बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। नीतीश ने कहा कि बीजेपी हमसे तो जवाब मांगती है, लेकिन वह खुद देश के उद्योगपतियों के साथ अपने संबंधों पर क्यों नहीं बोलती। उनका इशारा आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के लगाए आरोपों की ओर था।
नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। साथ ही नीतीश ने भविष्य में बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया। अपने मंत्री शाहिद अली खान पर बीजेपी के लगाए आरोपों पर नीतीश ने कहा कि बीजेपी हर मुसलमान को शक के निगाह से देखती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें