विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

ओलावृृष्टि से 155 ग्रामों की फसलें प्रभावित 

vidisha news
गत दिवस जिले में हुई ओलावृृृष्टि के कारण 155 ग्रामों की फसलंे प्रभावित हुई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित क्षति को देखा। उन्होंने पीडि़त किसानों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि शीघ्र ही सर्वे दल आपके गांव में पहुंचेगे और सर्वे उपरांत राहत राशि वितरण का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि वे स्वंय एवं अधीनस्थ अमले के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षति का आंकलन शीघ्रतिशीघ्र करायें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सिरोंज तहसील के 40 ग्रामों की फसलें प्रभावित हुई है इसी प्रकार लटेरी के 25 ग्राम, विदिशा के 30 ग्राम, ग्यारसपुर के 10 ग्राम, गुलाबगंज के 21 ग्राम, शमशाबाद के 20 ग्राम, त्योंदा के 5 ग्राम, बासौदा और नटेरन के दो-दो ग्रामों की फसलें प्रभावित हुई है। 

परिवहन मंत्री का दौरा कार्यक्रम

प्रदेश के परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 28 फरवरी की दोपहर 12 बजे  कुरवाई कीे रघुवंशी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यक्रम उपरांत दोपहर दो बजे भोपाल के लिए रवाना हांेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: