कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 21 फरवरी को प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद््देनजर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से उन ग्रामों का भ्रमण किया जिन ग्रामों में मुख्यमंत्री जी प्रवास करेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामों में आयोजित होने वाली सभा स्थलों का मुआयना किया और वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने यातायात और सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बनायें रखने के दृृष्टिकोण से विभागीय अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर ग्राम की समस्याओं को जाना। कलेक्टर श्री ओझा एवं पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने जिन ग्रामों का भ्रमण किया उनमें ग्राम नौलास, बरखेडागंभीर, झिरनिया, देहरी, ठर्र और ग्राम पालकी शामिल है।कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी के अलावा अन्य अधिकारियों ने ग्राम बरखेड़ागंभीर की प्रा0शाला में बच्चों को परोसा जाने वाला मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया और पूरी खीर को खाया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री संजय खाण्डे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।
अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 70 आवेदनों का निराकरण उनके द्वारा किया गया है वही 10 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। शेष 51 आवेदनो के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेेषित किए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों ने बीपीएल में नाम जोड़े जाने, आर्थिक सहायता मुहैया करायें जाने के आवेदन प्रस्तुत किए संबंधित आवेदकों को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। वही अनेक आवेदकों को कलेक्टर श्री ओझा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फोरम के माध्यम से नौकरी प्रदाय कराने का कार्य नही किया जाता। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा परिवीक्षावधि नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह सहायक अधीक्षक श्री कामता प्रसाद मौजूद थे।
डीएलसीसी की बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक मंगलवार सम्पन्न हुई। उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की गई थी जिसमें जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, नाबार्ड के प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि वे हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत प्रतिशत वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें और यह कार्य फरवरी के अंत तक पूरा किया जाये। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। जिन बैंको के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में स्वीकृृति प्रदाय की गई है और वित्त पोषण में कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के समस्त किसानों और मत्स्य पालकों के लिए आरबीआई की गाईड लाइन अनुसार केसीसी जारी किए जाने है। जिले में दो लाख 52 हजार कृषक पंजीकृृत है जिसमें से अब तक एक लाख 42 हजार कृृषकांे को केसीसी जारी किया गया है। उन्होंने शेष किसानों को भी शीघ्रतिशीघ्र केसीसी जारी करने की अपेक्षा व्यक्त की। इसी प्रकार जिले के 252 मत्स्य पालकों के लिए भी के्रडिट कार्ड जारी किए जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने समिति के आग्रह पर हार्वेस्टर के लिए बैंकोे के माध्यम से 15 लाख रूपए तक का लोन स्वीकृृत करायें जाने का प्रस्ताव, पशु पालकों के लिए निधारित यूनिट हेतु पांच लाख से अधिक की राशि के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिन युवा हितग्राहियों के लिए वित्त पोषण बैंकों के माध्यम से कराया जा रहा है उन्हें आर सी सेठी प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण मुहैया करायें जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई है।
सिरोेंज में शिविर आज
हितग्राहीमूलक योजनाओं में शीघ्रतिशीघ्र बैंकों के माध्यम से सहमति प्राप्ति कर हितग्राहियों को वित्त पोषण की कार्यवाही की जायें इसके लिए विकासखण्ड स्तरों पर शिविरों का आयोजन जिले में सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत 19 फरवरी को ततसंबंधी शिविर का आयोजन सिरोंज के जनपद पंचायत कार्यालय में किया गया है। इस प्रकार के शिविर बासौदा जनपद पंचायत में 22 फरवरी को और कुरवाई जनपद पंचायत कार्यालय में 25 फरवरी को आयोजित किए गए है। उक्त शिविरों में बैंकर्स प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर हितग्राहियों के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही सम्पादित की जाती है।
सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक आज
जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक 19 फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, विकास कार्यो के लिए अन्य विभागों को आवंटित राशि से स्वीकृृत हितग्राहीमूलक कार्यो की प्रगति इत्यादि पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।
ब्रिटिश सांसदों का दल आज विदिशा में
ब्रिटिश पाॅलियामेन्ट के प्रतिनिधियों का एक दल 19 फरवरी को विदिशा आयेगा। यह दल ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाओं, मूलभूत कार्यो के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेगा।कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा बताया है कि ब्रिटिश पाॅलियामेट का दल प्रातः 9.30 बजे जिला पंचायत आयेगा। इसके पश्चात् दल के सदस्यों को हांसुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कराया जायेगा। दल के साथ जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है।
शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर एवं नटेरन का रात्रि में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए मेडीकल आफीसर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित को दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज की मेडीकल आफीसर डाॅ0रीटा बाघवानी, डाॅ0समीर किरार, कम्पाउण्डर श्री जी0एस0नरवरिया, डेªसर श्री रमेश पथरोल, एएनएम श्रीमती इति रैकवार और राधा अग्रवाल मुख्यालय पर उपस्थित नही पाए जाने के कारण पूर्व उल्लेखितों को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें