््देनजर की जाने वाली तैयारियों का टी0एल0बैठक में जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी जिन ग्रामांे में भ्रमण करेगे उन ग्रामों मेें 21 फरवरी के पहले शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणजनों की मूलभूत आवश्यकताओं, समस्याओं की जानकारी प्राप्त की जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर बतलाया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शुक्रवार को ग्राम नौलास, बरखेडागंभीर, झिरनिया, देहरी, ठर्र और ग्राम पालकी का दौरा करेंगे।
पीडि़त परिवार को कलेक्टर ने घर जाकर दिए आर्थिक सहायता के चेक
मुख्यमंत्री श्री शिवराज चैहान ने विदिशा के परिणय गार्डन में 26 जनवरी को आयोजित प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में विदिशा के किरी मोहल्ला में स्थित राशन दुकान में हुई अग्नि दुर्घटना में किराना व्यापारी श्री चन्द्रपाल अरोरा, श्रीमती मीना अरोरा, श्री जतिन अरोरा, श्रीमती पूनम अरोरा और मास्टर माहिर की आकस्मिक मृृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर कुल दस लाख रूपए के चेक श्री इन्द्रसेन अरोरा को प्रदाय किये। इस अवसर पर श्री मुकेश टण्डन, श्री श्यामसुन्दर शर्मा भी साथ मौजूद थे।
खनिज कार्यालय के सहायक ग्रेड तीन की सेवाएं परियोजना कार्यालय को
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला खनिज कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन श्री श्यामलाल राजपूत का ग्यारसपुर के महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में तथा खनिज कार्यालय में अटैच पटवारी श्री कप्तान सिंह यादव को मूल पदस्थापना स्थल तहसील कार्यालय बासौदा में वापिस भेजने केे आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि गुरूवार को जिला खनिज कार्यालय में लोकायुक्त द्वारा की गई कार्यवाही में पूर्व उल्लेखित सहायक ग्रेड-तीन और पटवारी को रंगे हाथो घूस लेते हुए पकड़ा था के फलस्वरूप सहायक ग्रेड तीन श्री राजपूत का अटैचमेंट ग्यारसपुर और पटवारी श्री यादव को मूल पदस्थापना स्थल पर वापिस भेजा गया है।
वेतनवृृद्वि रोकने के निर्देश
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय द्विवेदी की एक वेतन वृृद्धि असंचायी प्रभाव से रोकने के निर्देश टीएल बैठक के दौरान दिए। ज्ञातव्य हो कि सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री द्विवेदी के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सुपात्रों और बीपीएल परिवारों के नाम जोड़े जाने में कोताही बरतने पर उनकी एक वेतन वृद्वि असंचायी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए है।
स्वास्थ्य कार्यो को गंभीरता से करें-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को आहूत की गई थी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यो को अतिगंभीरता से सम्पादित किया जायें। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे समय पर कार्य क्षेत्रों में उपस्थित होकर मरीजों का उपचार करना सुनिश्चित करें। शासन के द्वारा मरीजों के लिए निःशुल्क दवाईयां एवं परीक्षण करायें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसका अक्षरशः पालन कराया जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि एनआरसी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराया जायें एक भी पलंग खाली ना रहे इसके लिए कुपोषित बच्चों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायें। शासन की मंशा के अनुरूप भर्ती मरीजों को अस्पताल की किचिन में खाना बनवाकर वितरित करायें जाने का प्रावधान किया गया है। अतः सभी डिलेवरी पाइंट में सेल्फ रन किचन की व्यवस्था की जायें। बैठक में सिरोंज खण्ड स्तरीय चयन समिति के द्वारा सात आशाकर्ताओं का चयन किया गया है जिसका अनुमोदन किया गया है। बैठक में बतलाया गया कि जननी एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से 8792 महिलाओं को घर से अस्पताल और 4793 महिलाओं को अस्पताल से घर छोड़ा गया है। प्रेरणा अभियान परिवार कल्याण के तहत जिले को प्राप्त वार्षिक लक्ष्य में से अब तक 5458 के द्वारा नसबंदी कराई जा चुकी है। ततसंबंध में अधिक से अधिक केम्प आयोजित कर व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम क्षय, अंधत्व, आईडीएसपी, मलेरिया एवं कुष्ठ रोग के निदान हेतु किए गए कार्यो की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने आगामी पल्स पोलियो अभियान जो 23 फरवरी को आयोजित किया जाना है के परिपेक्ष्य में तैयार किए गए माइक्रो प्लान की भी जानकारी प्राप्त की। उक्त कार्य में स्वंयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायें की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन समेत समस्त बीएमओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें