वेलिंग्टन टेस्ट : कोहली के शतक से भारत ने टेस्ट ड्रॉ कराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

वेलिंग्टन टेस्ट : कोहली के शतक से भारत ने टेस्ट ड्रॉ कराया


virat kohli ton
विराट कोहली (नाबाद 105) के करियर के छठे शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। दो मैचों की श्रृंखला में भारत को 0-1 से हार मिली। मैच के पांचवें दिन मंगलवार को मेजबान टीम ने भारत के सामने 435 रनों का मुश्किल सा लक्ष्य रखा था। एक समय भारत ने 54 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे और उस पर हार का संकट मंडराने लगा था लेकिन कोहली ने रोहित शर्मा (नाबाद 36) के साथ टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। कोहली ने अपनी 135 गेंदों की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। रोहित की 97 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरली विजय (7), शिखर धवन (2) और चेतेश्वर पुजारा (17) के विकेट गंवाए। पुजारा और विजय को टिम साउदी ने आउट किया जबकि धवन को ट्रेंट बाउल्ट ने चलता किया। धवन 10, विजय 10 और पुजारा 54 के कुल योग पर आउट हुए। इससे पहले, कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 680 रन बनाकर घोषित कर दी। कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 302 रनों की पारी खेली जबकि जिमी नीशम ने नाबाद 137 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले मैक्लम ने 559 गेंदों पर 32 चौके और चार छक्के लगाए। नीशम की 154 गेंदों की पारी में 20 चौके शामिल हैं। मैक्लम चौथे दिन स्टम्प्स तक 281 और नीशम 67 रनों पर नाबाद लौटे थे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी की।

भारत की ओर से जहीर खान ने 170 रन देकर पांच विकेट लिए। मोहम्मद समी को दो सफलता मिली जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। जहीर ने बेसिन रिजर्व में भारत की ओर से सबसे अधिक तीन बार पारी में पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेला गया पहला टेस्ट मैच अपने नाम करते हुए बढ़त बनाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: